“”मसीह समान सिखाने का संक्षिप्त विवरण,” उद्धारकर्ता की तरह सिखाना (2022)
मसीह समान सिखाने का संक्षिप्त विवरण
निम्नलिखित चार्ट इस संसाधन में सिखाए गए नियमों का एक संक्षिप्त विवरण प्रदान करते हैं।
मसीह पर ध्यान केंद्रित करें
आप जो कुछ भी सिखा रहे हैं, यीशु मसीह के बारे में सिखाएं
-
यीशु मसीह के उदाहरण पर जोर देना
-
यीशु मसीह की उपाधियों, भूमिकाओं और विशेषताओं के बारे में सीखाए।
-
उन प्रतीकों की देखा करें जो यीशु मसीह की गवाही देते हैं।
शिक्षार्थीयों को यीशु मसीह के निकट आने में मदद करें
-
शिक्षार्थीयों को उनके जीवन में प्रभु के प्रेम, शक्ति और दया को पहचानने में मदद करें
-
शिक्षार्थीयों को स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह के साथ उनके संबंधों को मजबूत करने में मदद करें
-
शिक्षार्थीयोंको स्वेच्छा से यीशु मसीह समान बनने का प्रयास करने में मदद करें
मसीह समान सिखाने का संक्षिप्त विवरण
जिन्हें आप सिखाते हैं, उनसे प्रेम करें
-
शिक्षार्थीयों को उसी दृष्टि से देखें जैसे परमेश्वर देखता है।
-
उन्हें जानने की कोशिश करें—उनकी परिस्थितियों, आवश्यकताओं और क्षमताओं को समझें।
-
उनका नाम लेकर उनके लिए प्रार्थना करें।
-
एक ऐसा सुरक्षित वातावरण बनाएं जहां सभी का सम्मान किया जाता हो और इस बात को जानें कि उनके योगदान मूल्यवान हैं।
-
अपना प्रेम अभिव्यक्त करने के लिए उपयुक्त तरीके खोजें।
आत्मा द्वारा सिखाओ
-
अपने आप को आत्मिक रूप से तैयार करें।
-
शिक्षार्थीयों की जरूरतों के बारे में आत्मिक प्रेरणाओं का जवाब देने के लिए हमेशा तैयार रहें।
-
सीखनेवालों के लिए पवित्र आत्मा द्वारा सिखाए जाने के लिए वातावरण और अवसर बनाएं।
-
व्यक्तिगत प्रकटीकरण की खोजने, पहचान ने और कार्य करने में सीखनेवालों की सहायता करें।
-
अक्सर गवाही दें, और शिक्षार्थीयों को उनकी भावनाओं, अनुभवों और गवाही को साझा करने के लिए आमंत्रित करें।
सिद्धांत सिखाएं
-
स्वयं के लिए यीशु मसीह के सिद्धांत को सीखें।
-
धर्मशास्त्रों और अंतिम-दिनों के भविष्यवक्ताओं के वचनों से सिखाएं।
-
शिक्षार्थीयों को धर्मशास्त्रों में सच्चाई की खोज करने, पहचानने और समझने में मदद करें।
-
उन सच्चाइयों पर ध्यान केंद्रित करें जो मन परिवर्तन की ओर ले जाती हैं और यीशु मसीह में विश्वास का निर्माण करती हैं।
-
शिक्षार्थीयों को यीशु मसीह के सिद्धांत में व्यक्तिगत प्रासंगिकता खोजने में मदद करें।
एकाग्रचित्त से सीखने के लिए आमंत्रित करें
-
शिक्षार्थीयों को उनके सीखने की जिम्मेदारी लेने में सहायता करें।
-
दैनिक रूप से सुसमाचार का अध्ययन करके शिक्षार्थीयों को उद्धारकर्ता के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहित करें।
-
शिक्षार्थीयों को सीखने की तैयारी के लिए आमंत्रित करें।
-
शिक्षार्थीयों को उनके द्वारा सीखी जा रही सच्चाइयों को साझा करने के लिए प्रोत्साहित करें।
-
शिक्षार्थीयों को वैसा जीवन जीने के लिए आमंत्रित करें जैसा वे सीख रहे हैं।