अक्टूबर 2022 महा सम्मेलन शनिवार प्रात:कालिन सत्र शनिवार प्रात:कालिन सत्र डालिन एच. ओक्सगरीब और पीड़ित की सहायता करनाअध्यक्ष ओक्स सिखाते हैं कि परमेश्वर कई संगठनों और व्यक्तियों को जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित करता है और गिरजा उन प्रयासों में दूसरों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। डिटर एफ. उक्डोर्फयीशु मसीह युवाओं की शक्ति हैएल्डर उक्डोर्फ सिखाते हैं कि चुनाव करने के लिए यीशु मसीह सबसे अच्छा मार्गदर्शक है। उन्होंने नए युवाओं की शक्ति के लिए गाइड का भी परिचय दिया। ट्रेसी वाई. ब्राउनिंगहमारे जीवन में यीशु मसीह का अधिक दिखाई देनाबहन ब्राउनिंग हमें अपने जीवन को सुसमाचार के दृष्टिकोण से देखने के लिए प्रोत्साहित करती है ताकि हम अपने जीवन में उद्धारकर्ता को अधिक देख सकें। डेल जी. रेनलंडव्यक्तिगत प्रकटीकरण की सरंचनाएल्डर रेनलैंड सिखाते हैं कि पवित्र आत्मा के द्वारा व्यक्तिगत प्रकटीकरण कैसे प्राप्त किया जाए और धोखे से कैसे बचा जाए। राफेल इ. पिनोभलाई करना हमारे लिए सामान्य होना चाहिएएल्डर पीनो गिरजे के सदस्यों को अनुबंध मार्ग पर बने रहने में मदद करने के लिए चार आदतों का सुझाव देते हैं। हुगो मोंटोयाप्रेम का अनंत सिद्धांतएल्डर मोंटोया परमेश्वर से प्रेम करने और अपने आसपास के लोगों की सेवा करने का महत्व सिखाते हैं। रोनाल्ड ए. रसबैंडआजएल्डर रसबैंड अध्यक्ष नेलसन के मॉरमन की पुस्तक साझा करने के उदाहरण देते हैं और वर्णन करते हैं कि कैसे उन्होंने भविष्यवक्ता के उदाहरण का पालन करने की कोशिश की है, और सभी को ऐसा करने के लिए आमंत्रित किया है। रसल एम. नेलसनसच क्या है?अध्यक्ष नेलसन दुर्व्यवहार के बारे में प्रभु की शिक्षाओं की पुष्टि करते हैं और गवाही देते हैं कि परमेश्वर सभी सच्चाइयों का स्रोत है। शनिवार सांय:कालिन सत्र शनिवार सांय:कालिन सत्र हेनरी बी. आएरिंगजनरल अधिकारियों, क्षेत्रीय सत्तरों और जनरल अफसरों का समर्थनअध्यक्ष हेनरी बी. आयरिंग जनरल अधिकारियों, क्षेत्रीय सत्तरों, और जनरल अफसरों को समर्थन के लिए प्रस्तुत करते हैं। एम. रसल ब्लार्डविश्वास के पदचिन्हों के साथ यीशु मसीह का अनुसरणअध्यक्ष बलार्ड हमें सिखाते हैं कि जब हम विश्वास में यीशु मसीह का अनुसरण करते हैं, तो वह कठिन समय में हमारी मदद करेगा, जैसे उसने पथप्रदर्शकों की मदद की थी। क्रिस्टिन एम. यीराख के बदले सुंदर पगड़ी: क्षमा का चंगाई पथबहन यी सिखाती है कि जब हम क्षमा के उपचार पथ पर उद्धारकर्ता का अनुसरण करते हैं तो हम आशीषित होते हैं । पौल वी. जॉनसनउसमें परिपूर्ण होंएल्डर जॉनसन सिखाते हैं कि यीशु मसीह के प्रायश्चित के द्वारा हम अपने पापों और अपूर्णताओं से शुद्ध हो सकते हैं। एल्डर यूलिसेस सोरसप्रभु के साथ भागीदारी मेंएल्डर सोरेस सिखाते हैं कि जब महिलाएं और पुरुष सच्ची और समान वैवाहिक साझेदारी में एक साथ काम करते हैं, तो वे उद्धारकर्ता द्वारा सिखाई गई एकता का आनंद प्राप्त करेंगे। जेम्स डब्ल्यू. मैककोंकी तृतीयवे यीशु को देखना चाहते थे कि वह कौन थाएल्डर मैककोंकी यीशु मसीह के बारे में सीखने और एक दूसरे को उसके पास आने में मदद करने के महत्व के बारे में सिखाते हैं। जॉर्ज एफ. जेबलोसशैतान प्रतिरोधक जीवन का निर्माण करनाएल्डर जेबलोस सिखाते हैं कि प्रभु की मदद से, हम पाप और प्रलोभन से बच सकते है और इस जीवन में स्थायी खुशी पा सकते हैं। डी. टॉड क्रिस्टोफरसनसंबंधित होने का सिद्धांतएल्डर क्रिस्टोफरसन सिखाते हैं कि संबंधित होने के सिद्धांत में विविधता का स्वागत करना, सेवा और बलिदान करने के लिए तैयार होना और उद्धारकर्ता की भूमिका को जानना शामिल है। शनिवार सायंकालिन सत्र शनिवार सायंकालिन सत्र जेरल्ड कॉसेहमारा पृथ्वी का भंडारीपनधर्माध्यक्ष कॉसे उस कर्तव्य को सिखाते हैं जिसमें हमें परमेश्वर की सृष्टि का भंडारी के रूप में ख्याल रखना है। मिशेल डी. क्रेगसंपूर्ण हृदय सेबहन क्रेग हमें तीन सच्चाइयां सिखाती हैं जो हमें शिष्यों के रूप में विकास करने और हमारे कष्टों के दौरान प्रभु पर भरोसा करने में मदद कर सकती हैं। केविन डब्ल्यू. पियर्सनक्या आप अभी भी इच्छुक हैं?एल्डर पियर्सन सिखाते है कि परमेश्वर अपेक्षा करता है कि हम स्वेच्छा से उद्धारकर्ता को अपने जीवन में महत्व दें। डेनल्सन सिल्वासच्चाई की घोषणा करने का साहसएल्डर सिल्वा ने अपने मनफिराव के अनुभव का वर्णन किया और युवकों और युवतियों को प्रचारक सेवा के लिए प्रोत्साहित भी किया है। नील एल. एंडरसनउद्धारकर्ता के समीप आनाएल्डर एंडरसन सिखाते हैं कि हम अनुबंध बनाकर और उद्धारकर्ता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करके द्वितीय आगमन की तैयारी कर सकते हैं। रविवार प्रात:कालिन सत्र रविवार प्रात:कालिन सत्र जैफ्री आर हॉलैंडक्रूस पर उठाया गयाएल्डर हॉलैंड सिखाते हैं कि यीशु मसीह के शिष्यों के रूप में क्रूस उठाने का क्या मतलब है। जे. एनेट डेनिसउसका जूआ सहज और उसका बोझ हल्का हैबहन डेनिस सिखाती है कि हमें दूसरों पर दोष लगाने से बचना चाहिए और इसके बजाय हर किसी के प्रति दयालु और प्यार करना चाहिए। गैरिट डब्ल्यू. गोंगहमेशा हंसी-खुशी जीवन बितानाएल्डर गोंग सिखाते हैं कि जब हम अपने लिए परमेश्वर की योजना का पालन करते हैं, तो हम अपने परिवारों के साथ अनंत आनंद पाएंगे। जोसफ डब्ल्यू. सीतातीशिष्यत्व के तरीकेएल्डर सीताती बताते हैं कि हम उन गुणों को कैसे विकसित कर सकते हैं जो हमें मसीह का बेहतर शिष्य बनने में मदद करते हैं। स्टीवन जे. लुंदस्थायी शिष्यत्वअध्यक्ष लुंद FSY सम्मेलनों से आने वाली आत्मिक शक्ति का वर्णन करते हैं और सिखाते हैं कि युवा उस ताकत को कैसे बनाए रख सकते हैं। डेविड ए. बेडनारहे सिय्योन, अपना बल धारण करएल्डर बेडनार शाही विवाह भोज के दृष्टांत का उपयोग यह सिखाने के लिए करते हैं कि, अपनी नैतिक स्वतंत्रा के उचित उपयोग के माध्यम से, हम प्रभु के चुने हुए होने का चुनाव कर सकते हैं। रसल एम. नेलसनसंसार पर विजय पाना और विश्राम प्राप्त करनाअध्यक्ष नेलसन गवाही देते हैं कि हम यीशु मसीह की शक्ति के द्वारा संसार पर विजय प्राप्त कर सकते हैं और विश्राम पा सकते हैं, जिसे हम अपने अनुबंधों के माध्यम से प्राप्त करते हैं। रविवार दोपहर सभा रविवार दोपहर सभा हेनरी बी. आइरिंगप्रोत्साहन की विरासतअध्यक्ष आइरिंग दिखाते हैं कि कैसे उनकी मां और भविष्यवक्ता मॉरमन ने नश्वरता के सभी कष्टों द्वारा अंनत जीवन के लिए योग्यता प्राप्त करने के लिए अपनी भावी पीढ़ी को प्रोत्साहित किया। रयान के. ऑलसेनजवाब है यीशुएल्डर ऑलसेन बताते हैं कि हमारी चुनौतियों और सवालों का जवाब यीशु मसीह है। जोनाथन एस. श्मिटकि वे तुझे जानेंएल्डर श्मिट हमें सिखाते हैं कि यीशु के कई नामों के बारे में सीखना हमें उसके समान बनने के लिए प्रेरित कर सकता है। मार्क डी. एडीवचन की नैतिकताएल्डर एड्डी हमें “परमेश्वर के वचन की नैतिकता को अमल में लाने” और धर्मशास्त्रों से “गहराई से जानने” के लिए आमंत्रित करते हैं। गैरी ई. स्टीवनसनअपनी गवाही को विकसित और साझा करनाएल्डर स्टीवनसन, गवाही क्या है और अपनी गवाही को मजबूत रखने और इसे शब्द और कार्य में देने के महत्व के बारे में सिखाते हैं। इसहाक के. मॉरिसनहम उसके द्वारा कठिन कार्य कर सकते हैंएल्डर मॉरिसन हमें सिखाते हैं कि जब हम कठिन समय में उस पर विश्वास करते हैं तो प्रभु हमें कैसे मजबूत करता है और हमारी मदद करता है। क्वेंटिन एल. कुकपरमेश्वर और उसके कार्य के प्रति सच्चेबने रहोएल्डर कुक यीशु मसीह की हमारी अपनी गवाही प्राप्त करने, हमारे पापों का पश्चाताप करने, और परमेश्वर और उसके कार्य के प्रति सच्चे रहने के महत्व के बारे में सिखाते हैं। रसल एम. नेलसनमंदिर पर ध्यान केंद्रित करेंअध्यक्ष नेल्सन मंदिरों के महत्व के बारे में सिखाते हैं और अधिक मंदिरों के निर्माण की योजना की घोषणा करते हैं।