उद्धारकर्ता की तरह सिखाना: उन सभी के लिए जो घर और गिरजे में सिखाते हैं परिचय प्रथम अध्यक्षता से संदेशयह साधन उद्धारकर्ता ने कैसे सिखाया यह जानने में आपका मार्गदर्शक हो सकता है। जब आप उसके तरीके से सिखाने का प्रयास करते हैं, तो वह आपको वैसा शिक्षक बनने में मदद करेगा जिसे वह जानता है कि आप हो सकते हैं। उद्धारकर्ता की तरह सिखाने का उद्देश्यइस संसाधन में वर्णन किए गए नियम उद्धारकर्ता की तरह सिखाने वाले प्रत्येक सुसमाचार शिक्षक की मदद कर सकते हैं। मसीह समान सिखाने का संक्षिप्त विवरणइस संसाधन में वर्णन किए गए नियम उद्धारकर्ता की तरह सिखाने वाले प्रत्येक सुसमाचार शिक्षक की मदद कर सकते हैं। भाग 1: यीशु मसीह पर ध्यान केंद्रित रखें भाग 1: यीशु मसीह पर ध्यान केंद्रित रखें आप जो कुछ भी सिखा रहे हैं, यीशु मसीह के बारे में सिखाएंभले ही आप कुछ भी क्यों न सिखा रहे हों, याद रखें कि आप वास्तव में यीशु मसीह के बारे में और उसके समान बनने का तरीका सिखा रहे हैं। शिक्षार्थीयों को यीशु मसीह के निकट आने में मदद करेंएक शिक्षक के रूप में आप सीखनेवालों को स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह को जानने और उनके प्रेम को महसूस करने में जो मदद करते हैं उससे अधिक आशीष उन सीखनेवालों के लिए और कुछ भी नहीं होगी (यूहन्ना 17:3 देखें)। भाग 2: मसीह समान सिखाने के नियम भाग 2: मसीह समान सिखाने के नियम जिन्हें आप सिखाते हैं, उनसे प्रेम करेंजब हमारे हृदयों में उद्धारकर्ता का प्रेम होता है, तो हम दूसरों को मसीह के बारे में सीखने और उसके पास आने में मदद करने के लिए हर संभव तरीके की खोज करते हैं। प्रेम हमारे सिखाने के लिए प्रेरणा बन जाता है। आत्मा द्वारा सिखाएंजब आप यीशु मसीह का सुसमाचार सिखाते हैं, तो आपका मार्गदर्शन करने के लिए आपके पास पवित्र आत्मा हो सकती है और जिन्हें आप सिखाते हैं उनके मन और हृदय में सच्चाई की गवाही दे सकती है (सिद्धांत और अनुबंध 8:2 देखें)। सिद्धांत सिखाएंआप शक्ति के साथ सिखा सकते हैं, जैसा कि उद्धारकर्ता ने किया था, पिता के सिद्धांत को सिखाया। एकाग्रचित्त से सीखने के लिए आमंत्रित करेंजब हम उद्धारकर्ता के उदाहरण का अनुसरण करते हैं, तो हम उन लोगों को आमंत्रित करते हैं जिन्हें हम मांगो, ढूंढ़ो और खटखटाओ —और फिर मिलेगा(मत्ती 7:7-8 देखें)। भाग 3: व्यावहारिक मदद और सुझाव भाग 3: व्यावहारिक मदद और सुझाव सिखाने के विभिन्न प्रकार के स्थानों एवं शिक्षार्थीयों के लिए सुझावइस खंड में अतिरिक्त सुझाव दिए गए हैं, जो सिखाने के विभिन्न प्रकार के स्थानों एवं सीखनेवालों के लिए विशेष हैं। आदर्श पाठ-योजना की रूपरेखायहां संभावित पाठ-योजना की रूपरेखा का एक उदाहरण दिया गया है। मसीह समान शिक्षक के रूप में सुधार करना—व्यक्तिगत मूल्यांकनशिक्षकों के रूप में, हमें नियमित रूप से अपने गुणों और कमजोरियों का मूल्यांकन करना चाहिए ताकि हम सीखनेवालों की यीशु मसीह में विश्वास विकसित करने और उसके समान बनने में सहायता करने की अपनी क्षमता को बेहतर बना सकें। मार्गदर्शकों के लिए—शिक्षकों को सफल होने में मदद करनाजब आप शिक्षकों से मिलें, तो उन्हें शक्तिशाली बनाने और जो सेवा वे देते हैं, उसके लिए दया और कृतज्ञता दिखाने के लिए प्रोत्साहित करने के तरीकों के बारे में विचार करें।