आओ, मेरा अनुसरण करो 2024
23–29 जून: “गिरजे के लिए संपूर्ण पृथ्वी के खजाने के समान थे”: सिद्धांत और अनुबंध 67–70


“23–29 जून: ‘गिरजे के लिए संपूर्ण पृथ्वी के खजाने के समान थे’: सिद्धांत और अनुबंध 67–70,” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए: सिद्धांत और अनुबंध 2025 (2025)

“सिद्धांत और अनुबंध 67–70,” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए: 2025

Image
आज्ञाओं की पुस्तक की हस्तलिपि

23–29 जून: “गिरजे के लिए संपूर्ण पृथ्वी के खजाने के समान थे”

सिद्धांत और अनुबंध 67–70

1828 से 1831 तक, भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ को प्रभु से कई प्रकटीकरण प्राप्त हुए, जिनमें व्यक्तियों के लिए दिव्य सलाह, गिरजे पर शासन करने के निर्देश, अंतिम दिनों के दिव्यदर्शन और अनंतकाल की कई प्रेरक सच्चाइयां शामिल थी। लेकिन कई संतों ने उन्हें पढ़ा नहीं था। प्रकटीकरण तब तक प्रकाशित नहीं हुए थे और कुछ उपलब्ध प्रतियां खुले सादे कागजों पर लिखी हुई थी, जिन्हें सदस्यों के बीच बांटा जाता था और प्रचारक उन्हें लेकर चलते थे।

फिर, नवंबर 1831 में जोसफ ने प्रकटीकरण के प्रकाशन पर चर्चा करने के लिए गिरजे के मार्गदर्शकों की परिषद बुलाई थी। प्रभु की इच्छा जानने के बाद, इन मार्गदर्शकों ने आज्ञाओं की पुस्तक को प्रकाशित करने की योजना बनाई—जो आज के सिद्धांत और अनुबंध की अग्रिम-स्वरूप थी। जल्द ही हर कोई स्वयं के लिए जीवित भविष्यवक्ता के द्वारा प्रकट किए गए परमेश्वर के वचन को पढ़ने में सक्षम होगा, जो इस बात का ज्वलंत प्रमाण है कि “हमारे उद्धारकर्ता के राज्य के रहस्यों की कुंजियां फिर से मनुष्य को सौंपी गई हैं।” ये और ऐसे कई अन्य कारणों से, संत तब और अब इन प्रकटीकरणों को “गिरजे के लिए संपूर्ण पृथ्वी के खजाने के समान” मानते हैं (सिद्धांत और अनुबंध 70, खंड का शीर्षक)।

Saints 1:140–43 देखें।

Image
अध्ययन आइकन

घर और गिरजे में सीखने के लिए विचार

सिद्धांत और अनुबंध 67:1–9; 68:3–6

पवित्र आत्मा द्वारा प्रेरित होने पर प्रभु के सेवक उसकी इच्छा बोलते हैं।

जोसफ स्मिथ द्वारा प्राप्त किए गए प्रकटीकरण को प्रकाशित करने का निर्णय आसान लग रहा था, लेकिन गिरजे के कुछ मार्गदर्शकों को यह एक सही विचार नहीं लगा था। एक चिंता जोसफ स्मिथ द्वारा प्रकटीकरण लिखने के तरीके में कमियों से संबंधित थी। खंड 67 में दिए प्रकटीकरण में उस चिंता का जवाब है। आप पद 1–9 से प्रभु के भविष्यवक्ताओं और प्रकटीकरण के बारे में क्या सीखते हैं? आपको 68:3–6 से आपको कौन सी अतिरिक्त समझ मिलती है?

आपने स्वयं कैसे जाना कि परमेश्वर अपने सेवकों को जो प्रकटीकरण दिए हैं वे सच हैं? आप उन अनुभवों पर भी मनन कर सकते हैं जब आपको लगा कि प्रभु अपने एक सेवक के माध्यम से आपसे बात कर रहा था (सिद्धांत और अनुबंध 68:4 देखें)। आप कब कुछ कहने के लिए “पवित्र आत्मा द्वारा प्रभावित हुए हैं” (पद 3)? प्रभु आपके साथ कैसे “खड़ा रहा था”? (पद 6)।

आज्ञाओं की पुस्तक के छपने से पहले, गिरजे के कुछ मार्गदर्शकों ने लिखित गवाही देकर बताया कि पुस्तक में दिए गए प्रकटीकरण सच हैं। उनकी गवाही की एक प्रति देखने के लिए देखें “Testimony, circa 2 November 1831,” Revelation Book 1, 121, josephsmithpapers.org

सिद्धांत और अनुबंध 67:10–14

“धैर्यवान बने रहो।”

ईर्ष्या, डर और अहंकार हमें प्रभु के करीब आने से कैसे रोकते हैं? हम “प्राकृतिक मनुष्य” या “संसारिक मन” पर कैसे विजय पा सकते हैं ताकि हम “[उसे] देख सकें और जान सकें कि [वह है]”? (पद 12; मुसायाह 3:19 भी देखें)। आपको इन पदों में क्या मिलता है, जो आपको “धैर्यवान बने रहो जब तक तुम परिपूर्ण नहीं हो जाते” के लिए प्रेरित करता है? (पद 13)।

सिद्धांत और अनुबंध 68:25–31

Image
आध्यात्मिक विद्यालय आइकन
मैं अपने घर को यीशु मसीह पर केंद्रित करने में मदद कर सकता हूं।

सिद्धांत और अनुबंध 68:25–31 में प्रभु के वचन विशेष रूप से माता-पिता को संदर्भित करते हैं, लेकिन चाहे आप माता-पिता हों या नहीं, आप अपने घर को यीशु मसीह के सिद्धांत पर केंद्रित करने के लिए अपनी भूमिका निभाने के लिए उसकी सलाह का उपयोग कर सकते हैं। नीचे सूचीबद्ध कुछ नियम हैं जिनके बारे में प्रभु कहता है कि उन्हें घर में सिखाया जाना चाहिए। विचार करें कि आप इनमें से प्रत्येक को मसीह-केंद्रित घर की नींव का हिस्सा कैसे बना सकते हैं—जिस घर में आप अभी रहते हैं या अपने भविष्य के घर में। उपलब्ध कराए गए साधन और प्रश्न मदद कर सकते हैं।

  • पश्चाताप: अलमा 36:17–20 का अध्ययन करें, और ध्यान दें कि कैसे महत्वपूर्ण समय में अलमा को आशीष मिली थी क्योंकि उसके पिता ने उसे उद्धारकर्ता के प्रायश्चित मिशन के बारे में सिखाया था। आप अपने परिवार को यीशु मसीह की ओर मुड़ने और पश्चाताप करने के लिए प्रेरित करने में कैसे मदद कर सकते हैं? (यह भी देखें 2 नफी 25:26)।

  • मसीह में विश्वास: “मसीह जी उठा है; उसमें विश्वास पहाड़ों को हटा देगा” में विश्वास विकसित करने के लिए अध्यक्ष रसल एम. नेल्सन के पांच सुझाव पढ़ें (लियाहोना, मई 2021, 103)। मनन करें कि ये सुझाव आपके परिवार में विश्वास की संस्कृति कैसे पैदा कर सकते हैं।

  • बपतिस्मा: मुसायाह 18:8–10, 13 में बताए बपतिस्मा संबंधी अनुबंध की समीक्षा करें। इस अनुबंध का पालन करने के आपके प्रयास आपके परिवार को कैसे मजबूत कर सकते हैं?

  • पवित्र आत्मा का उपहार: युवाओं की शक्ति के लिए: चुनाव करने के लिए मार्गदर्शिका के पृष्ठ 17–19 पर दिए गए आमंत्रणों का अध्ययन करें। आप अपने घर में पवित्र आत्मा के प्रभाव को आमंत्रित करने के लिए क्या करने की प्रेरणा महसूस करते हैं?

  • प्रार्थना: “Love Is Spoken Here” में आप घर में प्रार्थना की शक्ति के बारे में क्या सीखते हैं? (Children’s Songbook, 190–91)। 3 नफी 18:15–21 में उद्धारकर्ता किन आशीषों की प्रतिज्ञा करता है?

  • अन्य नियम जो आपको सिद्धांत और अनुबंध 68:25–31 में मिलते हैं:

आप उस व्यक्ति को क्या सलाह देंगे जिसके परिवार के सदस्य मसीह में विश्वास बनाने के उनके प्रयासों का समर्थन नहीं करते हैं?

यह भी देखें “परिवार: दुनिया के लिए एक घोषणा,” सुसमाचार लाइब्रेरी; विषय और प्रश्न, “पालन-पोषण,” सुसमाचार लाइब्रेरी; डीटर एफ. उक्डॉर्फ, “यीशु मसीह माता-पिता की शक्ति है,” लियाहोना, मई 2023, 55–59।

Image
एक साथ सीख रहा परिवार

सिद्धांत और अनुबंध 69:1

“सच्चा और विश्वासी” मित्र मुझे यीशु मसीह का अनुसरण करने में मदद करते हैं।

आप ऐसा क्यों सोचते हैं कि इस पद में बताए कार्य पर ओलिवर काउड्री के साथ किसी “सच्चे और विश्वासी” व्यक्ति का जाना “[प्रभु] में ज्ञान” था? यह नियम आप पर कैसे लागू होता है?

सिखने वालों को एक-दूसरे को ऊपर उठाने में मदद करें। आपकी कक्षा या परिवार का प्रत्येक व्यक्ति गवाही, समझ और सुसमाचार को जीने के अनुभवों का एक समृद्ध स्रोत है। उन्हें एक-दूसरे के साथ साझा करने और एक-दूसरे को ऊपर उठाने के लिए आमंत्रित करें।

सिद्धांत और अनुबंध 70:1–4

मैं प्रभु द्वारा दिए गए प्रकटीकरण के लिए उत्तरदायी हूं।

प्रभु ने कुछ एल्डरों को प्रकटीकरणों के प्रकाशन की देखरेख करने की जिम्मेदारी दी थी। भले ही आपके पास ऐसी विशिष्ट जिम्मेदारी नहीं है, फिर भी “प्रकटीकरणों और आदेशों पर” आपका प्रबंधक होना या जिम्मेदारी क्या है? (पद 3)।

अधिक विचारों के लिए, लियाहोना और युवाओं की शक्ति के लिए पत्रिकाओं के इस महीने के अंक देखें।

Image
बच्चों का खंड आइकन 01

बच्चों को सिखाने के लिए विचार

सिद्धांत और अनुबंध 67

सिद्धांत और अनुबंध मुझे यीशु मसीह के बारे में सिखाते हैं।

  • अपने बच्चों को बताएं कि जोसफ स्मिथ के प्रकटीकरण एक पुस्तक में कैसे छपे (देखें “अध्याय 23: सिद्धांत और अनुबंध,” सिद्धांत और अनुबंध की कहानियां में 90–92, या सुसमाचार लाइब्रेरी में संबंधित वीडियो)। इस वर्ष अब तक आपने सिद्धांत और अनुबंधों से यीशु मसीह के बारे में जो कुछ सीखा है उसे याद रखने में उनकी मदद करें। आप सिद्धांत और अनुबंधों से अपने कुछ पसंदीदा पद भी एक-दूसरे के साथ साझा कर सकते हैं।

  • आप अपने बच्चों को बाइबिल, मॉरमन की पुस्तक, सिद्धांत और अनुबंध, और अनमोल मोती भी दिखा सकते हैं और उनसे बात कर सकते हैं कि वे कैसे भिन्न हैं और वे कैसे समान हैं (इन पुस्तकों का विवरण Guide to the Scriptures में देखें)। हम कैसे जान सकते हैं कि पवित्र शास्त्र सच हैं? प्रभु ने जोसफ स्मिथ को जो प्रकटीकरण दिए, उनके बारे में हम सिद्धांत और अनुबंध 67:4,9 से क्या सीखते हैं?

Image
पवित्र शास्त्र पढ़ते हुए बच्चे

सिद्धांत और अनुबंध 68:25–31

आठ वर्ष का होने पर मैं बपतिस्मा ले सकता हूं।

  • सिद्धांत और अनुबंध 68:27 में, प्रभु ने बताया था कि बपतिस्मा लेने के लिए व्यक्ति की आयु कितनी होनी चाहिए। अपने बच्चों को यह जानने में मदद करें कि उसने क्या कहा था। यीशु क्यों चाहता है कि हम बपतिस्मा लें? “Baptism” (Children’s Songbook, 100–101) जैसा गीत मदद कर सकता है। चित्रों या पद 25–31 (या दोनों) का उपयोग करके, अपने बच्चों को उन बातों को खोजने में मदद करें जो प्रभु चाहता हैं कि बच्चे सीखें।

  • अपने बच्चों के साथ उस कार्य के बारे में पढ़ें जो प्रभु ने सिद्धांत और अनुबंध 69 खंड के शीर्षक में ओलिवर काउड्री को दिया था। पद 1 में प्रभु ने क्या सलाह दी? ऐसे लोगों के साथ रहना क्यों महत्वपूर्ण है “जो सच्चे और विश्वासी होंगे”? हो सकता है कि आपके बच्चे किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में बता सकें जिसे वे जानते हैं जो “सच्चा और विश्वासी” है। एक साथ कोई गीत गाएं जो बच्चों को उद्धारकर्ता के समान सच्चा और विश्वासी बनने के लिए प्रोत्साहित करता है, जैसे “I’m Trying to Be like Jesus” (Children’s Songbook, 78–79)। हम यह कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं कि हम प्रभु के प्रति सच्चे और विश्वासी हैं? जब हम सच्चे और विश्वासी होते हैं तो वह दूसरों को आशीष देने के लिए हमारा उपयोग कैसे कर सकता है?

अधिक विचारों के लिए, फ्रैन्ड पत्रिका का इस महीने का अंक देखें।

Image
छपाई मशीन

सिद्धांत और अनुबंध का अग्रिम-स्वरूप, आज्ञाओं की पुस्तक इसी तरह की मशीन में छापी गई थी।

Image
बच्चों के लिए गतिविधि पृष्ठ