“19–25 दिसंबर। बड़ा दिन: ‘हम इसी की बाट जोहते आए हैं, कि वह हमारा उद्धार करे,’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः पुराना नियम 2022 (2021)
“19–25 दिसंबर। बड़ा दिन,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: 2022
19–25 दिसंबर
बड़ा दिन
“हम इसी की बाट जोहते आए हैं, कि वह हमारा उद्धार करे”
इस बड़े दिन के अवसर के दौरान, विचार करें कि पुराने नियम ने पूरे वर्ष में यीशु मसीह की गवाही को कैसे मजबूत किया है।
अपने विचार लिखें
पुराने नियम में उत्सुक आशा की भावना है। इस तरह, यह थोड़ा बहुत बड़े दिन के समय की तरह है। आदम और हव्वा के साथ शुरू हुए, पुराने नियम के कुलपति, भविष्यवक्ता, कवि और लोग उन बेहतर दिनों की प्रतिक्षा करते थे, जो मसीहा द्वारा नवीकरण और मुक्ति की आशा से भरे थे। और इस्राएलियों को निरंतर इस आशा की आवश्यकता थी—चाहे वे मिश्र या बाबुल के गुलाम थे या अपने पाप या विद्रोह के द्वारा गुलाम बनाए गए थे। इन सब के द्वारा, भविष्यवक्ताओं ने उन्हें याद दिलाया था कि एक मसीहा, एक बचाने वाला, मुक्तिदाता, “कैदियों के लिये छुटकारे का प्रचार करेगा।” (यशायाह 61:1)।
जब यीशु मसीह का जन्म बैतलहम में हुआ था, तब इस आशा का एहसास आरंभ हुआ था। इस्राएल के शक्तिशाली बचाने वाले, मुक्तिदाता का जन्म एक अस्तबल की चरनी में हुआ था (देखें लूका 2:7)। लेकिन वह केवल प्राचीन इस्राएलियों का बचाने वाला, मुक्तिदाता नहीं था। वह आपको बचाने आया था—आपके शोक को दूरने के लिए, आपके दुखों को ढोने के लिए, आपके अधर्मों के लिए चोट खाने के लिए, ताकि उसके कोड़े खाने से आप चंगे हो सकें (देखें यशायाह 53:4–5)। यही कारण है कि बड़ा दिन आज भी हर्षित आशा से भरा होता है। मसीहा 2,000 साल पहले आया था, और जब भी हम उसे चाहते हैं, वह हमारे जीवन में आता रहता है।
व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिये विचार
मैं अपने मुक्तिदाता में खुशी मनाता हूं।
यीशु मसीह द्वारा दुनिया में लाए गए आनंद के कारण बड़े दिन को आनंद के अवसर के रूप में जाना जाता है। यहां तक कि जो लोग परमेश्वर के पुत्र के रूप में यीशु की आराधना नहीं करते हैं, वे भी अक्सर बड़े दिन की खुशी महसूस कर सकते हैं। आनंद का मनन करें, क्योंकि स्वर्गीय पिता ने अपने बेटे को भेजा था।
उद्धारकर्ता के जन्म से सदियों पहले, पुराने नियम के भविष्यवक्ताओं को भी आनंद महसूस हुआ था जब उन्होंने आने वाले मसीहा की बात की थी। नीचे दिए गए कुछ वाक्यों को पढ़ें, और इस बारे में सोचें कि वे उन लोगों के लिए क्यों अनमोल हैं जो उद्धारकर्ता के प्रचार कार्य की प्रतिक्षा करते थे: भजन सहिंता 35:9; यशायाह 25:8–9; 44:21–24; 51:11; सपन्याह 3:14–20; मूसा 5:5–11। ये वाक्य आपके लिए अनमोल क्यों हैं?
रसल एम. नेलसन, “Joy and Spiritual Survival,” Ensign or Liahona, Nov. 2016, 81–84 भी देखें।
प्रतीक मुझे यीशु मसीह को याद करने में मदद कर सकते हैं।
बड़े दिन से जुड़ी कई परंपराओं के प्रतीकात्मक अर्थ हो सकते हैं जो हमें मसीह की ओर इशारा करते हैं। तारे के आकार की सजावट उज्ज्वल सितारे का प्रतिनिधित्व करती है जो यीशु के जन्म की रात को चमका था (देखें मत्ती 2:2)। बड़े दिन के गीत गाने वाले हमें उन स्वर्गदूतों की याद दिला सकते हैं जो चरवाहों को दिखाई दिए थे (देखें लूका 2:13–14)। जब आपने इस वर्ष पुराने नियम का अध्ययन किया है, तो आपने उद्धारकर्ता के कई प्रतीकों पर ध्यान दिया होगा। कुछ नीचे सूचीबद्ध किए गए हैं। इन का अध्ययन करने और उनके बारे में आपको जो कुछ भी वे सीखाते हैं, उसे लिखने पर विचार करें।
-
मेमना (उत्पत्ति 22:8; निर्गमन 12:5; 1 पीटर 1:18–20)।
-
पीतल का सर्प (गिनती 21:4–9; यूहन्ना 3:14–15)।
-
चट्टान (1 शमूएल 2:2; 2 शमूएल 22:2–3; भजन सहिंता 118:22–23; यशायाह 28:16; इफिसियों 2:20)।
-
शाखा (यशायाह 11:1–2; यिर्मयाह 23:5; 33:15)।
-
प्रकाश (भजन सहिंता 27:1; यशायाह 9:2; 60:19; मीका 7:8; यूहन्ना 8:12)।
यीशु मसीह की गवाही देने वाले धर्मशास्त्रों में आपको और क्या प्रतीक, मार्ग और वर्णन मिले हैं?
2 नफी 11:4; मुसायाह 3:14–15; मूसा 6:63; “मसीह की तरह या प्रतीक,” धर्मशास्त्र मार्गदर्शिका में, “यीशु मसीह,” scriptures.ChurchofJesusChrist.org भी देखें ।
“उसका नाम अद्भुत रखा जाएगा।”
यीशु मसीह को कई अलग-अलग नामों और उपाधियों द्वारा संदर्भ किया जाता है। निम्नलिखित पदों में आपको कौन सी उपाधियां मिलती हैं? भजन सहिंता 23:1; 83:18; यशायाह 7:14; 9:6; 12:2; 63:16; आमोस 4:13; जकर्याह 14:16; मूसा 7:53। आप और किस अन्य शीर्षक के बारे में सोच सकते हैं? हो सकता है आप यीशु मसीह की उन उपाधियों की सूची बनाने का आनंद लें, जो आप बड़े दिन के स्तुतिगीत में पाते हैं। प्रत्येक उपाधि उसके बारे में आपके सोचने के तरीके को कैसे प्रभावित करता है?
पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या के लिए विचार
-
बड़े दिन की परंपराएं यीशु मसीह का संकेत कर सकती हैं।इस्राएली परिवारों की परंपराएं थी, जैसे पर्व्ब और अन्य भोज, जो उनके हृदयों और मनों को प्रभु की ओर करने के लिए थे (देखें निर्गमन 12)। बड़े दिन के समय में आपके परिवार की क्या परंपराएं हैं जो आपको यीशु मसीह पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करती हैं? आप अपने परिवार के इतिहास से किन परंपराओं के बारे में जानते हैं? कुछ ऐसी परंपराएं जिन्हें आप आरंभ करना चाहते हैं, एक परिवार के रूप में चर्चा करने पर विचार कर सकते हैं। कुछ विचारों में किसी जरूरतमंद की सेवा करना शामिल हो सकता है (विचारों के लिए, देखें ComeuntoChrist.org/light-the-world), अपने साथ प्रथम अध्यक्षता बड़ा दिन सभा देखने के लिए किसी मित्र को आमंत्रित करना (broadcasts.ChurchofJesusChrist.org), अपना स्वयं का बड़े दिन गीत लिखना, या मसीह के जन्म के संदेश को साझा करने के लिए एक रचनात्मक तरीका खोजना।
-
“शिशु मसीह: एक बड़े दिन कहानी।”आप मसीह के जन्म के सम्मान और आनंद को महसूस करने में परिवार के सदस्यों की मदद कैसे कर सकते हैं? आप वीडियो देख सकते हैं “The Christ Child: A Nativity Story” (ChurchofJesusChrist.org) या एकसाथ मत्ती1:18–25; 2:1–12; लूका 1:26–38; 2:1–20 पढ़ सकते हैं। प्रत्येक परिवार के सदस्य वीडियो या धर्मशास्त्र वर्णन से एक व्यक्ति को चुन सकते हैं और साझा कर सकते हैं कि उस व्यक्ति को उद्धारकर्ता के बारे में कैसा लगा। परिवार के लोग भी उसके बारे में अपनी भावनाएं साझा कर सकते हैं।
-
पुराने नियम में उद्धारकर्ता को खोजना।जब आप अगले साल नए नियम में यीशु मसीह के जीवन का अध्ययन करने की तैयारी करते हैं, तो अपने परिवार के साथ इस बात की समीक्षा करने पर विचार करें कि उन्होंने इस वर्ष पुराने नियम में क्या सीखा है। आप इस साधन और किसी भी व्यक्तिगत अध्ययन विवरण की रूपरेखा की समीक्षा कर सकते हैं, ताकि आपको याद रहे कि आपने क्या सीखा है। छोटे बच्चों को पुराने नियम की कहानियों या इस संसाधन में चित्रों के द्वारा मदद मिल सकती है। कौन-सी भविष्यवाणियां या कहानियां हमारे लिए अलग थी? हमने उद्धारकर्ता के बारे में क्या सीखा है?
बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिये में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें।
प्रस्तावि गीत: “O Little Town of Bethlehem,” स्तुतिगीत, नं. 208।