अध्यात्मिक विद्यालय और संस्थान
प्रथम अध्यक्षता से संदेश


“प्रथम अध्यक्षता से संदेश,” उद्धारकर्ता की तरह सिखाना: उन सभी के लिए जो घर और गिरजे में सिखाते हैं (2022)

“प्रथम अध्यक्षता से संदेश,” उद्धारकर्ता की तरह सिखाना

प्रथम अध्यक्षता से संदेश

प्रिय भाइयों और बहनों,

आपके पास यीशु मसीह का सुसमाचार सिखाने का बहुत ही महिमापूर्ण अवसर है! चाहे आपको सिखाने के लिए विशेषरूप से नियुक्त किया गया हो या नहीं, आप एक शिक्षक अवश्य हैं। निपुण शिक्षक, यीशु मसीह, के शिष्य के रूप में, आपके पास जहां भी आप जाते हैं—घर में, गिरजे में, जब आप दूसरों की, और अपने दोस्तों के बीच सेवा करते हो, तो आपके पास उसकी ज्योति को साझा करने के अवसर होते हैं। सुसमाचार सिखाना एक पावन भरोसा है। यह प्रभु के कार्य का अनिवार्य हिस्सा है और जब हम इसे उसके तरीके से करते हैं, तो यह सबसे अच्छा काम करता है।

हम आपको यीशु मसीह के बारे में और उसने कैसे सुसमाचार सिखाया, इस बारे में अधिक जानने के लिए आमंत्रित करते हैं। प्रार्थना करते हुए उसके वचनों, उसके कार्यों और उसके गुणों का अध्ययन करें, और उसका अधिक बारीकी से अनुसरण करने का प्रयास करें। उद्धारकर्ता की तरह सिखाना आपका मार्गदर्शक बन सकता है।

प्रथम अध्यक्षता

Chaapo