पुराना नियम 2022
7-13 मार्च । उत्पत्ति 37-41: “यहोवा यूसुफ के संग था”


“7-13 मार्च। उत्पत्ति 37-41: ‘यहोवा यूसुफ के संग था’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः पुराना नियम 2022 2022 (2021)

“7-13 मार्च। उत्पत्ति 37-41,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: 2022

कारागार में मिस्र का यूसुफ

कारागार में मिस्र के यूसुफ का चित्रण जेफ वार्ड द्वारा

7-13 मार्च

उत्पत्ति 37-41

“यहोवा यूसुफ के संग था”

जब आप उत्पत्ति 37-41 पढ़ते हैं, तो प्रार्थना करें कि पवित्र आत्मा आपको यह देखने में मदद करे कि धर्मशास्त्र के वाक्य आपके जीवन से कैसे संबंधित हैं। आपको प्राप्त होने वाली किसी भी जानकारी को लिखें।

अपने विचार लिखें

कभी-कभी अच्छे लोगों के साथ बुरा होता है। जीवन हमें उस सबक को स्पष्ट रूप से सिखाता है, और इसी तरह याकूब का पुत्र, यूसुफ का जीवन भी सिखाता है। वह अपने पिता के साथ बनाए गए अनुबंध का उत्तराधिकारी था, लेकिन उसके भाई उससे नफरत करते थे और उनके द्वारा उसे गुलामी में बेच दिया गया। पोतीपर की पत्नी द्वारा संपर्क किए जाने पर उसने अपनी सत्यनिष्ठा से समझौता करने से इनकार कर दिया और इसलिए उसे कारागार में डाल दिया गया था। ऐसा लगता था कि वह जितना अधिक विश्वसनीय था, उसे उतनी ही कठिनाई का सामना करना पड़ा। लेकिन यह सब परमेश्वर की अस्वीकृति का संकेत नहीं था। वास्तव में, इन सब के दाैरान,”प्रभु उसके संग था”(उत्पत्ति 39:3 )। युसूफ का जीवन इस महत्वपूर्ण सत्य का प्रकटीकरण था: परमेश्वर हमें नहीं त्यागेगा। एल्डर डिटर एफ. उकर्डोफ ने सीखाया है ”उद्धारकर्ता का अनुसरण करने से आपके सभी परीक्षाएं दूर नहीं होंगी,”। “हालांकि, यह आप और उस मदद के बीच बाधाओं को दूर करेगा जो आपका स्वर्गीय पिता आप देना चाहता है। परमेश्वर आपके साथ रहेगा ”(“A Yearning for Home,” Liahona, Nov. 2017, 22)।

व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

उत्पत्ति 37:1–28; 39; 41:9–45

उसके दुख में “प्रभु युसूफ के संग था”।

ऐसा लगता था कि बार-बार, अच्छा भाग्य यूसुफ को त्याग देता था, लेकिन प्रभु ने कभी ऐसा नहीं किया। जब आप यूसुफ की कहानी पढ़ते हैं, तो इस तरह के सवालाें पर विचार करें: यूसुफ ने अपनी परीक्षाओं के समय प्रभु के निकट रहने के लिए क्या किया? प्रभु कैसे “उसके संग” था? (उत्पत्ति 39:2–3, 21, 23)।

आप अपने जीवन के बारे में भी ऐसे ही सवाल पूछ सकते हैं। आपने क्या सबूत देखा है कि आपकी परीक्षा के समय में प्रभु ने आपको नहीं छोड़ा है? विचार करें कि आप अपने अनुभवों को परिवार के सदस्यों और आनेवाली पीढ़ियों के साथ कैसे साझा कर सकते हैं (देखें 1 नफी 5:14 )। आप अभी भविष्य में परीक्षाओं का सामना करने के लिए स्वयं को विश्वासी बने रहने के लिए कैसे तैयार कर सकते हैं?

यूहन्ना 14:18; रोमियो 8:28; अलमा 36:3; सिद्धांत और अनुबंध 121:7–8; डी. टॉड क्रिस्टोफरसन , “The Joy of the Saints,” Liahona, नवंबर. 2019, 15–18 भी देखें।

उत्पत्ति 37:5–11; 40; 41:1–38

यदि मैं विश्वासयोग्य हूं, तो प्रभु मेरा मार्गदर्शन करेगा और मुझे प्रेरित करेगा।

एल्डर डेविड ए. बेडनार ने सिखाया,“प्रकटीकरण उदाहरण के लिए, सपने, दर्शन, स्वर्गीय दूतों के साथ बातचीत, और प्रेरणा सहित कई तरीकों से व्यक्त किया जाता है। (“The Spirit of Revelation,” Liahona, May 2011, 88). प्रभु ने यूसुफ, फिरौन के मुख्य रसोइया और रोटी बनाने वाले, और फिरौन काे सत्य प्रकट करने के लिए सपनों का इस्तेमाल किया। प्रभु ने यूसुफ काे यह भी प्रकट किया कि इन सपनों का अर्थ कैसे बताना है। आप उत्पत्ति 37:5–11 ; 40:5–8; 41:14–25, 37–38 से प्रभु से प्रकटीकरण प्राप्त करने और समझने के बारे मेंक्या सीख सकते हैं ? उदाहरण के लिए, जब प्रकटीकरण समझना मुश्किल लगता है तो आप यूसुफ के उदाहरण से क्या सीख सकते हैं? (देखें उत्पत्ति 40:8; 41:16)।

कारागार में यूसुफ ने सपनों की व्याख्या करते हुए

यूसुफ पिलानेहारा और पकानेहारा के सपनों की व्याख्या करते हुए, फ्रैंकोइस गेरार्ड द्वारा

विचार करें कि प्रभु कैसे अपनी इच्छा आपकाे प्रकट कर रहा है। प्रभु ने आपको जो प्रकटीकरण दिया है, उस पर कार्य करने का लिए आप क्या कर रहे हैं? आप उससे अतिरिक्त मार्गदर्शन कैसे मांग रहे हैं?

अध्यक्ष रसल एम. नेलसन , “Revelation for the Church, Revelation for Our Lives,” Liahona, मई 2018, 93–96; Michelle Craig, “Spiritual Capacity,” Liahona,} नवंबर 2019, 19–21।

उत्पत्ति 38; 39:7–20

प्रभु की सहायता से, मैं प्रलोभन से दूर भाग सकता हूं।

जब आपको प्रलोभन दिया जाता है, तब यूसुफ का उदाहरण आपको प्रोत्साहन और ताकत दे सकता है। जब आप उत्पत्ति 39 में उसके अनुभव के बारे में पढ़ते हैं, तो ध्यान दें कि यूसुफ ने प्रलोभन का विरोध करने का लिए क्या किया था। उदाहरण के लिए:

  • उसने पोतीपर की पत्नी के बढ़ावे काे “अस्वीकृत” कर दिया (पद 8)।

  • उसने माना कि पाप करने से परमेश्वर और अन्य लोगों का अपमान होगा (पद 8–9)।

  • प्रलोभन के लिए उसने “नहीं सुनी”, भले ही वह “दिन-प्रतिदिन” जारी रही (पद 10)।

  • वह “अपना वस्त्र छोड़कर … भागा, और बाहर निकल गया“ (पद 12)।

यूसुफ के उदाहरण को ध्यान में रखते हुए, प्रलोभन से बचने और विरोध करने के लिए एक योजना बनाने पर विचार करें। उदाहरण के लिए, आप अपने सामने आने वाले प्रलोभन के बारे में सोच सकते हैं, बचने के लिए परिस्थितियों को लिख सकते हैं, और स्वर्गीय पिता पर निर्भर हाेने की योजना बना सकते हैं जब प्रलोभन का सामना होता है (देखें 2 नफी 4:18, 27–33 )।

प्रलोभन:

परिस्थितियाें से बचना:

समाना करने की योजना:

प्रलोभन का सामना करने पर यूसुफ की ताकत का यह विवरण उसके बड़े भाई यहूदा के बारे में एक बहुत अलग विवरण से पहले है, जो उत्पत्ति 38 में पाया गया है। अध्याय 37, 38, और 39, एक साथ आपकाे शुद्धता के बारे में क्या सिखाते हैं?

1 कुरिन्थियों 10:13; 1 नफी 15:23–24; 3 नफी 18:17–18 भी देखें।

पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या के लिए विचार

उत्पत्ति 37यदि आप यूसुफ के भाइयों में से एक हाेते, तो आप उनके साथ ईर्ष्या काे दूर रखने के लिए जाे आपके रिश्ते को कमजोर कर सकता है क्या करते? यह हमें एक दूसरे से “शांतिपूर्वक बोलने” में कैसे मदद करेगा? ( पद 4 )।

उत्पत्ति 39.वीडियो “The Refiner’s Fire” and “After the Storm” (ChurchofJesusChrist.org ) उन लोगों के अनुभवों से संबंधित हैं जिन्होंने अपने परीक्षाओं के दौरान प्रभु की ओर मुड़कर ताकत पाई थी। हो सकता है कि आप उनमें से एक को देख सकें और इस बारे में बात कर सकें कि यूसुफ अपने अनुभवों के बारे में वीडियो बनाने के लिए क्या कह सकता हैं। आप एकसाथ मिलकर गा सकते हैं ““I’m Trying to Be Like Jesus” (Children’s Songbook, 78–79)और उस सलाह पर विचार करें जाे आपका परिवार यूसुफ के साथ साझा कर सकता हैं जब उसने अपनी परीक्षाओं का सामना किया था।

उत्पत्ति 39:7-12इन पदाें को पढ़ने से आपकाे परिवार के साथ शुद्धता के नियम पर चर्चा करने का अवसर मिल सकता है। यहां कुछ संसाधन दिए गए हैं जो इस चर्चा में मदद कर सकते हैं: याकूब 2:28 ; अलमा 39:3–9 ; “ यौन पवित्रता ” ( युवाओं की ताकत के लिए [2011], 35-37); “ यौन अंतरंगता पवित्र और सुंदर है “( माता-पिता की मदद के लिए [2019],AddressingPornography.ChurchofJesusChrist.org)।

उत्पत्ति 41:15-57हम इन पदाें से क्या सीखते हैं कि प्रभु ने यूसुफ के माध्यम से मिस्र के लोगों को कैसे आशीषित किया था? भविष्य की आपात स्थितियों की तैयारी के बारे में हम क्या सीख सकते हैं? एक परिवार के रूप में बेहतर तैयार होने के लिए आप क्या कर सकते हैं, इस पर चर्चा करें। विचारों के लिए, Gospel Topics, “Emergency Preparedness,”topics.ChurchofJesusChrist.org विषय देखें।

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें ।

प्रस्तावित गीत: “Jesus Is Our Loving Friend,” Children’s Songbook, 58.

व्यक्तिगत अध्ययन में सुधार करना

धर्मशास्त्रों की तुलना अपने जीवन से करें। जब आप पढ़ते हैं, तो विचार करें कि धर्मशास्त्रों की कहानियां और शिक्षाएं आपके जीवन पर कैसे लागू होती हैं । उदाहरण के लिए, मिस्र में यूसुफ की ईमानदारी कैसे आपको प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद प्रभु के प्रति वफादार रहने के लिए प्रेरित कर सकती है?

यूसुफ के भाई उसका अंगरखा छीनते हुए

यूसुफ के भाई उसका अंगरखा छीनने का चित्रण, सैम लॉलोर द्वारा