“25–31 जुलाई। एस्तेर: ‘तुम आओगे … ऐसे समय के लिए’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः पुराना नियम 2022 (2021)
“25–31 जुलाई। एस्तेर,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः 2022
25-31 जुलाई
एस्तेर
“तुम आओगे … ऐसे समय के लिए”
जब आप एस्तेर को पढ़ते हैं, तब उस आत्मा से प्रेरणा लें जो आपके अनुरूप है और आपके द्वारा प्राप्त किए गए विचारों को लिखें।
अपने विचार लिखें
एस्तेर की पुस्तक में कई घटनाएं भाग्य या संयोग की तरह लग सकती हैं। आप और किस तरह से समझाते हैं कि एक अनाथ यहूदी लड़की अपने लोगों को कत्ल होने से बचाने के लिए सही समय पर फारस की रानी कैसे बन गई? कितनी संभावनाएं हैं कि एस्तेर के चचेरे भाई मौर्दक ने राजा की हत्या करने की साजिश को सुन पाया होगा? क्या ये मात्र संयोग थे, या वे एक दिव्य योजना का हिस्सा थे? एल्डर रोनाल्ड ए. रसबैंड ने उल्लेख किया: “जो एक सांयोगिक मौका प्रतीत हो सकता है, वह वास्तव में, स्वर्ग में एक प्यार करने वाले पिता के द्वारा की जाने वाली देखरेख है। … प्रभु हमारे जीवन के छोटे से छोटे अंश में भी मौजूद है” (“By Divine Design,” Liahona, नवंबर 2017, 56)। हम हमेशा इन “छोटे अंशों” में प्रभु के प्रभाव को नहीं पहचान सकते हैं। लेकिन हम एस्तेर के अनुभव से सीखते हैं कि वह हमारी राह का मार्गदर्शन कर सकता है और हमें “ऐसे समय के लिए” तैयार कर सकता है (एस्तेर 4:14) जब हम उसके उद्देश्यों को पूरा करने के लिए उसके हाथों का साधन हो सकते हैं।
एस्तेर की पुस्तक के अवलोकन के लिए, Bible Dictionary में “एस्तेर, की पुस्तक” देखें।
व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार
प्रभु मुझे दूसरों को आशीष देने का साधन बना सकता है।
सिस्टर ऐनी सी. पिंगरी ने सिखाया: “परमेश्वर के हाथों का औजार” बनना एक महान विशेषाधिकार और पावन जिम्मेदारी है। चाहे जहां भी हम रहते हों, चाहे हमारी परिस्थितियां कुछ भी हों, चाहे हमारी वैवाहिक स्थिति या उम्र कोई भी हो, प्रभु को इस अंतिम प्रबंध में अपना राज्य बनाने के लिए हम में से प्रत्येक के [हमारे] अनूठे हिस्से की आवश्यकता है” (“Knowing the Lord’s Will for You,” Liahona, नवंबर 2005, 112)।
जब आप एस्तेर की कहानी पढ़ते हैं, तो मनन करें कि यह कथन उसके लिए कैसे लागू होता है। उन तरीकों की तलाश करें जिन्हें प्रभु ने यहूदियों को बचाने हेतु उसके लिए संभव बनाया था (उदाहरण के लिए देखें, एस्तेर 2:21–23; 3:10–14; 4:14–16)। फिर मनन करें कि कैसे उसने आपके जीवन को उन तरीकों से निर्देशित किया है जो आपको दूसरों को आशीष देने की अनुमति देते हैं। कुछ परिस्थितियां या रिश्ते जो आपको लगता है कि उसने आपको “ऐसे समय के लिए” निर्देशित किया है? (एस्तेर 4:14)। यदि आपके पास कुलपति की आशीष है, तो प्रभु के पास आपके द्वारा किए जाने वाले कार्य के बारे में अधिक जानने के लिए इसे पढ़ने पर विचार करें।
अहंकार और क्रोध से पतन हो सकता है।
एस्तेर की पुस्तक में, हम एस्तेर और मौर्दक की विश्वसनीयता के साथ-साथ हामान के अहंकार और क्रोध से भी सीखते हैं। जब आप एस्तेर 3; 5:9–14 को पढ़ते हैं, तब हामान की भावनाओं, वचनों और कार्यों की ध्यान देने योग्य बातों को लिखने पर विचार करें। वे उसके और उसकी प्रेरणाओं के बारे में क्या बताते हैं? उसे किन परिणामों का सामना करना पड़ा? (एस्तेर 7 देखें)। हामान के बारे में पढ़ना आपको यह मूल्यांकन करने के लिए प्रेरित कर सकता है कि आपकी भावनाओं और कार्यों को क्या प्रेरित करता है। क्या आप कोई बदलाव करने के लिए प्रेरित हुए हैं? आप मदद के लिए स्वर्गीय पिता की ओर कैसे मुड़ सकते हैं?
नीतिवचन 16:32; अलमा 5:28 भी देखें।
उपवास प्रभु पर मेरी निर्भरता को प्रदर्शित करता है।
उन परिस्थितियों पर ध्यान दें, जिन्होंने एस्तेर और बाकी यहूदियों को उपवास के लिए प्रेरित किया (एस्तेर 3:13; 4:1–3, 10–17 देखें)। उपवास रखना उनके लिए कैसे एक आशीष था? (एस्तेर 5:2–3; 8:11–12 देखें)। प्रभु हमें उपवास रखने के लिए क्यों कहता है? (Gospel Topics, “Fasting and Fast Offerings देखें,” topics.ChurchofJesusChrist.org)। विचार करें कि आप उपवास को अपने जीवन में सर्वाधिक महान आशीष बनाने के लिए क्या कर सकते हैं।
यशायाह 58:6–12; मत्ती 4:1–4; 17:14–21 भी देखें; “Fasting: Young Single Adult Ward, Amanda” (वीडियो), ChurchofJesusChrist.org।
सही काम करने के लिए अक्सर बहुत हिम्मत की जरूरत होती है।
जब मौर्दक और एस्तेर अपनी मान्यताओं के लिए खड़े हुए, तो उन्होंने अपना जीवन दांव पर लगा दिया। हमारी चाहतों के परिणाम कम गंभीर हो सकते हैं, लेकिन सही काम करने के लिए फिर भी साहस की आवश्यकता हो सकती है। सही काम करने की हिम्मत रखने के बारे में एस्तेर 3:1–4; 4:10–17 से आप क्या सीखते हैं? हिम्मत दिखाने के बाद मौर्दक और एस्तेर द्वारा अनुभव किए गए विभिन्न परिणामों पर ध्यान दें (एस्तेर 3:5–11; 5:1–4 देखें)। एस्तेर और मौर्दक द्वारा किए गए विकल्पों को बनाने के लिए किसी व्यक्ति को परमेश्वर के बारे में जानने की क्या आवश्यकता होगी—परिणामों की परवाह किए बिना क्या करना सही है?
अगली बार जब आप सही करने के परिणामों पर विचार करते हैं, तो आप एस्तेर 4:16 में वर्णित एस्तेर के साहसी वचनों को अपनी स्थिति पर लागू कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप अपने आप से कह सकते हैं, “जब मैं सही का चयन करता हूं, अगर मैं अपने मित्रों को खो देता हूं], तो मैं [मित्रों को खो दूंगा]।”
थॉमस एस. मॉन्सन, “May You Have Courage,” Liahona, मई 2009, 123–27।
पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या के लिए विचार
-
एस्तेर 1–10।एस्तेर की कहानी की समीक्षा करने के बाद पुराने नियम की कहानियों में “Queen Esther” देखें या वीडियो “For Such a Time as This,” ChurchofJesusChrist.org), के अनुसार आपका परिवार कुछ पात्रों की सरल कठपुतलियां बनाने का आनंद ले सकता है आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए) में (इस सप्ताह की गतिविधि पृष्ठ देखें। फिर वे कहानी को फिर से लिखने के लिए उनका उपयोग कर सकते हैं। आप बहादुर और सच्चे होने के बारे में एक गीत भी गा सकते हैं, जैसे कि “Dare to Do Right” (Children’s Songbook, 158) या “Do What Is Right” (स्तुतिगीत, संख्या 237)। गीत के कौन-से शब्द हमें एस्तेर की याद दिलाते हैं?
-
एस्तेर 2:5–7।मुसीबत के समय परिवार के सदस्यों की मदद करने के बारे में मौर्दक के उदाहरण से हम क्या सीख सकते हैं? हमारे परिवार में किसे हमारी सहायता की आवश्यकता है? उनकी मदद करने के लिए एक योजना बनाएं।
-
एस्तेर 4:15–17।एस्तेर की बहादुरी आपके परिवार को यह चर्चा करने के लिए प्रेरित कर सकती है कि वे उन परिस्थितियों में सच्चाई के लिए खड़े होने के लिए साहस कैसे विकसित करें। एस्तेर की उक्ति “यदि नाश हो गई तो हो गई” से क्या मतलब है? जब हमें बहादुर होने की जरूरत होती है, तो उसके शब्द हमारे लिए कैसे लागू होंगे? वीडियो “Courage” (ChurchofJesusChrist.org) कुछ उदाहरण प्रदान करता है।
-
एस्तेर 9:26–32।पुरीम के यहूदी पर्व की स्थापना एस्तेर की कहानी को याद करने के लिए की गई थी। इस सप्ताह भोजन के समय, उन कहानियों को साझा करने पर विचार करें जब आपके पूर्वजों सहित आपके परिवार के सदस्यों ने सही उद्देश्य के लिए हर समस्या का सामना करके दूसरों को आशीष दिया जैसा कि एस्तेर ने किया।
बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें।
प्रस्तावित गीत: “Dare to Do Right,” Children’s Songbook, 158।