पुराना नियम 2022
10-16 जनवरी। उत्पत्ति 3–4; मूसा 4–5: आदम और हव्वा का पतन


“10-16 जनवरी। उत्पत्ति 3–4; मूसा 4–5: आदम और हव्वा का पतन”आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः पुराना नियम 2022 (2021)

“10-16 जनवरी। उत्पत्ति 3–4; मूसा 4–5,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: मॉरमन की पुस्तक 2022

आदम और हव्वा साथ चलते हुए

आदम और हव्वा, डगलस एम. फ्रायर द्वारा

10-16 जनवरी

उत्पत्ति 3–4; मूसा 4–5

आदम और हव्वा का पतन

जब आप उत्पत्ति 3–4 और मूसा 4–5 का अध्ययन करते हैं, तो विचार करें प्रभु आपको क्या सिखाना चाहता है। इन सच्चाइयों और अपने आत्मिक विचारों को लिखें, और पूरे सप्ताह उन पर मनन करें।

अपने विचार लिखें

प्रथम दृष्टि में, आदम और हव्वा के पतन की कहानी एक दुखद घटना लग सकती है । आदम और हव्वा को सुंदर अदन की वाटिका से बाहर निकाल दिया गया था। उन्हें एक ऐसे संसार में फेंक दिया गया था, जहां सदैव दर्द, दुख, और मृत्यु उपस्थित रहेगी (देखें उत्पत्ति 3:16–19)। और उन्हें अपने स्वर्गीय पिता से अलग कर दिया गया था। लेकिन मूसा की पुस्तक में भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ के द्वारा पुन:स्थापित सच्चाई के कारण, हम जानते हैं कि आदम और हव्वा की कहानी वास्तव में आशा की कहानी—और अपने बच्चों के लिए परमेश्वर की योजना का एक अनिवार्य हिस्सा है।

अदन की वाटिका सुंदर थी। लेकिन आदम और हव्वा को सुंदर वातावरण से कुछ अधिक की आवश्यकता थी। उनकी की आवश्यकता थी—और हम सब की आवश्यकता है—विकास करने का एक अवसर। अदन की वाटिका छोड़ना परमेश्वर की ओर वापस लौटने और अंततः उसके समान बनने की ओर आवश्यक पहला कदम था। इसका अर्थ है कि विरोध का सामना करना, गलतियां करना, पश्चाताप करना सीखना, और उद्धारकर्ता पर भरोसा करना, जिसके प्रायश्चित से विकास और “मुक्ति का आनंद” संभव होता है (मूसा 5:11)। तो जब आप आदम और हव्वा के पतन के बारे में पढ़ते हैं, तो इसके दुखद घटना प्रतीत होने पर नहीं बल्कि संभावनाओं पर ध्यान केंद्रित करें—स्वर्ग से निकाले जाने वाले आदम और हव्वा पर नहीं बल्कि उनके चुनाव से हमें प्राप्त होने वाली महिमा पर ध्यान दें।

व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

उत्पत्ति 3:1–7; मूसा 4; 5:4–12

पतन उसके बच्चों की मुक्ति के लिए परमेश्वर की योजना का एक आवश्यक हिस्सा था।

आदम और हव्वा का पतन संसार में शारीरिक और आत्मिक मृत्यु लाया था। यह विपत्ति, दुख और पाप भी लाया था। ये सब पतन पर दुख प्रकट करने के कारणों की तरह प्रतीत होते हैं। लेकिन पतन “पिता के एकलौते के बलिदान” के द्वारा अपने बच्चों की मुक्ति और उत्कर्ष के लिए स्वर्गीय पिता की योजना का हिस्सा था (मूसा 5:7)। जब आप उत्पत्ति 3:1–7; मूसा 4; 5:4–12 का अध्ययन करते हैं, तो आपको क्या सच्चाइयां मिलती हैं जो आपको पतन को समझने में मदद करती हैं और मसीह का प्रायश्चित कैसे इस पर विजय प्राप्त करता है? इस प्रकार के प्रश्न सहायता कर सकते हैं:

  • पतन का आदम और हव्वा पर क्या प्रभाव पड़ा था? यह मुझ पर कैसे प्रभाव डालता है?

  • आदम और हव्वा बलिदान क्यों दिया करते थे? ये बलिदान किस के प्रतीक थे? इन पदों में स्वर्गदूत के वचनों से हम क्या सीख सकते हैं?

  • आदम और हव्वा अपने पतन के बाद “खुश” क्यों थे? यीशु मसीह के द्वारा मुझे मुक्ति दिलाने की परमेश्वर की योजना के विषय में इस वर्णन से मैं क्या सीखता हूं?

मॉरमन की पुस्तक और अंतिम-दिनों के प्रकटीकरणों के कारण, हमारे पास पतन पर एक विशिष्ट दृष्टिकोण है। उदाहरण के लिए, विचार करें कि 2 नफी 2:15–27 में भविष्यवक्ता लेही ने अपने परिवार को आदम और हव्वा के बारे में क्या सिखाया था। लेही की शिक्षाएं कैसे जो अदन की वाटिका में हुआ था उसे स्पष्ट करती हैं और हमें यह समझने में मदद करती हैं कि यह महत्वपूर्ण क्यों था?

1 कुरिंथियों 15:20–22; मूसायाह 3:19; अलमा 12:21–37; सिद्धांत और अनुबंध 29:39–43; विश्वास के अनुच्छेद 1:3; Dallin H. Oaks, “The Great Plan,” Liahona, May 2020, 93–96; Dallin H. Oaks, “Opposition in All Things,” Liahona, मई 2016, 114–17; Jeffrey R. Holland, “Where Justice, Love, and Mercy Meet,” Liahona, मई 2015, 104–6 भी देखें।

हव्वा फल को पकड़े हुए

अदन को छोड़ना, एनी हेनरी नाडर द्वारा

उत्पत्ति 3:16; मूसा 4:22

इसका क्या अर्थ है कि आदम हव्वा “पर प्रभुता करेगा”?

धर्मशास्त्र के इस अध्याय को कभी-कभी गलत समझा जाता है कि पति का अपनी पत्नी के साथ निर्दयतापूर्वक व्यवहार करना उचित है। हमारे समय में, प्रभु के भविष्यवक्ताओं ने सिखाया है कि पति को धार्मिकता से घर में अध्यक्षता करनी चाहिए, और उसे अपनी पत्नी को बराबर के साथी के रूप में देखना चाहिए (see “The Family: A Proclamation to the World” [ChurchofJesusChrist.org])। एल्डर डेल जी. रेनलैंड और सिस्टर रूथ लिब्बर्ट रेनलैंड ने समझाया था कि एक धार्मिक पति “सेवकाई की खोज करेगा; वह गलती को स्वीकार करेगा और क्षमा मांगेगा; वह प्रशंसा करेगा; वह परिवार के सदस्यों की आवश्यकताओं के प्रति विचारशील होगा; वह अपने परिवार के लिए ‘जीवन और सुरक्षा की आवश्यकताओं की पूर्ति करने की अपनी जिम्मेदारी को महसूस करेगा; वह अपनी पत्नी के साथ अत्यंत सम्मान और आदर के साथ व्यवहार करेगा। … वह अपने परिवार को आशीष देगा”(The Melchizedek Priesthood: Understanding the Doctrine, Living the Principles [2018], 23)।

मूसा 5:4–9, 16–26

परमेश्वर मेरे बलिदानों को स्वीकार करेगा यदि मैं उन्हें स्वेच्छा और आज्ञाकारी हृदय के साथ प्रदान करता हूं।

आदम और हव्वा ने सीखा था कि पशु बलिदान मसीह के प्रायश्चित बलिदान के प्रतीक थे, और उन्होंने इन “बातों को अपने बेटों और अपनी बेटियों को बताया” था (मूसा 5:12)। जब आप मूसा 5:4–9, 16–26 का अध्ययन करते हैं, तो इन बलिदानों के प्रति उनके दो बेटों कैन और हाबिल के अलग-अलग दृष्टिकोणों पर विचार करें। प्रभु ने हाबिल के बलिदान को क्यों स्वीकार किया था लेकिन कैन का नहीं?

प्रभु आपसे किस प्रकार के बलिदान चाहता है? क्या मूसा 5:4–9, 16–26 में ऐसा कुछ है जो उन बलिदानों के बारे में आपके सोचने के तरीके को बदलता है?

भजन सहिंता 4:5; 2 कुरिंथियों 9:7; ओमनी 1:26; 3 नफी 9:19–20; मोरोनी 7:6–11; सिद्धांत और अनुबंध 97:8; Jeffrey R. Holland, “Behold the Lamb of God,” Liahona, मई 2019, 44–46।

पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और घरेलू संध्या के लिए विचार

उत्पत्ति 3; मूसा 4आप अपने परिवार को आदम और हव्वा के पतन को बेहतर रूप से समझने के लिए क्या कर सकते हैं? (Old Testament Stories में) से “आदम और हव्वा” से चित्रों की प्रति बनाकर काट सकते हैं। फिर आदम और हव्वा के अनुभवों पर चर्चा करते हुए आप एकसाथ मिल कर इन चित्रों को क्रम में रख सकते हैं। स्वर्गीय पिता के उद्धार की योजना में पतन क्यों आवश्यक था? “The Fall” (ChurchofJesusChrist.org) विडियो देखना इस प्रश्न का उत्तर देने में सहायता कर सकता है।

मूसा 4:1-4इन पदों से हम परमेश्वर, यीशु मसीह और शैतान के बारे में क्या सीखते हैं? परमेश्वर की योजना के लिए स्वतंत्रता इतनी महत्वपूर्ण क्यों है कि शैतान इसे नष्ट करना चाहता है?

मूसा 5:5–9परमेश्वर ने आदम और हव्वा को उद्धारकर्ता के बारे में सोचने में सहायता के लिए क्या करने की आज्ञा दी थी? उद्धारकर्ता के बारे में सोचने में सहायता के लिए परमेश्वर ने हमें क्या दिया है?

मूसा 5:16–34{“भाई का रखवाला” का क्या अर्थ होता है? हम परिवार के रूप में एक दूसरे की बेहतर देखभाल कैसे कर सकते हैं?

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें ।

प्रस्तावित गीत: “Choose the Right Way,” Children’s Songbook, 160–61।

व्यक्तिगत अध्ययन में सुधार करना

धर्मशास्त्र अध्ययन से संबंधित सहायता सामग्री का उपयोग करें । जब आप धर्मशास्त्र अध्ययन करते हैं, तो अतिरिक्त अंतर्दृष्टि हासिल करने के लिए फुटनोट Topical Guide, Bible Dictionary, Guide to the Scriptures, और अन्य अध्ययन सहायता का उपयोग करें।

आदम और हव्वा से स्वर्गदूत भेंट करता हुआ

समानता, वाल्टर राने द्वारा