“2–8 अगस्त। सिद्धांत और अनुबंध 85–87: ‘तुम पवित्र स्थानों में खड़े रहो,’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः सिद्धांत और अनुबंध 2021 (2020)
“2–8 अगस्त। सिद्धांत और अनुबंध 85-87,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: 2021
2–8 अगस्त
सिद्धांत और अनुबंध 85–87
“तुम पवित्र स्थानों में खड़े रहो”
हो सकता है कि आत्मा आपको खंड 85–87 में दिए गए उन अध्ययन नियमों की ओर ले जाए जो इस रूपरेखा में रेखांकित नहीं किए गए हैं। उसकी प्रेरणाओं का अनुसरण करो।
अपने विचार लिखें
बड़ा दिन आम तौर पर “आकाश में परमेश्वर की महिमा और पृथ्वी पर उन मनुष्यों में जिनसे वह प्रसन्न है शान्ति हो” (लूका 2:14 देखें)। लेकिन 25 दिसंबर 1832 को जोसफ स्मिथ का मन युद्ध के भय से व्याप्त था। साऊथ कॉरोलीना ने अभी-अभी संयुक्त राज्य की सरकार को दोषी ठहराया था और वह युद्ध की तैयारी कर रहा था। और प्रभु ने जोसफ के सामने यह प्रकट किया कि यह तो केवल शुरुआत है: “युद्ध,” उसने घोषणा की,“ऐसा समय आएगा जिसमें सब राष्ट्रों को युद्ध में धकेला जाएगा” (सिद्धांत और अनुबंध 87:2)। ऐसा लग रहा था कि यह भविष्यवाणी बहुत जल्द पूरी होगी।
लेकिन फिर ऐसा नहीं हुआ। कुछ ही हफ्तों के भीतर, साऊथ कॉरोलीना और अमेरिकी सरकार एक समझौते पर पहुंच गई, और युद्ध टल गया। लेकिन प्रकटीकरण हमेशा ही समय पर या हमारे अपेक्षित तरीके से पूरे नहीं होते हैं। लगभग 30 वर्षों के बाद, जोसफ स्मिथ के शहीद होने और संतों के पश्चिम की ओर चले जाने के बहुत समय बाद, साऊथ कॉरोलीना ने विद्रोह कर लिया और जिसके बाद गृह युद्ध छिड़ गया। तभी से, युद्ध के विचार की वजह से“पृथ्वी निवासियों [को] शोक मनाना” पड़ा (सिद्धांत और अनुबंध 87:6)। यद्यपि भविष्यवाणी अंतत: पूरी हो गई, लेकिन इस प्रकटीकरण का महत्व आपदा के आने का पूर्वानुमान लगाने में कम लेकिन ऐसा होने पर क्या करना होगा इसमें अधिक है। 1831, 1861, और 2021 में भी सलाह वही है: “तुम पवित्र स्थानों में खड़े रहो, और हटना नहीं” (पद 8)।
व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिये विचार
“इतिहास को बनाए रखना” अच्छा है।
पद 1 में बताए “इतिहास” में उन लोगों के नामों को लिखा गया है जिन्हें सिय्योन में “कानूनी रूप से पैतृक विरासत प्राप्त हुई थी” (सिद्धांत और अनुबंध 72:24–26)। हालांकि, यह इतिहास केवल प्रशासकीय से अधिक था—यह संतों के “जीवन का रहन-सहन, उनका विश्वास, और कार्य” (पद 2) का एक महत्वपूर्ण अभिलेख भी है।
क्या आप कोई व्यक्तिगत इतिहास या दैनिकी लिखते हैं? आप अपने जीवन का रहन-सहन, विश्वास, और कार्यों के बारे में क्या अभिलेख रख सकते हैं, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए आशीष बन सकता है? यह इतिहास आपके लिए आशीष किस तरह हो सकता है?
“Journals: ‘Of Far More Worth than Gold,’” Teachings of Presidents of the Church: Wilford Woodruff (2011), 125–33;“ ” (वीडियो, ChurchofJesusChrist.org) भी देखें।
आत्मा “अब भी हल्की धीमी आवाज” में बात करती है।
उन वचनों पर मनन करें जिनका उपयोग जोसफ स्मिथ ने सिद्धांत और अनुबंध 85:6 में आत्मा का वर्णन करने के लिए किया था। आत्मा की आवाज किस तरह से “अभी भी” और“हल्की धीमी” है? आपके जीवन में कुछ ऐसी बातें कौन-सी हैं जो “भेदती” है?
जब आप अपने से बात करने वाली आत्मा के बारे में विचार करते हैं, तो जोसफ स्मिथ के माध्यम से दिए गए इन विवरणों को ध्यान में रखें: सिद्धांत और अनुबंध 6:22–24; 8:2–3; 9:7–9; 11:12–13; 128:1। आपने जो कुछ पढ़ा है उसके आधार पर, आपके अनुसार आत्मा की आवाज को बेहतर ढंग से समझने के लिए आपको क्या करना होगा?
1 राजा 19:11–12; हिलामन 5:30 भी देखें।
अंतिम दिनों में धार्मिक लोग एकत्रित होते हैं।
सिद्धांत और अनुबंध 86:1–7 में गेहूं और जंगली पौधों के दृष्टांत को लेकर प्रभु का स्पष्टीकरण दिया गया है, जिसमें उन्होंने मत्ती 13:24–30, 37–43 में दिए गए स्पष्टीकरण से थोड़ा अलग तरह से जोर दिया है। जब आप दोनों की तुलना करते हैं, तो आपको क्या अंतर दिखाई पड़ता है? इस बारे में विचार करें कि—इन अंतरों के साथ— यह दृष्टांत “अंतिम दिनों में, अभी भी” (सिद्धांत और अनुबंध 86:4) को दोहराने लायक क्यों है। आप इस दृष्टांत और इसकी अंतिम-दिन की व्याख्या से क्या सीख सकते हैं?
जैसा पद 8–11 में लिखा गया है, फिर प्रभु ने पौराहित्य, पुन:स्थापना, और अपने लोगों के उद्धार के बारे में कहा है। आपको इन पदों तथा गेहूं और जंगली पौधों के दृष्टांत के बीच क्या संबंध दिखाई पड़ता है? आप “लोगों के लिए [प्रभु के] उद्धारकर्ता किस तरह बन सकते हैं”? (पद 11)।
सुसमाचार के विषय,“ ,” “ ,” topics.ChurchofJesusChrist.org भी देखें।
शांति “पवित्र स्थानों” में मिलती है।
“रक्तपात … [और] आकाल, और महामारी, और भूकंप” के संसारिक खतरों के अलावा (सिद्धांत और अनुबंध 87:6), इस प्रकटीकरण की सलाह उन आत्मिक खतरों पर भी लागू हो सकती है जिनका सामना अंतिम दिनों में हम सभी करेंगे। आपके “पवित्र स्थान” (पद 8) कौन-से हैं और आपको शांति और सुरक्षा कहां मिलती है? किसी स्थान को पवित्र क्या बनाता है? संसारिक स्थानों के अलावा, शायद पवित्र समय, पवित्र व्यवहार या पवित्र विचार हैं जो शांति प्रदान कर सकते हैं। इन स्थानों से “हटना नहीं” का क्या अर्थ है?
हेनरी बी. आयरिंग,“A Home Where the Spirit of the Lord Dwells,” Ensign or Liahona, May 2019, 22–25; Saints, 1:163–64; “Peace and War,” Revelations in Context, 158–64 भी देखें।
पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या के लिए विचार
-
सिद्धांत और अनुबंध 85:6।आप अपने परिवार को आत्मा की स्थिर, हल्की धीमी आवाज की पहचान करना किस तरह सिखा सकते हैं? शायद आप कोई ऐसा खेल खेलें जिसमें कोई व्यक्ति विचलित करने वाले शोर-शराबे के बीच महत्वपूर्ण निर्देशों के बारे में बताए। हमें पवित्र आत्मा को सुनने से कौन-सी बातें विचलित कर सकती हैं? शायद परिवार के सदस्य यह साझा कर सकें कि आत्मा की आवाज सुनने के लिए वे क्या करते हैं।
-
सिद्धांत और अनुबंध 86।चित्र बनाने या उन्हें देखने से आपके परिवार को गेहूं और जंगली पौधों के दृष्टांत को समझने में सहायता मिल सकती है। हो सकता है कि आप मत्ती 13:24–30 में बताई बातों के चित्रों से शुरुआत करना चाहें। इसके बाद आपका परिवार चित्रों को सिद्धांत और अनुबंध 86:1–7 में दिए गए स्पष्टीकरणों से लेबल कर सकता है। हम गेहूं जैसे किस तरह हैं? हम गेहूं एकत्रित करने वाले स्वर्गदूतों जैसे किस तरह हो सकते हैं?
-
सिद्धांत और अनुबंध 87:8।अपने घर को अधिक शांत स्थान बनाने के बारे में चर्चा की शुरुआत करने के लिए, आप परिवार के सदस्यों को किसी ऐसे व्यक्ति का घर डिजाइन करने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं जो उद्धारकर्ता से प्रेम करता है। इससे इस बारे में विचार मिल सकते हैं कि अपने घर को किस तरह “फिर से डिजाइन” किया जाए, कि वह विश्व के आत्मिक खतरे के बावजूद शांति का स्थान बने। ”Love at Home,” “Home Can Be a Heaven on Earth” (स्तुतिगीत, नं. 294, 298) या “Where Love Is” (Children’s Songbook, 138–39) जैसे गीतों से आपको ऐसे विचार मिल सकते हैं।
बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिये में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें।
प्रस्तावित गीत: “Where Love Is,” Children’s Songbook, 138–39।