आओ, मेरा अनुसरण करो 2024
11–17 नवंबर: “अविश्वास के उस परदे को फाड़ दो।” ईथर 1–5


“11–17 नवंबर: ‘अविश्वास के उस परदे को फाड़ दो।’ ईथर 1–5,” आओ, मेरा अनुसरण करो— घर और गिरजे के लिए: मॉरमन की पुस्तक 2024 (2023)

“11-17 नवंबर। ईथर 1–5,” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए: 2024 (2023)

Image
निर्जन प्रदेश से यात्रा करते हुए येरेदाई

बाबुल को छोड़ते हुए यारदाई, अल्बिन वेसेल्का द्वारा

11–17 नवंबर: “अविश्वास के उस परदे को फाड़ दो”

ईथर 1–5

जबकि यह सच है कि परमेश्वर के मार्ग हमारे मार्गों की तुलना में उच्चतर हैं और हमें हमेशा उसकी इच्छा के प्रति समर्पित होना चाहिए, वह हमें स्वयं के लिए सोचने और कार्य करने के लिए भी प्रोत्साहित करता है। यही एक पाठ येरेद और उसके भाई ने सीखा था। उदाहरण के लिए, ऐसा लगता है कि नए प्रदेश की यात्रा करने का विचार जो कि “संसार का उत्तम प्रदेश” था येरेद के मन में आने लगा था, और प्रभु ने येरेद के भाई को यह कहते हुए “उस विनती को स्वीकार कर लिया था” कि, “ऐसा मैं तुम्हारे साथ इसलिए करूंगा क्योंकि तुमने इतने लंबे समय तक मुझसे विनती की है” (ईथर 1:38–43 देखें)। और जब येरेद के भाई को नौकाओं के अंदर प्रकाश की आवश्यकता महसूस हुई, जो उन्हें उनके प्रतिज्ञा के देश ले जाती, तो प्रभु ने एक प्रश्न पूछा, जो हम आमतौर पर उससेपूछते हैं: “तुम ऐसा क्या चाहते हो कि मैं करूं?” (ईथर 2:23)। वह हमारे विचार और सुझाव सुनना चाहता है, और वह उन्हें सुनेगा और अपनी पुष्टिकरण करेगा या अन्यथा हमें परामर्श देगा। कभी-कभी हमारे द्वारा मांगी गई आशीषों से हमें अलग करने वाली एकमात्र बात हमारा अपना “अविश्वास का परदा” होता है,” और यदि हम “उस परदे को फाड़” सकते हैं (ईथर 4:15), तो हमें उसे जानकर आश्चर्य होगा जो प्रभु हमारे लिए करना चाहता है।

यह भी देखें “The Lord Appears to the Brother of Jared” (वीडियो), गॉस्पल लाइब्रेरी।

घर और गिरजे में सीखने के लिए विचार

ईथर 1:33–43

जब मैं प्रभु को पुकारता हूं, तो वह मुझ पर दया करेगा।

ईथर 1:33–43 यारद के भाई की तीन प्रार्थनाओं के बारे में बताता है। आप प्रत्येक प्रार्थना के लिए प्रभु की प्रतिक्रिया से क्या सीखते हैं? उस समय के बारे में सोचें जब आपने अपनी प्रार्थना के दौरान प्रभु को पुकारते हुए उसकी दया को अनुभव किया हो। हो सकता है कि आप इस अनुभव को लिखकर किसी ऐसे व्यक्ति के साथ साझा करना चाहते हों, जिसे आपकी गवाही सुनने की आवश्यकता हो।

यह भी देखें “Secret Prayer,” स्तुतिगीत, नं. 144।

ईथर 2; 3:1–6; 4:7–15

Image
आध्यात्मिक विद्यालय आइकन
मैं अपने जीवन के लिए प्रकटीकरण प्राप्त कर सकता हूं।

अध्यक्ष रसल एम. नेल्सन ने कहा: “मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप प्रकटीकरण प्राप्त करने के लिए अपनी आत्मिक क्षमता को बढ़ाएं। … पवित्र आत्मा के उपहार का आनंद लेने और आत्मा की आवाज को निरंतर और अधिक स्पष्टता से सुनने के लिए आवश्यक आत्मिक कार्य करना चुनें” (“Revelation for the Church, Revelation for Our Lives,” लियाहोना, मई 2018, 96)।

जब आप ईथर 2; 3:1–6; 4:7–15 को पढ़ते हैं, तो आप उस “आत्मिक कार्य” के बारे में क्या सीखते हैं, जिसके बारे में अध्यक्ष नेल्सन ने कहा था? आप येरेद के भाई के प्रश्नों या चिंताओं और उसने उनके बारे में क्या किया, उसको एक रंग से चिह्नित कर सकते हैं और दूसरे रंग में आप यह चिन्हित कर सकते हैं कि कैसे प्रभु ने उसकी मदद की और उसकी इच्छा को प्रकट किया था।

जब आप अध्ययन करें, तो मनन करने के लिए कुछ प्रश्न यहां दिए गए हैं:

  • उस तरीके के बारे में आपको कौन सी बात प्रभावित करती है, जिससे प्रभु ईथर 2:18–25 में येरेद के भाई के प्रश्नों के उत्तर देते हैं?

  • आप किसी ऐसे व्यक्ति की सहायता करने के लिए ईथर 3:1–5 का उपयोग कैसे करेंगे, जो प्रार्थना करने का तरीका सीख रहा है?

  • प्रभु से प्रकटीकरण प्राप्त करने से आपको कौन सी बात रोक सकती है? (देखें ईथर 4:8–10)। आप प्रभु से अधिक प्रकटीकरण कैसे प्राप्त कर सकते हैं? (देखें ईथर 4:7, 11–15)।

  • आप क्या सोचते हैं कि इसका क्या अर्थ है “अपने जीवन में अविश्वास का पर्दा फाड़ देना” (ईथर 4:15)।

व्यक्तिगत प्रकटीकरण के बारे में येरेद के भाई से आप और क्या सीखते हैं?

एल्डर डेल जी. रेनलैंड ने इसके बारे में सिखाया “व्यक्तिगत प्रकटीकरण की सरंचना” (लियाहोना, नवं. 2022, 16–19)। फोटो फ्रेम बनाने पर और उसकी प्रत्येक साइड में फ्रेम के चार तत्वों को लिखने पर विचार करें। इस फ्रेम से आपको “प्रकटीकरण प्राप्त करने की अपनी क्षमता बढ़ाने” में कैसे सहायता मिल सकती है?

यह भी देखें Gospel Topics, “Personal Revelation,” गॉस्पल लाइब्रेरी।

ईथर 2:14–15; 3:1–20

उसके दंड देने के माध्यम से, प्रभु मुझे पश्चाताप करने और उसकी ओर आने के लिए आमंत्रित करता है।

यहां तक कि येरेद के भाई जैसे महान भविष्यवक्ता को भी प्रभु द्वारा दंड दिए जाने की आवश्यकता थी। आप प्रभु के दंड देने के बारे में ईथर 2:14–15 से क्या सीखते हैं? इस बारे में सोचें कि प्रभु के दंड देने और येरेद के भाई की प्रतिक्रिया से उसे ईथर 3:1–20 में इन अनुभवों के लिए तैयार होने में कैसे सहायता मिली है।

ईथर 2:16–25

प्रभु मुझे अपनी “बहुत बड़ी गहराई” को पार करने के लिए तैयार करेगा।

कभी-कभी, “बहुत गहरे” अनुभव से पार होना ही हमारे लिए परमेश्वर की इच्छा पूरी करने का एकमात्र तरीका होता है। क्या आपको ईथर 2:16–25 और अपने जीवन में समानताएं दिखती हैं? प्रभु ने आपको अपनी चुनौतियों का सामना करने के लिए कैसे तैयार किया है? भविष्य में उसके अनुसार आपको क्या करने की आवश्यकता है, उसकी तैयारी करने के लिए वह आपसे अभी क्या करने के लिए कह रहा है?

यह भी देखें एल. टॉड बज, “Consistent and Resilient Trust,” लियाहोना, नवं. 2019, 47–49।

आप जो सीखते हैं, उसे लागू करें। सुसमाचारों के अध्ययन से हमें अपने जीवन में बदलावों की प्रेरणा मिलनी चाहिए। ईथर 4:11–12 को पढ़ने के बाद, आप अपने जीवन में मिली कुछ प्रेरणाओं की सूची बना सकते हैं और इस बात पर विचार कर सकते हैं कि क्या वे आपको अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। आप कौन से परिवर्तन करने की प्रेरणा महसूस करते हैं?

ईथर 5

गवाह मॉरमन की पुस्तक की सच्चाई की गवाही देते हैं।

जब आप ईथर 5 में मोरोनी की भविष्यवाणी पढ़ें, तो मॉरमन की पुस्तक के कई गवाहों को तैयार करने में प्रभु के उद्देश्य के बारे में मनन करें। किन गवाहों ने आपको यह विश्वास करने के लिए प्रेरित किया कि मॉरमन की पुस्तक परमेश्वर का वचन है? मॉरमन की पुस्तक ने आपको “परमेश्वर की और उसके वचनों की शक्ति” कैसे दिखाई है? (ईथर 5:4)।

बच्चों को सिखाने के लिए विचार

ईथर 1:33–37; 2:16–25; 3:1–6

स्वर्गीय पिता मेरी प्रार्थनाओं को सुनता है और उनका उत्तर देता है।

  • अगर आप कोई ऐसी भाषा जानते हैं, जिसे आपके बच्चे नहीं जानते हैं, तो उन्हें उस भाषा में कुछ सरल निर्देश दें (या दूसरी भाषा की रिकॉर्डिंग चलाएं)। आप इसका उपयोग यह समझाने के लिए कर सकते हैं कि येरेद के भाई ने ईथर 1:33–37 में सहायता के लिए प्रार्थना क्यों की थी। इस बात पर जोर दें कि प्रभु को इस प्रार्थना के बारे में कैसा महसूस हुआ था और उसने इस पर कैसे प्रतिक्रिया की थी (यह भी देखें “Chapter 50: The Jaredites Leave Babel,” Book of Mormon Stories, 143–44)।

  • जब आप ईथर 2:16–17 पढ़ें, तो आपके बच्चे, नाव बनाने का अभिनय कर सकते हैं। इसके बाद आप और आपके बच्चे उन समस्याओं के बारे में पढ़ सकते हैं, जो येरेदाइयों और उनकी नाव के सामने आई थी (देखें ईथर 2:19) और उन अलग-अलग तरीकों के बारे में सोच सकते हैं, जिनका जवाब प्रभु ने येरेद के भाई की प्रार्थनाओं का दिया था (देखें ईथर 2:19–25; 3:1–6)। इस रूपरेखा की समाप्ति पर चित्र और गतिविधि पृष्ठ से आपको और आपके बच्चों को कहानी कहने में सहायता मिल सकती है। येरेद के भाई से प्रार्थना के बारे में हम क्या सीखते हैं? ऐसा अनुभव साझा करने के बारे में विचार करें, जिसमें आपने सहायता के लिए प्रार्थना की हो और स्वर्गीय पिता ने आपकी सहायता की हो।

ईथर 3:6–16

मुझे परमेश्वर के स्वरूप में बनाया गया था।

  • जब वे बढ़े होते हैं, तो आपके बच्चे परमेश्वर, स्वयं और उनके भौतिक शरीरों के बारे में कई झूठे संदेशों का सामना करेंगे। आप ईथर 3:6–16 में इन विषयों के बारे में सच्चाइयों को खोजने में उनकी सहायता करने के लिए कह सकते हैं। ईथर 3:13, 15 में सिखाई गई सच्चाई पर जोर देने के लिए, आप साथ मिलकर उद्धारकर्ता के चित्र को देख सकते हैं और अपने बच्चों को उनके शरीर के विभिन्न हिस्सों की ओर इशारा करने के लिए कह सकते हैं। इसके बाद वे अपने स्वयं के शरीरों के उसी हिस्से की ओर इशारा कर सकते हैं। आप साथ मिलकर हमारे शरीरों से संबंधित गीत भी गा सकते हैं, जैसे “The Lord Gave Me a Temple” (Children’s Songbook, 153)। आप और आपके बच्चे इस बारे में बात कर सकते हैं कि आप अपने शरीरों के प्रति आभारी क्यों हैं।

Image
खेत में दौड़ता हुआ बच्चा

हमें परमेश्वर के स्वरूप में बनाया गया है

ईथर 5

तीन गवाहों ने मॉरमन की पुस्तक की गवाही दी थी।

  • मोरोनी ने भविष्यवाणी की थी कि तीन गवाह मॉरमन की पुस्तक की सच्चाई को स्थापित करने में मदद करेंगे। यह सिखाने के लिए, कि गवाही क्या है, आप अपने बच्चों को कुछ ऐसा बताने के लिए कह सकते हैं, जिसे उन्होंने देखा या अनुभव किया हो, लेकिन दूसरों ने देखा या अनुभव नहीं किया है। इसके बाद, जब आप साथ मिलकर ईथर 5 को पढ़ें, तो आप इस बारे में बात कर सकते हैं कि परमेश्वर अपने कार्य में गवाहों का उपयोग क्यों करता है। आप एक दूसरे से यह साझा कर सकते हैं, आपको यह कैसे पता है कि मॉरमन की पुस्तक सच्ची है और आप अपनी गवाही दूसरों के साथ कैसे साझा कर सकते हैं।

अधिक विचारों के लिए, फ्रैन्ड पत्रिका का इस महीने का अंक देखें।

Image
यारद के भाई की उपस्थिति में यीशु 16 पत्थरों को स्पर्श करते हुए

क्या तुमने इससे बढ़कर कुछ देखा है?, मार्कस एलन विंसेंट द्वारा

Chaapo