आओ, मेरा अनुसरण करो 2024
15–21 अप्रैल: “वह अपनी इच्छा के अनुसार मुझ में कार्य कर रहा है।” इनोस–मॉरमन के वचन


“15–21 अप्रैल: ‘वह अपनी इच्छा के अनुसार मुझ में कार्य कर रहा है।’ इनोस–मॉरमन के वचन, आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए: मॉरमन की पुस्तक 2024 (2024)

“15–21 अप्रैल। इनोस–मॉरमन के वचन,” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए: 2024 (2024)

Image
अपने पिता, याकूब और मां के साथ बालक इनोस

याकूब और इनोस, स्कॉट स्नो द्वारा

15–21 अप्रैल: “वह अपनी इच्छा के अनुसार मुझ में कार्य कर रहा है”

इनोस–मॉरमन के वचन

हालांकि इनोस शारीरिक भूख मिटाने के लिए प्राणियों का शिकार करने के लिए जंगल गया था, लेकिन उसे वहां पूरे दिन और रात रहना पड़ा, क्योंकि उसकी “आत्मा भूखी थी।” इस भूख की वजह से इनोस “[वह] इतनी जोर से पुकारता रहा कि वह स्वर्ग तक पहुंच गई।” उसने अपने अनुभव को परमेश्वर से संघर्ष की तरह बताया था (देखें इनोस 1:2–4)। इनोस से हम यह सीखते हैं कि प्रार्थना, परमेश्वर के निकट जाने और उसकी इच्छा जानने का सच्चा प्रयास है। जब आप इस उद्देश्य से प्रार्थना करते हैं, तो आपको समझ सकते हैं, जैसा इनोस ने किया कि परमेश्वर आपको सुनता है, और वह वास्तव में आपके प्रियजनों और यहां तक कि आपके शत्रुओं की भी चिंता करता है (देखें इनोस 1:4–17)। जब आपको उसकी इच्छा पता हो, तो आप उसकी इच्छा का पालन बेहतर तरीके से कर सकते हैं। मॉरमन की तरह, हो सकता है कि आप “सब बातें नहीं जानते; लेकिन प्रभु सब बातों को जानता है … ; इसलिए, वह अपनी इच्छा के अनुसार [आप] में कार्य कर रहा है” (मॉरमन के वचन 1:7)।

घर और गिरजे में सीखने के लिए विचार

इनोस 1:1–17

परमेश्वर मेरी प्रार्थनाएं सुनेगा और उनका उत्तर देगा।

प्रार्थना के आपके अनुभव, इनोस के अनुभवों से भिन्न हो सकते हैं, लेकिन ये कम महत्वपूर्ण नहीं हो सकते हैं। जब आप इनोस 1:1–17 पढ़ें, तो विचार करने के लिए यहां कुछ प्रश्न दिए गए हैं:

  • प्रार्थना करते समय इनोस के प्रयासों का वर्णन कौन से शब्द करते हैं?

  • इनोस की प्रार्थनाएं पद 4 से 11 से कैसे बदल गई थी?

  • इनोस से मैं ऐसा क्या सीखता हूं, जिससे मुझे अपनी प्रार्थनाओं को बेहतर बनाने में सहायता मिलती है?

यह भी देखें “Enos Prays Mightily” (वीडियो), गॉस्पल लाइब्रेरी; “Sweet Hour of Prayer,” स्तुतिगीत, नं. 142।

चर्चा के प्रश्नों को साझा करना। अगर आप अन्य लोगों को सिखा रहे हैं, तो ऐसे प्रश्नों को सामने रखने पर विचार करें, जिन्हें आप किसी प्रमुख स्थान पर सामने रख सकते हैं, ताकि प्रत्येक व्यक्ति उन्हें देख सकें। इससे लोगों को उन प्रश्नों पर मनन करने और अधिक प्रेरित उत्तर देने में सहायता मिलती है।

इनोस 1:1–4

Image
अध्यात्मिक विद्यालय का आइकन
प्रभु मेरे परिवार को भलाई के लिए प्रेरित करने में मेरी मदद कर सकता है।

हो सकता है कि आपके परिवार के किसी व्यक्ति को, जिसकी आप यीशु की ओर आने में सहायता करना चाहते हैं, लेकिन आपको पता नहीं है कि आपके प्रयासों से कोई अंतर आएगा या नहीं। आप इनोस 1:1–4 से याकूब के अपने बेटे इनोस पर हुए प्रभाव के बारे में क्या सीख सकते हैं? उदाहरण के लिए, वाक्यांश “प्रभु की ओर से पोषण और चेतावनी” का आपके लिए क्या अर्थ है? आप अपने घर में उसके प्रभाव को कैसे आमंत्रित कर सकते हैं?

जब आप अपने स्वयं के परिवार के बारे में विचार करते हैं, तो इन प्रश्नों और साधनों पर विचार करें:

  • आप अपने परिवार को सकारात्मक तरीकों से कैसे प्रभावित कर सकते हैं? (देखें 1 नफी 2:16–18; 3:15–21; 5:1–6; 7:20–21; अलमा 36:17–20; “परिवार: दुनिया के लिए घोषणा”)। अगर ऐसा लगता है कि कोई व्यक्ति आपकी मदद नहीं लेना चाहता है, या वह आपके के प्रति निर्दय है, तो आप क्या कर सकते हैं?

  • आप धर्मशास्त्रों का पालन करने में ऐसे कौन से नियम पाते हैं, जिनसे आपके परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध में मार्गदर्शन मिल सकता है? मत्ती 5:21–24, 38–44; 6:14; 7:1–5; 22:36–39; 3 नफी 18:21; मोरोनी 7:33; सिद्धांत और अनुबंध 18:10–13

एल्डर डीटर एफ. उक्डॉर्फ ने “In Praise of Those Who Save” (Ensign या Liahona, मई 2016, 77–80) में परिवारों के लिए महत्वपूर्ण सलाह साझा की है। उनका संदेश आपके परिवार को मजबूती देने के लिए आपको क्या करने के लिए प्रेरित करता है? (विशेष रूप से “Saving Our Families”) शीर्षक वाला खंड देखें।

Gospel Topics, “Family,” गॉस्पल लाइब्रेरी; “Home and Family—Through Small Things” (वीडियो), गॉस्पल लाइब्रेरी भी देखें।

इनोस 1:1–18

जब मैं मसीह में विश्वास करता हूं, तो मुझे क्षमा प्राप्त हो सकती है।

कभी-कभी हो सकता है आप सोचते हों कि क्या आपके पापों को क्षमा कर दिया गया है, जबकि आपने उन पापों का पश्चाताप किया हो। आपको इनोस 1:1–8 में इनोस से अनुभव से क्या जानकारी प्राप्त होती है? इनोस ने क्षमा प्राप्त होने के पहले और बाद में यीशु मसीह में अपना विश्वास कैसे दिखाया?

जाराम–ओमनी

जब मैं उसकी आज्ञाओं का पालन करने का प्रयास करूंगा, तो परमेश्वर मुझे आशीषित करेगा।

जाराम और ओमनी दोनों की पुस्तकें धार्मिकता और समृद्धि के बीच संबंध का वर्णन करती हैं। आप जाराम 1:7–12; ओमनी 1:5–7, 12–18 से क्या सीखते हैं? समृद्धि की दुनिया की परिभाषाएं, प्रभु की परिभाषाओं से कैसे अलग हैं? प्रभु अपने लोगों को खुशहाल बनाने में कैसे सहायता करता है? (देखें अलमा 37:13; 48:15–16)।

ओमनी 1:25–26

“मसीह के पास आओ, जो इस्राएल का एकमेव पवित्र परमेश्वर है।”

आमंत्रण, “मसीह के पास आओ” मॉरमन की पुस्तक में अक्सर दिखाई देता है। वास्तव में, पुस्तक के मुख्य उद्देश्यों में से एक, उसके आमंत्रण को हर किसी तक पहुंचाना है। जब आप ओमनी 1:25–26 को पढ़ते हैं, तो आपको ऐसे कौन से वचन या वाक्यांश मिलते हैं, जो यह बताते हैं कि यीशु की ओर कैसे जाया जाए? आप उसके पास पूरी तरह जाने के लिए क्या करेंगे?

Image
सोने की पट्टियों को संकलित करता हुआ मॉरमन

पट्टियों को संकलित करता हुआ मॉरमन, जॉर्ज कोको द्वारा

मॉरमन के वचन 1:1–8

जब मैं परमेश्वर के मार्गदर्शन का पालन करूंगा, तो वह मेरे माध्यम से कार्य करेगा।

मॉरमन की पुस्तक में नफी की छोटी पट्टियों को शामिल करने के लिए प्रभु द्वारा प्रेरित करने का एक कारण यह था कि परमेश्वर जानता था कि पहले 116 अनुवादित पृष्ठ खो जाएंगे (देखें सिद्धांत और अनुबंध 10; Saints, volume 1, chapter 5)। आप किस कारण इस बात के लिए आभारी हैं कि मॉरमन ने इन लेखों को शामिल करने के प्रभु के निर्देशों का अनुसरण किया (1 नफी से ओमनी तक)? मॉरमन ने उन्हें शामिल करने के कारण दिए थे? (देखें मॉरमन के वचन 1:3–7)। आपने परमेश्वर को अपने या दूसरों के माध्यम से कार्य करते कब देखा है?

अधिक विचारों के लिए, लियाहोना और युवाओं की शक्ति के लिए पत्रिकाओं के इस महीने के अंक देखें।

बच्चों को सिखाने के लिए विचार

इनोस 1:1–5

मैं प्रार्थना के माध्यम से स्वर्गीय पिता से बात कर सकता हूं।

  • आप अपने बच्चों की प्रार्थनाएं अधिक सार्थक बनाने के लिए उनकी सहायता कैसे कर सकते हैं? उन्हें प्रार्थना करते हुए इनोस का चित्र दिखाने पर विचार करें; उन्हें जो उन्होंने देखा है उसे समझाने के लिए कहें । इसके बाद वे अपनी आंखें बंद कर सकते हैं और कल्पना कर सकते हैं कि वे स्वर्गीय पिता से आमने-सामने बातें कर रहे हैं। वे किस बारे में बात करना चाहते हैं? वह उनसे क्या कहना चाहता है?

  • जब आप इनोस 1:1–5 को ऊंचे स्वर में पढ़ें, तो छोटे बच्चे शिकार करने, प्रार्थना करने के लिए घुटने टेकने आदि का अभिनय कर सकते हैं। बड़ी आयु के बच्चे ऐसे शब्द या वाक्यांश सुन सकते हैं, जिनमें इनोस की प्रार्थनाओं का वर्णन किया गया हो। ये शब्द इनोस की प्रार्थनाओं के बारे में हमें क्या बताते हैं? जब आपकी आत्मा “को आवश्यकता महसूस हुई हो” और आपने प्रभु के लिए “पुकारा हो” (इनोस 1:4)।

Image
प्रार्थना करता हुआ परिवार

परमेश्वर की संतान के रूप में, हम अपने स्वर्गीय पिता से प्रार्थना कर सकते हैं।

इनोस 1:2–16

स्वर्गीय पिता मेरी प्रार्थनाओं को सुनता है और उनका उत्तर देता है।

  • आप यह समझने में अपने बच्चों की सहायता कैसे कर सकते हैं कि स्वर्गीय पिता उनकी प्रार्थनाओं को सुनेगा और उनका उत्तर देगा? उन्हें कुछ ऐसी बातों की सूची बनाने के लिए आमंत्रित करें, जिनके लिए वे आमतौर पर प्रार्थना करते हैं। इसके बाद आप यह खोजने में उनकी सहायता कर सकते हैं, जिसके लिए इनोस ने इनोस 1:2, 9, 13–14, और 16 (यह भी देखें “Chapter 11: Enos,” Book of Mormon Stories, 30–31) में प्रार्थना की थी।

    इनोस की प्रार्थनाओं के परिणाम क्या हुए थे? (देखें पद 6, 9, 11)।

    हमारी प्रार्थनाओं को बेहतर बनाने के तरीके के बारे में इनोस के अनुभव से हम क्या सीखते हैं?

  • प्रार्थना के बारे में साथ मिलकर एक गीत गाएं, जैसे “A Child’s Praye” (Children’s Songbook, 12–13)। शायद आपके बच्चे “प्रार्थना करें” या “प्रार्थना” शब्द को सुनें या किसी दूसरे दोहराए गए शब्द को सुनें, तो वे हाथ खड़ा कर सकते हैं। अपने बच्चों को ऐसे कुछ तरीकों के बारे में बताएं, जिनसे स्वर्गीय पिता ने आपकी प्रार्थनाओं का उत्तर दिया हो।

मॉरमन के वचन 1:3–8

जब मैं पवित्र आत्मा को सुनता हूं, तो मैं दूसरों को आशीषित कर सकता हूं।

  • मॉरमन ने मॉरमन की पुस्तक में नफी की छोटी पट्टियों को शामिल करने के पवित्र आत्मा के मार्गदर्शन का अनुसरण किया था। मॉरमन की पुस्तक में जो कुछ हमने इस वर्ष में अब तक पढ़ा है, वह हम तक इसीलिए पहुंचा है, क्योंकि मॉरमन ने आत्मा की बात सुनने का निर्णय किया। आप आत्मा की बात सुनने के बारे में अपने बच्चों को सीखने में कैसे सहायता कर सकते हैं? उन्हें मॉरमन के वचन 1:3–8 से पदों को बारी-बारी से पढ़ने के लिए आमंत्रित करें। आप इस बारे में बात कर सकते हैं कि वे प्रत्येक पद से क्या सीखते हैं। इसके बाद आपके बच्चे:

    • उन बातों को साझा कर सकते हैं, जो उन्होंने इस वर्ष मॉरमन की पुस्तक की कहानियों से सीखी हैं (आओ, मेरा अनुसरण करो के चित्रों से उन्हें याद रखने में सहायता मिल सकती है)।

    • पवित्र आत्मा के बारे में साथ मिलकर एक गीत गाएं, जैसे “The Still Small Voice” (Children’s Songbook, 106–7)।

    • ऐसे अनुभवों के बारे में बात करें, जिनमें उन्हें कोई ऐसा कार्य करने के लिए आत्मा का मार्गदर्शन मिला हो, जिससे कोई अन्य व्यक्ति आशीषित हुआ हो।

अधिक विचारों के लिए, फ्रैन्ड पत्रिका का इस महीने का अंक देखें।

Image
प्रार्थना करते हुए इनोस

प्रार्थना करते हुए इनोस, रॉबर्ट टी. बैरेट द्वारा

Chaapo