“परिशिष्ट डी: हारूनी पौरोहित्य परिषदों और युवतियों की कक्षाओं के लिए—सभा कार्यसूची” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए: सिद्धांत और अनुबंध 2025 (2025)
“परिशिष्ट डी,” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए: 2025
परिशिष्ट डी
हारूनी पौरोहित्य परिषदों और युवतियों की कक्षाओं के लिए—सभा कार्यसूची
सभा की तारीख:
संचालन (कक्षा या परिषद अध्यक्षता का सदस्य):
प्रारंभिक
स्तुतिगीत (वैकल्पिक):
प्रार्थना:
युवतियों की थीम या हारूनी पौरोहित्य परिषद थीम को दोहराएं।
मिलकर सलाह करें
सभा का संचालन करने वाले व्यक्ति के मार्गदर्शन में, कक्षा या परिषद, उद्धार और उत्कर्ष के परमेश्वर के कार्य में अपनी जिम्मेदारियों के बारे में मिलकर 5 से 10 मिनट सलाह करती है। यह कक्षा या परिषद अध्यक्षता के लिए अध्यक्षता सभाओं या वार्ड युवा परिषद सभाओं में चर्चा किए गए विषयों पर जांच करने का एक अवसर होता है।
संचालन करने वाला व्यक्ति इनमें से एक या अधिक प्रश्नों का भी उपयोग कर सकता है:
सुसमाचार को जीना
-
हाल के किस अनुभव ने यीशु मसीह और उसके सुसमाचार की हमारी गवाहियों को मजबूत किया है?
-
हम उद्धारकर्ता के करीब आने के लिए क्या कर रहे हैं? हम उसके समान बनने की कोशिश कैसे कर रहे हैं?
-
हमने अपने जीवन में प्रभु के मार्गदर्शन को कैसे महसूस किया है?
जरूरतमंद लोगों की देखभाल करना
-
हमने किसकी मदद या सेवा करने के लिए मार्गदर्शन महसूस किया है? किसी जरूरतमंद की मदद करने के लिए हमें धर्माध्यक्षता से क्या कार्य मिला है?
-
हमारी कक्षा या परिषद के सदस्यों के सामने कौन सी चुनौतियां आ रही हैं? हम जिन बातों से गुजर रहे हैं, उनमें हम एक-दूसरे की सहायता कैसे कर सकते हैं?
-
क्या कोई हाल में हमारे वार्ड में आया है या गिरजे में शामिल हुआ है? हम उनका स्वागत हुआ महसूस करने में कैसे उनकी मदद कर सकते हैं?
सुसमाचार प्राप्त करने के लिए सभी को आमंत्रित करना
-
दूसरों को परमेश्वर के प्रेम को महसूस करने में मदद करने के लिए हम क्या कर सकते हैं?
-
आगामी कौन सी गतिविधियों में हम अपने मित्रों को भाग लेने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं?
-
वार्ड युवा परिषद की सभाओं में सुसमाचार साझा करने की किन योजनाओं पर चर्चा की गई है? हमारी कक्षा या परिषद कैसे इसमें शामिल हो सकती है?
अनंतकाल के लिए परिवारों को एकजुट करना
-
दादा/दादी-नाना/नानी और चचेरे भाई-बहनों सहित परिवार के सदस्यों के साथ हम बेहतर तरीके से कैसे जुड़ सकते हैं?
-
हम अपने पूर्वजों के नाम खोजने के लिए क्या कर रहे हैं जिन्हें मंदिर की धर्मविधियों की आवश्यकता है? दूसरों को उनके पूर्वजों के नाम खोजने में मदद करने के लिए हम क्या कर सकते हैं?
-
हम कैसे मंदिर के कार्य में अधिक भाग ले सकते हैं—व्यक्तिगत रूप से और एक कक्षा या परिषद के रूप में?
साथ मिलकर सीखना
कोई वयस्क मार्गदर्शक या परिषद या कक्षा का सदस्य इस सप्ताह के आओ, मेरा अनुसरण करो पढ़ने के बारे में निर्देश का मार्गदर्शन करता है। वे आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए में अध्ययन के विचारों का उपयोग करते हैं। इस आइकन के साथ अध्ययन का विचार धर्मविद्यालय से जुड़ा हुआ है और विशेष रूप से युवाओं के लिए प्रासंगिक है। हालांकि, अध्ययन के किसी भी विचार का उपयोग किया जा सकता है। सभा के इस भाग में सामान्यतः लगभग 35 से 40 मिनट लगते हैं।
समापन
सभा का संचालन करने वाला व्यक्ति:
-
सिखाए गए नियमों की गवाही देता है।
-
चर्चा करता है कि कक्षा या परिषद ने जो सीखा है उस पर कैसे कार्य करेगा—एक समूह के रूप में या व्यक्तिगत रूप से।
प्रार्थना: