अधिकतर लोगों के लिए, बपतिस्मा दिया जाना श्रद्धा और शांतिमय अनुभव होता है। हालांकि ऐमा स्मिथ और अन्य लोगों के बपतिस्मा में भीड़ ने बाधा डाली थी, वो उनका मजाक उड़ा रही थी, उन्हें धमका रही थी और उन्हें भागने के लिए मजबूर किया। बाद में, जब जोसफ नए सदस्यों की पुष्टि करने वाला था, उसे प्रचार के माध्यम से समुदाय को परेशान करने के लिए गिरफ्तार किया गया था। इन सब विरोध के बीच, ऐमा को यह आश्वासन कैसे होता कि वह सही कार्य कर रही थी? इसके बारे में हम सभी एक ही जगह पता लगा सकते हैं—प्रभु के प्रकटीकरण के माध्यम से। उसने ऐमा को इन बातों के बारे में बताया “बेहतर [दुनिया] की बातें”—उसका राज्य और उसमें ऐमा का स्थान। उसने ऐमा को कहा कि डरे नहीं, “[अपने] दिल को खोलें और आनंद उठाएं” और [अपने द्वारा बनाए गए] अनुबंधों पर अटल रहे।” और प्रोत्साहन तथा सलाह के ये वचन उसकी ओर से “हमारे लिए वचन” हैं (सिद्धांत और अनुबंध 25:9–10, 13, 16)।
उद्धारकर्ता मुझे “[मेरे] कष्टों से ऊपर उठा सकता है।”
सिद्धांत और अनुबंध 24 में दिया गया प्रकटीकरण मुश्किल समय में जोसफ स्मिथ और ओलिवर काउड्री को “हिम्मत देने, प्रोत्साहित करने और निर्देश देने के लिए था” (खंड का शीर्षक; यह भी देखें Saints, 1:94–96)। सिद्धांत और अनुबंध 24 में ऐसे वचन ढूंढें, जिनसे आप सोचते हैं कि उन्हें हिम्मत और प्रोत्साहन मिला था।
निम्नलिखित पवित्र शास्त्र आपको क्या सुझाव देते हैं कि उद्धारकर्ता आपको चुनौतियों के समय में कैसे मदद करता है?
परमेश्वर के राज्य में मुझे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।
जब ऐमा स्मिथ ने अपने पति जोसफ स्मिथ के माध्यम से पुनःस्थापना होते हुए देखी थी, तो उसने शायद सोचा होगा कि उसकी भूमिका क्या हो सकती है। सिद्धांत और अनुबंध 25 में परमेश्वर द्वारा दिए गए उत्तरों की तलाश करें। इस खंड में आपको ऐसा कुछ मिला, जो आपको लगता है कि उसके “[आपके] लिए वचन” हैं? (पद 16)।
“An Elect Lady” (वीडियो) भी देखें, सुसमाचार लाइब्रेरी; “तुम चुनी गई महिला हो,” Revelations in Context में, 33–39; जॉय डी. जोन्स, “एक विशेष महान नियुक्ति,” लियाहोना, मई 2020, 15–18।
आपके लिए “दीनता के भाव” वाक्यांश का क्या अर्थ है? खंड 25 में ऐसे वचनों और वाक्यांशों को खोजें, जिनसे आपको यह समझने में मदद मिले कि विनम्र होने का क्या अर्थ है। एल्डर डेविड ए. बेडनार के संदेश “विनम्र और दीन दिल” से भी मदद मिल सकती है (लियाहोना, मई 2018, 30–33)। आपके लिए यीशु मसीह विनम्रता का उदाहरण कैसे है? (देखें मत्ती 11:28–30)। अपने जीवन में ऐसी बातों के बारे में सोचें, जो आप “विनम्रता की आत्मा में” कर सकते हैं।
“इस दुनिया की बातों को अस्वीकार करें, और बेहतर दुनिया की बातों की खोज करें।”
जब आप सिद्धांत और अनुबंध 25:10 में दी गई प्रभु की सलाह पर मनन करते हैं, “इस दुनिया की ऐसी बातों” की सूची बनाने से मदद मिल सकती है, जो वह चाहता है कि आप “अस्वीकार करें।” फिर आप “बेहतर [दुनिया] की ऐसी बातों” की सूची बना सकते हैं, जो वह चाहता है कि आप खोजें। आप पहली सूची से एक बात को चुन सकते हैं जिसे आप अस्वीकार करेंगे और एक बात दूसरी सूची से चुनेंगे जिसे आप खोजेंगे।
अध्यक्ष रसल एम. नेल्सन ने “इस दुनिया की कई बातों को [अस्वीकार] करने” के बारे में सलाह और प्रतिक्रियाएं दी हैं। उसके संदेश “आत्मिक खजाने” के पृष्ठ 77 पर इसे खोजें (लियाहोना, नवं 2019)। आप उनकी सलाह का पालन कैसे करेंगे?
जब आप पद 13 को पढ़ते हैं, तो इस बारे में सोचें कि स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह के साथ आपने क्या अनुबंध किए हैं। इन अनुबंधों में “अटल रहने” का क्या अर्थ है? आपके अनुबंधों से आपको “इस संसार की बातों को अस्वीकार करना, और बेहतर दुनिया की बातों की खोज करने में कैसे मदद मिलती है”?
यहां कुछ और पवित्र शास्त्र दिए गए हैं, जो “इस दुनिया की बातों” और “बेहतर दुनिया की बातों” को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं: मत्ती 6:19, 21, 25–34; लूका 10:39–42; 2 नफी 9:51।
विषय और प्रश्न भी देखें, “बलिदान करना,” सुसमाचार लाइब्रेरी।
साझा करने के लिए आमंत्रित करें। यदि आप अन्य लोगों को “इस दुनिया की बातों को अस्वीकार करने” के तरीके के बारे में सिखा रहे हैं, तो विचार करें कि कैसे उन्हें यह बात साझा करने के लिए कहा जाए कि इस सलाह का पालन करने के लिए वे क्या कर रहे हैं। हम एक-दूसरे की अंतर्दृष्टि और अनुभवों को सुनकर बहुत ताकत और साहस प्राप्त कर सकते हैं।
आपके कुछ “दिल के गीत” कौन-से हैं—ऐसे गीत जो स्वार्गीय पिता या यीशु मसीह के बारे में आपकी भावनाओं को व्यक्त करते हैं? उनमें से कुछ को गाने या सुनने पर विचार करें। इन गीतों के बारे में कौन-सी बातें उन्हें आपके लिए विशेष बनाती हैं?
आप इस बात पर मनन कर सकते हैं कि ये स्तुतिगीत कैसे प्रार्थना की तरह हैं। पावन संगीत और प्रार्थना के मध्य क्या समानता है? कैसे आपके पावन गीतों का “उत्तर आशीष के माध्यम से मिला”?
यह भी देखें “Oh, What Songs of the Heart,” Hymns, सं 286।
इस पद में “आम सहमति” का संदर्भ यह दिखाने के लिए हमारे हाथ उठाने से है कि हम उस व्यक्ति का समर्थन करते हैं, जिसे नियुक्त किया जा रहा है या जिसकी पौरोहित्य विधि हो रही है। गिरजे की सभा में आए किसी व्यक्ति के सामने आप कैसे वर्णन करेंगे कि किसी का समर्थन देने का क्या अर्थ होता है? अध्यक्ष हेनरी बी. आयरिंग के संदेश “समर्थन विश्वास की शक्ति” में आपको क्या उत्तर मिलते हैं? (लियाहोना, मई 2019, 58–60)।
अधिक विचारों के लिए, लियाहोना और युवाओं की शक्ति के लिए पत्रिकाओं के इस महीने के अंक देखें।
उद्धारकर्ता मुझे “[मेरे] कष्टों से ऊपर उठा सकता है।”
जोसफ स्मिथ और प्रारंभिक संतों को जिन कुछ कष्टों या चुनौतियों का सामना करना पड़ा, उनके बारे में अधिक जानने के लिए, आप “ अध्याय 11: अधिक लोग गिरजे में शामिल होते हैं” को सिद्धांत और अनुबंध की कहानियां , 46–47, या सुसमाचार लाइब्रेरी में संबंधित वीडियो में देख सकते हैं। फिर आप और आपके बच्चेसिद्धांत और अनुबंध 24:1, 8 में यह पता लगा सकते हैं कि प्रभु ने जोसफ को उसके कष्टों के बारे में क्या कहा था। आप एक-दूसरे से इसे बारे में भी साझा कर सकते हैं कि मुश्किल समय में प्रभु आपकी मदद कैसे करता है।
“[हमारी] विपत्तियों में सहनशील” बनने का क्या अर्थ है, इस बारे में अधिक जानने के लिए, आप और आपके बच्चे वीडियो “सहनशीलता के साथ आगे बढ़ें” में दिए गए प्रयोग को फिर से बना सकते हैं (सुसमाचार लाइब्रेरी)। सिद्धांत और अनुबंध 24:8 हमें धैर्य के बारे में क्या सिखाता है? उद्धारकर्ता हमें कैसे बताता है कि हमारे कष्टों के दौरान वह “[हमारे] साथ” है?
सिद्धांत और अनुबंध 25:12 को पढ़ने के बाद, आप एक-दूसरे को अपने पसंदीदा स्तुतिगीत या गिरजे के गीत के बारे में बता सकते हैं—आपका “दिल का गीत”—और उन्हें साथ मिलकर गा सकते हैं। एक-दूसरे के साथ साझा करें कि आपको ये गीत क्यों पसंद हैं। जब हम इन गीतों को गाते हैं, तो प्रभु प्रसन्न क्यों होता है? हमारा गीत “[उसके] लिए प्रार्थना” की तरह क्यों है?
स्वर्गीय पिता के साथ मेरे अनुबंध से मुझे आनंद मिलता है।
“अनुबंध पर अटल रहने” का क्या अर्थ है, यह समझने के लिए (सिद्धांत और अनुबंध 25:13), आपके बच्चे बारी-बारी से किसी वस्तु को यथासंभव कसकर पकड़ सकते हैं। फिर आप और आपके बच्चे इस बारे में बात कर सकते हैं कि आप कैसे अपने अनुबंधों पर “अटल” रहते हैं या उसे बनाए रखते हैं। आवश्यकता पड़ने पर, अपने बच्चों के साथ मिलकर हमारे द्वारा बनाए गए अनुबंध देखें (देखें मुसायाह 18:8–10; सिद्धांत और अनुबंध 20:37; और इस सप्ताह का गतिविधि पृष्ठ)।
अपने बच्चों को सिद्धांत और अनुबंध 25:13 का संदर्भ देने के लिए, आप यह बता सकते हैं कि यह कुछ ऐसा है जो प्रभु ने ऐमा स्मिथ को उसके बपतिस्मे के तुरंत बाद बताया था। जिस व्यक्ति को हाल ही में बपतिस्मा दिया गया हो, उसके लिए यह अच्छी सलाह क्यों होगी?
अधिक विचारों के लिए, फ्रैन्ड पत्रिका का इस महीने का अंक देखें।