महा सम्मेलन
जवाब है यीशु
अक्टूबर 2022 महा सम्मेलन


10:52

जवाब है यीशु

चाहे कितनी भी कठिन या भ्रमित करने वाली चुनौतिया हों, आप हमेशा याद रख सकते हैं कि जवाब सरल है: वह हमेशा यीशु है।

सम्मेलन के इस सत्र में आपसे संवाद करना एक सम्मान की बात है। आज मैं आपको दोस्तों के रूप में संबोधित करता हूं। यूहन्ना के सुसमाचार में, उद्धारकर्ता ने सिखाया कि हम उसके मित्र हैं यदि हम वह करते हैं जो वह हमसे करने के लिए कहता है।1

यह उद्धारकर्ता के प्रति हमारा व्यक्तिगत और सामूहिक प्रेम, और उसके साथ जो हमारे अनुबंध हैं, जो हमें एक साथ बांधते हैं । जैसा कि अध्यक्ष हेनरी बी. आइरिंग ने बताया: “मैं आपसे कहना चाहता हूं कि प्रभु आपसे कितना प्रेम करता है और आप पर कितना भरोसा करता है। और, इससे भी अधिक, मैं आपको बताना चाहता हूं कि वह आप पर कितना निर्भर करता है।”2

जब मुझे अध्यक्ष रसल एम. नेलसन द्वारा एक जरनल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया, तो मैं भावनाओं से भर गया था। यह बहुत खास था। मेरी पत्नी जूली और मैं उत्सुकता से शनिवार दोपहर के महा सम्मेलन के सत्र की प्रतीक्षा कर रहे थे। नियुक्त होना एक दीनता का एहसास था। मैं नियुक्त की गई सीट पर जाने के लिए कदमों को ध्यान से रखते हुए चल रहा था कहीं ऐसा न हो मैं अपने पहले कार्यभार में फिसल कर गिर जाऊं।

उस सत्र के समापन पर, कुछ ऐसा हुआ जिसका मुझ पर गहरा प्रभाव पड़ा। परिषद के सदस्यों ने एक पंक्ति बनाई और एक-एक करके नए जरनल अधिकारियों को बधाई दी। सभी ने अपना प्रेम और समर्थन साझा किया। गर्मजोशी से अब्राजो (गले लगाते हुए) उन्होंने कहा, “चिंता मत करो—आप हमारे साथ हो।”

उद्धारकर्ता के साथ हमारे संबंध में, वह हृदय को देखता है और वह भेदभाव नहीं करता है।3 ध्यान दीजिये कि उसने अपने प्रेरितों को कैसे चुना। उसने हैसियत या धन पर ध्यान नहीं दिया। वह हमें उसका अनुसरण करने के लिए आमंत्रित करता है, और मुझे विश्वास है कि वह हमें भरोसा देता है कि हम उसके साथ हैं।

यह संदेश विशेष रूप से गिरजा के युवाओं पर लागू होता है। मैं आप में वही देख रहा हूं जो अध्यक्ष नेलसन आप में देखते हैं । उन्होंने कहा कि “इस पीढ़ी के युवाओं में जरूर कुछ खास है जिसका इंकार नहीं किया जा सकता। इस समय में आपको पृथ्वी पर भेजने का मतलब है कि आपके स्वर्गीय पिता को आप पर बहुत भरोसा है। आप महानता के लिए पैदा हुए है!”4

मैं युवाओं से जो सीखता हूं उसके लिए बहुत अभारी हूं। मेरे बच्चे जो मुझे सिखाते हैं, प्रचारक जो मुझे सिखाते हैं, और जो मेरी भतीजी और भतीजे मुझे जो सिखाते हैं, उसके लिए मैं आभारी हूं।

बहुत समय पहले की बात नहीं है, जब मैं अपने भतीजे नैश के साथ हमारे खेत में काम कर रहा था। वह छह साल का है और उसका दिल साफ है। नैश मेरा पसंदीदा भतीजा है, और मुझे विश्वास है कि मैं उसका पसंदीदा अंकल हूं जो आज सम्मेलन में बोल रहा हूं।

उसने हमारी एक योजना के लिए समाधान खोजने में मेरी मदद की, और मैंने कहा, “नैश, यह एक अच्छा विचार है। आप इतने समझदार कैसे हो गए?” उसने मुझे देखा, उसकी आखों ने एक भाव के साथ कहा, “अंकल रयान, आप इस प्रश्न का उत्तर कैसे नहीं जानते?”

उसने बस अपने कंधे उचकाए, मुस्कुराया, और आत्मविश्वास के साथ कहा, “यीशु।”

नैश ने उस दिन मुझे इस सरल और लेकिन गहन शिक्षा की याद दिलाई थी। सबसे सरल और सबसे जटिल प्रश्नों का उत्तर हमेशा एक ही होता है। जवाब यीशु मसीह है। हर समाधान उसी में पाया जाता है।

यहुन्ना के सुसमाचार में, उद्धारकर्ता ने अपने शिष्यों से कहा कि वह उनके लिए जगह तैयार करेगा। थोमा अस्पष्ट था और उसने उद्धारकर्ता से कहा:

“हे प्रभु, हम नहीं जानते कि तू कहां जा रहा है; तो मार्ग कैसे जानें?”

“यीशु ने उससे कहा, “मार्ग और सत्य और जीवन मैं ही हूं; बिना मेरे द्वारा कोई पिता के पास नहीं पहुँच सकता।”5

उद्धारकर्ता ने अपने शिष्यों को सिखाया कि वह मार्ग, सत्य और जीवन है। वह इस प्रश्न का उत्तर है कि स्वर्गीय पिता के पास कैसे आना है । अपने जीवन में उनकी दिव्य भूमिका की गवाही को हासिल करना मैंने युवा अवस्था में ही सीख लिया था।

जब मैं अर्जेंटीना में एक प्रचारक के रूप में सेवा कर रहा था, अध्यक्ष हॉवर्ड डब्ल्यू. हंटर ने हमें कुछ ऐसा करने के लिए आमंत्रित किया जिसका मेरे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा। उन्होंने कहा, “हमें मसीह को अब से बेहतर जानना चाहिए जितना हम उसे जानते हैं; जितना हम उसे याद करते हैं उससे कहीं अधिक बार हमें उसे याद करना चाहिए; हमें उसका प्रचार और अधिक बहादुरी से करना चाहिए।6

उस समय, मुझे इस बात की चिंता थी कि में एक बेहतर प्रचारक कैसे बनूं। इसका जवाब था: मसीह को जानना, उसे याद करना और उसका प्रचार करना। दुनिया भर में प्रचारक इस उद्देश्य में एकजुट हैं: कि “दूसरों को [उसमें] और उसके प्रायश्चित में विश्वास के माध्यम से पुन:स्थापित सुसमाचार प्राप्त करने” और “पश्चाताप, बपतिस्मा, पवित्र आत्मा का उपहार प्राप्त करने, और अंत तक स्थायी रहने में मदद करके मसीह के पास आने के लिए आमंत्रित करें।”7 हमारे मित्र जो प्रचारकों को सुन रहे हैं, मैं मसीह के पास आने के लिए अपना भी निमंत्रण जोड़ता हूं। हम सब मिलकर उसे जानने, उसे याद रखने और उसका प्रचार करने का प्रयास करेंगे।

मिशन में प्रचार करना मेरे जीवन का एक पवित्र समय था। एक प्रचारक के रूप में उनके साथ मेरी आखिरी भेंट में, अध्यक्ष ब्लेयर पिनकॉक ने मिशन के मार्गदर्शको में आने वाले बदलाव के बारे में बात की, जब वह और उनकी पत्नी भी अपना मिशन पूरा करने के करीब थे। हम दोनों किसी ऐसे कार्य को छोड़ कर जाने के लिए दुखी थे जिससे हम बहुत प्रेम करते थे। वह देख सकते थे कि मैं अपनी प्रचारक सेवा के समाप्त होने के विचार से परेशान हूं। वह बहुत विश्वासी व्यक्ति थे और उन्होंने मुझे पिछले दो वर्षों में प्रेम के साथ सिखाया था। उन्होंने अपनी मेज के ऊपर यीशु मसीह की तस्वीर की ओर इशारा किया और कहा, “एल्डर ऑलसेन, सब ठीक होगा क्योंकि यह उसका कार्य है।” मैं यह जानकर आश्वस्त हुआ कि उद्धारकर्ता हमारी मदद करेगा, न केवल जब हम उस का प्रचार कर रहे हैं बल्कि हमेशा—अगर हम उसे साथ रखेंगे।

बहन पिनकॉक ने हमें अपने दिल की गहराई से सरल स्पेनिश वाक्यांशों में सिखाया। जब उन्होंने कहा, “जेसुक्रिस्टो वाइव,” मुझे पता था कि यह सच था और वह जीवित था। जब उन्होंने कहा, “एल्डर्स वाई हरमनस, लेस एमो,” मुझे पता था कि वह हमसे प्रेम करती थी और चाहती थी कि हम हमेशा उद्धारकर्ता का अनुसरण करें।

मुझे और मेरी पत्नी को हाल ही में उरुग्वे में शानदार प्रचारकों के साथ काम करने के लिए मिशन मार्गदर्शक के रूप में सेवा करने का सौभाग्य मिला। मैं कहूंगा कि ये दुनिया के सबसे अच्छे प्रचारक थे, और मुझे विश्वास है कि हर मिशन मार्गदर्शक ऐसा ही महसूस करते होंगे। इन शिष्यों ने हमें प्रतिदिन उद्धारकर्ता का अनुसरण करने के बारे में सिखाया ।

नियमित साक्षात्कार के दौरान हमारी एक बढ़िया प्रचारक बहन हमारे दफ्तर में आई। वह एक सफल प्रचारक, एक उत्कृष्ट प्रशिक्षक और समर्पित मार्गदर्शक थी। वह अपने साथियों की प्रिय थी और लोग उनको काफी प्रेम किया करते थे। वह आज्ञाकारी, विनम्र और आत्मविश्वासी थी। हमने उसके क्षेत्र और उन लोगों पर ध्यान केंद्रित किया जिन्हें वह पढ़ा रही थी। यह दौरा अलग था। जब मैंने उससे पूछा कि वह कैसी है, तो मैं बता सकता था कि वह परेशान थी। उसने कहा, “अध्यक्ष ऑलसेन, मुझे नहीं पता कि मैं यह कर सकती हूं या नहीं। मुझे नहीं पता कि मैं कभी भी अच्छा कर पाऊंगी या नहीं। मैं नहीं जानती कि क्या मैं वैसी प्रचारक बन सकती हूं जैसा प्रभु चाहता है।”

वह एक बहुत बढ़िया प्रचारक थी। हर तरह से बेहतरीन। एक मिशन अध्यक्ष का सपना। मैंने एक प्रचारक के रूप में उनकी क्षमताओं के बारे में कभी भी चिंता नहीं की थी।

जब मैंने उनकी बात को सुना, मैं यह सोच कर परेशान हो रहा था कि क्या कहूं। मैंने चुपचाप प्रार्थना की: “स्वर्गीय पिता, यह एक बढ़िया प्रचारक है वह आपकी है। वह सब कुछ ठीक कर रही है। मैं इसे बिगड़ना नहीं चाहता। कृपया मुझे यह जानने में मदद करें कि क्या कहना चाहिए।”

शब्द मेरे पास आए। मैंने कहा, “हर्मना, मुझे खेद है कि आप ऐसा महसूस कर रही हैं। मैं आपसे एक सवाल पूछता हूं। अगर आपका कोई दोस्त होता जिसे आप सिखा रही हो जो इस तरह महसूस करता हो, तो आप क्या कहेंगी?”

उसने मेरी तरफ देखा और मुस्कुरा दी। उस अचूक प्रचारक भावना से और दृढ़ विश्वास के साथ, उसने कहा, “अध्यक्ष, यह आसान है। मैं उसे बताऊंगी कि उद्धारकर्ता उसे पूरी तरह से जानता है। मैं उसे बताऊंगी कि वह जीवित है। वह आपसे प्रेम करता है। आप काफी अच्छी हैं, और यह आपको मिल गया है!”

उसने मुस्कुराते हुए कहा, “मुझे लगता है कि अगर यह हमारे दोस्तों पर लागू होता है, तो यह मुझ पर भी लागू होता है।”

जब हमारे पास कोई प्रश्न या संदेह होता है, तो हमें लगता है कि समाधान बहुत जटिल है या उत्तर खोजने से हम बहुत भ्रमित हो जाते हैं। हमें यह याद रखना चाहिए कि शैतान, यहां तक कि सभी झूठों का बनाने वाला, भ्रम का निर्माता है।8

उद्धारकर्ता सादगी का स्वामी है।

अध्यक्ष नेलसन ने सिखाया है:

शैतान चालाक है। हजारों साल से, वह बुरे को भला और भले को बुरा कहता आ रहा है । उसके संदेश तेज, निर्भीक, और घमंड से भरे होते हैं।

जबकि, स्वर्गीय पिता के संदेश बहुत ही भिन्न होते हैं। वह सरल, शांत, और बहुत ही स्पष्टरूप से बोलता है कि हम उसे समझने में गलती नहीं कर सकते हैं ।9

हम कितने आभारी हैं कि परमेश्वर ने हमसे इतना प्रेम किया कि उसने अपने पुत्र को भेजा दिया। वह जवाब है।

अध्यक्ष नेलसन हाल ही में कहा हैं:

यीशु मसीह के सुसमाचार की आवश्यकता आज की तुलना में कभी इतनी अधिक नहीं थी।

“… यह उसके शिष्यों को प्रभु के इस निर्देश के महत्व को बल देता है कि “तुम सारे जगत में जाकर सारी सृष्टि के लोगों को सुसमाचार प्रचार करो।”10

उन लोगों के लिए जो सेवा करना पसंद करेंगे, मैं उन पर आशीषों को प्रमाणित कर सकता हूं यदि आप भविष्यवक्ता की बात पर ध्यान देंगे। प्रचार करना आपके बारे में नहीं है; यह उद्धारकर्ता के बारे में है। आपको किसी जगह नियुक्त किया जाएगा, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको लोगों के लिए नियुक्त किया जाएगा। आपके पास नए मित्रों को यह समझाने में कि जवाब यीशु है मदद करने की बड़ी जिम्मेदारी है और ऐसा करने से आशीष मिलेगी।

यह अंतिम-दिनों के संतों का यीशु मसीह का गिरजा है और यही वह जगह है जहां से हम संबंध रखते हैं। जो कुछ भी अध्यक्ष नेलसन प्रेम से हमें करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं वह हमें उद्धारकर्ता के करीब ले जाएगा ।

हमारे शानदार युवा—मेरे भतीजे नैश सहित —आपके पूरे जीवन में, चाहे कितनी भी कठिन या भ्रमित करने वाली चुनौतियां हों, आप हमेशा याद रखें कि जवाब सरल है; वह हमेशा यीशु है।

जब मैंने उन लोगों को सुना है जिन्हें हम भविष्यवक्ता, दिव्यदर्शी और प्रकटीकर्ता कहते हैं जिन्हे हम बराबर सुनते हैं, मैं आप से कहता हूं कि हम आपसे प्रेम करते हैं, हम आपको धन्यवाद देते हैं, और हमें आपकी आवश्यकता है। यह वह जगह है जहां से आप जुड़े हैं।

मैं उद्धारकर्ता से प्रेम करता हूं। मैं यह गवाही उसके, यानि यीशु मसीह के नाम में देता हूं। मैं गवाही देता हूं कि वह हमारे विश्वास11 का रचयिता और परिपूर्ण करने वाला, वे सादगी का स्वामी हैं। जवाब यीशु है। यीशु मसीह के नाम में, आमीन।