नया नियम 2023
6–12 फरवरी। यूहन्ना 2–4: “तुम्हें फिर से जन्म लेना चाहिए”


“6–12 फरवरी। यूहन्ना 2–4: ‘तुम्हें नये सिरे से जन्म लेना चाहिए,’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः नया नियम 2023 (2022)

“6–12 फरवरी। यूहन्ना 2–4,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः 2023

Image
यीशु नीकूदेमस से बात करता हुआ

6–12 फरवरी

यूहन्ना 2–4

“तुम्हें फिर से जन्म लेना चाहिए”

यूहन्ना 2–4 को पढ़ते समय आत्मा आपको अपने मन फिराव के बारे में बातें सिखाएगी। उसके संकेतों पर ध्यान दें। आप इस रूपरेखा में अध्ययन के विचारों से अतिरिक्त आत्मिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अपने विचार लिखें

काना में एक शादी की दावत में, मसीह ने पानी को शराब में बदल दिया—एक घटना जिसे यूहन्ना ने “चमत्कार की शुरुआत” (यूहन्ना 2:11) कहा था। यह एक से अधिक अर्थों में सत्य है। जबकि यह पहला चमत्कार था जिसे यीशु ने सार्वजनिक रूप से किया था, यह एक अन्य चमत्कारी शुरुआत का प्रतीक भी हो सकता है—हमारे हृदयों के बदलने की प्रक्रिया जब हम अपने उद्धारकर्ता के समान बन जाते हैं। जीवन भर का यह चमत्कार यीशु मसीह का अनुसरण करने, उसके माध्यम से परिवर्तित होने और एक बेहतर जीवन जीने के निर्णय के साथ शुरू होता है। यह चमत्कार जीवन को इतना बदलने वाला हो सकता है कि इसे एक “नये सिरे से जन्म लेना” कहना एक सर्वोत्तम तरीका है (यूहन्ना 3:7)। लेकिन पुनर्जन्म केवल शिष्यत्व के मार्ग की एक शुरुआत है। कुएं पर सामरी महिला को कहे मसीह के शब्द हमें याद दिलाते हैं कि यदि हम इस मार्ग पर चलते रहे, तो अंतत: सुसमाचार हमारे अंदर “एक पानी का सोता” बन जाएगा, जो “अनंत जीवन के लिये उमड़ता रहेगा” (यूहन्ना 4:14)।

Image
व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

यूहन्ना 2:1–11

यीशु मसीह के चमत्कारों ने “उसकी महिमा प्रकट की थी।”

यूहन्ना 2:1–11को पढ़ते समय, आप उन विभिन्न लोगों के दृष्टिकोण पर विचार करके अतिरिक्त अंतर्दृष्टि प्राप्त कर सकते हैं जो वहां थे, जैसे कि मरियम, शिष्य और अन्य लोग। यदि आपने यहां वर्णित घटनाओं को देखा होता, तो यीशु मसीह के बारे में आपकी क्या धारणाएं होती? यह चमत्कार आपको प्रभु के बारे में क्या सिखाता है?

यूहन्ना 3:1–21

मुझे परमेश्वर के राज्य में प्रवेश करने के लिए नये सिरे से जन्म लेना आवश्यक है।

जब नीकूदेमस अकेले में यीशु के पास आया, वह सतर्कता से नियमों का पालन करने वाला व्यक्ति था। हालांकि, बाद में, उसने सार्वजनिक रूप से यीशु का बचाव किया (देखें यूहन्ना 7:45–52) और उद्धारकर्ता के दफन पर विश्वासियों में शामिल हो गया (यूहन्ना 19:38–40 देखें)। यूहन्ना 3:1–21 में आपको ऐसी कौन सी शिक्षाएं मिलती हैं, जो शायद नीकूदेमस को यीशु का अनुसरण करने और नये सिरे से जन्म लेने के लिए प्रेरित करती हैं?

भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ ने सिखाया कि,”नये सिरे से जन्म लेना, विधियों के माध्यम से परमेश्वर की आत्मा द्वारा होता है” (Teachings of Presidents of the Church: Joseph Smith [2007], 95)। आपके बपतिस्मा और पुष्टिकरण—“जल और आत्मा से जन्म” ने (यूहन्ना 3:5)—आपके नये सिरे से जन्म लेने में क्या भूमिका निभाई थी? बदलाव की इस प्रक्रिया को जारी रखने के लिए आप क्या कर रहे हैं? (अलमा 5:11–14) देखें।

यह भी देखें मुसायाह 5:7; 27:25–26

यूहन्ना 3:16–17

स्वर्गीय पिता, यीशु मसीह के माध्यम से मेरे लिए अपना प्रेम दिखाता है।

एल्डर जैफ्री आर. हॉलैंड ने सिखाया कि, “संपूर्ण अनंतकाल का पहला महान सच यह है कि परमेश्वर हम से अपने पूरे हृदय, पराक्रम, मन, और बल से प्रेम करता है” (“Tomorrow the Lord Will Do Wonders among You,” Liahona, मई 2016, 127)। परमेश्वर के प्रेम को उसके पुत्र के उपहार के माध्यम से आपने कैसे महसूस किया है?

प्रभु-भोज, परमेश्वर के प्रेम और उसके पुत्र के उपहार पर विचार करने का समय प्रदान करता है। इस प्रेम को महसूस करने में कौन से प्रभुभोज स्तुतिगीत आपकी मदद करते हैं? प्रभु-भोज को अधिक महत्वपूर्ण बनाने के लिए आप क्या कर सकते हैं?

जब आप उद्धारकर्ता की शिक्षाओं और सेवकाई को पढ़ना जारी रखते हैं, तब स्वयं से पूछें कि आप जो बातें पढ़ते हैं वे कैसे आपको प्रभु के प्रेम को समझने और महसूस करने में मदद करती हैं।

यूहन्ना 4:24

क्या परमेश्वर एक आत्मा है?

कुछ लोग यीशु के इस वचन से भ्रमित हो सकते हैं कि परमेश्वर एक आत्मा है। इस पद का जोसफ स्मिथ अनुवाद एक महत्वपूर्ण स्पष्टीकरण प्रदान करता है कि परमेश्वर ने अपनी आत्मा की प्रतिज्ञा की है” (देखें जोसफ स्मिथ अनुवाद यूहन्ना 4:24 )। आधुनिक प्रकटीकरण यह भी सिखाते हैं कि परमेश्वर के पास मांस और हड्डियों का एक शरीर है (सिद्धांत और अनुबंध 130:22–23 देखें; उत्पत्ति 5:1–3; इब्रानियों 1:1–3 भी देखें)।

यूहन्ना 4:5–26

मसीह मुझे उसका जीवन का जल प्रदान करता है।

यीशु का क्या मतलब हो सकता है जब उसने सामरी महिला को बताया कि जो कोई भी उसके द्वारा दिया गया जल पीएगा वह कभी प्यासा नहीं होगा? सुसमाचार कैसे जीवन के जल की तरह है?

Image
पानी की धारा

मसीह का सुसमाचार जीवन का जल है जो हमारी आत्मा का पोषण करता है।

सामरी महिला को उद्धारकर्ता का एक संदेश यह था कि हम जहां आराधना करते हैं, उससे कहीं अधिक महत्वपूर्ण यह है कि हम किस तरह आराधना करते हैं (यूहन्ना 4:21–24) देखें। आप “आत्मा में और सच्चाई में पिता की आराधना” के लिए क्या कर रहे हैं? (यूहन्ना 4:23)।

Image
पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और घरेलू संध्या के लिए विचार

यूहन्ना 2–4जब आपका परिवार इस सप्ताह इन अध्यायों को पढ़े, तब इस बात पर विशेष ध्यान दें कि उद्धारकर्ता—आत्मिक सच्चाइयां सिखाने के लिए प्रतिदिन की वस्तुओं—जन्म, हवा, पानी और भोजन का उपयोग कैसे करता था। आत्मिक सच्चाइयों को सिखाने के लिए आप अपने घर में किन वस्तुओं का उपयोग कर सकते हैं?

यूहन्ना 2:13–17आपके परिवार को, कौन से अपवित्र प्रभावों को अपने घर से बाहर रखने की आवश्यकता है ताकि वह मंदिर की तरह—एक पावन स्थान बन जाए? उन प्रभावों को बाहर रखने के लिए आप क्या करेंगे?

यूहन्ना 3:1–6अपने परिवार से गर्भावस्था और जन्म के चमत्कार के बारे बात करें—जो एक जीवित, बुद्धिमान प्राणी बनाने की प्रक्रिया है। यीशु ने सिखाया कि हमें परमेश्वर के राज्य में प्रवेश करने से पहले एक नये सिरे से जन्म लेना होगा। परमेश्वर के राज्य में प्रवेश करने से पहले हममें जो परिवर्तन करने की आवश्यकता है उसके लिए पुनर्जन्म एक अच्छी उपमा क्यों है? हम आत्मिक पुनर्जन्म की प्रक्रिया का अनुभव कैसे कर सकते हैं?

यूहन्ना 3:16–17परिवार के सदस्यों से इन पदों को अपने शब्दों में दोहराने का आग्रह करें जैसे कि वे इसे किसी मित्र को समझा रहे हों। यीशु मसीह ने हमें परमेश्वर के प्रेम को महसूस करने में कैसे मदद की है?

यूहन्ना 4:5–15उद्धारकर्ता ने हमें क्या सिखाया था जब उसने अपने सुसमाचार की तुलना जीवन के जल से की थी? संभवत: आपका परिवार किसी बहते हुए पानी को देख सकता है और पानी के गुणों का वर्णन कर सकता है। हमें हर दिन पानी पीने की आवश्यकता क्यों है? किन मायनों में यीशु मसीह का सुसमाचार “अनंत जीवन के लिये उमड़ता हुए जल के सोते” की तरह है? (यूहन्ना 4:14)।

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिए, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें।

व्यक्तिगत अध्ययन में सुधार करना

प्रतीक ढूंढें। धर्मशास्त्र में अक्सर आत्मिक सच्चाइयों को दर्शाने के लिए वस्तुओं, घटनाओं, कार्यों या शिक्षाओं का उपयोग होता है। ये प्रतीक आपको सिखाए जा रहे सिद्धांत की आपकी समझ को समृद्ध कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, उद्धारकर्ता ने मन फिराव की तुलना पुनर्जन्म से की थी।

Image
कुएं पर यीशु और सामरी महिला

Living Water [जीवन का जल], साइमन डेवी द्वारा

Chaapo