पुराना नियम 2022
18–24 जुलाई। एज्रा 1; 3–7; नहेम्याह 2; 4–6; 8: “मैं महान कार्य कर रहा हूं”


“18–24 जुलाई। एज्रा 1; 3–7; नहेम्याह 2; 4–6; 8: ‘मैं महान कार्य कर रहा हूं’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः पुराना नियम 2022 (2021)

“18–24 जुलाई। एज्रा 1; 3–7; नहेम्याह 2; 4–6; 8,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः 2022

Image
जरूबाबेल का मंदिर

जरूबाबेल के मंदिर का चित्रण, सैम लॉलर द्वारा

18–24 जुलाई

एज्रा 1; 3–7; नहेम्याह 2; 4–6; 8

“मैं महान कार्य कर रहा हूं”

अध्यक्ष एज्रा टैफ्ट बैन्सन ने सिखाया, “परमेश्वर के वचन …में संतों को सुदृढ़ बनाने की और उन्हें आत्माओं के साथ सशक्त बनाने की शक्ति है ताकि वे बुराई का विरोध कर सकें, सब बातों को परख कर अच्छी बातों को पकड़कर रख सकें, और इस जीवन में आनंद पा सकें” (Teachings of Presidents of the Church: Ezra Taft Benson[2014], 118)।

अपने विचार लिखें

यहूदी लोगों को बाबेल में लगभग 70 वर्षों तक गुलाम बनाकर रखा गया था। उन्होंने यरुशलेम और मंदिर को खो दिया था और बहुत से लोग परमेश्वर की व्यवस्था के प्रति अपनी प्रतिज्ञा को भूल गए थे। लेकिन परमेश्वर उन्हें नहीं भूला था। वास्तव में, उसने अपने भविष्यवक्ता के माध्यम से घोषणा की थी, “मैं तुम्हें दर्शन दूंगा और तुम्हारे प्रति अपने वचन को निभाऊंगा, जिससे तुम वापस लौट आओगे” (यिर्मयाह 29:10)। इस भविष्यवाणी के अनुरूप, प्रभु ने यहूदियों के वापस आने का मार्ग प्रशस्त किया था, और उसने उन सेवकों को ऊंचा उठाया जिन्होंने उसके लोगों के लिए “महान कार्य” को पूरा किया था (नहेम्याह 6:3)। इन सेवकों में एक जरूबाबेल नाम का राज्यपाल शामिल था, जिसने प्रभु के भवन के पुनर्निर्माण की देखरेख की थी; एज्रा, एक याजक और शस्त्री जिसने लोगों का मन बदल कर वापस प्रभु की व्यवस्था की ओर कर दिया था; और नहेम्याह, जो यहूदा का बाद का गवर्नर था, उसने यरुशलेम के चारों ओर सुरक्षात्मक दीवारों के पुनर्निर्माण के काम का नेतृत्व किया था। वे निश्चित रूप से विपक्ष से मिले, लेकिन अप्रत्याशित स्रोतों से भी सहायता प्राप्त की। उनके अनुभव हमें शिक्षित और प्रेरित कर सकते हैं, क्योंकि हम भी एक महान काम कर रहे हैं। और उनकी तरह, हमारे कार्य का प्रभु के भवन, प्रभु की व्यवस्था और प्रभु में जो आत्मिक सुरक्षा हमें मिलती है उसके साथ बहुत गहरा संबंध है।

एज्रा और नहेम्याह की पुस्तकों के संक्षिप्त विवरण के लिए, Bible Dictionary में “एज्रा” और “नहेम्याह”देखें।

Image
व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

एज्रा 1

प्रभु अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए लोगों को प्रेरित करता है।

फारस द्वारा बाबेल पर विजय प्राप्त कर लेने के बाद, प्रभु ने मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए फारसी राजा, फारस, को यरुशलेम में यहूदियों का एक दल भेजने के लिए प्रेरित किया था। जब आप एज्रा 1 को पढ़ते हैं, तब लिखें कि फारस इस महत्वपूर्ण कार्य में यहूदियों की सहायता करने के लिए क्या करना चाहता था। आप प्रभु को अपने आसपास के पुरुषों और महिलाओं के माध्यम से कार्य करते हुए कैसे देखते हैं, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं जो उसके गिरजे के सदस्य नहीं हैं? यह आपको प्रभु और उसके कार्य के बारे में क्या बताता है?

यशायाह 44:24–28 भी देखें।

एज्रा 3:8–13; 6:16–22

मंदिर मुझे आनंदित कर सकते हैं।

जब बाबेल निवासियों ने यरुशलेम पर हमला किया था, तब उन्होंने मंदिर को लूटकर उसे जलाकर राख कर दिया था (2 राजा 25:1–10; 2 इतिहास 36:17–19 देखें)। आपके विचार में आपको कैसा लगा होता यदि आप उन यहूदियों के बीच होते जिन्होंने इस घटना को देखा था? (भजन संहिता 137 देखें)। ध्यान दें कि यहूदियों को, दशकों बाद, जब मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए वापस लौटने दिया गया था तब उन्हें कैसा महसूस हुआ था (एज्रा 3:8–13; 6:16–22 देखें)। मंदिर के बारे में अपनी स्वयं की भावनाओं पर मनन करें। मंदिर आनंद का स्रोत क्यों हैं? आप मंदिरों के लिए प्रभु के प्रति अपनी कृतज्ञता को कैसे दर्शा सकते हैं?

मंदिरों के भवन में आनन्द के आधुनिक उदाहरणों के लिए, वीडियो देखें “Practice, Celebration, Dedication: Temple Blessings in El Salvador” और “The Laie Hawaii Temple Youth Cultural Celebration” (ChurchofJesusChrist.org)।

Image
मंदिर के प्रांगण में घूमता परिवार

मंदिर हमारे जीवन में आनंद का स्रोत हो सकता है।

एज्रा 4–6; नहेम्याह 2; 46

मैं विरोध होने के बावजूद भी परमेश्वर के कार्य को आगे बढ़ाने में मदद कर सकता हूं।

प्रभु का कार्य शायद ही कभी निर्विरोध पूरा होता है और यह जरूबाबेल और नहेम्याह द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में वाकई सच था। दोनों ही मामलों में, “यहूदा के शत्रु” (एज्रा 4:1) सामरी थे—इस्राएलियों के वंशज जो अन्य जातियों के साथ घुल-मिल गए थे। मंदिर के निर्माण में उनके विरोध के बारे में पढ़ना (एज्रा 4–6 देखें) आपको आजकल परमेश्वर के कार्य में आने वाले विरोध के बारे में और आप विरोध का सामना होने पर उसका कैसे जबाब देते हैं, इस बारे में मनन करने के लिए प्रेरित कर सकता है।

इसी तरह, नहेम्याह के यरुशलेम की दीवारों की मरम्मत करने के कार्य को पढ़ना (नहेम्याह 2; 46 देखें) आपको उस कार्य पर चिंतन करने के लिए प्रेरित कर सकता है जो परमेश्वर आपसे करवाना चाहता है। आप नहेम्याह के उदाहरण से क्या सीखते हैं?

डाइटर एफ.उक्डोर्फ, “We Are Doing a Great Work and Cannot Come Down,” Liahona, मई 2009, 59–62 भी देखें।

एज्रा 7; नहेम्याह 8

जब मैं धर्मशास्त्रों का अध्ययन करता हूं तो मैं धन्य हो जाता हूं।

मंदिर के पुनर्निर्माण के बाद भी, यरुशलेम के लोगों ने, कुछ हद तक, आत्मिक रूप से संघर्ष किया था क्योंकि कई युगों तक, उनके पास “मूसा के व्यवस्था की पुस्तक” तक पहुंच सीमित ही थी (नहेम्याह 8:1)। शास्त्री एज्रा ने यरुशलेम जाने के लिए फारस के राजा से अनुमति ली, जहां उसने “सभा के समक्ष यह व्यवस्था नियम रखे थे” (नहेम्याह 8:2)। आप एज्रा 7:10 में बताए एज्रा के उदाहरण का पालन कैसे कर सकते हैं? जब आप नहेम्याह 8 को पढ़ते हैं, जिसमें लोगों के समक्ष एज्रा द्वारा व्यवस्था नियमों को पढ़ने का वर्णन है, तब आपके मन में अपने जीवन में परमेश्वर के वचन की शक्ति के बारे में क्या विचार आते हैं?

Teachings: Ezra Taft Benson, 115–24 भी देखें।

Image
पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या के लिए विचार

एज्रा 3:8–13; 6:16–22जब मंदिर का पुनर्निर्माण किया जा रहा था और फिर जब उसे समर्पित किया गया था, तब मंदिर के प्रति यहूदियों ने अपने आनंद का प्रदर्शन कैसे किया था? हम मंदिर के प्रति अपने आनंद को दर्शाने के लिए क्या कर रहे हैं? संभवत: आपका परिवार मंदिरों की तस्वीरों को देखकर इस बारे में बात कर सकता है कि मंदिर कैसे आपके जीवन में आनंद लाते हैं (temples.ChurchofJesusChrist.org देखें)।

एज्रा 7:6, 9–10, 27–28कई बार इन पदों में, एज्रा ने लिखा है कि यरुशलेम की यात्रा करते समय उस पर प्रभु का हाथ था। इस वाक्यांश का क्या अर्थ हो सकता है? हमने अपने ऊपर प्रभु का हाथ कैसे महसूस किया है? संभवत: परिवार के सदस्य अपने जीवन के उदाहरणों को साझा कर सकते हैं।

नहेम्याह 2; 46नहेम्याह की कहानी परिवार के सदस्यों को तब प्रेरित कर सकती है जब वे “किसी महान कार्य” को करते समय विरोध का सामना करते हैं (नहेम्याह 6:3)। जब आप सब मिलकर प्रमुख अंशों को पढ़ते हैं, तब परिवार के सदस्य घर में मौजूद वस्तुओं से दीवार का निर्माण कर सकते हैं (जैसे नहेम्याह 2:17–20; 4:13–18; 6:1–3)। विरोध का सामना करने के बारे में हम नहेम्याह से क्या सीखते हैं? प्रभु हमसे कौन सा महान कार्य करवाना चाहता है? प्रभु ने हमें इस कार्य में आने वाले विरोध से निपटने के लिए कैसे मजबूत बनाया है?

नहेम्याह 8:1–12नहेम्याह 8 में, एज्रा ने उन लोगों के लिए मूसा के नियमों को पढ़ा था जो परमेश्वर के वचन को सुनने के लिए आतुर थे। पद 1–12 को पढ़ने से परमेश्वर के वचन के लिए आपके परिवार की प्रशंसा को और बढ़ाने में मदद मिल सकती है। परमेश्वर की व्यवस्था के बारे में लोग कैसा महसूस करते हैं? हम “पाठ को समझने” में कैसे एक-दूसरे की मदद कर सकते हैं? (पद 8)।

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें।

प्रस्तावित गीत: “I Love to See the Temple,” Children’s Songbook, 95।

हमारी शिक्षा में सुधार करना

परिवार के रूप में धर्मशास्त्रों को साझा करें। अपने पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन के दौरान, परिवार के सदस्यों को अपने निजी अध्ययन से उन अंशों को साझा करने की अनुमति दें जो उनके लिए विशेष रूप से सार्थक हैं।

Image
लोगों के समक्ष धर्मशास्त्रों को पढ़ते हुए एज्रा

यरुशलेम में लोगों के समक्ष धर्मशास्त्र पढ़ते हुए एज्रा का चित्रण, एच. विलार्ड ऑर्टलीप द्वारा, © Providence goodsalt.com की ओर से संग्रहित और लाइसेंसीकृत

Chaapo