पुराना नियम 2022
3–9 जनवरी। उत्पत्ति 1–2; मूसा 2–3; इब्राहीम 4–5:“आदि में परमेश्वर ने आकाश और पृथ्वी की सृष्टि की”


“3–9 जनवरी। उत्पत्ति 1–2; मूसा 2–3; इब्राहीम 4–5:“आदि में परमेश्वर ने आकाश और पृथ्वी की सृष्टि की” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः पुराना नियम 2022 (2021)

“3–9 जनवरी। उत्पति 1–2; मूसा 2–3; इब्राहीम 4–5,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: 2022

पृथ्वी और चांद का चित्र

3–9 जनवरी।

उत्पत्ति 1–2; मूसा 2–3; इब्राहीम 4–5

“आदि में परमेश्वर ने आकाश और पृथ्वी की सृष्टि की।”

यद्यपि आपने सृष्टि के बारे मे पहले भी पढ़ा है, लेकिन धर्मशास्त्रों से हमेशा अधिक सीखने को मिलता है। आप नया ज्ञान पाने में मदद के लिए पवित्र आत्मा से मार्गदर्शन के लिए प्रार्थना करें।

अपने विचार लिखें

क्योंकि हमारे चारों ओर की दुनिया बहुत सुंदर और भव्य है, यह कल्पना करना कठिन है कि पृथ्वी कभी “बेडौल और सुनसान पड़ी थी”(उत्पत्ति 1:2; इब्राहीम 4:2)। सृष्टि कहानी हमें एक बात सिखाती है कि परमेश्वर असंगठित पदार्थों से कुछ भव्य बना सकता है। जब जीवन अव्यवस्थित लगता है तो यह याद करना उपयोगी हो सकता है। स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह सृष्टिकर्ता हैं, और हमारे लिए उनका सृष्टि करने का कार्य समाप्त नहीं हुआ है। वे हमारे जीवन के अंधेरे क्षणों में प्रकाश उत्पन्न कर सकते हैं। वे जीवन के तूफानी समुद्रों के बीच में ठोस भूमि बना सकते हैं। वे पदार्थों का आदेश दे सकते हैं, और यदि हम उनके वचन का पालन करते हैं जैसे पदार्थों ने किया था, तो वे हमें उन सुंदर रचनाओं में बदल सकते हैं जैसा होने के लिए हमें बनाया गया था। यह परमेश्वर के स्वरूप में, उसकी समानता में बनाए जाने का अर्थ है (देखें उत्पत्ति 1:26)। हमारे पास उसके जैसा: उत्कृष्ट, महिमापूर्ण, सिलिस्टियल प्राणी बनने की क्षमता है।

उत्पत्ति की पुस्तक की समीक्षा के लिए, देखें “Genesis” in the Bible Dictionary।

व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

उत्पत्ति 1:1–25; मूसा 2:1–25; इब्राहीम 4:1–25

स्वर्गीय पिता के निर्देशन में यीशु मसीह ने पृथ्वी की सृष्टि की थी।

“सृष्टि की प्रक्रिया का विवरण कुछ भी हो, लेकिन हम जानते है कि यह अचानक नहीं हुआ था, बल्कि इसे पिता परमेश्वर द्वारा निर्देशित और यीशु मसीह द्वारा बनाया गया था” (“Why Marriage, Why Family,” Liahona, May 2015, 51)। जबकि बहुत सी बातें हैं जिन्हें हम वास्तव में नहीं जानते हैं कि दुनिया को कैसे बनाया गया था, उस पर विचार करें जो आपको सृष्टि के बारे में सीखते हैं जिसे परमेश्वर ने उत्पत्ति 1:1–25; मूसा 2:1–25; और इब्राहीम 4:1–25 में प्रकट किया है। इन विवरणों में कौन सी बात एक समान है? क्या आपने किसी बात पर ध्यान दिया है जो भिन्न है? जब आप सृष्टि के बारे में पढ़ते हैं, तो स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह के बारे में आप क्या विचार करते हैं?

सिद्धांत और अनुबंध 101:32–34 भी देखें ।

सृष्टि के विभिन्न चरणों का चित्रण करती रजाई

सृष्टि, जोन हिब्बर्ट ड्यूत्ची द्वारा

उत्पत्ति 1:27–28; 2:18–25; मूसा 3:18, 21–25; इब्राहीम 5:14–19

पुरुष और स्त्री के बीच विवाह परमेश्वर द्वारा नियुक्त होता है।

“अनंत पौरोहित्य की शक्ति द्वारा” आदम और हव्वा समय और संपूर्ण अनंतकाल के लिए विवाह में बांधे गए थे (Russell M. Nelson, “Lessons from Eve,” Ensign, Nov. 1987, 87)। यह सच्चाई जानना क्यों आवश्यक है? इसका मनन करें जब आप उत्पत्ति 1:27–28; 2:18–25; मूसा 3:18, 21–25; और इब्राहीम 5:14–19 का अध्ययन करते हैं। यदि आप परमेश्वर की योजना के अनुसार विवाह के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो नीचे सूचीबद्ध साधनों को पढ़ें और मनन करें। ये साधन आपको अपने विवाह को बेहतर बनाने या भविष्य में विवाह की तैयारी करने के लिए क्या करने की प्रेरणा देते हैं?

मत्ती 19:4–6; 1 कुरिंथियों 11:11; Linda K. Burton, “We’ll Ascend Together,” Liahona, May 2015, 29–32; “The Family: A Proclamation to the World,” ChurchofJesusChrist.org भी देखें।

मत्ती 2:2–3; मूसा 3:2–3; इब्राहीम 5:2–3

परमेश्वर ने सब्त दिन को आशीषित और पवित्र किया था।

परमेश्वर ने सब्त दिन को पवित्र बनाया था, और वह हमें इसे पवित्र रखने के लिए कहता है। एल्डर डेविड ए. बेडनार ने सिखाया था, “सब्त दिन परमेश्वर का समय है, एक ऐसा पवित्र समय जो विशेष रूप से उसकी उपासना करने और उसकी महान और अनमोल प्रतिज्ञाओं को प्राप्त करने और याद करने के लिए ठहराया गया है” (“Exceeding Great and Precious Promises,” Liahona, Nov. 2017, 92)। किसी को समझाने के लिए किआप सब्त दिन का सम्मान क्यों करते हैं आप इस कथन और उत्पत्ति 2:2–3; मूसा 3:2–3; या इब्राहीम 5:2–3 का उपयोग कैसे कर सकते हैं? प्रभु ने उसके दिन को पवित्र रखने के लिए आपको कैसे आशीषित किया है?

यशायाह 58:13–14; सिद्धांत और अनुबंध 59:9–13; “The Sabbath Is a Delight” (video), ChurchofJesusChrist.org भी देखें।

family study icon

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और घरेलू संध्या के लिए विचार

उत्पत्ति 1:1–25; मूसा 2:1–25; इब्राहीम 4:1–25आप अपने परिवार के लिए सृष्टि के बारे में सीखना कैसे मजेदार कर सकते हैं? आप अपने परिवार को उन वस्तुओं को खोजने के लिए बाहर ले जा सकते हैं जिन्हें सृष्टि की कहानी की प्रत्येक अवधि के दौरान बनाया गया था, जैसे तारे, वृक्ष या जानवर। आप प्रत्येक अवधि में बनाई गई वस्तुओं के चित्र भी दिखा सकते हैं और परिवार के सदस्यों को मिलकर सृष्टि के विवरणों में से एक को पढ़ने के बाद चित्रों को क्रम में रखने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। ये वस्तुएं हमें स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह के बारे में क्या सिखाती हैं?

उत्पत्ति1; मूसा 2; इब्राहीम 4सृष्टि की कहानी को समझने का एक तरीका यह है कि आप अपने परिवार को यह जानने के लिए आमंत्रित करें कि उत्पत्ति1 या मूसा 2 में परमेश्वर ने उन वस्तुओं को कितनी बार “अच्छा” कहता है जिन्हें उसने बनाया था। यह इस विषय में क्या सुझाव देता है कि हमें परमेश्वर की रचनाओं के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए—जिसमें हम स्वयं भी शामिल हैं? जिस तरह से इन घटनाओं को इब्राहीम 4 में लिखा गया है इससे हम क्या सीखते है?

उत्पत्ति 1:26–27; मूसा 2:26–27; इब्राहीम 4:26–27यह जानना क्यों महत्वपूर्ण है कि हमें परमेश्वर के स्वरूप में बनाया गया था? यह स्वयं के, दूसरों और परमेश्वर के बारे में महसूस करने के तरीके को कैसे प्रभावित करता है?

यदि आपके छोटे बच्चे हैं, तो आप मूसा 2:27 मिलकर पढ़ और एक सरल खेल खेल सकते हैं : एक तस्वीर दिखाएं जो स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह को दर्शाती है, जैसे Gospel Art Book (2009) में चित्र 90, और परिवार के सदस्यों से स्वर्गीय पिता या यीशु के शरीर के किसी हिस्से को बारी-बारी से दिखाने के लिए कहें। फिर परिवार के अन्य सदस्य अपने शरीरों में उस हिस्से को दिखा सकते हैं।

उत्पत्ति 1:28; मूसा 2:28; इब्राहीम 4:28 “परमेश्वर की अपने बच्चों के लिए आज्ञा कि संख्या में बढ़ो और पृथ्वी को भरो अभी भी वैध है” (“The Family: A Proclamation to the World,” ChurchofJesusChrist.org)। परिवार के सदस्य भूमिका निभा सकता है कि कैसे हम इस आज्ञा के विषय में अपना विश्वास उन लोगों को समझा सकते हैं जो इस सच्चाई को नहीं जानते हैं या जो अलग तरह से विश्वास करते हैं।

उत्पत्ति 1:28; मूसा 2:28; इब्राहीम 4:28“पृथ्वी की परिपूर्णता तुम्हारी है, … पृथ्वी पर चलते हैं” का क्या अर्थ है? (सिद्धांत और अनुबंध 59:16–21 भी देखें)। हमारा परिवार पृथ्वी की देखभाल करने की हमारी जिम्मेदारी कैसे पूरी कर सकता है?

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें ।

प्रस्तावित गीत: “My Heavenly Father Loves Me,” Children’s Songbook, 228–29।

हमारी शिक्षा में सुधार करना

धर्मशास्त्रों को हमारे जीवन में लागू करें। धर्मशास्त्र का एक अध्याय पढ़ने के बाद, परिवार के सदस्यों को इसे उनके जीवन के लिए लागू करने के लिए आमंत्रित करें। उदाहरण के लिए, मूसा 3:1–3 हर सप्ताह सब्त का पालन पर कैसे लागू होता है? (Teaching in the Savior’s Way, 21 देखें ।)

यीशु मसीह बादलों के बीच खड़ा हुआ

सृष्टि, एनी हेनरी नाडर द्वारा