महा सम्मेलन
गरीब और पीड़ित की सहायता करना
अक्टूबर 2022 महा सम्मेलन


13:38

गरीब और पीड़ित की सहायता करना

यीशु मसीह का गिरजा जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए कटिबद्ध है, और यह उस प्रयास में दूसरों के साथ सहयोग करने सहयोग करने के लिए भी कटिबद्ध है।

भाइयों और बहनों, हमारे प्रिय अध्यक्ष रसल एम. नेलसन इस सत्र मे बाद में हमें संबोधित करेंगे। उन्होंने मुझे पहले बोलने के लिए कहा है।

आज मेरी वार्ता का विषय है कि अंतिम-दिनों के यीशु मसीह का गिरजा और उसके सदस्य गरीब और पीड़ित लोगों के लिए क्या सहायता देते और करते हैं। मैं अन्य भले लोगों द्वारा इसी प्रकार की सहायता देने की भी बात करूंगा। जरूरतमंदों को सहायता देना सभी अब्राहमिक और अन्य धर्मों में भी एक नियम है।

कुछ महीने पहले, अंतिम-दिनों के यीशु मसीह के गिरजे ने पहली बार दुनिया भर में हमारे मानवीय कार्यों की विशालता के बारे में बताया था।1 दुनिया भर के 188 देशों में जरूरतमंद लोगों के लिए हमारा 2021 का खर्च 906 मिलियन डॉलर—लगभग एक बिलियन डॉलर हुआ है। इसके अतिरिक्त, हमारे सदस्यों ने इस सेवा में 6 मिलियन घंटे से अधिक श्रम स्वेच्छा से दिया था।

अवश्य ही, ये आंकड़े हमारी सहायता देने और सहायता करने की एक अधूरी रिपोर्ट हैं। इनमें ऐसी व्यक्तिगत सेवाओं को शामिल नहीं किया है जो हमारे सदस्य व्यक्तिगत रूप से देते हैं जब वे नियुक्त किए गए पदों और स्वैच्छिक सदस्य-से-सदस्य सेवा में एक दूसरे की सेवकाई करते हैं। और हमारी 2021 की रिपोर्ट में इस बात का कोई उल्लेख नहीं है कि हमारे सदस्य असंख्य परोपकारी संगठनों के द्वारा व्यक्तिगत रूप से क्या करते हैं जो औपचारिक रूप से हमारे गिरजे से जुड़े नहीं हैं। मैं इन्हीं से शुरू करता हूं।

1831 में, पुन:स्थापित गिरजे के संगठन के दो साल से भी कम समय बाद, प्रभु ने अपने सदस्यों और मेरा मानना है, विश्वभर में उसके सभी बच्चों का मार्गदर्शन करने के लिए यह प्रकटीकरण दिया था:

“देखो, यह पूरा नहीं है कि मुझे सभी बातों में आज्ञा देनी चाहिए; क्योंकि जो सब बातों में विवश है, वही आलसी है, बुद्धिमान दास नहीं; …

“मैं सच सच कहता हूं, मनुष्यों को उत्सुकता से अच्छे कामों में व्यस्त रहना चाहिए, और अपनी स्वयं की स्वतंत्र इच्छा से बहुत से अच्छे कार्य करने चाहिए, और अधिक धार्मिकता को पूरा करना चाहिए;

“क्योंकि उनमें जो शक्ति है, उसके द्वारा वे स्वयं कार्य करने के लिए स्वतंत्र हैं। और मनुष्य जितना अधिक भलाई करते हैं वे किसी भी प्रकार से अपने प्रतिफल से वंचित नहीं होंगे।”2

एक प्रेरित के रूप में 38 से अधिक वर्षों में, और व्यावसायिक रोजगार के 30 से अधिक वर्षों में, मैंने कई संगठनों और व्यक्तियों द्वारा किए उसी प्रकार के भलाई के कार्यों को देखा है, जिस प्रकार यह प्रकटीकरण “अच्छे कार्य और अधिक धार्मिकता को पूरा करने” की व्याख्या करता है। विश्वभर में, हमारी अपनी सीमाओं से परे और हमारे सामान्य ज्ञान से परे इस प्रकार की मानवीय सेवा के अनेक उदाहरण हैं। इस पर विचार करते हुए, मैं मॉरमन की पुस्तक के भविष्यवक्ता ­राजा बिन्यामीन के बारे में सोचता हूं, जिसके उपदेश में यह अनंत सच्चाई शामिल थी: “जब तुम अपने साथियों की सेवा करते हो, तुम अपने परमेश्वर की सेवा करते हो।3

हमारे साथी मनुष्यों के लिए अधिकतर कल्याण और मानवीय सेवा अंतिम-दिनों के यीशु मसीह का गिरजे द्वारा और इसके सदस्यों के रूप में हमारे द्वारा सिखाई और अपनाई जाती है। उदाहरण के लिए, हम हर महीने की पहली तारीख को उपवास रखते हैं और अपनी कलीसियाओं में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए कम से कम उपवास के भोजन की कीमत के बराबर का योगदान देते हैं। गिरजा संसार भर में मानवीय और अन्य सेवाओं के लिए भी भारी योगदान देता है।

हमारे गिरजे द्वारा सीधे किए जाने वाले सभी कार्यों के बावजूद, संसार भर में परमेश्वर के बच्चों के लिए अधिकांश मानवीय सेवा उन व्यक्तियों और संगठनों द्वारा की जाती है जिनका हमारे गिरजे के साथ कोई औपचारिक संबंध नहीं है। जैसा हमारे प्रेरितों में से एक ने कहा: “परमेश्वर अपने महान और अद्भुत कार्य की परिपूर्णता के लिए एक से अधिक लोगों का उपयोग कर रहा है। … यह कार्य किसी भी एक व्यक्ति के लिए बहुत विशाल और बहुत कठिन है।4 पुन:स्थापित गिरजे के सदस्यों के रूप में, हमें दूसरों की सेवा के बारे में और अधिक जागरूक और सराहना करने की आवश्यकता है।

यीशु मसीह का गिरजा जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए कटिबद्ध है, और यह उस प्रयास में दूसरों के साथ सहयोग करने सहयोग करने के लिए भी कटिबद्ध है। हमने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम को एक बड़ा दान दिया है। हमारे मानवीय कार्यों के कई दशकों में, दो संगठन प्रमुख सहयोगी के रूप में सामने आए हैं: दर्जनों देशों में रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट संस्थाओं के साथ परियोजनाओं ने परमेश्वर के बच्चों को प्राकृतिक आपदाओं और संघर्षों के दौरान महत्वपूर्ण राहत प्रदान की है। इसी प्रकार, हमारे पास कैथोलिक राहत सेवाओं के साथ सहायता करने का एक लंबा रिकॉर्ड है। इन संगठनों ने हमें विश्व स्तरीय राहत देने के बारे में बहुत कुछ सिखाया है।

इन में से कुछ, जैसे मुस्लिम एड, वाटर फॉर पीपल और इस्राएड सहित अन्य संगठनों के साथ भी हमारे सहयोग उपयोगी रहे हैं। जबकि प्रत्येक मानवतावादी संगठन के पास अपने विशेषज्ञता के क्षेत्र हैं, हम परमेश्वर के बच्चों के बीच पीड़ा से छुटकारा पाने के एकसमान उद्देश्य को साझा करते हैं। यह सब परमेश्वर के उसके बच्चों के लिए उसके कार्य का हिस्सा है।

आधुनिक प्रकटीकरण सिखाता है कि हमारा उद्धारकर्ता, यीशु मसीह, “वह सच्ची ज्योति है जो प्रत्येक मनुष्य को प्रकाश देती है जो संसार में आता है।5 इसके द्वारा, परमेश्वर के सभी बच्चे अपने ज्ञान और क्षमता के अनुसार उसकी और एक-दूसरे की सेवा करने के प्रति जाग्रत हैं।

मॉरमन की पुस्तक सिखाती है कि “हर एक बात जो भलाई करने, और परमेश्वर से प्रेम करने, और उसकी सेवा करने के लिए आमंत्रित और लुभाती है, परमेश्वर से प्रेरित है।”6

आगे:

“क्योंकि देखो, प्रभु की आत्मा प्रत्येक मनुष्य को दी गई है, ताकि वह अच्छे और बुरे को जान सके; इसलिए, मैं तुम्हें निर्णय लेने का तरीका बताता हूं; क्योंकि हर बात जो अच्छा करने के लिए आमंत्रित करती है, और मसीह में विश्वास करने के लिए उकसाती है, वह मसीह के सामर्थ्य और विश्वास द्वारा भेजी जाती है, …

“और अब, मेरे भाइयों, … जो प्रकाश है मसीह का प्रकाश, देखो कि तुमसे अनुचित न्याय न हो।”7

यहां कुछ उदाहरण दिए गए हैं जिनमें परमेश्वर के बच्चे, परमेश्वर के अन्य बच्चों को भोजन, चिकित्सा देखभाल और शिक्षण की प्रमुख आवश्यकताओं के लिए सहायता कर रहे हैं:

दस साल पहले, संयुक्त अरब अमीरात में एक सिख पति और पत्नी, कान्हदारियों ने व्यक्तिगत रूप से भूखों को खिलाने के लिए एक उल्लेखनीय प्रयास शुरू किया था। गुरु नानक दरबार सिख गुरुद्वारे के द्वारा, वे वर्तमान में धर्म या जाति की परवाह किए बिना अपने दरवाजे में प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति को हर सप्ताहांत 30,000 से अधिक शाकाहारी भोजन परोसते हैं। डॉ. कन्हदारी बताते हैं, “हम मानते हैं कि सभी एक हैं; हम एक ईश्वर की संतान हैं, और हम यहां मानवता की सेवा करने के लिए हैं।8

जरूरतमंद लोगों के लिए चिकित्सा और दंत चिकित्सा देखभाल का प्रावधान एक अन्य उदाहरण है। शिकागो में, मैं एक सीरियाई-अमेरिकी आपातकालिन चिकित्सक, डॉ. जहेर सहलौल से मिला था। वह मेडग्लोबल के संस्थापकों में से एक है, जो चिकित्सा व्यावसायिक लोगों को संकटों में दूसरों की सहायता करने के लिए अपने समय, कौशल, ज्ञान और नेतृत्व देकर निःस्वार्थ सेवा करते हैं, जैसे सीरियाई युद्ध में, जहां डॉ. सहलौल ने नागरिकों को चिकित्सा देखभाल देने में अपनी जान जोखिम में डाल थी। मेडग्लोबल और इसी प्रकार के संगठन (कई अंतिम-दिनों के संत व्यावसायिक लोगों सहित) प्रदर्शित करते हैं कि परमेश्वर दुनिया भर में गरीबों को राहत देने के लिए विश्वास के व्यावसायिक लोगों को आगे बढ़ा रहा है।9

परमेश्वर के कई निःस्वार्थ बच्चे दुनिया भर में शिक्षण प्रयासों में भी शामिल हैं। एक अच्छा उदाहरण, जिसे हम अपने मानवीय प्रयासों के द्वारा जानते हैं, श्री गेब्रियल की सेवा है, जो स्वयं कई अवसरों पर विभिन्न संघर्षों से शरणार्थी रहे हैं। उन्होंने हाल ही में देखा कि पूर्वी अफ्रीका में लाखों शरणार्थी बच्चों को अपनी आशाओं और दिमाग को सक्रिय रखने के लिए सहायता की जरूरत है। उन्होंने शरणार्थी आबादी में अन्य शिक्षकों को संगठित किया, जिन्हें उन्होंने “वृक्ष स्कूल” कहा, जहां बच्चों को किसी वृक्ष की छाया के नीचे पढ़ाने के लिए इकट्ठा किया जाता था। उन्होंने दूसरों को संगठित करने या निर्देशित करने की प्रतीक्षा नहीं की, लेकिन व्यक्तिगत रूप से उन कार्यों को किया जिससे विस्थापन के तनावपूर्ण वर्षों के दौरान हजारों प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए सीखने के अवसर प्रदान किए हैं।

अवश्य, इन तीन उदाहरणों का मतलब यह नहीं है कि संगठनों या व्यक्तियों द्वारा कहा या किया गया सब कुछ जो अच्छा या जैसा परमेश्वर चाहता है, वास्तव में वैसा ही है। ये उदाहरण दिखाते हैं कि परमेश्वर कई संगठनों और व्यक्तियों को बहुत अच्छा करने के लिए प्रेरित करता है। यह भी दर्शाता है कि हमें अच्छे काम को पहचानना चाहिए और इसका समर्थन करना चाहिए क्योंकि हमारे पास ऐसा करने का समय और साधन है।

यहां सेवा के कुछ उदाहरण दिए गए हैं जिन्हें गिरजा प्रोत्साहन देता है और जिसकी हमारे सदस्य और अन्य अच्छे लोग और संगठन भी समय और धन के व्यक्तिगत दान से प्रोत्साहन देते हैं:

मैं धार्मिक स्वतंत्रता से शुरू करता हूं। इसको प्रोत्साहन देने में हम अपने स्वयं के हितों की सेवा करते हैं लेकिन अन्य धर्मों के हितों की भी सेवा करते हैं। हमारे पहले अध्यक्ष के रूप में, जोसफ स्मिथ, सिखाया, “हम सर्वशक्तिमान परमेश्वर की आराधना को अपने स्वंय के विवेकानुसार करने के विशेषाधिकार का दावा करते हैं, और सभी व्यक्तियों को वही विशेषाधिकार देते हैं कि, वे जैसे चाहे, जहां चाहे या जिसकी चाहे आराधना करें।”10

पुन:स्थापित गिरजे के मानवीय और अन्य सहायता के अन्य उदाहरण जो हमारे सदस्यों द्वारा स्वेच्छा से प्रोत्साहित हैं, हमारे प्रसिद्ध स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय हैं और हमारे कम ज्ञात हैं, लेकिन अब आंधी और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के विनाश और विस्थापन से पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए विशाल दान प्रकाशित किए गए हैं।

अन्य परोपकारी कार्यों की सूची बहुत विशाल है जिनका हमारे सदस्य अपने स्वैच्छिक दान और प्रयासों से प्रोत्साहन करते हैं, लेकिन इन कुछ का उल्लेख करने से उनकी विविधता और महत्व का अनुमान होगा: नस्लवाद और अन्य पूर्वाग्रहों का मुकाबला करना, बीमारियों को रोकने और ठीक करने के तरीके पर शोध करना, विकलांगों की सहायता करना, संगीत संगठनों का समर्थन करना, और सभी के लिए नैतिक और भौतिक वातावरण में सुधार करना।

अंतिम-दिनों के यीशु मसीह के गिरजे के सभी मानवीय प्रयास मॉरमन की पुस्तक में बताए धर्मी लोगों के उदाहरण का पालन करने का प्रयास है: “और इस प्रकार, अपने संपन्न समय में, उन्होंने किसी नंगे, भूखे, प्यासे, रोगी या जिसको सेवा की अवश्यकता हो उसे कभी भी निराश नहीं लौटाया; और उन्होंने अपने हृदय को धन पर नहीं लगाया इसलिए वे सभी के प्रति उदार थे, चाहे बूढ़ा हो या युवा, चाहे दासता में हो या स्वतंत्र, चाहे पुरुष हो या महिला, चाहे गिरजे का सदस्य हो या न हो, चाहे जरूरतमंदों के प्रति उसके मन में आदर हो या न हो।”11

मैं यीशु मसीह की गवाही देता हूं, जिसका प्रकाश और आत्मा दुनिया भर में गरीबों और संकटग्रस्त लोगों की मदद करने के लिए परमेश्वर के सभी बच्चों का मार्गदर्शन करता है। यीशु मसीह के नाम में, आमीन।