“15–21 दिसंबर: ‘परिवार, रचयिता की योजना में आवश्यक है’: परिवार: दुनिया के लिए एक घोषणा,” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए: सिद्धांत और अनुबंध 2025 (2025)
“परिवार: दुनिया के लिए एक घोषणा,” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए: 2025
15–21 दिसंबर: “परिवार रचयिता की योजना में आवश्यक है”
परिवार: दुनिया के लिए एक घोषणा
जन्म लेने से पहले ही हम एक परिवार—हमारे स्वर्गीय माता-पिता का परिवार—के हिस्सा थे। धरती पर यही नमूना जारी है। यहां मौजूद परिवार, अपने सर्वोत्तम स्वरूप में, स्वर्ग के इसी परिपूर्ण नमूने का अनुसरण करने के लिए बने हैं।
निःसंदेह, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि सांसारिक परिवार आदर्श या व्यावहारिक भी होंगे। लेकिन जैसा कि अध्यक्ष हेनरी बी. आयरिंग ने सिखाया था, परिवार, पृथ्वी पर एकमात्र स्थान है जहां “संसार में परमेश्वर के बच्चों का स्वागत उस प्रेम से किए जाने का सर्वोत्तम अवसर मिलता है जिसे हमने स्वर्ग में महसूस किया था—वह है माता पिता का प्रेम” (“Gathering the Family of God,” लियाहोना, मई 2017, 20)। यह जानते हुए कि परिवार अपूर्ण हैं और शैतान के हमलों का सामना करते हैं, परमेश्वर ने अपने प्रिय पुत्र को हमें मुक्त कराने और हमारे परिवारों को चंगा करने के लिए भेजा था। और उसने परिवारों की रक्षा और मजबूत करने के लिए एक घोषणा के साथ अतिंम-दिनों के भविष्यवक्ताओं को भेजा था। यदि हम भविष्यवक्ताओं का अनुसरण करते और उद्धारकर्ता में विश्वास रखते हैं, भले ही नश्वर परिवार में दिव्य आदर्श की कमी हो सकती है, फिर भी पृथ्वी पर और स्वर्ग में—परिवारों के लिए आशा है।
घर और गिरजे में सीखने के लिए विचार
“परिवार रचयिता की योजना में आवश्यक है।”
“परिवार: दुनिया के लिए एक घोषणा” स्पष्ट रूप से परिवारों के बारे में है। लेकिन उतनी ही यह परमेश्वर की उद्धार की योजना के बारे में भी है। घोषणा का अध्ययन करने का एक तरीका, पृष्ठ के एक भाग पर वाक्यांशों पृथ्वी-पूर्व जीवन, नश्वर जीवन, और पृथ्वी-पश्चात जीवन को लिखना और यह सूची बनाना है कि घोषणा, इनमें से प्रत्येक विषय के बारे में हमें क्या सिखाती है। जब आप इस तरह से घोषणा का अध्ययन करते हैं तो आप क्या सीखते हैं? इससे आपको यह समझने में कैसे मदद मिलती है कि परमेश्वर की योजना के लिए विवाह और परिवार क्यों आवश्यक है? घोषणाओं में शामिल सच्चाइयां, आपके निर्णयों को कैसे प्रभावित करती हैं?
ऐसे बहुत से लोग हैं, जो बहुत से कारणों से विवाह या बच्चों के लालन-पालन के बारे में भयभीत रहते हैं। अगर कोई मित्र आपसे यह कहता है, कि “मैं कभी भी विवाह करना नहीं चाहता/चाहती हूं या परिवार नहीं चाहता/चाहती हूं,” तो आप क्या कहेंगे? शायद आप ऐसी किसी बात के लिए कोई घोषणा खोजेंगे, जिससे आपके मित्र को परमेश्वर की योजना में आशा रखने में सहायता मिले।
दूसरा प्रश्न, जो आपसे पूछा जा सकता है—या आप स्वयं से पूछ सकते है—क्या यह ऐसा ही है: “क्या होगा, यदि मेरे परिवार की स्थिति का मिलान, परिवार की घोषणा में बताई गई स्थिति से नहीं होता है?” यहां ऐसे दो स्थान दिए गए हैं, जहां आप भविष्यवक्ता संबंधी सलाह के लिए खोज कर सकते हैं: एल्डर डीटर एफ. उक्डॉर्फ के संदेश “यीशु मसीह माता-पिता की शक्ति है” का खंड “महान परिवर्तन” (लियाहोना, मई 2023, 55–59) और एल्डर डी. टोड क्रिस्टोफरसन के संदेश “Why Marriage, Why Family” (लियाहोना, मई 2015, 52) के अंतिम चार अनुच्छेद।
आपने जो सीखा है, उसके कारण आप क्या करने की प्रेरणा महसूस करते हैं?
यह भी देखें, डैलिन एच. ओक्स, “The Plan and the Proclamation,” लियाहोना, नवंबर 2017, 28–31; विषय और प्रश्न, “परिवार,” सुसमाचार लाइब्रेरी।
“प्रत्येक [व्यक्ति] स्वर्गीय माता-पिता का प्यारा बेटा या बेटी है।”
हम अक्सर पारिवारिक घोषणा का उपयोग, पारिवारिक जीवन की मार्गदर्शिका के रूप में करते हैं। लेकिन यह हमारे स्वर्गीय परिवार और अनंत पहचान के बारे में महत्वपूर्ण सच्चाइयां भी सिखाती है। आपके लिए यह जानना क्यों जरूरी है कि हम सभी इस परिवार का हिस्सा हैं? यह सच्चाई, आपके द्वारा चुने गए विकल्प को कैसे प्रभावित करती है?
यह भी देखें“I Am a Child of God,” स्तुतिगीत, संख्या 301।
“पारिवारिक जीवन में खुशी सबसे अधिक प्राप्त होने की संभावना तब होती है जब इसे प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाओं पर स्थापित किया जाता है।”
पारिवारिक घोषणा के 6 और 7 वें अनुच्छेद पर “पारिवारिक जीवन में खुशी” के नमूने के रूप में विचार करें।” जब आप इन अध्यायों को पढ़ते हैं, तो “सफल विवाहों और परिवारों” के नियमों की पहचान करें। आप इन सिद्धांतों के ऐसे उदाहरणों के बारे में सोच सकते हैं, जिन्हें आपने अपने स्वयं के परिवार में या अन्य परिवारों में देखा हो। ये सिद्धांत, पारिवारिक जीवन की नींव डालने में यीशु मसीह की सहायता कैसे करते हैं?
इसके बाद आप किसी ऐसे पारिवारिक रिश्ते के बारे में सोच सकते हैं जिसे आप मजबूत करना चाहेंगे। आपको जो विचार प्राप्त हुए हैं, उन पर कार्य करने के लिए उद्धारकर्ता की सहायता से कोई योजना बनाएं।
यह भी देखें एल. विटनी क्लेटन, “सबसे बेहतर घर,” लियाहोना, मई 2020, 107–9।
“हम जिम्मेदार नागरिकों … को परिवार को बनाए रखने और मजबूत करने का आह्वान करते हैं।”
पारिवारिक घोषणा के अंतिम अनुच्छेद में कार्य करने की मांग शामिल है। जब आप इस बात पर विचार करते हैं कि आप इस आह्वान पर कैसे प्रतिक्रिया करेंगे, तो आपको घोषणा के शीर्षक का अध्ययन करने से सहायता मिल सकती है। उदाहरण के लिए, घोषणा क्या है? इस दस्तावेज के संदेश के बारे में वह शब्द आपको क्या बताता है? प्रथम अध्यक्षता और बारह प्रेरितों की परिषद को परिवारों के बारे में विश्व में घोषणा जारी करने के लिए किस बात ने योग्य बनाया? आप जिन बातों को घोषणा के मुख्य संदेश समझते हैं, आप उनकी एक सूची बनाने के बारे में भी विचार कर सकते हैं। आप अपने जीवन में, अपने घर पर और अपने समुदाय में इन संदेशों को कैसे बढ़ावा दे सकते हैं?
यह भी देखें एल. ऑस्करसन, “Defenders of the Family Proclamation,” लियाहोना, मई 2015, 14–17; “Defenders of the Faith” (video), सुसमाचार लाइब्रेरी।
अधिक विचारों के लिए, लियाहोना और युवाओं की शक्ति के लिए पत्रिकाओं के इस महीने के अंक देखें।
बच्चों को सिखाने के लिए विचार
परिवार, स्वर्गीय पिता की योजनाओं में महत्वपूर्ण हैं।
-
यह सोचने में अपने बच्चों की सहायता करें कि वे इतने महत्वपूर्ण हैं कि वे उनके बारे में हर किसी को बताना चाहते हैं। बच्चों को “परिवार: दुनिया के लिए एक घोषणा” की एक प्रति दें और बताएं कि भविष्यवक्ता और प्रेरितों ने हमें यही बताने के लिए सभी कुछ लिखा है कि स्वर्गीय पिता के लिए परिवार कितने महत्वपूर्ण हैं। परिवार, उसके लिए इतने महत्वपूर्ण क्यों हैं? (यह वीडियो भी देखें“What Is the Purpose of Family?” [ChurchofJesusChrist.org])।
-
अपने बच्चों के साथ घोषणा से कुछ साझा करें जो आपको लगता है कि हम सभी को जानने की जरूरत है। उन सच्चाइयों के बारे में उनकी भावनाएं साझा करने के लिए बच्चों को आमंत्रित करें। अगर ये बातें हमें पता नहीं होतीं, तो हमारे जीवन किस तरह से अलग होते? आप साथ मिलकर ऐसा गीत गा सकते हैं, जो घोषणा में मिली सच्चाइयों से संबंधित हो, जैसे “I Will Follow God’s Plan” (Children’s Songbook, 164–65)।
-
अपने संदेश “The Plan and the Proclamation” (लियाहोना, नवंबर 2017, 30) के खंड IV में अध्यक्ष डैलिन एच. ओक्स ने यह बताया कि पारिवारिक घोषणा कैसे लिखी गई। आप और आपके बच्चे साथ मिलकर उनके विवरण की समीक्षा और इस बारे में बात कर सकते हैं कि आप क्यों आभारी हैं कि प्रभु ने अपने सेवकों को परिवारों के बारे में इन सच्चाइयां को बताने के लिए प्रेरित किया था।
-
आप अपने बच्चों को पारिवारिक घोषणा में मिलने वाली सच्चाइयां दर्शाते हुए चित्र भी दिखा सकते हैं (या उन्हें कुछ चित्र बनाने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं)। ये मंदिर के चित्र, प्रार्थना करते हुए या साथ मिलकर खेलते हुए परिवार के चित्र या विवाह करते हुए युगल के चित्र भी हो सकते हैं। इसके बाद आपके बच्चे पारिवारिक घोषणा में ऐसे वाक्य खोज सकते हैं, जो चित्रों से संबंधित हों। प्रभु, घोषणा में इन बातों के बारे में हमें क्या सिखाता है?
स्वर्गीय पिता चाहता है कि परिवार खुश रहें।
संवेदनशील बनें। जब आप पारिवारिक घोषणा में सिखाई गई सच्चाइयों की शिक्षा दें, तो कृपया ध्यान रखें कि कई बच्चे ऐसे परिवारों में रहते हैं, जो घोषणा में बताए गए आदर्शों से मेल नहीं खाते हैं। विचार करें कि आप उन्हें कैसे प्रोत्साहित और प्रेरित कर सकते हैं।
मैं “स्वर्गीय माता-पिता का प्यारा आत्मिक बेटा या बेटी हूं।”
-
जब आप मिलकर गाते हैं “I Am a Child of God” (Children’s Songbook, 2–3) तो आप “मैं परमेश्वर के एक बेटे या बेटी को जानता हूं, जिसका नाम [बच्चे का नाम]” कह कर बच्चे की ओर बॉल उछाल सकते हैं। इसके बाद वह बच्चा कोई वचन कहते हुए और उस व्यक्ति का नाम डाल कर उस वस्तु को किसी और की ओर उछाल सकता है। पारिवारिक घोषणा में “स्वर्गीय माता-पिता का प्यारा आत्मिक बेटा या बेटी” वाक्यांश खोजने में अपने बच्चों की सहायता करें और इस सच्चाई की अपनी गवाही दें।
जब परिवार यीशु मसीह का अनुसरण करते हैं तो वे सबसे अधिक खुश होते हैं।
-
आपके परिवार को सशक्त बनाने की बातचीत शुरू करने के लिए, आप और आपके बच्चे इस बारे में बातचीत कर सकते हैं कि हम दूसरी चीजों को सशक्त बनाने के लिए क्या करते हैं—जैसे हमारे दांत, हमारे शरीर, या कोई भवन। इसके बाद आप उसकी तुलना सशक्त परिवार बनाने से कर सकते हैं। पारिवारिक घोषणा के अनुच्छेद 7 में मिलने वाले मसीह के समान ऐसे सिद्धांत खोजने में अपने बच्चों की सहायता करें, जिनसे पारिवारिक जीवन में खुशी आती है, (इस सप्ताह का गतिविधि पृष्ठ भी देखें)।
अधिक विचारों के लिए, फ्रैन्ड पत्रिका का इस महीने का अंक देखें।