आओ, मेरा अनुसरण करो 2024
29 जनवरी–4 फरवरी: “मैं तुम्हारे आगे मार्ग तैयार करूंगा।” 1 नफी 16–22


“29 जनवरी–4 फरवरी: ‘तुम्हारे आगे मार्ग तैयार करूंगा।’ 1 नफी 16–22,” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए: मॉरमन की पुस्तक 2024 (2024)

“29 जनवरी–4 फरवरी। 1 नफी 16–22,” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए: 2024 (2024)

Image
लियाहोना की जांच करते लोग

29 जनवरी–4 फरवरी: “मैं तुम्हारे आगे मार्ग तैयार करूंगा”

1 नफी 16–22

जब लेही का परिवार प्रतिज्ञा के देश की यात्रा पर निकला, तब प्रभु ने उनसे यह प्रतिज्ञा की थी: “मैं तुम्हारे आगे मार्ग तैयार करूंगा, यदि तुम मेरे आज्ञाओं का पालन करते हो” (1 नफी 17:13)। स्पष्ट है कि इस प्रतिज्ञा का यह अर्थ नहीं था कि यात्रा आसान होगी—परिवार के सदस्य अभी भी असहमत थे, उनके धनुष टूट गए, लोगों ने संघर्ष किया और मारे गए और इसके बावजूद उन्हें कच्चे माल से एक जहाज बनाना था। हालांकि, जब परिवार पर मुसीबत की घड़ी आई या उन्हें कोई असंभव से कार्य पूरे करने पड़े, तब नफी ने महसूस किया कि प्रभु उनसे कभी भी दूर नहीं था। वह जानता था कि परमेश्वर “[विश्वासी का] पोषण करेगा और उन्हें ताकत देगा, और साधन देगा जिससे वे उन बातों को पूरा कर सकें जिसकी आज्ञा उसने उन्हें दी है” (1 नफी 17:3)। यदि आपके मन में कभी भी यह प्रश्न उठे कि नफी और उसके परिवार जैसे अच्छे लोगों के साथ ही बुरा क्यों होता है, तो आपको इन अध्यायों में इस प्रश्न का उत्तर मिल सकता है। लेकिन शायद इससे भी जरूरी बात जो आप देखेंगे वह यह है कि बुरा होने पर अच्छे लोग क्या करते हैं।

घर और गिरजे में सीखने के लिए विचार

1 नफी 16–18

Image
अध्यात्मिक विद्यालय का आइकन
उद्धारकर्ता जीवन की चुनौतियों का सामना करने में मेरी मदद करेगा।

हम सबकी तरह—नफी के परिवार ने भी कुछ मुश्किल चुनौतियों का सामना किया था। यीशु मसीह में विश्वास रखकर नफी का मुसीबत से सामना करने से आप क्या सीखते हैं? 1 नफी 16:17–32; 16:34–39; 17:7–16; 18:1–4; और 18:9–22 में उसके अनुभवों को पढ़ें। इस तरह के शीर्षकों में आप क्या पाते हैं, उन्हें लिखने पर विचार करें: “चुनौती,” “नफी ने किस तरह सामना किया,” और “प्रभु ने किस तरह सहायता की।” आप क्या सीखते हैं जिसे आप उन चुनौतियों पर लागू हो सकते हैं जिनका आप सामना करते हैं?

नफी और उसके परिवार से सीखने के बाद, इन शीर्षकों के अंतर्गत कुछ अतिरिक्त विचारों को लिख सकते हैं: “मेरी चुनौतियां”, “मैं किस तरह सामना करूंगा”, और “प्रभु मेरी किस तरह सहायता कर सकता है”। जब आप ऐसा करते हैं, तो आप इन धर्मशास्त्रों को पढ़ सकते हैं: मत्ती 11:28–30; यूहन्ना 14:26–27; मूसायाह 24:13–15। “Where Can I Turn for Peace?” जैसे स्तुतिगीत (स्तुतिगीत, सं. 129), । उद्धारकर्ता में आपके विश्वास और चुनौतियों के समय में वह जो सहायता प्रदान करता है, उसमें आपका विश्वास मजूबत कर सकते हैं

एंथोनी डी. पर्किन्स, “हे हमारे परमेश्वर, अपने पीड़ित संतों को याद कर,” लियाहोना, नवंबर 2021, 103–5; “He Will Give You Help,” “The Lord Guides Lehi’s Journey,” “The Lord Commands Nephi to Build a Ship,” और “Lehi’s Family Sails to the Promised Land” (वीडियो), गॉस्पल लाइब्रेरी; “Life Help,” गॉस्पल लाइब्रेरी भी देखें।

1 नफी 16:10–16, 23–31; 18:11–22

परमेश्वर छोटे और सरल माध्यमों से मेरा मार्गदर्शन करता है।

जब परमेश्वर ने निर्जन प्रदेश में लेही के परिवार का मार्गदर्शन किया, तो उसने उन्हें यात्रा की हर जानकारी को दिखाने वाला नक्शा नहीं दिया। इसके बजाय, उसने उन्हें प्रतिदिन उनका मार्गदर्शन करने के लिए लियाहोना दिया। 1 नफी 16:10–16, 23–31 और 18:10–22 को पढ़ते समय, उन सच्चाइयों की एक सूची बनाने पर विचार करें, जो दर्शाते हैं कि परमेश्वर अपने बच्चों का मार्गदर्शन कैसे करता है (उदाहरण के लिए, 1 नफी 16:10 आपको सिखा सकता है कि परमेश्वर किस तरह कभी-कभी अनपेक्षित तरीकों से हमारा मार्गदर्शन करता है)। आप लियाहोना और पवित्र आत्मा के बीच क्या समानताएं देखते हैं? वे कौन से “छोटे साधन” हैं जिनसे उसने आपके जीवन में “महान कार्य” किए हैं?

यह भी देखें अलमा 37:7, 38–47; सिद्धांत और अनुबंध 64:33–34

Image
लियाहोना का उपयोग करते हुए लेही

यदि तुम तैयार हो तो तुम डरोगे नहीं, क्लार्क केली प्राइस द्वारा

1 नफी 17:1–6, 17–22

मेरे कष्ट मेरे आशीष बन सकते हैं।

हालांकि नफी और उसके भाइयों को भी निर्जन प्रदेश में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उनके अनुभव बहुत अलग थे। आप निर्जन प्रदेश में यात्रा के संबंध में नफी के वर्णन (देखें 1 नफी 17:1–6) और उसके भाइयों के वर्णन (देखें 1 नफी 17:17–22) की तुलना करके उनके बीच का अंतर देख सकते हैं। नफी क्या जानता था या उसने क्या जाना, जिससे उसे विश्वसनीय दृष्टिकोण पाने में मदद मिली थी? हाल की या वर्तमान मुसीबत के बारे में विश्वास और कृतज्ञता के दृष्टिकोण से लिखने पर विचार करें। उससे आप क्या महसूस करते हैं या सीखते हैं?

एमी ए. राइट “जो टूट गया है उसे मसीह चंगा करता है,” लियाहोना, मई 2022, 81–84; “No Strength without Struggle” (वीडियो), गॉस्पल लाइब्रेरी भी देखें।

शांत मनन करने का समय।। सोचने, मनन करने, चिंतन करने या लिखने के लिए समय निकालने से प्रेरणा मिल सकती है। इससे हमें यह जानने में मदद मिल सकती है कि सुसमाचार के सिद्धांत या नियमों कैसे हमारे जीवन से संबद्ध हैं। जब आप दूसरों को सिखाते हैं, तो उन्हें उनके विचारों को बताने और लिखने के लिए समय दें। इससे उन्हें उनके विचारों और भावनाओं को दूसरों के साथ साझा करने की इच्छा भी बढ़ सकती है।

1 नफी 19:22–24; 20–22

मैं “सभी धर्मशास्त्रों की तुलना” स्वयं से कर सकता हूं।

चूंकि धर्मशास्त्र बहुत पहले लिखे गए थे, इसलिए हो सकता है कि वे आज हमारे लिए प्रासंगिक न हों। लेकिन नफी अच्छी तरह जानता था। उसने कहा, “मैंने सभी धर्मशास्त्रों को हम पर लागू किया, कि इनसे हमें लाभ और शिक्षा मिल सके” (1 नफी 19:23)। यही एक कारण है कि नफी को धर्मशास्त्रों में इतनी अधिक आत्मिक शक्ति मिली।

1 नफी 20–22 पढ़ते समय निम्न जैसे प्रश्नों पर विचार करें:

1 नफी 20:1–9यशायाह के समय के लोगों के बारे में ये पद क्या सिखाते हैं? आप क्या पाते हैं जो आप पर लागू होता है?

1 नफी 20:17–22ये पद इस बारे में क्या सिखाते हैं कि स्वर्गीय पिता ने यशायाह के समय के लोगों का मार्गदर्शन कैसे किया? वह आपको उसका अनुसरण करने के लिए कैसे आमंत्रण देता है?

आपको 1 नफी 20–22 में और क्या मिलता है, जिससे आप स्वयं की “तुलना” कर सकते हैं?

अधिक विचारों के लिए, लियाहोना और युवाओं की शक्ति के लिए पत्रिकाओं के इस महीने के अंक देखें।

बच्चों को सिखाने के लिए विचार

1 नफी 16:10, 28–29; 18:8–13, 20–22

जब मैं आज्ञाओं का पालन करता हूं, तो प्रभु मेरा मार्गदर्शन करता है।

  • अगर आपके पास कोई कंपास, नक्शा या कुछ और है, जिससे हमें हमारा रास्ता ढूंढने में मदद मिलती है, तो आप उसे अपने बच्चों को दिखा सकते हैं। लियाहोना के बारे में चर्चा शुरू करने के लिए यह एक अच्छा तरीका हो सकता है, जिसके बारे में आप 1 नफी 16:10, 28–29 में पढ़ सकते हैं। कंपास या मानचित्र के काम नहीं करने के कुछ कारण क्या हैं? लियाहोना ने कभी-कभी लेही के परिवार के लिए काम क्यों नहीं किया? (1 नफी 18:9–12, 20–22 देखें)। स्वर्गीय पिता ने आज हमें उस तक वापस जाने में हमारा मार्गदर्शन करने के लिए क्या दिया है?

  • आपके बच्चों ने 1 नफी 16:10, 26–31; 18:8–22 में लियाहोना के बारे में जो सीखा है, उसे लागू करने में उनकी मदद करने के लिए, आप उन्हें किसी महत्वपूर्ण या कठिन चर्चा के बारे में सोचने के लिए कह सकते हैं। परमेश्वर ने आज हमारा मार्गदर्शन करने के लिए हमें क्या दिया है, जो लियाहोना की तरह काम करता है? (उदाहरण के लिए, अलमा 37:38–44 देखें।) स्वर्गीय पिता ने आपका मार्गदर्शन कैसे किया, इस बारे में निजी अनुभव साझा करने के बारे में सोचें।

1 नफी 16:21–32

मैं अपने परिवार के लिए एक अच्छा उदाहरण बन सकता हूं।

  • जब आप एकसाथ 1 नफी 16:21–32 पढ़ते हैं, तो अपने बच्चों को यह जानने में मदद करें कि नफी के उदाहरण ने उसके परिवार को कैसे आशीषित किया (वीडियो The Lord Guides Lehi’s Journey” [गॉस्पल लाइब्रेरी] भी देखें)। इससे इस बारे में चर्चा हो सकती है कि हम नफी की तरह कैसे बन सकते हैं। अपने बच्चों को एक ऐसी योजना बनाने के लिए आमंत्रित करें जिससे वे परिवार के अन्य सदस्यों पर अच्छा प्रभाव डाल सकें।

1 नफी 17:7–19; 18:1–4

स्वर्गीय पिता मुश्किल कामों को करने में मेरी मदद कर सकता है।

  • बच्चों को कहानियां सुनाना अच्छा लगता है। आप उन्हें नफी की कहानी सुनाने में मदद करने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं जिसमें जहाज बनाने की आज्ञा दी गई थी ( 1 नफी 17:7–19; 18:1–4 देखें; “Book of Mormon Stories में Chapter 7: Building the Ship ,” 21–22 भी देखें; या वीडियो “The Lord Instructs Nephi to Build a Ship” देखें [गॉस्पल लाइब्रेरी])। वे “Nephi’s Courage” (Children’s Songbook, 120-21) के दूसरे पद को भी एक साथ गा सकते हैं। जब नफी के भाइयों ने जहाज बनाने की कोशिश करने का मजाक उड़ाया, तो किसने नफी को साहस देने में मदद की?

  • नफी जहाज बनाना नहीं जानता था, इसलिए उसने प्रभु के निर्देश पर भरोसा रखा। आपके साथ, 1 नफी 18:1 पढ़ने के बाद, आपके बच्चे इस सप्ताह की गतिविधि का पृष्ठ पूरा कर लेंगे। जब वे इसे पूरा कर लें, तब उनसे इस बारे में बात करें कि स्वर्गीय पिता ने जिस तरह नफी की मदद की, उसी तरह मुश्किल कामों को करने में वह हमारी कैसे मदद कर सकता है।

अधिक विचारों के लिए, फ्रैन्ड पत्रिका का इस महीने का अंक देखें।

Image
जहाज पर सवार नफी और उसका परिवार

उन्होंने बहुत कठोरता से मेरे साथ व्यवहार किया, वॉल्टर राने द्वारा

Chaapo