नया नियम 2023
1–7 मई। लूका 12–17; यूहन्ना 11: “मेरे साथ आनंद करो; क्योंकि मुझे मेरी खोई हुई भेड़ मिल गई है”


“1–7 मई। लूका 12–17; यूहन्ना 11: ‘मेरे साथ आनंद करो; क्योंकि मुझे मेरी खोई हुई भेड़ मिल गई है,’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः नया नियम 2023 (2022)

“1–7 मई। लूका 12–17; यूहन्ना 11,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: 2023

Image
अपने पुत्र को गले लगाता हुआ व्यक्ति

The Prodigal Son [अपव्ययी पुत्र], लिज लेमन स्विंडल द्वारा

1–7 मई

लूका 12–17; यूहन्ना 11

“मेरे साथ आनंद करो; क्योंकि मेरी खोई हुई भेड़ मिल गई है”

जब आप लूका 12–17 और यूहन्ना 11 को पढ़ें, तब स्वर्गीय पिता जो चाहता है कि आप उसे जानें और करें, उसे प्रार्थनापूर्वक खोजें। इन अध्यायों का आपका अध्ययन उन संदेशों के प्रति आपके हृदय को खोल सकता है जो केवल आपके लिए नियत हैं।

अपने विचार लिखें

अधिकांश स्थितियों में, 100 में से 99 को श्रेष्ठ माना जाएगा—लेकिन उस स्थिति में नहीं जिसमें यह गिनती परमेश्वर के परम प्रिय बच्चों के लिए होती है (सिद्धांत और अनुबंध 18:10 देखें)। उस स्थिति में, जैसा कि उद्धारकर्ता ने खोई हुई भेड़ के दृष्टांत में सिखाया है, एक आत्मा भी एक विस्तृत, अत्यंत गहन खोज के योग्य है “जब तक कि [हम] उसे ढूंढ नहीं लेते” (लूका 15:4)। तब आनंदित होना आरंभ हो सकता है, क्योंकि “उन निन्यानबे से अधिक धर्मी लोगों की तुलना में, जिन्हें पश्चाताप की आवश्यकता नहीं है, एक पश्चाताप करने वाले पापी को स्वर्ग में उतना ही आनंद प्राप्त होगा” (लूका 15:7)। यदि यह अनुचित लगता है, तो यह याद रखना उपयोगी है कि, वास्तव में, कोई भी ऐसा नहीं है जिसे “पश्चाताप की आवश्यकता नहीं है।” हम सभी को मुक्ति चाहिए। और प्रत्येक बचायी गई आत्मा पर मिलकर एक साथ आनंद मनाते हुए, इस मुक्ति कार्य में हम सभी भाग ले सकते हैं (सिद्धांत और अनुबंध 18:15–16 देखें)।

Image
व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

लूका 12; 14–16

मैं आशीषित हूं क्योंकि मैंने अपने मन को अनंत जीवन की बातों में लगा दिया है।

परमेश्वर ने एक ऐसे मेहनती, सफल व्यक्ति को “तू मूर्ख है” क्यों कहा होगा, जिसने बड़े-बड़े खलिहानों का निर्माण किया था और उन्हें अपने परिश्रम के फलों से भर दिया था? (लूका 12:16–21 देखें)। लूका के इन अध्यायों में, उद्धारकर्ता ने बहुत से ऐसे दृष्टांतों के बारे में सिखाया है जिनसे हमें सांसारिक जीवन से परे अनंत जीवन की ओर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिल सकती है। इनमें से कुछ दृष्टांतों को यहां सूचीबद्ध किया गया है। आप प्रत्येक दृष्टांत के संदेश को कैसे सारांशित करेंगे? आपको क्या लगता है कि प्रभु आपसे क्या कह रहे हैं?

मत्ती 6:19–34; 2 नफी 9:30; सिद्धांत और अनुबंध 25:10 भी देखें।

लूका 15

स्वर्गीय पिता खोए हुए के मिल जाने पर आनंदित होता है।

जब आप लूका 15 में यीशु द्वारा सिखाए गए दृष्टांतों को पढ़ते हैं, तब आप इस बारे में क्या सीखते हैं कि स्वर्गीय पिता उन लोगों के बारे में कैसा महसूस करता है जिन्होंने पाप किया है या जो अन्यथा “खो गए हैं”? किसी आत्मिक गुरु—या हम में से किसी को—उनके प्रति कैसा महसूस करना चाहिए। विचार करें कि शास्त्रियों और फरीसियों ने इन प्रश्नों के कैसे उत्तर दिए होंगे (लूका 15:1–2 देखें)। यीशु का जवाब लूका 15 में बताए तीन दृष्टांतों में मिल सकता है। पढ़ते समय, इस बारे में सोचें कि यीशु इन दृष्टांतों से शास्त्रियों और फरीसियों को क्या सिखा रहे थे।

आप इन दृष्टांतों के बीच की समानताओं और भिन्नताओं की सूची बनाने पर भी विचार कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप यह पता लगा सकते हैं कि प्रत्येक दृष्टांत में क्या खोया था और वह क्यों खोया था, यह कैसे मिला था, और इसके मिल जाने पर लोगों की क्या प्रतिक्रिया थी। यीशु ने उन लोगों के लिए क्या संदेश दिए जो “खोए हुए” हैं—उन लोगों सहित जिन्हें यह नहीं लगता कि वे खो गए हैं? उसने उन लोगों के लिए क्या संदेश दिए जो खोए हुए लोगों की तलाश कर रहे हैं?

यह भी देखें सिद्धांत और अनुबंध 18:10–16

Image
सिक्के को ढूंढती हुई महिला

The Lost Piece of Silver [खोया हुआ चांदी का टुकड़ा], जेम्स टिसोट द्वारा

लूका 16:1–12

अन्यायी प्रबंधक के दृष्टांत में मसीह क्या शिक्षा दे रहा था?

एल्डर जेम्स ई. टलमेज ने एक सबक समझाया जिसे हम इस दृष्टांत से सीख सकते हैं: “मेहनती बनो, क्योंकि वह समय जिसमें आप अपनी सांसारिक संपत्ति का उपयोग कर सकते हैं जल्दी ही गुजर जाएगा। बेईमान व्यक्ति और बुराई से भी सबक लें; यदि वे केवल उस भविष्य के लिए जिसके बारे में वे सोचते हैं जरूरतों को पूरा करने के बारे में इतने चौकस हैं, तो आपको, जो कि एक अनंत जीवन में विश्वास रखता है, इसके लिए कितनी अधिक तैयारी करनी होगी। यदि आपने ‘अधार्मिक धन’ के उपयोग में ज्ञान और विवेक नहीं सीखा, तो आपको अधिक चिरस्थायी संपत्ति कैसे सौंपी जा सकती है? (Jesus the Christ [1916], 464)। इस दृष्टांत में आपको कौन से अन्य सबक मिलते हैं?

लूका 17:11–19

मेरे आशीषों के प्रति कृतज्ञता मुझे परमेश्वर के अधिक निकट लाएगी।

यदि आप दस कोढ़ियों में से एक होते, तो क्या आपको लगता है कि आप उद्धारकर्ता को धन्यवाद देने के लिए वापस आए होते? कृतज्ञ कोढ़ी को उद्धारकर्ता का धन्यवाद करने के लिए कौन सी अतिरिक्त आशीषें मिलीं?

आप उद्धारकर्ता के इस वचन पर भी मनन कर सकते हैं, “तेरे विश्वास ने तुझे चंगा किया है” (पद 19)। आपके विचार में, कृतज्ञता और विश्वास कैसे संबंधित हैं? कैसे ये दोनों हमें परिपूर्ण बनने में मदद कर सकते हैं?

यूहन्ना 11:1–46

यीशु मसीह पुनरूत्थान और जीवन है।

मृतक लाजर को जीवित करने का चमत्कार एक शक्तिशाली और अखंडनीय गवाही है कि यीशु वास्तव में परमेश्वर का पुत्र और प्रतिज्ञा किया हुआ मसीहा था। यूहन्ना 11:1–46 में कौन से शब्द, वाक्यांश या विवरण आपके इस विश्वास को मजबूत बनाते हैं कि यीशु मसीह “पुनरूत्थान, और जीवन है”? आपका इससे क्या अभिप्राय है कि यीशु “पुनरूत्थान, और जीवन है”?

Image
पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और घरेलू संध्या के लिए विचार

लूका 15:1–10क्या आपके परिवार के सदस्य यह समझते हैं कि कुछ खोने—या खो जाने पर कैसा महसूस होता है? उनके अनुभवों के बारे में बात करते हुए, खोई हुई भेड़ और खोए हुए सिक्के के दृष्टांतों के बारे में चर्चा शुरू की जा सकती है। या आप एक गेम खेल सकते हैं जिसमें एक व्यक्ति छिपता है और परिवार के अन्य सदस्य उसे ढूंढने की कोशिश करते हैं। यह गतिविधि हमें इन दृष्टांतों को समझने में कैसे मदद करती है?

लूका 15:11–32हम कैसे इस कहानी के पिता की तरह महसूस कर सकते हैं जब हमारे प्रियजन हों जाते हैं? हम बड़े पुत्र के अनुभव से क्या सीख सकते हैं जो हमें मसीह के समान बनने में मदद कर सकता है? इस दृष्टांत में पिता किन मायनों में हमारे स्वर्गीय पिता की तरह है?

लूका 17:11–19परिवार के सदस्यों की दस कोढ़ियों के वर्णन को समझने में मदद करने के लिए, आप उन्हें एक-दूसरे के लिए कृतज्ञता के गुप्त नोट लिखने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। आपअपने परिवार को मिली आशीषों की सूची भी बना सकते हैं।

यूहन्ना 11:1–46परिवार के सदस्य यीशु मसीह की अपनी गवाही साझा कर सकते हैं।

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिए, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें।

हमारी शिक्षा में सुधार करना

सुसमाचार नियमों को सिखाने के लिए कहानियों और उदाहरणों का उपयोग करें। उद्धारकर्ता ने अक्सर कहानियों और दृष्टांतों का उपयोग करके सुसमाचार नियमों के बारे में सिखाया। अपने स्वयं के जीवन के उदाहरणों और कहानियों के बारे में सोचें जो आपके परिवार के लिए एक सुसमाचार सिद्धांत को जीवंत बना सकते हैं। (Teaching in the Savior’s Way22 देखें)।

Image
धन्यवाद करने के लिए यीशु के सामने घुटने के बल बैठा हुआ आदमी

Where Are the Nine [नौ कहां हैं], लिज लेमन स्विंडल द्वारा

Chaapo