“16-22 अगस्त। सिद्धांत और अनुबंध 89–92:’प्रतिज्ञा के साथ नियम,’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः सिद्धांत और अनुबंध 2021 (2020)
“16-22 अगस्त। सिद्धांत और अनुबंध 89-92,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: 2021
16–22 अगस्त
सिद्धांत और अनुबंध 89–92
“प्रतिज्ञा के साथ नियम”
प्रार्थनापूर्वक सिद्धांत और अनुबंध 89–92 का अध्ययन करें, और आपको प्राप्त होने वाले किसी भी आत्मिक विचारों को लिखें। जब आप (सिद्धांत और अनुबंध 91:4) का अध्ययन करते हैं, तो कैसे “आत्मा सच्चाई [प्रकट] करती है” इसके प्रति संवेदनशील रहें।
अपने विचार लिखें
भविष्यवक्ता के स्कूल में भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ ने इस्राएल के एल्डरों को पृथ्वी पर परमेश्वर का राज्य बनाने की शिक्षा दी थी। उन्होंने आत्मिक सच्चाइयों पर चर्चा की, मिलकर प्रार्थना की, उपवास रखा और सुसमाचार का सिखाने के लिए तैयार हुए थे। लेकिन वहां जो वातावरण था वह आज हमें अजीब लग सकता है, और यह एम्मा स्मिथ को भी सही नहीं लगा था। सभाओं के दौरान, पुरुष धुम्रपान करते और तंबाकू चबाते थे, जोकि उस समय असामान्य नहीं था, लेकिन इससे लकड़ी के फर्श पर काले दाग और हवा में एक तेज गंध रह जाती थी। एम्मा ने जोसफ से अपनी चिंताओं को साझा किया, और जोसफ ने परमेश्वर से पूछा था। इसके परिणामस्वरूप एक प्रकटीकरण मिला था जो धुम्रपान और तंबाकू दाग से अधिक के विषय में था। इसने संतों को आने वाली पीढ़ियों के लिए, “प्रतिज्ञा के साथ नियम”—शारीरिक स्वास्थ्य की प्रतिज्ञा, “समझ” और “ज्ञान के महान खजाने” (सिद्धांत और अनुबंध 89:3, 19) दिए थे।
Saints, 1:166-68 भी देखें।
व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार
ज्ञान के शब्द “प्रतिज्ञा के साथ नियम” है।
जब भविष्यवक्ताओं के स्कूल में एल्डरों ने पहली बार जोसफ स्मिथ के ज्ञान के शब्दों को पढ़ा, तो उन्होंने तुरंत “अपने पाइप और चबाने वाले तंबाकू को आग में फेंक दिया था” (Saints, 1:168)। उस समय, ज्ञान के शब्द को आज्ञा से अधिक सतर्क रहने वाला माना जाता था, लेकिन वे इसका पालन करने की इच्छा दिखाना चाहते थे। हो सकता है आपने पहले से ही अपने जीवन में उन पदार्थों से “दुख” उठाया हो जिनके विरूद्ध ज्ञान के शब्द के चेतावनी देते हैं, लेकिन इस प्रकटीकरण से आप अधिक क्या सीख सकते हैं? इन पर विचार करें:
-
उन वाक्यांशों की खोज करें जिन पर आपने ध्यान में नहीं दिया—या पहले—इनके बारे में अधिक नहीं सोचा था। आप उन उदाहरणों से क्या सीखते हैं?
-
सिद्धांत और अनुबंध 89 में बहुत सी प्रतिज्ञाएं शामिल हैं (देखें पद 18–21)। आपको क्या लगता है कि इन प्रतिज्ञाओं का क्या अर्थ है?
-
यह प्रकटीकरण आपको प्रभु के बारे में क्या सिखाता है?
-
“बुराइयों और योजनाओं … षड्यंत्र करने वाले मनुष्यों के हृदयों में रहता है” के कौन से उदाहरणों को आपने देखा है? (पद 4)।
-
“प्रतिज्ञा के साथ नियम” के रूप में इस प्रकटीकरण के बारे में विचार करें (पद 3)—अनंत सच्चाइयां जो निर्णय लेने का मार्गदर्शन करती हैं—कुछ करने और न करने की मात्र सूची नहीं है। आपको कौन से नियम मिलते हैं जो आपके निर्णयों का मार्गदर्शन कर सकते हैं।
वर्तमान भविष्यवक्ताओं ने भी ज्ञान के शब्द में बताए हानिकारक पदार्थों और व्यवहारों के बारे में चेतावनी दी है (देखें “Physical and Emotional Health,” For the Strength of Youth, 25–27)। आपको अपने मन और शरीर की बेहतर देखभाल करने के लिए क्या करने की प्रेरणा दी जाती है?
दानियल 1; 1 कुरिंथियों 6:19–20; Gospel Topics, “Word of Wisdom,” topics.ChurchofJesusChrist.org; “The Word of Wisdom,” Revelations in Context, 183–91; addictionrecovery.ChurchofJesusChrist.orgभी देखें।
प्रथम अध्यक्षता “राज्य की कुंजियों को धारण करते हैं।”
खंड 90 में, प्रभु ने जोसफ स्मिथ, सिडनी रिगडन और फ्रेडरिक जी. विलियम्स को “सेवकाई और अध्यक्षता” (पद 12) के बारे में निर्देश दिए थे—जिसे अब हम प्रथम अध्यक्षता कहते हैं। पद 1–17 में प्रथम अध्यक्षता के बारे में आप क्या सिखते हैं? प्रथम अध्यक्षता के सदस्यों के हाल के संदेशों की समीक्षा करें। कैसे उनके संदेश आपको “राज्य के रहस्यों को” प्रकट करते हैं? (पद 14)। वे “इस गिरजे और राज्य के कामकाज का कैसे निर्देशन करते हैं”?(पद 16)।
हेनरी बी. आएरिंग “The Power of Sustaining Faith,” Ensign or Liahona, May 2019, 58–60 भी देखें।
“सब बातें मिलकर [मेरे] अच्छे के लिये होंगी।”
सिद्धांत और अनुबंध 90:24 में आपने जो भी अनुभव किया है जो प्रभु की प्रतिज्ञाओं की गवाही देते हैं, उस पर विचार करें। अपने अनुभवों को लिखने और उन्हें परिवार के किसी ऐसे सदस्य या प्रियजन के साथ साझा करने पर विचार करें—जिसे आश्वासन या प्रोत्साहन की आवश्यकता है यदि आप अभी भी किसी आशीष की प्रतिक्षा कर रहे हैं, तो मनन करें कि आप विश्वासी रहते हुए क्या करते हैं कि “सब बातें मिलकर आपके अच्छे के लिये होंगी।”
वियना जैक्स कौन थी?
वियना जैक्स का जन्म 10 जून 1787 को मैसाचुसेट्स में हुआ था। वह एक विश्वासी महिला थी जिसके पास काफी आर्थिक साधन थे, वियना पहली बार 1831 में प्रचारकों से मिली थी। यह आत्मिक गवाही मिलने के बाद कि उनका संदेश सच था, वह ओहियो के किर्टलैंड में भविष्यवक्ता से मिलने के लिए यात्रा करती थी, जहां उसका बपतिस्मा हुआ था।
सिद्धांत और अनुबंध 90:28–31 में वियना ने अपने लिए परमेश्वर की सलाह का पालन किया था। परमेश्वर के प्रति उसका अभिषेक, उस दान सहित जो उसने किर्टलैंड में पहले दिया था, गिरजे के लिए एक महत्वपूर्ण समय पर आया था, जब मार्गदर्शक उस भूमि को खरीदने की कोशिश कर रहे थे जहां किर्टलैंड मंदिर का निर्माण किया जाना था। वियना “विश्वासी रही … अपने संपूर्ण जीवन में खाली न रही” और अंतत साल्ट लेक घाटी में “शांति से बस गई थी”, पद 31जहां 96 वर्ष की आयु में उसकी मृत्यु हुई थी।
पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और घरेलू संध्या के लिए विचार
-
सिद्धांत और अनुबंध 89।आपके परिवार के सदस्यों को सिद्धांत और अनुबंध 89 में बताए खाद्य पदार्थों और अन्य पदार्थों के चित्र बनाने या खोजने में आनंद मिल सकता है तब आप एक खेल खेल सकते हैं—परिवार के सदस्य उन चित्रों का चयन कर सकते हैं, जिन्हें हमें कचरे में नहीं फेंकना चाहिए और हमें खाने के लिए उपयोग करना चाहिए। पद 1818–21 में हम से क्या प्रतिज्ञाएं की गई हैं जो हमारे जीवन में पूरी होंगी?
For the Strength of Youth (25–27) में “Physical and Emotional Health” से पढ़ते हुए हम अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने के अन्य तरीकों के बारे में और परमेश्वर द्वारा प्रतिज्ञा की गई आशीषों के बारे में में चर्चा कर सकता है।
-
सिद्धांत और अनुबंध 90:5।चर्चा करें किस प्रकार “आप [प्रकटीकरणों या भविष्यवक्ताओं से] परमेश्वर के वचन प्राप्त करते हैं।” हम कैसे दिखा सकते हैं कि वे हमारे लिए “एक हल्की बात” नहीं हैं?
-
सिद्धांत और अनुबंध 91।आप चर्चा कर सकते हैं कि अपोक्रिफा के संबंध में प्रभु किस प्रकार कहता है(देखें पद 1–2)मीडिया पर लागू होता है जिसका सामना आज हम अपने जीवन में करते हैं (Guide to the Scriptures, “Apocrypha,” scriptures.ChurchofJesusChrist.orgभी देखें) आप व्यक्तिगत अनुभव साझा कर सकते हैं जब आपको “आत्मा द्वारा ज्ञान प्राप्त” (पद 5)हुआ था जिसने आपको सच्चाई और गलती के बीच सोचने में मदद की थी।
-
सिद्धांत और अनुबंध 92:2।गिरजे का “एक सक्रिय सदस्य” होने का क्या अर्थ है?
बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें।
प्रस्तावित गीतः “The Lord Gave Me a Temple,” Children’s Songbook, 153।