आज
हमारे जीवित भविष्यवक्ता मॉरमन की पुस्तक से पृथ्वी को भरने के लिए अपना कर्तव्य पूरा कर रहे हैं। हमें उनके नेतृत्व का अनुसरण करना चाहिए।
मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, मॉरमन की पुस्तक में शब्द “आज”1 बार-बार सलाह, प्रतिज्ञाओं और शिक्षाओं पर ध्यान देने के लिए उपयोग किया जाता है। राजा बिन्यामीन ने, अपने अंतिम संबोधन में लोगों को चेतावनी दी, “तुम जो मेरे शब्दों को सुन रहे हो जो मैं तुम से आज बोल रहा हूं; … अपने कान खोल दो ताकि तुम सुन सको, और अपने हृदयों को खोल दो ताकि तुम समझ सको, और अपने मनों से पर्दा हटा दो ताकि परमेश्वर के रहस्यों को तुम्हारी दृष्टि के सामने खोला जाए।”2 महा सम्मेलन वैसा ही समय होता है। हम “आज” के लिए सलाह सुनने आते हैं, ताकि हम प्रभु और उसके सुसमाचार के लिए “हर समय सच्चे”3 बने रहें। मैं दृढ़ता से “आज” मॉरमन की पुस्तक के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को नवीन करने के महत्व पर बोलना महसूस कर रहा हूं, जिसे जोसफ स्मिथ ने “पृथ्वी पर किसी भी पुस्तक में से सबसे सही” कहा था।4
मेरे हाथ में मॉरमन की पुस्तक की प्रति है। यह मेरा 1970 का पुराना संस्करण है, और यह मेरे लिए अनमोल है। देखने से यह फटी-पुरानी दिखती है, लेकिन कोई अन्य पुस्तक मेरे जीवन और मेरी गवाही के लिए उतनी महत्वपूर्ण नहीं है जितनी यह है। इसे पढ़कर, मैंने आत्मा से गवाही प्राप्त की थी कि यीशु मसीह परमेश्वर का पुत्र है,5 कि वह मेरा उद्धारकर्ता है,6 कि ये धर्मशास्त्र परमेश्वर के वचन हैं,7 और कि सुसमाचार पुन:स्थापित किया गया है।8 ये सच्चाइयां मेरे भीतर समा गई हैं। जैसा भविष्यवक्ता नफी ने कहा था, “मेरी आत्मा प्रभु की बातों में आनंदित है।9
इसके पीछे की कहानी इस प्रकार है। एक युवा प्रचारक के रूप में, मैंने पूर्वी राज्य मिशन में हमसे मिलने आए एल्डर मैरियन डी. हैंक्स की सलाह मानी थी। वह ब्रिटिश मिशन के पूर्व अध्यक्ष थे, और उनके दो प्रचारक आज यहां पीछे बैठे हैं: मेरे प्यारे भाई एल्डर जेफरी आर. हॉलैंड और एल्डर क्वेंटिन एल. कुक।10 इंग्लैंड में उनके प्रचारकों की तरह, उन्होंने हमें कम से कम दो बार मॉरमन की पुस्तक की एक बिना निशान लगी प्रति पढ़ने की चुनौती दी थी। मैंने चुनौती स्वीकार की थी। पहले अध्ययन में मुझे यीशु मसीह की ओर इशारा करने या गवाही देने वाली हर बात को चिह्नित या रेखांकित करना था। मैंने लाल पेंसिल का उपयोग किया, और मैंने कई अंशों को रेखांकित किया। दूसरी बार, एल्डर हैंक्स ने सुसमाचार के नियमों और सिद्धांतों को चिन्हांकित करने के लिए कहा, और इस बार मैंने धर्मशास्त्रों को चिह्नित करने के लिए नीले रंग का उपयोग किया। मैंने मॉरमन की पुस्तक को दो बार पढ़ा, जैसा कि कहा गया था, और फिर मेरे लिए महत्वपूर्ण अध्यायों को चिह्नित करने के लिए पीले और काले रंग का दो बार उपयोग किया।11 जैसा कि आप देख सकते हैं, मैंने कई निशान लगाए थे।
मात्र धर्मशास्त्रों को चिह्नित करने के अलावा मेरे लिए इसमें अध्ययन करने के लिए बहुत कुछ था। मॉरमन की पुस्तक के प्रत्येक अध्ययन के साथ, शुरू से अंत तक, मैं प्रभु के प्रति गहन प्रेम से भर गया था। मुझे उसकी शिक्षाओं की सच्चाई की प्रभावशाली गवाही महसूस हुई और वे “आज” कैसे लागू होती हैं। यह पुस्तक अपने शीर्षक के अनुसार सटीक है, “यीशु मसीह का अन्य नियम।”12 उस अध्ययन और आत्मिक गवाही प्राप्त करके, मैं मॉरमन की पुस्तक का प्रचारक और यीशु मसीह का शिष्य बन गया।13
“आज,” मॉरमन की पुस्तक के सबसे महान प्रचारकों में से एक अध्यक्ष रसल एम. नेलसन हैं। जब वे नए नियुक्त प्रेरित थे, उन्होंने अकरा, घाना में एक व्याख्यान दी।14 वहां अफ्रीकी आदिवासी राजा सहित बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति थे, जिन से उन्होंने एक दुभाषिया के माध्यम से बात की थी। राजा बाइबल का सच्चा विद्यार्थी थे और प्रभु से प्रेम करते थे। उनकी टिप्पणियों के बाद, उन्हें उस राजा द्वारा संपर्क किया गया था, जिन्होंने परिपूर्ण अंग्रेजी में पूछा, “आप कौन हैं? अध्यक्ष नेलसन ने समझाया कि वह यीशु मसीह के नियुक्त प्रेरित” थे।15 राजा का अगला प्रश्न था “आप मुझे यीशु मसीह के बारे में क्या सिखा सकते हैं?16
अध्यक्ष नेलसन ने मॉरमन की पुस्तक उठाई और इस में 3 नफी 11 खोला। अध्यक्ष नेलसन और राजा ने मिलकर नफाइयों को उद्धारकर्ता का उपदेश पढ़ा: “देखो, मैं यीशु मसीह हूं, जिसके विषय में भविष्यवक्ताओं ने गवाही दी थी कि वह स्वर्ग से आएगा।… मैं ही संसार की ज्योति और जीवन हूं।”17
अध्यक्ष नेलसन ने राजा को मॉरमन की पुस्तक की प्रति दी, और राजा ने जवाब दिया, “आप मुझे हीरे या मोती दे सकते थे, लेकिन प्रभु यीशु मसीह के बारे में इस अतिरिक्त ज्ञान से अधिक मूल्यवान मेरे लिए कुछ भी नहीं है।18
यह एकमात्र उदाहरण नहीं है कि हमारे प्यारे भविष्यवक्ता मॉरमन की पुस्तक को कैसे साझा करते हैं। उन्होंने मॉरमन की पुस्तक की प्रतियां सैकड़ों लोगों को दी हैं, और हमेशा यीशु मसीह की अपनी गवाही दी है। जब अध्यक्ष नेलसन मेहमानों, राष्ट्रपतियों, राजाओं, राज्य के प्रमुखों, व्यापार और संगठनों के नेताओं और विविध धर्मों के नेताओं से मिलते हैं, चाहे गिरजा मुख्यालय में या उनके स्वयं के स्थानों पर, तो वह आदरपूर्वक प्रकट की गई धर्मशास्त्र की इस पुस्तक को देते हैं। वे उन्हें फीते में लिपटी कई वस्तुएं दे सकते हैं जिन्हें टेबल या डेस्क या अलमारियां में यादगार के रूप में सजाया जा सकता है। इसके बजाय, वे उसे देते हैं जो उनके लिए सबसे कीमती है, मोतियों और हीरे से अधिक, जैसा उस आदिवासी राजा ने बताया था।
अध्यक्ष नेलसन ने कहा है, “मॉरमन की पुस्तक की सच्चाइयों में हमारी आत्मा को चंगा करने, दिलासा देने, पुनःस्थापित करने, सहायता करने, मजबूत करने, सांत्वना देने और खुश करने की शक्ति है।”19 मैंने स्वयं देखा है जब मॉरमन की पुस्तक की इन प्रतियों को उन लोगों के हाथों में दिया गया है जिन्होंने उन्हें परमेश्वर के हमारे भविष्यवक्ता से प्राप्त किया है। इससे बड़ा उपहार कुछ और नहीं हो सकता।
अभी हाल ही में वे अपने कार्यालय में गाम्बिया की प्रथम महिला से मिले और विनम्रतापूर्वक उन्हें मॉरमन की पुस्तक सौंपी। वे यहीं नहीं रुके। उन्होंने उनके साथ पढ़ने के लिए, यीशु मसीह, उसके प्रायश्चित, और हर जगह—उसके सभी बच्चों के लिए उसके प्रेम को सिखाने और गवाही देने के लिए इसके पृष्ठ खोले थे।
हमारे जीवित भविष्यवक्ता मॉरमन की पुस्तक को पृथ्वी पर फैलाने के लिए अपना कर्तव्य पूरा कर रहे हैं।20 लेकिन वे अकेले इसे पूरा नहीं सकते। हमें उनके नेतृत्व का अनुसरण करना चाहिए।
उनके उदाहरण से प्रेरित होकर, मैं विनम्रतापूर्वक और अधिक उत्साहपूर्वक मॉरमन की पुस्तक को साझा करने की कोशिश कर रहा हूं।
हाल ही में मैं मोजाम्बिक में था। इस खूबसूरत देश के नागरिक गरीबी, खराब स्वास्थ्य, बेरोजगारी, तूफान और राजनीतिक अशांति से जूझ रहे हैं। मुझे देश के राष्ट्रपति, फिलिप न्यूसी से मिलने का सम्मान मिला। उनके अनुरोध पर, मैंने उनके और उनके राष्ट्र के लिए प्रार्थना की; मैंने उनसे कहा कि हम उनके देश में यीशु मसीह21 का मंदिर बना रहे हैं। हमारी मुलाकात के अंत में, मैंने उन्हें पुर्तगाली भाषा में मॉरमन की पुस्तक की एक प्रति भेंट की, जो उनकी मूल भाषा है। जब उन्होंने कृतज्ञतापूर्वक पुस्तक को स्वीकार किया, मैंने उनके लोगों के लिए आशा और प्रतिज्ञा की गवाही दी, जो इसके पृष्ठों पर प्रभु के वचनों में पाई जाती है।22
एक अन्य अवसर पर, मेरी पत्नी मेलानी और मैं लेसोथो के राजा लेत्सी III और उनकी पत्नी से उनके घर पर मिले।23 हमारे लिए, हमारी यात्रा का मुख्य आकर्षण उन्हें मॉरमन की पुस्तक की प्रति देना और फिर अपनी गवाही साझा करना था। जब मैं उस अनुभव और दूसरों को देखता हूं, तो अंतिम-दिनों के पवित्रशास्त्र का एक पद मन में आता है: “मेरे सुसमाचार की संपूर्णता की घोषणा निर्बल और सरल के द्वारा संसार के कोने-कोने में, और राजाओं और शासकों के सम्मुख की जा सके।24
मैंने जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत, इंद्रा मणि पांडे के साथ मॉरमन की पुस्तक साझा की है25; पूर्वी परम्परावादी गिरजा के परम पावन कुलपति बार्थोलोम्यू26 के साथ; और कई अन्य लोगों के साथ। मैंने प्रभु की आत्मा को हमारे साथ महसूस किया है जब मैंने व्यक्तिगत रूप से उन्हें यह “हमारे धर्म का मुख्य सिद्धांत” सौंपा है27 और यीशु मसीह की गवाही दी है, जो हमारे विश्वास का कोने का पत्थर है।28
अब, भाइयों और बहनों,पवित्र शिक्षाओं और प्रतिज्ञाओं की इस पुस्तक को देने लिए आपको मोजाम्बिक या भारत जाने या राजाओं और शासकों से मिलने की आवश्यकता नहीं है। मैं आपको, आज, अपने दोस्तों और परिवार, काम पर सहयोगियों, आपके फुटबॉल कोच, या आपके बाजार में किसी विक्रेता को मॉरमन की एक पुस्तक देने के लिए आमंत्रित करता हूं। उन्हें इस पुस्तक में पाए जाने वाले प्रभु के वचनों की जरूरत है। उन्हें प्रतिदिन के जीवन और आने वाले अनंत जीवन के सवालों के जवाब चाहिए। उन्हें अनुबंध मार्ग और उनके लिए प्रभु के स्थायी प्रेम के बारे में जानने की आवश्यकता है। यह सब मॉरमन की पुस्तक में है।
जब आप उन्हें मॉरमन की पुस्तक, सौंपते हैं तो आप उनके दिमाग और दिल को परमेश्वर के वचन के लिए खोल देते हैं। आपको अपने साथ पुस्तक की छपी हुई प्रतियां ले जाने की आवश्यकता नहीं है। आप आसानी से इसे सुसमाचार लाइब्रेरी एप्लिकेशन में धर्मशास्त्र खंड से अपने मोबाइल फोन से साझा कर सकते हैं।29
उन सभी के बारे में सोचें जिन्हें उनके जीवन में सुसमाचार द्वारा आशीषित किया जा सकता है, और फिर उन्हें अपने फोन से मॉरमन की पुस्तक की एक प्रति भेजें। अपनी गवाही और इस पुस्तक ने आपके जीवन को कैसे आशीष दी इसे शामिल करना याद रखें।
मेरे प्यारे दोस्तों, प्रभु के प्रेरित के रूप में, मैं मॉरमन की पुस्तक से पृथ्वी को भरने में हमारे प्यारे भविष्यवक्ता, अध्यक्ष नेलसन का अनुसरण करने का निमंत्रण देता हूं। जरूरत बहुत विशाल है; हमें अभी से कार्य करने की जरूरत है। मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि आप “पृथ्वी पर सबसेविशाल कार्य,” इस्राएल को एकत्र करने,30 में भाग लोगे, जब आप उन लोगों तक पहुंचने के लिए प्रेरित होते हैं जिनसे “सच्चाई से केवल से लिए दूर हैं क्योंकि वे नहीं जानते इसे कहां पाना है।31 उन्हें आपकी गवाही और साक्षी की आवश्यकता है कि कैसे इस पुस्तक ने आपके जीवन को बदल दिया है और आपको परमेश्वर, उसकी शांति,32 और उसके “महान आनंद के समाचार” के निकट लाई है।”33
मैं गवाही देता हूं कि दिव्य योजना द्वारा मॉरमन की पुस्तक प्राचीन अमेरिका में परमेश्वर के वचन की घोषणा करने के लिए तैयार की गई थी, प्रभु यीशु मसीह और उसके पुन:स्थापित सुसमाचार को “आज” लोगों के बीच लाने के लिए। यीशु मसीह के नाम में, आमीन।