पुराना नियम 2022
10–16 अक्टूबर। यिर्मयाह 1–3; 7; 16–18; 20: “इससे पहले कि मैं तुम्हें गर्भ में बनाता मैं तुम्हें जानता था”


“10–16 अक्टूबर। यिर्मयाह 1–3; 7; 16–18; 20: ‘इससे पहले कि मैं तुम्हें गर्भ में बनाता मैं तुम्हें जानता था,’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः पुराना नियम 2022 (2021)

“10–16 अक्टूबर। यिर्मयाह 1–3; 7; 16–18; 20,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः 2022

Image
पुरुषों से बात करता हुआ भविष्यवक्ता

यिर्मयाह, वाल्टर राने द्वारा

10–16 अक्टूबर

यिर्मयाह 1–3; 7; 16–18; 20

“इससे पहले कि मैं तुम्हें गर्भ में बनाता मैं तुम्हें जानता था”

एल्डर डेविड ए. बेडनार ने कहा: “मेरे लिए [प्रभु को] सुनने के तरीकों में से एक धर्मशास्त्रों में है। धर्मशास्त्र प्रभु की पहले से रिकार्ड की गई वाणियां हैं” (“‘Hear Him’ in Your Heart and in Your Mind,” ChurchofJesusChrist.org)।

अपने विचार लिखें

पहले, यिर्मयाह ने नहीं सोचा था कि वह एक अच्छा भविष्यवक्ता बन पाएगा। “देख, मैं तो बोलना ही नहीं जानता,” जब प्रभु ने पहली बार उसे नियुक्त किया था तो उसने विरोध किया (यिर्मयाह 1:6)। प्रभु ने उसे आश्वस्त किया, “मैंने अपने वचन तेरे मुंह में डाल दिये हैं” (पद 9)। यिर्मयाह ने महसूस किया कि वह एक अनुभवहीन “लड़का” (पद 6), था, लेकिन प्रभु ने समझाया कि वह वास्तव में उससे अधिक तैयार था जितना कि वह महसूस करता था—उसके जन्म से पहले ही उसे इस नियुक्ति में नियुक्त किया गया था (देखें पद 5)। इसलिए यिर्मयाह ने अपने डर को दूर किया और नियुक्ति स्वीकार की थी। उसने यरुशलेम के राजाओं और याजकों को चेतावनी दी कि उनका दिखावे की पवित्रता उन्हें विनाश से नहीं बचाएगी। “लड़का” जो सोचता था कि वह बोल नहीं सकता था वह परमेश्वर के वचन को महसूस करने लगा था “[अपने] दिल में धधकती हुई आग के रूप में” और चुप नहीं रह सकता था (यिर्मयाह 20:9)।

यिर्मयाह की कहानी हमारी कहानी भी है। परमेश्वर हमें भी, जानता था, इससे पहले कि हमने जन्म लिया और उसने हमें पृथ्वी पर उसका कार्य करने के लिए तैयार किया था। अन्य बातों के अलावा, उस कार्य में कुछ यिर्मयाह के पूर्वाभास शामिल हैं: परमेश्वर के लोगों को इकट्ठा करना, एक-एक करके “[उन्हें] सिय्योन में लाने” के लिए (यिर्मयाह 3:14)। और बेशक हम नहीं जानते कि क्या करना या क्या कहना है, तो हमें “डरना नहीं चाहिए …; क्योंकि मैं जो हूं तुम्हारे साथ हूं, प्रभु की यही वाणी है” (यिर्मयाह 1:8,19)।

यिर्मयाह की पुस्तक के विवरण के लिए, the Bible Dictionary में “Jeremiah” देखें।

Image
व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिये विचार

यिर्मयाह 1:4–19; 7:1–7; 20:8–10

भविष्यवक्ताओं को प्रभु का वचन बोलने के लिए नियुक्त किया जाता है।

जब आप यिर्मयाह 1:4–19 में यिर्मयाह के भविष्यवक्ता होने के बारे में पढ़ते हैं, तो आपके जीवन में भविष्यवक्ताओं की भूमिका का मनन करें। आप प्रभु के वचन से लेकर यिर्मयाह के भविष्यवक्ताओं के बारे में क्या सीखते हैं? (यह भी देखें यिर्मयाह 7:1–7)। यिर्मयाह की शिक्षा को अक्सर अस्वीकार कर दिया जाता था (देखें यिर्मयाह 20:8,10)। यिर्मयाह 20:9 में यिर्मयाह के वचनों से आप क्या सीखते हैं? यिर्मयाह की शिक्षाओं के अपने अध्ययन के दौरान इन विचारों को ध्यान में रखें। आप इन शिक्षाओं में क्या पाते हैं जो आपको हमारे अंतिम-दिन के भविष्यवक्ताओं का अनुसरण करने के लिए प्रेरित करती हैं?

यिर्मयाह 1:5

मेरे जन्म से पहले परमेश्वर मुझे जानता था।

यिर्मयाह के जन्म लेने से पहले, परमेश्वर उसे जानता और उसे चुना, या उसे धरती पर एक विशिष्ट प्रचार कार्य पूरा करने के लिए पूर्व-नियुक्त किया था (देखें यिर्मयाह 1:5)। आपको क्यों लगता है कि यह जानना यिर्मयाह के लिए महत्वपूर्ण था?

आपके जन्म से पहले परमेश्वर आपको भी जानता था और आपको विशिष्ट जिम्मेदारियों के लिए पूर्व-नियुक्त किया था (देखें अलमा 13:1–4; सिद्धांत और अनुबंध 138:53–56; इब्राहीम 3:22–23)। यह ज्ञान आपके जीवन में क्या अंतर ला सकता है? यदि आपको अपनी कुलपति की आशीष प्राप्त हुई है, तो आप प्रार्थनापूर्वक इसकी समीक्षा कर सकते हैं और परमेश्वर से पूछ सकते हैं कि उन्होंने जो करने के लिए आपको पूर्व-नियुक्त किया है उसे कैसे पूरा किया जाए।

See also Gospel Topics, “Foreordination,” “Premortality,” topics.ChurchofJesusChrist.org.

Image
प्राचीन कुंड में खड़ा व्यक्ति

प्राचीन इस्राएल में लोग मूल्यवान पानी को संग्रह करने के लिए कुंड का उपयोग करते थे।

यिर्मयाह 2; 7

“उन्होंने मुझ बहते जल के सोते को त्याग दिया है।”

बंजर क्षेत्र में जहां इस्राएली रहते थे, वहां लोगों ने भूमिगत जलाशयों में मूल्यवान पानी जमा किया था जिसे कुंड कहा जाता था। एक सोते से जल प्राप्त करना एक कुंड पर निर्भर होने से बेहतर क्यों होगा? “बहते जल के सोते” का त्याग करने का क्या मतलब है? आपको क्या लगता है कि यिर्मयाह 2:13 में बताए “टूटे हुए कुंड” का किसका प्रतीक हो सकते हैं? जब आप यिर्मयाह 2 और7, को पढ़ते हैं, तो ध्यान दें कि लोग कैसे प्रभु के जीवित जल का त्याग कर रहे थे, और यह सोचें कि आप अपने जीवन में जीवित जल कैसे प्राप्त कर रहे हैं।

यिर्मयाह 7 उन लोगों को संबोधित है जो प्रभु की आराधना करने के लिए “प्रभु के घर के द्वार” में प्रवेश कर रहे थे” (यिर्मयाह 7:2)। फिर भी धर्मनिष्ठा के इस बाहरी स्वरूप के बावजूद, वे महान दुष्टता के अपराधी थे (देखें पद 2–11)। पद 21–23 में क्या संदेश आपको लगता है कि प्रभु आपको देना चाहता है ?

यिर्मयाह 3:14–18; 16:14–21

प्रभु अपने लोगों को इकट्ठा करेगा।

जब यिर्मयाह बिखरे हुए इस्राएल के एकत्र होने की भविष्यवाणी करता है, तो उसने कहा कि यह मिश्र से निर्गमन की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण होगा। (देखें यिर्मयाह 16:14–15)। इसी तरह की भावना में, अध्यक्ष रसल एम. नेलसन ने कहा था: “आप इस सटीक समय पर पृथ्वी पर भेजे गए … इस्राएल को इकट्ठा करने में मदद करने के लिए। इस पृथ्वी पर अभी कुछ भी नहीं हो रहा है जो कि उस [सभा] से अधिक महत्वपूर्ण है। … यह एकत्र करने का अर्थ आपके लिए सब कुछ होना चाहिए” (Russell M. Nelson and Wendy W. Nelson, “Hope of Israel” [worldwide youth devotional, 3 जून 2018], supplement to the New Era और Ensign, अग. 2018,12, ChurchofJesusChrist.org)

जब आप यिर्मयाह 3:14–18; 16:14–21 का अध्ययन करते हैं; तो इस्राएल के अंतिम-दिनों के एकत्र होने के बारे में आपको क्या प्रेरणा मिलती है? ये पद क्या क्या सुझाव देते हैं कि वह एकत्र होना कैसे आरंभ होगा? ऊपर बताए गए अध्यक्ष नेलसन के शेष संदेश में आपको कौन सी अतिरिक्त समझ मिलती है?

Image
पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या के लिए विचार

यिर्मयाह 1:5आप इस पद का उपयोग हमारे जन्म से पूर्व स्वर्गीय पिता के साथ हमारे जीवन के बारे में बात करने के लिए कर सकते हैं। “I Lived in Heaven” (Children’s Songbook,4) and “Introduction: Our Heavenly Father’s Plan” (in New Testament Stories, 1–5) जैसे संसाधन मदद कर सकते हैं। हमारे पृथ्वी-पूर्व जीवन के बारे में जानना हमारे नश्वर जीवन जीने के तरीके को कैसे प्रभावित कर सकता है?

यिर्मयाह 2:13; 17:13–14परिवार के सदस्यों को इन पदों की कल्पना करने में मदद करने के लिए, आप प्रदर्शित कर सकते हैं कि जब आप दरार पड़े या टूटे हुए पात्र में पानी डालते हैं तो क्या होता है। “बहते जल के सोते” और “टूटे हुए कुंड” क्या दिखलाते हैं? (यिर्मयाह 2:13)। हम प्रभु के बहते जल के सोते से कैसे पीते हैं?

यिर्मयाह 16:16अध्यक्ष रसल एम. नेलसन ने इस पद में मछुआरों और शिकारियों की तुलना अंतिम-दिन के प्रचारकों से की है (देखें “The Gathering of Scattered Israel,” Ensign या Liahona, नवं. 2006,81)। परिवार के सदस्य आपके घर के आसपास की वस्तुओं के लिए “शिकार कर” सकते हैं और इस बारे में बात कर सकते हैं कि आप बिखरे हुए इस्राएल की “पकड़ने” और “शिकार करने” से मदद कैसे कर सकते हैं।

यिर्मयाह 18:1–6इन पदों का पता लगाने के लिए, आप चर्चा कर या दिखा सकते हैं कि मिट्टी के बर्तन कैसे बनाए जाते हैं। यिर्मयाह 18:1–6 में इस्राएल के लिए प्रभु के क्या संदेश है? प्रभु के हाथों में मिट्टी होने का क्या मतलब है? (यह भी देखें यशायाह 64:8)। एक अन्य कहानी के लिए, जो कुम्हार की मिट्टी से हमारी तुलना करती है, एल्डर रिचर्ड जे. मेनीज का संदेश देखें “The Joy of Living a Christ-Centered Life” (Ensign या Liahona, नवं. 2015, 27–30)।

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिये में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें।

प्रस्तावित गीत: “Israel, Israel, God Is Calling,” Hymns, no.7।

हमारी शिक्षा में सुधार करना

कहानियों का उपयोग करें। उद्धारकर्ता अक्सर कहानियों का उपयोग करके सीखाता था। अपने जीवन से कहानियों के बारे में सोचें जो किसी सुसमाचार नियम को जीवंत बना सकती है। (See Teaching in the Savior’s Way, 22.)

Image
कुम्हार के चाक पर मिट्टी

“देख, जैसा मिट्टी कुम्हार के हाथ में रहती है, वैसा ही हे इस्राएल के घराने, तुम भी मेरे हाथ में हो” (यिर्मयाह 18:6)।

Chaapo