सिद्धांत और अनुबंध 2021
30 अगस्त–5 सितंबर। सिद्धांत और अनुबंध 94–97:”सिय्योन के उद्धार के लिए”


“30 अगस्त–5 सितंबर। सिद्धांत और अनुबंध 94–97: ‘सिय्योन के उद्धार के लिए’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः सिद्धांत और अनुबंध 2021 (2020)

“30 अगस्त–5 सितंबर। सिद्धांत और अनुबंध 94-97,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: 2021

Image
कर्टलैंड मंदिर

कर्टलैंड मंदिर, अल राउंड्स द्वारा

30 अगस्त–5 सितंबर।

सिद्धांत और अनुबंध 94–97

“सिय्योन के उद्धार के लिए”

जब आप सिद्धांत और अनुबंध 94–97 का अध्ययन करते हैं तो कौन से नियम और सिद्धांत आप को विशेष लगते हैं? अपने विचारों को लिखना सुनिश्चित करें।

अपने विचार लिखें

जब प्रभु ने मूसा को मंडप का निर्माण करने की आज्ञा दी, तो उसने मूसा से कहा था “जो नमूना तुझे पहाड़ पर दिखाया गया था, उसके अनुसार सब कुछ बनाना” (इब्रानियों 8:5; निर्गमन 25:8–9 भी देखें)। मंडप इस्राएल के निर्जन प्रदेश का मुख्य स्थान था (देखें गिनती 2:1–2)। बाद में, परमेश्वर ने सुलैमान और उसके लोगों को उस नमूने के अनुसार मंदिर बनाने की आज्ञा दी, जिसे उसने प्रकट किया था (देखें 1 इतिहास 28:12,19)।

जब प्रभु ने सुसमाचार की पूर्णता को पुन:स्थापित किया था, तो उसने जोसफ स्मिथ को प्रकट किए नमूने के अनुसार मंदिर बनाने की आज्ञा दी थी। प्रभु ने घोषणा की थी, “घर का निर्माण किया जाए, संसार के तरीके से नहीं”। “इसका निर्माण उस प्रकार किया जाए जैसा मैं तुम में से तीन को दिखाऊंगा” (सिद्धांत और अनुबंध 95:13–14 97:10) भी देखें। निर्जन प्रदेश में मंडप के समान, मंदिर को कर्टलैंड में मुख्य आकर्षण होने के लिए बनाया गया था (देखें सिद्धांत और अनुबंध 94:1)।

आज प्रभु के घर दुनिया भर में पाए जाते हैं। बेशक वे हमारे शहरों में प्रमुख नहीं हैं, वे हमारे जीवन में प्रमुख हो सकते हैं। यद्यपि प्रत्येक मंदिर दिखने में भिन्न होता है, फिर भी उनके भीतर हम एक ही दिव्य नमूना सीखते हैं—हमें परमेश्वर की उपस्थिति में वापस जाने के लिए एक स्वर्गीय योजना। पवित्र, अनंत विधियां हमें अपने जीवन का निर्माण करने और हमारे परिवारों को मजबूत बनाने में मदद करती हैं “दुनिया के तरीके के अनुसार नहीं” लेकिन परमेश्वर के तरीके के अनुसार।

See Saints, 1:169–70; “A House for Our God,” Revelations in Context, 165–73.

Image
व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिये विचार

सिद्धांत और अनुबंध ; 97:15–17

प्रभु मेरे प्रतिदिन के जीवन में मेरे साथ हो सकता है।

सिद्धांत और अनुबंध 94 और 97 में निर्देश एक ही दिन—2 अगस्त 1833 को दिए गए थे। खंड 97 कुछ हद तक जैक्सन प्रांत, मिस्सूरी के लिए मंदिर की योजना बनाने के बारे में बताता है, जबकि खंड 94 कर्टलैंड, ओहायो में प्रशासनिक इमारतों से संबंधित है। आप इन विभिन्न प्रकार की भवनों के बारे में प्रभु क्या कहता है, इसमें कुछ समानताएं देख सकते हैं (देखें सिद्धांत और अनुबंध 94:2–12; 97:10–17)। जब आप इन निर्देशों पर मनन करते हैं, तो विचार करें कि आप गिरजे के भवनों के अंदर और अपने प्रतिदिन के जीवन में प्रभु की महिमा और उपस्थिति का अक्सर अनुभव करने के लिए क्या कर सकते हैं।

सिद्धांत और अनुबंध 95

प्रभु उन लोगों को दंड देता है जिनसे वह प्यार करता है।

जनवरी 1833 के बाद से लगभग पांच महीने बीत चुके थे, जब प्रभु ने कर्टलैंड में संतों को परमेश्वर का घर बनाने और एक सभा आयोजित करने की आज्ञा दी थी (देखें सिद्धांत और अनुबंध 88:117–19)। जून 1833 में जब खंड 95 में लिखा प्रकटीकरण प्राप्त हुआ था, तब उन्होंने अभी तक उस आज्ञा पर कार्य नहीं किया था। इस प्रकटीकरण में प्रभु ने संतों को जिस तरह से दंड दिया था, उससे आप क्या सीखते हैं? क्या ऐसी आज्ञाएं या सलाह के शब्द हैं जिन पर आपने अभी तक कार्य नहीं किया है? हम क्या करने के लिए प्रेरणा महसूस करते हैं?

D.Todd Christofferson, “As Many as I Love, I Rebuke and Chasten,” Ensign या Liahona, मई 2011, 97–100 भी देखें।

सिद्धांत और अनुबंध 95:8, 11–17; 97:10–17

मंदिर में परमेश्वर अपने लोगों को आशीष देता है।

कर्टलैंड में प्रभु के घर का निर्माण नहीं करने के लिए दंड देने के बाद, गिरजे के मार्गदर्शकों ने गेहूं के खेत में एक जगह चुनी थी जहां उन्होंने इसका निर्माण करना था। भविष्यवक्ता के भाई हाएरम स्मिथ तुरंत एक हंसिया पाने के लिए दौड़े और खेत को साफ करना शुरू कर दिया था। “हम प्रभु के लिए एक घर बनाने की तैयारी कर रहे हैं,” उसने कहा था, “और मैं काम करने में सबसे आगे होना चाहता हूं” (Teachings of Presidents of the Church: Joseph Smith [2007], 271,273 में)। जब आप सिद्धांत और अनुबंध 95:8, 11–17; 97:10–17 पढ़ते हैं तो हाएरम की उत्सुकता पर मनन करें। आपको क्या मिलता है जो मंदिर की आशीष प्राप्त करने के लिए आपको इसी प्रकार प्रेरित करता है?

Image
हाएरम स्मिथ हंसिया पकड़े हुए

हाएरम स्मिथ भूमि साफ करते हुए,

सिद्धांत और अनुबंध 97:18–28

सिय्योन “हृदय में पवित्र है।”

भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ ने सीखाया था, “हमें हमारे महानत्तम उद्देश्य के रूप में सिय्योन का निर्माण करना चाहिए” (Teachings: Joseph Smith,186)। 1830 के दशक में संतों के लिए, “अवश्य ही सिय्योन हमारे परमेश्वर का शहर था” (सिद्धांत और अनुबंध 97:19)। लेकिन खंड 97 मे लिखे प्रकटीकरण में, प्रभु ने इसे विस्तार से समझाया था। सिय्योन उन लोगों को भी दर्शाता है जो—“हृदय में पवित्र हैं” पद 21। जब आप पद 18–28 को पढ़ते हैं, तो इस परिभाषा के बारे में विचार करें जब आप शब्द “सिय्योन” पढ़ते हैं। हृदय में शुद्ध होने का आपके लिए क्या अभिप्राय है? मंदिर “सिय्योन के उद्धार के लिये” कैसे मदद करता है? पद 12

मूसा 7:18; Gospel Topics, “Zion,” topics.ChurchofJesusChrist.org भी देखें।

Image
पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या के लिए विचार

सिद्धांत और अनुबंध 95:8कैसे मंदिर अनुबंधों को बनाने और पालने करने से हमारे जीवन में “स्वर्ग की शक्ति” लाई है? हो सकता परिवार के सदस्य साझा करें कि वे मंदिर के बारे में कैसा महसूस करते हैं या अनुभवों को साझा करें जब उन्होंने मंदिर में आराधना के द्वारा “स्वर्ग की शक्ति” से आशीषित होना महसूस किया है।

मंदिर में प्रवेश करने की तैयारी करने वालों की मदद करने के लिए, आप temples.ChurchofJesusChrist.org पर पाए गए वीडियो, फोटो और निर्देश की समीक्षा कर सकते हैं। बच्चों को मंदिर के बारे में सिखाने के लिए, आप “Your Path to the Temple” (in Temples of The Church of Jesus Christ of Latter-day Saints [special issue of the Ensign या Liahona, अक्टू. 2010], 72–75) का उपयोग कर सकते हैं।

सिद्धांत और अनुबंध 95:1–11इन पदों से हम दंड देने के बारे में क्या सीखते हैं? हम प्रभु के बारे में क्या सीखते हैं? ये समझ उस तरीके को कैसे प्रभावित करती हैं जब हमें दंड मिलते हैं या दूसरों को दंड मिलते हैं?

सिद्धांत और अनुबंध 97:8इस पद के अनुसार, हम प्रभु द्वारा “स्वीकार” कैसे किए जा सकते हैं? कैसे है यह दुनिया द्वारा स्वीकार किए जाने से अलग है? “बलिदान के द्वारा अपने अनुबंधों का पालन करने” का क्या अर्थ होता है? हमने इसे कैसे किया है?

सिद्धांत और अनुबंध 97:10–21भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ सिखाया था, “कहीं भी जहां संत एकत्र होते हैं वहां सिय्योन होता है, जिसका प्रत्येक धर्मी पुरुष [या महिला] अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए निर्माण करेगा” (Teachings: Joseph Smith,186)। हम अपने घर में सिय्योन का निर्माण कैसे कर सकते हैं? सिद्धांत और अनुबंध 97 में हमें क्या नियम मिलते हैं? परिवार के रूप में, इस सप्ताह किसी एक नियम का चुनाव करें।

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें।

प्रस्तावित गीत: “I Love to See the Temple,” Children’s Songbook, 95।

व्यक्तिगत अध्ययन में सुधार करना

अपने अनुभव लिखें। नियमों और सिद्धांतों के बारे में सीखते हुए अपने अनुभवों को लिखें। ये अनुभव एक व्यक्तिगत इतिहास का हिस्सा बन सकते हैं जो भावी पीढ़ियों को आशीष देगा।

Image
कर्टलैंड मंदिर निर्माण

कर्टलैंड मंदिर का निर्माण करना, वाल्टर राने द्वारा

Chaapo