महा सम्मेलन
आज
अक्टूबर 2022 महा सम्मेलन


12:1

आज

हमारे जीवित भविष्यवक्ता मॉरमन की पुस्तक से पृथ्वी को भरने के लिए अपना कर्तव्य पूरा कर रहे हैं। हमें उनके नेतृत्व का अनुसरण करना चाहिए।

मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, मॉरमन की पुस्तक में शब्द “आज”1 बार-बार सलाह, प्रतिज्ञाओं और शिक्षाओं पर ध्यान देने के लिए उपयोग किया जाता है। राजा बिन्यामीन ने, अपने अंतिम संबोधन में लोगों को चेतावनी दी, “तुम जो मेरे शब्दों को सुन रहे हो जो मैं तुम से आज बोल रहा हूं; … अपने कान खोल दो ताकि तुम सुन सको, और अपने हृदयों को खोल दो ताकि तुम समझ सको, और अपने मनों से पर्दा हटा दो ताकि परमेश्वर के रहस्यों को तुम्हारी दृष्टि के सामने खोला जाए।”2 महा सम्मेलन वैसा ही समय होता है। हम “आज” के लिए सलाह सुनने आते हैं, ताकि हम प्रभु और उसके सुसमाचार के लिए “हर समय सच्चे”3 बने रहें। मैं दृढ़ता से “आज” मॉरमन की पुस्तक के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को नवीन करने के महत्व पर बोलना महसूस कर रहा हूं, जिसे जोसफ स्मिथ ने “पृथ्वी पर किसी भी पुस्तक में से सबसे सही” कहा था।4

एल्डर रसबैंड की मॉरमन की पुस्तक की प्रति

मेरे हाथ में मॉरमन की पुस्तक की प्रति है। यह मेरा 1970 का पुराना संस्करण है, और यह मेरे लिए अनमोल है। देखने से यह फटी-पुरानी दिखती है, लेकिन कोई अन्य पुस्तक मेरे जीवन और मेरी गवाही के लिए उतनी महत्वपूर्ण नहीं है जितनी यह है। इसे पढ़कर, मैंने आत्मा से गवाही प्राप्त की थी कि यीशु मसीह परमेश्वर का पुत्र है,5 कि वह मेरा उद्धारकर्ता है,6 कि ये धर्मशास्त्र परमेश्वर के वचन हैं,7 और कि सुसमाचार पुन:स्थापित किया गया है।8 ये सच्चाइयां मेरे भीतर समा गई हैं। जैसा भविष्यवक्ता नफी ने कहा था, “मेरी आत्मा प्रभु की बातों में आनंदित है।9

एल्डर रसबैंड अपने मिशन अध्यक्ष और एल्डर हैनक्सो के साथ

बाएं से दाएं: एल्डर रोनाल्ड ए, रसबैंड, युवा प्रचारक; अध्यक्ष हेरोल्ड विल्किंसन, पूर्वी राज्य मिशन के अध्यक्ष; और एल्डर मैरियन डी. हैंक्स, जनरल अधिकारी सत्तर।

इसके पीछे की कहानी इस प्रकार है। एक युवा प्रचारक के रूप में, मैंने पूर्वी राज्य मिशन में हमसे मिलने आए एल्डर मैरियन डी. हैंक्स की सलाह मानी थी। वह ब्रिटिश मिशन के पूर्व अध्यक्ष थे, और उनके दो प्रचारक आज यहां पीछे बैठे हैं: मेरे प्यारे भाई एल्डर जेफरी आर. हॉलैंड और एल्डर क्वेंटिन एल. कुक।10 इंग्लैंड में उनके प्रचारकों की तरह, उन्होंने हमें कम से कम दो बार मॉरमन की पुस्तक की एक बिना निशान लगी प्रति पढ़ने की चुनौती दी थी। मैंने चुनौती स्वीकार की थी। पहले अध्ययन में मुझे यीशु मसीह की ओर इशारा करने या गवाही देने वाली हर बात को चिह्नित या रेखांकित करना था। मैंने लाल पेंसिल का उपयोग किया, और मैंने कई अंशों को रेखांकित किया। दूसरी बार, एल्डर हैंक्स ने सुसमाचार के नियमों और सिद्धांतों को चिन्हांकित करने के लिए कहा, और इस बार मैंने धर्मशास्त्रों को चिह्नित करने के लिए नीले रंग का उपयोग किया। मैंने मॉरमन की पुस्तक को दो बार पढ़ा, जैसा कि कहा गया था, और फिर मेरे लिए महत्वपूर्ण अध्यायों को चिह्नित करने के लिए पीले और काले रंग का दो बार उपयोग किया।11 जैसा कि आप देख सकते हैं, मैंने कई निशान लगाए थे।

मॉरमन की पुस्तक की चिह्नित प्रति

मात्र धर्मशास्त्रों को चिह्नित करने के अलावा मेरे लिए इसमें अध्ययन करने के लिए बहुत कुछ था। मॉरमन की पुस्तक के प्रत्येक अध्ययन के साथ, शुरू से अंत तक, मैं प्रभु के प्रति गहन प्रेम से भर गया था। मुझे उसकी शिक्षाओं की सच्चाई की प्रभावशाली गवाही महसूस हुई और वे “आज” कैसे लागू होती हैं। यह पुस्तक अपने शीर्षक के अनुसार सटीक है, “यीशु मसीह का अन्य नियम।”12 उस अध्ययन और आत्मिक गवाही प्राप्त करके, मैं मॉरमन की पुस्तक का प्रचारक और यीशु मसीह का शिष्य बन गया।13

“आज,” मॉरमन की पुस्तक के सबसे महान प्रचारकों में से एक अध्यक्ष रसल एम. नेलसन हैं। जब वे नए नियुक्त प्रेरित थे, उन्होंने अकरा, घाना में एक व्याख्यान दी।14 वहां अफ्रीकी आदिवासी राजा सहित बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति थे, जिन से उन्होंने एक दुभाषिया के माध्यम से बात की थी। राजा बाइबल का सच्चा विद्यार्थी थे और प्रभु से प्रेम करते थे। उनकी टिप्पणियों के बाद, उन्हें उस राजा द्वारा संपर्क किया गया था, जिन्होंने परिपूर्ण अंग्रेजी में पूछा, “आप कौन हैं? अध्यक्ष नेलसन ने समझाया कि वह यीशु मसीह के नियुक्त प्रेरित” थे।15 राजा का अगला प्रश्न था “आप मुझे यीशु मसीह के बारे में क्या सिखा सकते हैं?16

अध्यक्ष नेलसन ने मॉरमन की पुस्तक उठाई और इस में 3 नफी 11 खोला। अध्यक्ष नेलसन और राजा ने मिलकर नफाइयों को उद्धारकर्ता का उपदेश पढ़ा: “देखो, मैं यीशु मसीह हूं, जिसके विषय में भविष्यवक्ताओं ने गवाही दी थी कि वह स्वर्ग से आएगा।… मैं ही संसार की ज्योति और जीवन हूं।”17

अध्यक्ष नेलसन ने राजा को मॉरमन की पुस्तक की प्रति दी, और राजा ने जवाब दिया, “आप मुझे हीरे या मोती दे सकते थे, लेकिन प्रभु यीशु मसीह के बारे में इस अतिरिक्त ज्ञान से अधिक मूल्यवान मेरे लिए कुछ भी नहीं है।18

यह एकमात्र उदाहरण नहीं है कि हमारे प्यारे भविष्यवक्ता मॉरमन की पुस्तक को कैसे साझा करते हैं। उन्होंने मॉरमन की पुस्तक की प्रतियां सैकड़ों लोगों को दी हैं, और हमेशा यीशु मसीह की अपनी गवाही दी है। जब अध्यक्ष नेलसन मेहमानों, राष्ट्रपतियों, राजाओं, राज्य के प्रमुखों, व्यापार और संगठनों के नेताओं और विविध धर्मों के नेताओं से मिलते हैं, चाहे गिरजा मुख्यालय में या उनके स्वयं के स्थानों पर, तो वह आदरपूर्वक प्रकट की गई धर्मशास्त्र की इस पुस्तक को देते हैं। वे उन्हें फीते में लिपटी कई वस्तुएं दे सकते हैं जिन्हें टेबल या डेस्क या अलमारियां में यादगार के रूप में सजाया जा सकता है। इसके बजाय, वे उसे देते हैं जो उनके लिए सबसे कीमती है, मोतियों और हीरे से अधिक, जैसा उस आदिवासी राजा ने बताया था।

अध्यक्ष नेलसन ने कहा है, “मॉरमन की पुस्तक की सच्चाइयों में हमारी आत्मा को चंगा करने, दिलासा देने, पुनःस्थापित करने, सहायता करने, मजबूत करने, सांत्वना देने और खुश करने की शक्ति है।”19 मैंने स्वयं देखा है जब मॉरमन की पुस्तक की इन प्रतियों को उन लोगों के हाथों में दिया गया है जिन्होंने उन्हें परमेश्वर के हमारे भविष्यवक्ता से प्राप्त किया है। इससे बड़ा उपहार कुछ और नहीं हो सकता।

गाम्बिया की प्रथम महिला के साथ अध्यक्ष नेलसन

अभी हाल ही में वे अपने कार्यालय में गाम्बिया की प्रथम महिला से मिले और विनम्रतापूर्वक उन्हें मॉरमन की पुस्तक सौंपी। वे यहीं नहीं रुके। उन्होंने उनके साथ पढ़ने के लिए, यीशु मसीह, उसके प्रायश्चित, और हर जगह—उसके सभी बच्चों के लिए उसके प्रेम को सिखाने और गवाही देने के लिए इसके पृष्ठ खोले थे।

हमारे जीवित भविष्यवक्ता मॉरमन की पुस्तक को पृथ्वी पर फैलाने के लिए अपना कर्तव्य पूरा कर रहे हैं।20 लेकिन वे अकेले इसे पूरा नहीं सकते। हमें उनके नेतृत्व का अनुसरण करना चाहिए।

उनके उदाहरण से प्रेरित होकर, मैं विनम्रतापूर्वक और अधिक उत्साहपूर्वक मॉरमन की पुस्तक को साझा करने की कोशिश कर रहा हूं।

मोजाम्बिक के राष्ट्रपति के साथ एल्डर रसबैंड

हाल ही में मैं मोजाम्बिक में था। इस खूबसूरत देश के नागरिक गरीबी, खराब स्वास्थ्य, बेरोजगारी, तूफान और राजनीतिक अशांति से जूझ रहे हैं। मुझे देश के राष्ट्रपति, फिलिप न्यूसी से मिलने का सम्मान मिला। उनके अनुरोध पर, मैंने उनके और उनके राष्ट्र के लिए प्रार्थना की; मैंने उनसे कहा कि हम उनके देश में यीशु मसीह21 का मंदिर बना रहे हैं। हमारी मुलाकात के अंत में, मैंने उन्हें पुर्तगाली भाषा में मॉरमन की पुस्तक की एक प्रति भेंट की, जो उनकी मूल भाषा है। जब उन्होंने कृतज्ञतापूर्वक पुस्तक को स्वीकार किया, मैंने उनके लोगों के लिए आशा और प्रतिज्ञा की गवाही दी, जो इसके पृष्ठों पर प्रभु के वचनों में पाई जाती है।22

लेसोथो के राजा और रानी के साथ एल्डर रसबैंड

एक अन्य अवसर पर, मेरी पत्नी मेलानी और मैं लेसोथो के राजा लेत्सी III और उनकी पत्नी से उनके घर पर मिले।23 हमारे लिए, हमारी यात्रा का मुख्य आकर्षण उन्हें मॉरमन की पुस्तक की प्रति देना और फिर अपनी गवाही साझा करना था। जब मैं उस अनुभव और दूसरों को देखता हूं, तो अंतिम-दिनों के पवित्रशास्त्र का एक पद मन में आता है: “मेरे सुसमाचार की संपूर्णता की घोषणा निर्बल और सरल के द्वारा संसार के कोने-कोने में, और राजाओं और शासकों के सम्मुख की जा सके।24

राजदूत पांडे के साथ एल्डर रसबैंड
परम पावन पैट्रिआर्क बार्थोलोम्यू के साथ गिरजा के मार्गदर्शक

मैंने जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत, इंद्रा मणि पांडे के साथ मॉरमन की पुस्तक साझा की है25; पूर्वी परम्परावादी गिरजा के परम पावन कुलपति बार्थोलोम्यू26 के साथ; और कई अन्य लोगों के साथ। मैंने प्रभु की आत्मा को हमारे साथ महसूस किया है जब मैंने व्यक्तिगत रूप से उन्हें यह “हमारे धर्म का मुख्य सिद्धांत” सौंपा है27 और यीशु मसीह की गवाही दी है, जो हमारे विश्वास का कोने का पत्थर है।28

अब, भाइयों और बहनों,पवित्र शिक्षाओं और प्रतिज्ञाओं की इस पुस्तक को देने लिए आपको मोजाम्बिक या भारत जाने या राजाओं और शासकों से मिलने की आवश्यकता नहीं है। मैं आपको, आज, अपने दोस्तों और परिवार, काम पर सहयोगियों, आपके फुटबॉल कोच, या आपके बाजार में किसी विक्रेता को मॉरमन की एक पुस्तक देने के लिए आमंत्रित करता हूं। उन्हें इस पुस्तक में पाए जाने वाले प्रभु के वचनों की जरूरत है। उन्हें प्रतिदिन के जीवन और आने वाले अनंत जीवन के सवालों के जवाब चाहिए। उन्हें अनुबंध मार्ग और उनके लिए प्रभु के स्थायी प्रेम के बारे में जानने की आवश्यकता है। यह सब मॉरमन की पुस्तक में है।

जब आप उन्हें मॉरमन की पुस्तक, सौंपते हैं तो आप उनके दिमाग और दिल को परमेश्वर के वचन के लिए खोल देते हैं। आपको अपने साथ पुस्तक की छपी हुई प्रतियां ले जाने की आवश्यकता नहीं है। आप आसानी से इसे सुसमाचार लाइब्रेरी एप्लिकेशन में धर्मशास्त्र खंड से अपने मोबाइल फोन से साझा कर सकते हैं।29

उन सभी के बारे में सोचें जिन्हें उनके जीवन में सुसमाचार द्वारा आशीषित किया जा सकता है, और फिर उन्हें अपने फोन से मॉरमन की पुस्तक की एक प्रति भेजें। अपनी गवाही और इस पुस्तक ने आपके जीवन को कैसे आशीष दी इसे शामिल करना याद रखें।

मेरे प्यारे दोस्तों, प्रभु के प्रेरित के रूप में, मैं मॉरमन की पुस्तक से पृथ्वी को भरने में हमारे प्यारे भविष्यवक्ता, अध्यक्ष नेलसन का अनुसरण करने का निमंत्रण देता हूं। जरूरत बहुत विशाल है; हमें अभी से कार्य करने की जरूरत है। मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि आप “पृथ्वी पर सबसेविशाल कार्य,” इस्राएल को एकत्र करने,30 में भाग लोगे, जब आप उन लोगों तक पहुंचने के लिए प्रेरित होते हैं जिनसे “सच्चाई से केवल से लिए दूर हैं क्योंकि वे नहीं जानते इसे कहां पाना है।31 उन्हें आपकी गवाही और साक्षी की आवश्यकता है कि कैसे इस पुस्तक ने आपके जीवन को बदल दिया है और आपको परमेश्वर, उसकी शांति,32 और उसके “महान आनंद के समाचार” के निकट लाई है।”33

मैं गवाही देता हूं कि दिव्य योजना द्वारा मॉरमन की पुस्तक प्राचीन अमेरिका में परमेश्वर के वचन की घोषणा करने के लिए तैयार की गई थी, प्रभु यीशु मसीह और उसके पुन:स्थापित सुसमाचार को “आज” लोगों के बीच लाने के लिए। यीशु मसीह के नाम में, आमीन।

विवरण

  1. देखें याकूब 2:2–3; मुसायाह 2:14, 30; 5:7; अलमा7:15;और मॉरमन की पुस्तक में कई अन्य पद।

  2. मुसायाह 2:9

  3. अलमा 53:20

  4. Teachings of Presidents of the Church: Joseph Smith (2007), 64। भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ: “मैंने भाइयों से कहा था कि मॉरमन की पुस्तक पृथ्वी पर किसी भी अन्य पुस्तक से अधिक सही थी और यही हमारे धर्म का आधार है और दूसरी किसी भी पुस्तक के बजाय मनुष्य इसके आदेशों पर चलकर परमेश्वर के और निकट पहुंच सकता है” । मुख्य संदर्भ “सही” को मॉरमन की पुस्तक में प्रकटीकरण के द्वारा अनुवाद और पढ़ाए गए सिद्धांत के लिए माना जा सकता है जो किसी भी अन्य पुस्तक की तुलना में सुसमाचार के “सादे और कीमती” सत्य को स्थापित करता है (देखें देखें 1 नफी 13:40)है।

  5. देखें: पहली अध्यक्षता और बारह प्रेरितों की परिषद के द्वारा, जनवरी 1, 2000 की घोषणा “जीवित मसीह: प्रेरितों की गवाही” “हम गवाही देते हैं, उसके विधिवत नियुक्त प्रेरितों के रूप में —कि यीशु जीवित मसीह है, परमेश्वर का अमर पुत्र। वह महान राजा इम्मानुएल है, जो आज अपने पिता के दाहिने हाथ पर खड़ा है। “वह दुनिया का प्रकाश, जीवन, और आशा है।” उसका मार्ग वह मार्ग है जो इस जीवन में सुख और आने वाले संसार में अनन्त जीवन की ओर ले जाता है। “उसके दिव्य पुत्र के अद्विताय उपहार के लिए परमेश्वर का धन्यवाद किया जाना चाहिए” (ChurchofJesusChrist.org)।

  6. देखें ओमनी 1:26; 1 नफी 21:26; 22:12; सिद्धांत और अनुबंध 66:1.

  7. परमेश्वर का वचन धर्मशास्त्रों में मिलता है। उदाहरण के लिए, मॉरमन की पुस्तक में, लमन और लेमुएल ने प्रश्न किया, “लोहे की छड़ का क्या अर्थ है?” लेही के सपने का जिक्र करते हुए। और मैंने उनसे कहा कि वह परमेश्वर का वचन था: और जो कोई परमेश्वर के वचन को सुनेगा, और उन पर कायम रहेगा, वे कभी नष्ट नहीं होंगे; न ही शत्रु के प्रलोभन और जलते गर्म तीर अंधा करके उन पर विजय प्राप्त कर, उन्हें विनाश के लिए ले जा सकेंगे (1 Nephi 15:23–24)।

  8. देखें “यीशु मसीह के सुसमाचार की पूर्णता की बहाली: दुनिया के लिए एक द्विशताब्दी उद्घोषणा,” जिसमें निम्नलिखित शामिल हैं: “हम घोषणा करते हैं कि अंतिम दिनों के संतो का यीशु मसीह का गिरजा घर, 6 अप्रैल, 1830 को आयोजित किया गया, मसीह के नए नियम का गिरजा पुनः स्थापित किया गया। यह गिरजा इसके कोने के पत्थर, यीशु मसीह के परिपूर्ण जीवन, और उसके अनंत प्रायश्चित और शाब्दिक पुनरुत्थान में स्थापित किया गया है । यीशु मसीह ने एक बार फिर प्रेरितों को नियुक्त किया है और उन्हें पौरोहित्य अधिकार दिया है । हम सभी को उसके और उसके गिरजे में आने, पवित्र आत्मा, उद्धार की विधियों को ग्रहण करने, और अनंत आनंद प्राप्त करने का निमंत्रण देते हैं । हम प्रसन्नता से घोषणा करते हैं कि प्रतिज्ञा की गई यह पुनःस्थापना निरंतर प्रकटीकरण के द्वारा आगे बढ़ती जाती है। पृथ्वी फिर कभी वैसी नहीं होगी, क्योंकि परमेश्वर “सब कुछ … मसीह में एकत्र करेगा” (इफिसियों 1:10)” (ChurchofJesusChrist.org)।

  9. 2 नफी 04:16

  10. देखें क्वेंटिन एल. कुक, “Be Not Weary in Well-Doing” (ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी भक्ति समारोह, अगस्त 24, 2020), speeches.byu.edu; एलिजा स्मिथ-ड्रिग्स, “सामाजिक पर यह सप्ताह: प्रभु, स्वयं और दूसरों के लिए प्रेम कैसे विकसित करें,” गिरजा समाचार, 17 जुलाई, 2020, thechurchnews.com।

  11. तीसरा पढ़ना, पीला: भूविज्ञान या भूगोल; चौथा पढ़ना, काला: मॉरमन की पुस्तक की कहानी।

  12. “मॉरमन की पुस्तक के सभी संस्करणों में उपशीर्षक के रूप में “यीशु मसीह का एक और नियम” जोड़ा गया था। ”गिरजा के मार्गदर्शकों नेशीर्षक पृष्ठ: पर बताए गए पुस्तक के उद्देश्य पर और जोर देने के लिए नाम परिवर्तन किया: “और यहूदी और अन्यजातियों के विश्वास के लिए कि यीशु ही मसीह है, अनन्त परमेश्वर, सभी देशो के लिए जो खुद को प्रकट करता है।”

  13. यीशु मसीह का शिष्य होना उनके लिए हमारे प्रेम की अभिव्यक्ति है। चेलों ने बपतिस्मा लिया; वे यीशु मसीह का नाम अपने ऊपर लेते हैं; वे प्रेरित पतरस द्वारा कहे उसके गुणों को अपनाने के द्वारा उसका अनुसरण करने का प्रयास करते हैं: “सब परिश्रम करते हुए, अपने विश्वास को मजबूती से बढ़ाओ; और पुण्य ज्ञान के लिए; और ज्ञान संयम के लिए; और संयम के लिए धैर्य; और धैर्य के लिए ईश्वरीयता; और भक्‍ति; और भाईचारे की दया और दान के लिए ” (2 पतरस 1:5–7; यह भी देखें मेरा सुसमाचार का प्रचार करो: प्रचारक सेवा के लिए एक मार्गदर्शक [2019], 121–32)है।

  14. अध्यक्ष रसल एम. नेलसन, एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने-माने हृदय शल्य चिकित्सक, ने 1984 में बारह प्रेरितों की परिषद में बुलाए जाने से पहले, हृदय शल्य चिकित्सा के इतिहास पर 1986 में अकरा, घाना में एक चिकित्सा विद्यालय में एक व्याख्यान दिया था। बाद में मीडिया द्वारा साक्षात्कार में, उन्होंने समझाया कि वह “प्रभु के सेवक के रूप में [लोगों] को बेहतर नागरिक बनने में मदद करने, मजबूत परिवारों का निर्माण करने, देश में सच्ची खुशी और समृद्धि हासिल करने के लिए थे।” वह अकरा घाना मंदिर के शिलान्यास के लिए 16 नवंबर, 2001 को अकरा, घाना गए (देखें “Ground Broken for First Temple in West Africa,” Church News, नवंबर 24, 2001, thechurchnews.com).

  15. देखें जनरल पुस्तिका: अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह के गिरजे में सेवा करना, 5.1.1.1: “हमारे दिनों में, प्रभु कलीसिया के अध्यक्ष के माध्यम से लोगों को प्रेरितों के रूप में नियुक्त करने और बारह की परिषद में सेवा करने के लिए बुलाता हैं। (देखें सिद्धांत और अनुबंध 18:26–28)” (ChurchofJesusChrist.org)।”

  16. देखें रसल एम. नेलसन, “मॉरमन की पुस्तक: इसके बिना आपका जीवन कैसा होगा?,” लियाहोना, नवंबर 2017, 60.

  17. 3 नफी 11:10 -11

  18. देखें रसल एम. नेलसन, “मॉरमन की पुस्तक: इसके बिना आपका जीवन कैसा होगा?,” 61।

  19. देखें रसल एम. नेलसन, “मॉरमन की पुस्तक: इसके बिना आपका जीवन कैसा होगा?,” 62.

  20. देखें मूसा 7:62

  21. बीरा मोजाम्बिक मंदिर की घोषणा 4 अप्रैल, 2021 को अध्यक्ष रसल एम. नेलसन द्वारा की गई थी। हिंद महासागर के तट पर बसे बीरा में पांच लाख से ज्यादा लोग रहते हैं।

  22. मॉरमन की पुस्तक में पाई जाने वाली आशा और प्रतिज्ञाओं के उदाहरणों में 2 नफी 31:20; याकूब 4:4–6; अलमा 13:28–29; 22:16; 34:41; ईथर 12:32; मोरोनी 7:41; 8:26

  23. एल्डर और बहन रसबैंड 10 फरवरी, 2020 को शाही परिवार से मिले, जब अफ्रीका में डरबन दक्षिण अफ्रीका मंदिर को समर्पित करने के लिए गए थे।

  24. सिद्धांत और अनुबंध 01:23

  25. एल्डर रसबैंड ने 17 सितंबर, 2021 को बोलोग्ना, इटली में इंटरफेथ फोरम के दौरान जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में भारत के स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत इंद्र मणि पांडे से मुलाकात की।

  26. एल्डर रसबैंड ने 13 सितंबर, 2021 को बोलोग्ना, इटली में इंटरफेथ फोरम में अपने दौरे के दौरान पूर्वी परम्परावादी गिरजा के परम पावन विश्वव्यापी कुलपति बार्थोलोम्यू से मुलाकात की।

  27. Teachings: Joseph Smith, 64. मेहराब की चिनाई में आधारशिला विशेष आकार का पत्थर होता है जिसे मेहराब के मध्य में रखा जाता है, और यह अन्य पत्थरों को थामे रखता है। भविष्यवक्ता जोसफ ने मॉरमन की पुस्तक को “हमारे धर्म की आधारशिला” के रूप में वर्णित किया क्योंकि यह नियमों और विधियों के माध्यम से गिरजा को एकजुट करने में इसका महत्व का कारण है। मॉरमन की पुस्तक सदस्यों के जीवन के लिए “आधारशिला” के रूप में कार्य करती है, जिससे उन्हें अनुबंध मार्ग पर दृढ़ता से बने रहने में मदद मिलती है।

  28. देखें इफिसियों 2:19-20। यीशु मसीह हमारे गिरजा का मुख्य आधारशिला है, जिस पर उसका नाम अंकित है। जिस तरह मंदिर में आधारशिला रखना परमेश्वर के घर की नींव के कोने को बनाने वाले मुख्य पत्थर का प्रतीक है, यीशु मसीह हमारे विश्वास और हमारे उद्धार की आधारशिला है। उसने अपना जीवन दिया कि हम जीवित रहें; शक्ति में, उद्देश्य में, या प्रेम में उसके समान कोई नहीं है।

  29. आप इसे अपने मोबाइल फोन से साझा कर सकते हैं। एक तरीका यह है कि धर्मशास्त्र और पढ़ाई ऐप खोलकर, “धर्मशास्त्र ” संग्रह में जाएं, और फिर सबसे ऊपर “साझा करें ” पर टैप करें। या मॉरमन की पुस्तक ऐप के भीतर से, आप “साझा करें” आइकन पर टैप कर सकते हैं, जो एक डिजिटल कोड प्रदर्शित करता है जिसे एक मित्र अपने फोन का उपयोग करके आसानी से स्कैन कर सकता है।

  30. रसल एम. नेलसन, “Hope of Israel” (दुनिया भर में युवा भक्ति, जून 3, 2018),HopeofIsrael.ChurchofJesusChrist.org. “3 जून, 2018 को, अध्यक्ष रसल एम. नेलसन और उनकी पत्नी, वेंडी डब्ल्यू नेलसन ने युवाओं को ‘प्रभु की युवा बटालियन में भर्ती होने’ के लिए आमंत्रित किया और ‘सबसे बड़ी चुनौती, सबसे बड़ा कारण,और सबसे बड़ा काम पृथ्वी पर।’ और सबसे बड़ी चुनौती क्या है? इस्राएल को एकत्रित करनाl” (Charlotte Larcabal, “A Call to Enlist and Gather Israel,” New Era, Mar. 2019, 24).

  31. सिद्धांत और अनुबंध 123:12

  32. देखें 2 नफी 4:27; मुसायाह 4:3; 15:18; अलमा 46:12

  33. 1 नफी 13:37