पुराना नियम 2022
12–18 दिसंबर। मलाकी: “प्रभु यह कहता है, मैं ने तुम से प्रेम किया है”


“12–18 दिसंबर। मलाकी: ‘प्रभु यह कहता है, मैं ने तुम से प्रेम किया है,’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः पुराना नियम 2022 (2021)

“12–18 दिसंबर। मलाकी,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः पुराना नियम 2022

मसीह की प्रतिमा

12–18 दिसंबर

मलाकी

“प्रभु यह कहता है, मैं ने तुम से प्रेम किया है”

मलाकी नाम का अर्थ है “मेरा दूत” (Bible Dictionary, “Malachi”)। जब आप इस्राएल के लिए मलाकी के संदेश का अध्ययन करते हैं, तो आप अपने जीवन के लिए क्या संदेश पाते हैं? मलाकी वचन हमारे समय से कैसे संबंधित हैं?

अपने विचार लिखें

“मैंने तुमसे प्रेम किया है,” प्रभु ने अपने लोगों को भविष्यवक्ता मलाकी के द्वारा बताया था। लेकिन इस्राएलियों, जो पीड़ा और कैद की पीढ़ियों से पीड़ित थे, ने प्रभु से पूछा था, “तू ने किस बात में हम से प्रेम किया है?” (मलाकी 1:2)। यह सब इस्राएल में होने के बाद, हो सकता है उन्होंने सोचा हो कि क्या प्राचीन इस्राएल का इतिहास वास्तव में उसके अनुबंधित लोगों के लिए परमेश्वर के प्रेम की कहानी है।

जब आप उस पर विचार करते हैं जो आपने इस वर्ष पुराने नियम में पढ़ा है, तो आपको परमेश्वर के प्रेम के क्या प्रमाण मिलते हैं? मानवीय कमजोरी और विद्रोह के कई उदाहरणों को देखना आसान है। फिर भी इन सब के दौरान, परमेश्वर ने कभी भी प्रेम में नहीं पहुंचना बंद किया था। जब याकूब के बेटों ने अपने भाई यूसुफ के साथ दुर्व्यवहार किया था, तब भी प्रभु ने उन्हें अकाल से बचाने का एक मार्ग तैयार किया था (देखें उत्पत्ति 45:4–8)। जब इस्राएल निर्जन प्रदेश में बड़बड़ाया थे, परमेश्वर ने उन्हें मन्ना खिलाया था (देखें निर्गमन 16:1–4)। यहां तक कि जब इस्राएल ने उसका बहिष्कार किया, और अन्य ईश्वरों को अपनाया था, और जब वे बिखरे हुए थे, परमेश्वर ने उन्हें पूरी तरह से कभी नहीं छोड़ा था लेकिन प्रतिज्ञा की थी कि यदि वे पश्चाताप करते हैं, तो वह “बड़ी दया कर के” उन्हें एकत्र करेगा और उन्हें बचाएगा। (देखें यशायाह 54:7)।

इस तरह से देखने पर, पुराना नियम परमेश्वर की सहनशीलता और स्थाई प्रेम की कहानी है। और यह कहानी आज भी जारी है। “धर्म का सूर्य उदय होगा, और उसकी किरणों के द्वारा तुम चंगे हो जाओगे,” मलाकी ने भविष्यवाणी की थी (मलाकी 4:2)। यीशु मसीह आया और उन सभी के लिए शारीरिक और आत्मिक चंगाई लाया था जो उसके निकट आते हैं। वह प्राचीन इस्राएल के लिए और हम सभी के लिए परमेश्वर के प्रेम का सबसे बड़ा सबूत है।

मलाकी की पुस्तक के बारे में अधिक जानकारी के लिए, “Malachi” Bible Dictionary में देखें।

व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिये विचार

मलाकी 1–4

“तुम मेरी ओर फिरो, तब मैं भी तुम्हारी ओर फिरूंगा।”

मलाकी के समय में, इस्राएली, पहले से ही यरुशलेम में मंदिर का पुनर्निर्माण कर चुके थे, लेकिन लोगों के रूप में उन्हें अभी भी प्रभु के साथ अपने संबंधों के पुनर्निर्माण की आवश्यकता थी। जब आप मलाकी का अध्ययन करते हैं, तो उन प्रश्नों की खोज करें जो प्रभु ने इस्राएलियों से पूछे थे या उन्होंने उससे पूछे थे। प्रभु के साथ अपने संबंध का मूल्यांकन करने और उसके निकट आने में मदद के लिए, स्वयं से इस प्रकार के प्रश्न पूछने पर विचार करें (कुछ उदाहरण नीचे दिए गए हैं) ।

  • मैंने स्वयं के लिए प्रभु के प्रेम को कैसे महसूस किया है? (देखें मलाकी 1:2)।

  • क्या प्रभु को मेरी भेंटें वास्तव में आदर देती हैं? (देखें मलाकी 1:6–11)।

  • किन तरीकों से मुझे प्रभु की ओर “फिरने” की आवश्यकता है? (देखें मलाकी 3:7)।

  • क्या मैं किसी भी तरह से परमेश्वर को लूट रहा हूं? (देखें मलाकी 3:8–11)।

  • कठिन समय के दौरान मेरा दृष्टिकोण प्रभु के प्रति मेरी भावनाओं को कैसे दर्शाता है? (देखें मलाकी 3:13–15; 2:17)।

डी.टोड क्रिस्टोफरसन, “As Many as I Love, I Rebuke and Chasten,” Liahona, मई 2011, 97–100 भी देखें।

मलाकी 1:6–14

प्रभु “शुद्ध भेंट” चाहता है।

मलाकी 1 में प्रभु के वचन से चिन्ह मिलता है कि इस्राएल के याजक मंदिर में बलि के रूप में कलंकित और बीमार जानवरों की भेंट चढ़ा रहे थे, जिन्हें प्रभु ने वर्जित किया था (देखें लैब्यव्यवस्था 22:17–25)। प्रभु के प्रति याजकों की भावनाओं के बारे में ये बलिदान क्या बताते हैं? (देखें मलाकी 1:13)। प्रभु हमें अपनी सर्वश्रेष्ठ भेंट देने के लिए क्यों कहता है? प्रभु ने जिन बलिदानों को करने के बारे में कहा है, उनके बारे में सोचें। आप उसे “शुद्ध भेंट” देने के लिए क्या कर सकते हैं? (मलाकी 1:11; यह भी देखें 3:3)।

मोरोनी 7:5–14 भी देखें।

मलाकी 3–4

मलाकी की भविष्यवाणियां अंतिम दिनों में पूरी हो रही हैं।

जब उद्धारकर्ता ने अमरीका का दौरा किया, तो उसने नफाइयों मलाकी 3–4 के बारे में बात की थी (देखें 3नफी 24–25)। 1823 में, स्वर्गदूत मोरोनी ने जोसफ स्मिथ के साथ इन्हीं अध्यायों के अंश साझा किए (देखें जोसफ स्मिथ—इतिहास 1:36–39; यह भी देखें सिद्धांत और अनुबंध2)। आपको क्या लगता है कि धर्मशास्त्रों में मलाकी के वचनों को इतनी बार क्यों दोहराया जाता है (सिद्धांत और अनुबंध 27:9; 110:13–16; 128:17–18 भी देखें )। आपकी राय में, मलाकी 3–4 से कौन सा संदेश हमारे समय के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण लगता है?

जब मोरोनी ने मलाकी 4:5–6 को जोसफ स्मिथ को उद्धृत किया, तो उसने जिस तरह से बाइबिल में लिखा है उस से थोड़ा भिन्न रूप से बताया था (जोसफ स्मिथ—इतिहास 1:36)। इस भविष्यवाणी की हमारी समझ में मोरोनी का रुपांतरण क्या जोड़ता है? एल्लियाह के आने और इस भविष्यवाणी को आज कैसे पूरा किया जा रहा है, इसके बारे में अधिक जानने के लिए, सिद्धांत और अनुबंध 110:13–16 और देखें एल्डर डेविड ए. बेडनार का संदेश, “The Hearts of the Children Shall Turn” (Liahona, नवं. 2011, 24–27)। आप क्यों आभारी हैं कि एल्लियाह आया है?

एल्लियाह कर्टलैंड मंदिर में जोसफ स्मिथ और ओलिवर कॉउड्री को दिखाई देते हुए

कर्टलैंड मंदिर में जोसफ स्मिथ और ओलिवर कॉउड्री को दिखाई देने वाले एल्लियाह का चित्रण, रॉबर्ट टी. बैरेट द्वारा

मलाकी 3:8–12

दसमांश अदा करने से आकाश के झरोखे खुलते हैं।

जब आप मलाकी 3:8–12 को पढ़ते हैं, तो दसमांश अदा करने करने के अपने अनुभवों के बारे में विचार करें। आपके लिए “आकाश के झरोखे खुलने” वाक्य (पद 10) का क्या अर्थ है?

पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या के लिए विचार

मलाकी 1:2मलाकी 1:2—में पाए गए प्रश्न का उत्तर आपके परिवार को कैसे मिलेगा—“[प्रभु] ने किस बात में हम से प्रेम किया है?” हमारे लिए प्रभु के प्रेम के कुछ प्रमाण क्या हैं?

मलाकी 3:8–12जब आप मलाकी 3:8–12 को पढ़ते हैं, तो दसमांश के बारे में अपने विचारों या भावनाओं को साझा करने के लिए परिवार के सदस्यों को आमंत्रित करें। दसमांश देने से हमने किन संसारिक और आत्मिक आशीषों को देखा है? (देखें डेविड ए. बेडनार, “The Windows of Heaven,” Liahona, नवं. 2013, 17–20)। परिवार के सदस्य इन आशीषों को प्रदर्शित करने के लिए चित्र बनाने और खिड़की पर चित्रों को लगाने का आनंद ले सकते हैं।

मलाकी 3:13–18इसका क्या अर्थ है कि हम प्रभु से संबंध रखते हैं और उनके “रत्नों” में से एक हैं?

मलाकी 4:5–6इन पदों को पढ़ने के बाद, आपका परिवार मलाकी की भविष्यवाणी के बारे में निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तरों की पहचान कर सकता है: कौन? क्या? कब? कहां? क्यों? (सिद्धांत और अनुबंध 2 भी देखें )।

हम अपने हृदयों को अपने पूर्वजों की ओर कैसे मोड़ेंगे? जब हम ऐसा करते हैं, तो हम कैसे आशीषित होते हैं? “The Promised Blessings of Family History” (ChurchofJesusChrist.org) वीडियो देखने के दौरान आप इन प्रश्नों पर मनन कर सकते हैं। इन आशीषों को प्राप्त करने के लिए परिवार के रूप में हम क्या करेंगे?

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिये में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें।

प्रस्तावित गीत: “Family History—I Am Doing It,” Children’s Songbook,94।

व्यक्तिगत अध्ययन में सुधार करना

जब आप अध्ययन करते हैं, तो प्रश्न पूछें। जब आप धर्मशास्त्रों का अध्ययन करते हैं, तो आपके मन में कुछ प्रश्न उठ सकते हैं। इन प्रश्नों पर मनन करें और उत्तरों की खोज करें।

महिला अपने पीछे कई पूर्वजों के साथ सफेद रूमाल लहराती हुई

मोर्निंग का होसन्ना, रोज डाटॉक डॉल द्वारा। मोर्निंग नाम की एक महिला अपने पूर्वजों से घिरी आत्मा के संसार में खड़ी है। वह आत्मिक गुलामी से अपनी मुक्ति का जश्न मनाती है।