मिशन नियुक्तियां
अध्याय 1: अपने प्रचारक उद्देश्य को पूरा करें


“अध्याय 1: अपने प्रचारक उद्देश्य को पूरा करें,” मेरा सुसमाचार प्रचार करें: यीशु मसीह के सुसमाचार को साझा करने के लिए मार्गदर्शिका (2023)

“अध्याय 1,” मेरा सुसमाचार प्रचार करो

डैन जोन्स उपदेश दे रहे हैं

डैन जोन्स, इस व्यवस्था के सबसे महान प्रचारकों में से एक, वेल्स में सुसमाचार का प्रचार करते हैं।

© 1993 क्लार्क केली प्राइस। प्रतिलिपि न बनाएं।

अध्याय 1

अपने प्रचारक उद्देश्य को पूरा करें

आपका उद्देश्य: दूसरों को यीशु मसीह में विश्वास और उसके प्रायश्चित, पश्चाताप, बपतिस्मा, के माध्यम से पुन:स्थापित सुसमाचार प्राप्त करने में मदद करके मसीह के पास आने और पवित्र आत्मा का उपहार प्राप्त करने, और अंत तक धीरज रखने के लिए आमंत्रित करना है।

इस पर विचार करें

  • प्रचारक के रूप में मेरा क्या उद्देश्य है?

  • मेरी नियुक्ति के साथ कौन सा अधिकार और शक्ति आती है?

  • मैं आत्मा पर कैसे भरोसा करूं, उसको कैसे पहचानूं और उसके द्वारा कैसे सिखाऊं?

  • यीशु मसीह का सुसमाचार क्या है?

  • पुन: स्थापित का संदेश क्या है? यह इतना महत्वपूर्ण क्यों है?

  • यीशु मसीह के गिरजे की स्थापना और निर्माण करने में मेरी क्या जिम्मेदारी है?

  • मुझे कैसे पता चलेगा कि मैं सफल प्रचारक हूं?

यीशु मसीह के पुन: स्थापित सुसमाचार को सिखाने के लिए आपका सहयोग

आप लोगों से घिरे हुए रहते हैं। आप उन्हें सड़क पर मिलते और उनके साथ यात्रा करते हैं। आप उनके घरों में जाते और उनसे ऑनलाइन जुडृते हैं। वे सभी परमेश्वर के बच्चे हैं— आपके भाई और बहन हैं। परमेश्वर उनसे वैसे ही प्यार करता हैं जैसे वह आपसे प्यार करता है।

इनमें से कई लोग जीवन में उद्देश्य की तलाश कर रहे हैं। वे अपने भविष्य और अपने परिवार के लिए चिंतित हैं। उन्हें अपनेपन की भावना की आवश्यकता है जो यह जानने से आती है कि वे परमेश्वर की संतान हैं और उसके अनंत परिवार के सदस्य हैं। वे इस बदलती दुनिया में सुरक्षित महसूस करना चाहते हैं। वे “इस संसार में शांति और आने वाले संसार में अनंत जीवन” चाहते हैं (सिद्धांत और अनुबंध 59:23)।

बहुत से लोग “सच्चाई से केवल इसलिए दूर रखे गए हैं क्योंकि वे नहीं जानते इसे कहां पाना है” (सिद्धांत और अनुबंध 123:12)। यीशु मसीह का सुसमाचार, जैसा कि भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ के माध्यम से पुन: स्थापित किया गया है, अनंत सच्चाई प्रदान करता है। यह सच्चाई लोगों की आत्मिक जरूरतों को संबोधित करती है और उनकी हार्दिक इच्छाओं को पूरा करने में उनकी मदद करता है।

यीशु मसीह के अधिकृत प्रतिनिधि के रूप में, आप यह सिखाते हैं कि “मुक्ति पवित्र मसीहा में और उसके द्वारा आती है; क्योंकि वह अनुग्रह और सच्चाई से परिपूर्ण है” (2 नफी 2:6)। आप लोगों को मसीह के पास आने और उसके पुन: स्थापित सुसमाचार में परिवर्तित होने के लिए आमंत्रित करते हैं। जब वे आपका आमंत्रण स्वीकार करेंगे, उन्हें अधिक खुशी, आशा, शांति और उद्देश्य मिलेगा।

उद्धारकर्ता के पास आने के लिए, लोगों को उस पर विश्वास करने की आवश्यकता है। आप इस विश्वास को विकसित करने में उनकी मदद कर सकते हैं:

  • उन्हें यीशु मसीह के पुन: स्थापित सुसमाचार सिखाएं और इसकी सच्चाई की गवाही दें।

  • उन्हें इसकी शिक्षाओं के अनुसार जीने के लिए प्रतिबद्ध होने के लिए आमंत्रित करें।

  • अनुसरण करें और उनके द्वारा की गई प्रतिबद्धताओं पर कार्य करने में उनकी सहायता करें।

  • उन्हें ऐसे अनुभव प्राप्त करने में सहायता करें जिसमें वे पवित्र आत्मा के प्रभाव को महसूस करें (देखें 1 नफी 10:17–19)।

यीशु मसीह में विश्वास लोगों को पश्चाताप की ओर ले जाता है। हमारे पापों का प्रायश्चित करके, यीशु पश्चाताप को संभव बनाते हैं। जब लोग पश्चाताप करेंगे, वे पाप से शुद्ध हो जायेंगे और स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह के करीब आ जायेंगे। वे क्षमा प्राप्त करने की खुशी और शांति का अनुभव करेंगे।

पश्चाताप लोगों को बपतिस्मे के अनुबंध और पवित्र आत्मा के उपहार के लिए तैयार करता है। “मेरे पास आओ,” उद्धारकर्ता ने कहा, “और मेरे नाम में बपतिस्मा लो जिससे कि पवित्र आत्मा के स्वीकारे जाने से तुम्हारा पवित्रकरण हो सके, ताकि अंतिम दिन में तुम मेरे समक्ष निर्दोष खड़े रह सको” (3 नफी 27:20)।

जब उद्धारकर्ता और उसके प्रायश्चित के बारे में आपकी समझ और गवाही बढ़ती है, तो सुसमाचार साझा करने की आपकी इच्छा भी बढ़ेगी। आप महसूस करेंगे, जैसा कि लेही ने किया, “संसार के लोगों को यह बताना कितना महत्वपूर्ण है” (2 नफी 2:8)।

जीवन का वृक्ष

जीवन का वृक्ष, दामिर क्रिवेंको द्वारा

व्यक्तिगत या साथी अध्ययन

1 नफी 8 और 11 में जीवन के वृक्ष के दिव्य दर्शन का अध्ययन करते समय साथ दिए छवि की जांच करें ।

  • इस दर्शन में जीवन का वृक्ष किसका प्रतीक है? देखें 1 नफी 11:21-23.

  • फल खाने के बाद लेही को क्या इच्छा हुई? देखें 1 नफी 08:10-18.

  • इस दिव्य दर्शन में, लोगों को फल खाने के लिए क्या करने की आवश्यकता थी? उद्धारकर्ता के प्रायश्चित की सभी आशीषें प्राप्त करने के लिए हमें क्या करने की आवश्यकता है? किस प्रकार प्रतिबद्धताएं और अनुबंध हमें इन आशीषों को पाने में मदद करते हैं?

  • आप दूसरों को सुसमाचार का फल प्राप्त करने में कैसे मदद कर सकते हैं?

आपकी नियुक्ति का अधिकार और शक्ति

आपको “बड़े आनंद के सुसमाचार की घोषणा करते हुए, अर्थात अनंत सुसमाचार” (सिद्धांत और अनुबंध 79:1) के लिए नियुक्त और अलग किया गया है। मुसायाह के पुत्रों की तरह, आप भी परमेश्वर के अधिकार और शक्ति से शिक्षा दे सकते हैं (देखें अलमा 17:2–3)।

मसीह के निर्देशन में, सुसमाचार का प्रचार करने का अधिकार भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ के द्वारा पुन:स्थापित किया गया था। जब आपको प्रचारक के रूप में नियुक्त कर दिया गया, तो आपको यह अधिकार प्राप्त हुआ था। इसके साथ प्रभु का प्रतिनिधित्व करने और उसका सुसमाचार सिखाने का अधिकार, विशेषाधिकार और जिम्मेदारी आती है।

इस अधिकार में आपकी नियुक्ति के योग्य जीवन जीने की जिम्मेदारी भी शामिल है। अपने अलग किए जाने को पूरी तरह से समझें। पाप से और ऐसी किसी भी व्यवहार से दूर रहो जो अभद्र या अश्लील हो। दुनिया के झूठें तौर-तरीकों और सोच से दूर रहें। यीशु मसीह के शिष्यों के प्रचारक आदर्शका पालन करें। प्रभु के प्रतिनिधि के रूप में, “विश्वासियों के लिये आदर्श” बनें (1 तीमुथियुस 4:12)। अपने कार्यों और शब्दों से यीशु मसीह के नाम का सम्मान करें।

अधिकार के अलावा, आपको अपनी नियुक्ति को पूरा करने के लिए आत्मिक शक्ति की भी आवश्यकता है। जब आप लगातार यीशु मसीह की गवाही और आपके द्वारा सिखाए जाने वाले सुसमाचार की सच्चाई को मजबूत करने के लिए काम करते हैं तो परमेश्वर आपको आत्मिक शक्ति देता है। जब आप प्रार्थना करते हैं, पवित्र शास्त्रों का अध्ययन करते हैं और अपने प्रचारक उद्देश्य को पूरा करना चाहते हैं तो वह आपको आत्मिक शक्ति प्रदान करता हैं। जब आप उसकी आज्ञाओं और उन अनुबंधों का पालन करने का प्रयास करते हैं जो आपने उद्धार की विधियां प्राप्त करते समय बनाए थे तो वह आपको आत्मिक शक्ति प्रदान करता है (देखें सिद्धांत और अनुबंध 35:24)।

आत्मिक शक्ति आपके रूप में प्रकट हो सकती है:

पवित्र शास्त्र अध्ययन

आप गवाही कैसे प्राप्त करते हैं और उसे मजबूत कैसे करते हैं?

आप आत्मिक शक्ति कैसे प्राप्त करते हैं?

व्यक्तिगत अध्ययन

निम्नलिखित अनुबंधों की समीक्षा करें और उन पर विचार करें जो आपने परमेश्वर के साथ बनाए हैं। उन आशीषों का अध्ययन करें जिसकी प्रतिज्ञा परमेश्वर ने उन लोगों से की है जो इन अनुबंधों का पालन करते हैं। जो आशीषें आपको मिली हैं, उसे ध्यान में रखकर उस पर विचार करें। अपनी अध्ययन दैनिकी में अपने अनुभव लिखें।

बपतिस्मा और पुष्टिकरण

पौरोहित्य नियुक्ति ((एल्डरों के लिए)

  • विश्वासी रहें।

  • अपनी नियुक्ति में प्रगति करें।

  • अनंत जीवन के वचनों पर सावधानीपूर्वक ध्यान दो।

  • (देखें सिद्धांत और अनुबंध 84:33-44।)

मंदिर वृत्तिदान

  • आज्ञाकारिता की व्यवस्था का पालन करें।

  • बलिदान की व्यवस्था का पालन करें।

  • यीशु मसीह के सुसमाचार की व्यवस्था का पालन करें।

  • यौन-शुद्धता की व्यवस्था का पालन करें।

  • समर्पण की व्यवस्था का पालन करें।

  • देखें सामान्य विवरण पुस्तिका, 27.2

व्यक्तिगत या साथी अध्ययन

पढें यूहन्ना 15:1-16। मसीह किस प्रकार से दाखलता है? आप उस दाखलता की शाखा कैसे हो? आपकी नियुक्ति इस रिश्ते से कैसे संबंधित है?

अपना सेवकाई प्रमाणपत्र पढ़ें। आप जो पढ़ते हैं उसके बारे में अपनी भावनाओं और विचारों को लिखें। हर बार जब आप इस अध्याय का अध्ययन करें तो इस प्रक्रिया को दोहराने पर विचार करें। ध्यान दें कि समय के साथ आपकी भावनाएं कैसे बदलती हैं।

व्यक्तिगत अध्ययन

अध्ययन करें सिद्धांत और अनुबंध109:13–15, 21–30, 38–39, 55–57। ये पद भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ की कर्टलैंड मंदिर के लिए प्रेरित समर्पित प्रार्थना के अंश हैं।

उन आशीषों की सूची लिखें जो जोसफ स्मिथ ने उन विश्वासी लोगों के लिए मांगी थी जिन्हें प्रभु के पवित्र घर में वृत्तिदान प्राप्त हुआ है। इन आशीषों के बारे में आपकी क्या भावनाएं हैं?

पवित्र आत्मा को अपने साथ रखने का प्रयास करें

जब आपको गिरजे का सदस्य घोषित किया गया तो आपको पवित्र आत्मा का उपहार प्राप्त हुआ था। एक प्रचारक के रूप में —और आपके पूरे जीवन में —आपकी सबसे बड़ी जरूरतों में से पवित्र आत्मा को अपने साथ रखना होगा (देखें 1 नफी 10:17; 3 नफी 19:9)हैं। पवित्र आत्मा परमेश्वरत्व की तीसरी सदस्य है।

पवित्र आत्मा आपका मार्गदर्शन करती, सिखाती और शांति देती है। वह आपको शुद्ध और पवित्र करती है। वह सच्चाई की और पिता और पुत्र की गवाही देती है। वह आपका और जिन्हें आप सिखाते हैं उनका मन फिराने में मदद करती है। (देखें 3 नफी 27:20; 28:11; ईथर 12:41; मोरोनी 8:26; 10:5; यूहन्ना 15:26।)

पवित्र आत्मा “तुम्हें सब बातें दिखाएगी जो तुम्हें करनी चाहिए” (2 नफी 32:5)। वह आपकी क्षमताओं और सेवा को उससे कहीं अधिक बढ़ा देगी जितना आप स्वयं भी नहीं कर सकते हैं।

पवित्र आत्मा को अपने साथ रखना आपकी सबसे बडी इच्छाओं में से एक होनी चाहिए। आप उसके साथ को महसूस करेंगे जब आप:

अध्यक्ष रसल एम. नेलसन

“मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप प्रकटीकरण प्राप्त करने के लिए अपनी आत्मिक क्षमता बढ़ाएं। … पवित्र आत्मा के उपहार का आनंद लेने और आत्मा की आवाज को निरंतर और अधिक स्पष्टता से सुनने के लिए आवश्यक आत्मिक कार्य करना चुनें” (रसेल एम. नेल्सन, “गिरजे के लिए प्रकटीकरण, हमारे जीवन के लिए प्रकटीकरण ,” लियाहोना, मई 2018,96)। (“रसल एम. नेल्सन “गिरजे के लिए प्रकटीकरण, हमारे जीवन के लिए प्रकटीकरण,”,” लियाहोना, मई 2018, 96)।

आत्मा को पहचानना सीखें

आप अपने प्रचारक उद्देश्य को बेहतर ढंग से पूरा करेंगे जब आप पवित्र आत्मा से मार्गदर्शन को पहचानना और उसका पालन करना सीखेंगे। आत्मा आमतौर पर आपकी भावनाओं और विचारों के द्वारा शांति से बात करती है। इन सुक्ष्म प्रेरणाओं को खोजने, पहचानने और उनका पालन करने के लिए स्वयं को समर्पित करें। वे कई तरह से मिलती हैं(देखें अध्याय 4; सिद्धांत और अनुबंध 8:2–3; 11:12–14; गलातियों 5:22–23)।

आत्मा द्वारा सिखाएं

यीशु मसीह का सुसमाचार “हर उस व्यक्ति के उद्धार के लिए परमेश्वर की सामर्थ्य है, जो विश्वास करता है।”(रोमियों 1:16)।” इस कारण से, सुसमाचार के पुन: स्थापित संदेश को दिव्य शक्ति—पवित्र आत्मा की शक्ति द्वारा सिखाया जाना चाहिए।

प्रभु ने कहा, “तुम्हें आत्मा विश्वास की प्रार्थना द्वारा दी जाएगी; और यदि तुम आत्मा प्राप्त नहीं करते हो तो तुम्हें नहीं सीखाओगे” (सिद्धांत और अनुबंध 42:14; देखें 50:13–14, 17–22)। जब आप पवित्र आत्मा की शक्ति से सिखाते हैं, तो वह:

  • वह तुम्हें सब बातें सिखाएगा, और जो कुछ मैं ने तुम से कहा है, वह सब तुम्हें स्मरण कराएगा। (देखें यूहन्ना 14:26)।

  • जो कुछ तुम को कहना होगा, वह उसी क्षण तुम्हें बता दिया जाएगा (देखें सिद्धांत और अनुबंध 84:85)।

  • अपना संदेश उन लोगों के ह्रदयों तक पहुंचाएं जिन्हें आप सिखाते हैं (देखें 2 नफी 33:1).

  • अपनी और उनकी, जो आत्मा द्वारा इसे प्राप्त करते हैं, एक—दूसरे को समझने, शिक्षा प्राप्त करने और एक साथ आनन्द मनाने में सहायता करें (देखें सिद्धांत और अनुबंध 50: 17– 22)।

  • अपने संदेश की सच्चाई की गवाही दें और जो लोग आपको स्वीकार करते हैं उनसे अपने शब्दों की पुष्टि करें (देखें सिद्धांत और अनुबंध 100: 5–8)।

जब आप पवित्र आत्मा की तलाश करेंगे, उस पर भरोसा करेंगे और सिखाएंगे, तो प्रभु आपको बहुतायत से आशीषें देगा (देखें अध्याय 4 और 10)।

एक-एक करके, वॉल्टर राने द्वारा

मसीह का सुसमाचार और मसीह का सिद्धांत

यीशु मसीह का सुसमाचार आपके संदेश और आपके उद्देश्य दोनों को परिभाषित करता है। यह आपकी प्रचारक सेवा का “क्या” और “क्यों” दोनों का उत्तर करता है। उसके सुसमाचार में उद्धार और उत्कर्ष के लिए आवश्यक सभी सिद्धांत, नियम, व्यवस्थाएं, आज्ञाएं, विधियां, और अनुबंध शामिल हैं।

सुसमाचार का संदेश यह है कि हम यीशु मसीह पर विश्वास, पश्चाताप, और बपतिस्मा लेकर, पवित्र आत्मा का उपहार प्राप्त करें और अंत तक धीरज धरते हुए उसकी बचाने वाली, मुक्ति दिलाने वाली शक्ति तक पहुंच सकते हैं (देखें 3 नफी 27:13–22)।

इसे यीशु मसीह के सिद्धांत के नाम से भी जाना जाता है। इस सिद्धांत को जीने से हम मसीह के पास आते हैं और बचाये जाते हैं (देखें 1 नफी 15:14)। यह मॉरमन की पुस्तक में सशक्त रूप से सिखाया गया है (देखें 2 नफी 31; 32:1–6; 3 नफी 11:31–40)। आपका उद्देश्य लोगों को उसके सिद्धांत को जीना और मसीह के पास आने में मदद करना है।

हायरम स्मिथ

“सुसमाचार का पहला सिद्धांत का प्रचार करो—उन्हें बार-बार प्रचार करो; आप पाएंगे कि दिन-पर -दिन नए विचार और उनसे संबंधित अतिरिक्त प्रकाश आपके सामने आते रहेंगे। आप उन्हें स्पष्ट रूप से समझने के लिए उन्हें विस्तार से बता सकते हैं। आप जिन्हें पढ़ाते हैं उन्हें और अधिक स्पष्ट रूप से समझाने में सक्षम होंगे” (हायरम स्मिथ, इतिहास में, 1838-1856, खंड ई-1 [1 जुलाई 1843-30 अप्रैल 1844], 1994, josephsmithpapers.org)।

पवित्र शास्त्र अध्ययन

निम्नलिखित पवित्र शास्त्र और घोषणा यीशु मसीह के सुसमाचार और मसीह के सिद्धांत के बारे में क्या सिखाते हैं? समझने और याद रखने के लिए अपनी अध्ययन दैनिकी में नोट्स बनाएं।

मॉरमन की पुस्तक की परिवर्तन शक्ति, बेन सॉवर्ड्स द्वारा

यीशु मसीह में विश्वास

विश्वास सभी सुसमाचार सिद्धांतों की नींव है। यह कार्य और शक्ति का सिद्धांत है।

हमें उद्धार की ओर ले जाने के लिए हमारा विश्वास यीशु मसीह पर केंद्रित होना चाहिए। उद्धारकर्ता ने सिखाया, “क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उस ने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे, वह नाश न हो, परन्तु अनंत जीवन पाए” (यूहन्ना 3:16)।

यीशु मसीह में विश्वास करना यह समझना है कि वह परमेश्वर का एकमात्र पुत्र है। उस पर भरोसा करना है कि वह हमारा उद्धारकर्ता और मुक्तिदाता है (देखें मुसायाह 3:17; 4:6–10; अलमा 5:7–15)। यह उस पर और उस वचनों, शिक्षाओं और वादों पर पूरा भरोसा करना है। जब हम पूरे दिल से उसकी शिक्षाओं और उदाहरणों का पालन करते हैं, तो मसीह में हमारा विश्वास बढ़ता रहता है (देखें 2 नफी 31:6–13; 3 नफी 27:21–22)।

प्रचारक के रूप में, लोगों को ऐसी प्रतिबद्धताएं बनाने और निभाने में मदद करें जिससे यीशु मसीह में उनका विश्वास बढ़े। ये प्रतिबद्धताएं उन्हें विधियां प्राप्त करने और परमेश्वर के साथ पवित्र अनुबंध बनाने और पालन करने के लिए तैयार करती हैं।

पश्चाताप

यीशु मसीह में विश्वास हमें पश्चाताप की ओर ले जाता है (देखें हिलामन 14:13)। पश्चाताप परमेश्वर की ओर मुड़ने और पाप से दूर होने की प्रक्रिया है। जब हम पश्चाताप करते हैं, तो हमारे कार्य, इच्छाए और विचार परमेश्वर की इच्छा के अनुरूप हो जाते हैं।

अपने प्रायश्चित बलिदान के माध्यम से, उद्धारकर्ता ने हमारे पापों की कीमत चुकाई थी (देखें मुसायाह 15:9; अलमा 34:15–17)। जब हम पश्चाताप करते हैं, तो हमें यीशु मसीह और उसके बलिदान के कारण क्षमा किया जा सकता है, क्योंकि वह पश्चाताप करने वालों के लिए दया के अपने अधिकारों का इस्तेमाल करता है (देखें मोरोनी 7:27–28)। भविष्यवक्ता लेही के शब्दों में, हमारी “मुक्ति पवित्र मसीहा में और उसके द्वारा आती है; क्योंकि वह अनुग्रह और सच्चाई से परिपूर्ण है।” (2 नफी 2:6, 8)।

पश्चाताप किसी व्यवहार को बदलने या कमजोरी पर काबू पाने के लिए इच्छाशक्ति का प्रयोग करने से कहीं अधिक है। पश्चाताप का अर्थ ईमानदारी से मसीह की ओर मुड़ना है, जो हमें हमारे दिलों में “महान परिवर्तन” का अनुभव करने की शक्ति देता है (देखें अलमा 5:12–14)। इसमें विनम्रतापूर्वक आत्मा के सामने झुकना और परमेश्वर की इच्छा के प्रति समर्पित होना शामिल है। जब हम पश्चाताप करते हैं, तो हम परमेश्वर की सेवा करने और उसकी आज्ञाओं का पालन करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बढ़ाते हैं। हम आत्मिक रूप से मसीह में फिर से जन्म लेते हैं।

पश्चाताप एक सकारात्मक सिद्धांत है जो आनंद और शांति लाता है। यह हमें “जो कि [हमारी] आत्माओं के उद्धार के प्रति मुक्तिदाता का सामर्थ्य लाता है” (हिलामन 5:11)।

लोगों को यह समझाने में मदद करने में साहसी और प्रेमपूर्ण बनें कि उन्हें पश्चाताप क्यों करना चाहिए। जिन लोगों को आप प्रतिबद्धताएं बनाना सिखाते हैं, उन्हें आमंत्रित करके, आप उन्हें पश्चाताप करने के लिए आमंत्रित करते और उन्हें आशा प्रदान करते हैं।

पवित्र शास्त्र अध्ययन

पश्चाताप की घोषणा के बारे में आप निम्नलिखित पवित्र शास्त्रों से क्या सीख सकते हैं?

बपतिस्मा

यीशु मसीह में विश्वास और पश्चाताप हमें बपतिस्मा की विधि के लिए तैयार करते हैं। “पश्चाताप के फलों में से पहला फल है बपतिस्मा;”(मोरोनी 8:25)। हम अनन्त जीवन के द्वार में तब प्रवेश करते हैं जब हम किसी ऐसे व्यक्ति से डुबकी द्वारा बपतिस्मा लेते हैं जिसके पास परमेश्वर का अधिकार है।

जब हम बपतिस्मा लेते हैं, हम परमेश्वर के साथ अनुबंध बनाते हैं। जब हम इस अनुबंध का पालन करते हैं, परमेश्वर हमें पवित्र आत्मा का साथ देने, हमारे पापों को माफ करने और हमें यीशु मसीह के गिरजा में सदस्यता देने का वादा करता हैं (देखें सिद्धांत और अनुबंध 20:77, 79; मोरोनी 6:4)। हम प्रभु के पास एकत्र होते और इस आनंददायक और आशापूर्ण विधि के माध्यम से आत्मिक रूप से पुन: जन्म लेते हैं।

जिन लोगों को आप सिखाते हैं उन्हें बपतिस्मा देना और पुष्टि करना आपका मुख्य उद्देश्य है। उन्हें यह समझने में सहायता करें कि बपतिस्मा की योग्यता को प्राप्त करने के लिए, उन्हें सिद्धांत और अनुबंध 20:37 में दी गई शर्तों को पूरा करना होगा।

साथी अध्ययन

निम्नलिखित पवित्र शास्त्र खोजें

पवित्र शास्त्रों के अपने अध्ययन के आधार पर, दो लिखित सूचियां बनाएं:

  1. बपतिस्मा के लिए योग्यताएं

  2. बपतिस्मा के समय बनाये गए अनुबंध

अपने साथी से चर्चा करें कि इसे दूसरों को कैसे सिखाया जाए।

पुष्टिकरण और पवित्र आत्मा का उपहार

बपतिस्मा दो भागों में होता है: पानी का बपतिस्मा और आत्मा का बपतिस्मा। पानी से बपतिस्मा लेने के बाद, बपतिस्मा तब पूरा होता है जब हम किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा सिर पर हाथ रखकर पुष्टिकरण प्राप्त करते हैं जिसके पास परमेश्वर से प्राप्त अधिकार होता है। पुष्टिकरण के माध्यम से हम पवित्र आत्मा का उपहार और अपने पापों की क्षमा प्राप्त कर सकते हैं।

भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ ने सिखाया, “जल से बपतिस्मा होता है लेकिन यह केवल आधा बपतिस्मा है और अपने अन्य आधे भाग—यानी, पवित्र आत्मा के बपतिस्मा के बिना यह बेकार है” (Teachings of Presidents of the Church: Joseph Smith [2007], 95)।

अलमा ने सिखाया, “सारी मानवजाति, हां, सभी पुरूषों और स्त्रियों, सभी राष्ट्रों, जातियां, भाषाओं और लोगों को फिर से जन्म लेना चाहिए; हां, परमेश्वर से जन्मा, अपनी सांसारिक और पतित अवस्था से बदल कर, धार्मिक अवस्था, परमेश्वर द्वारा मुक्त किये गए, उसके बेटे और बेटियां बन कर” (मुसायाह 27:25–26)।

पश्चाताप करने वालों के लिए, जल और आत्मा का बपतिस्मा आत्मिक पुन: जन्म है।

पवित्र शास्त्र अध्ययन

पवित्र आत्मा का उपहार पाने की कौन कौन सी आशीषें हैं?

हमें पवित्र आत्मा केर की इच्छा क्यों करनी चाहिए?

अंत तक धीरज धरना

यीशु मसीह का अनुसरण करना एक आजीवन प्रतिबद्धता है। हम अंत तक धीरज धरते हैं जब हम अपने संपूर्ण जीवन भर मसीह में विश्वास रखते हैं, प्रतिदिन पश्चाताप करते हैं, सुसमाचार के सभी विधियों और अनुबंधों को प्राप्त करते हैं, उन अनुबंधों का पालन करते हैं, और पवित्र आत्मा का साथ पाते हैं। इसमें प्रभु भोज के द्वारा हमने जो अनुबंध बनाए हैं उन्हें नवीनीकृत करना भी शामिल है।

प्रभु मेरा चरवाहा है, योंगसुंग किम द्वारा,

यहोवा मेरा चरवाहा है, योंगसुंग किम द्वारा। छवि हेवनलाइट के सौजन्य से।

सुसमाचार—हमारे स्वर्गीय पिता का उसके पास वापस लौटने का मार्ग

यीशु मसीह का सुसमाचार हमारे जीने के तरीके और हम क्या बन सकते है उसको बदल सकता है। यह सिद्धांत केवल वे कार्य नहीं हैं जिन्हें हम अपने जीवन में सिर्फ एक बार करते हैं। जब हम उन्हें जीवन भर दोहराते हैं, तो वे हमें परमेश्वर के करीब लाते हैं और जीवन जीने का अत्यधिक पुरस्कृत तरीका भी बन जाते हैं। वे शांति, चंगाई और क्षमा लाते हैं। वे उस मार्ग को भी परिभाषित करते हैं जो हमारे स्वर्गीय पिता ने हमें उसके साथ अनन्त जीवन पाने के लिए दिया है।

यीशु मसीह का सुसमाचार मार्गदर्शन करता है कि आप प्रचारक के रूप में कैसे काम करते हैं। यह आपके प्रयासों पर भी ध्यान केंद्रित करता है। लोगों को पश्चाताप के लिए यीशु मसीह में विश्वास हासिल करने में मदद करें (देखें अलमा 34:15–17)। सिखाएं और गवाही दें कि यीशु मसीह के सुसमाचार की परिपूर्णता और पौरोहित्य का अधिकार पुनः स्थापित कर दिया गया है। लोगों को बपतिस्मा लेने और उद्धारकर्ता की शिक्षाओं के अनुसार जीने के लिए आमंत्रित करें।

यीशु मसीह का सुसमाचार परमेश्वर के सभी बच्चों को आशीषें देता है

यीशु मसीह का सुसमाचार परमेश्वर की सभी संतानों के लिए है। पवित्र शास्त्र सिखाते हैं कि परमेश्वर के लिए “सभी एक समान हैं”। “उन सब को उसके पास आने और उसकी भलाई में भाग लेने का आमंत्रण देता है; किसी को भी अपने पास आने के लिए मना नहीं करता है” (2 नफी 26:33)

सुसमाचार हमें हमारे नश्वर जीवन भर और अनंत जीवन तक आशीषें देता है। जब हम यीशु मसीह की शिक्षाओं के अनुसार जीवन जीते हैं, तो हमारे खुश रहने की संभावना सबसे अधिक होती है—व्यक्तिगत और परिवार दोनों के रूप में (देखें मुसायाह 2:41; “परिवार: दुनिया के लिए एक घोषणा,”ChurchofJesusChrist.org)। सुसमाचार को जीना हमारी खुशियों को गहरा करता है, हमारे कार्यों को प्रेरित करता है और हमारे रिश्तों को समृद्ध करता है।

पुन: स्थापित सुसमाचार के महान संदेशों में से एक यह है कि हम सभी परमेश्वर के परिवार का हिस्सा हैं। हम उनके प्यारे बेटे और बेटियां हैं। पृथ्वी पर हमारी पारिवारिक स्थिति चाहे जो भी हो, हममें से प्रत्येक परमेश्वर के परिवार का सदस्य है।

हमारे संदेश का एक और बड़ा हिस्सा यह है कि परिवार अनंत जीवन तक एकजुट रह सकते हैं। परिवार परमेश्वर द्वारा नियुक्त किया गया है। अंतिम-दिनों के भविष्यवक्ताओं ने सिखाया है:

“[स्वर्गीय पिता की] खुशी की दिव्य योजना पारिवारिक रिश्तों को कब्र से परे बनाए रखने में सक्षम बनाती है। पवित्र मंदिरों में उपलब्ध पवित्र विधियां और अनुबंध व्यक्तियों के लिए परमेश्वर की उपस्थिति में लौटना और परिवारों का हमेशा के लिए एकजुट होना संभव बनाते हैं” (“परिवार: दुनिया के लिए एक घोषणा”)।

बहुत से लोगों के पास विवाह या प्रेमपूर्ण पारिवारिक संबंधों के सीमित अवसर होते हैं। कई लोगों ने तलाक और अन्य कठिन पारिवारिक परिस्थितियों का अनुभव किया है। हालांकि, हमारी पारिवारिक परिस्थिति जो भी हो सुसमाचार हमें व्यक्तिगत रूप से हमेशा आशीषें देता है। जब हम विश्वासी होते हैं, तो परमेश्वर हमें प्यार करने वाले परिवारों की आशीषें पाने का एक रास्ता प्रदान करता है, चाहे इस जीवन में या आने वाले जीवन में (देखें मुसायाह 2:41)।

पुनः स्थापना का संदेश: विश्वास की नींव

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां सेवा करते हैं या किसे सिखाते हैं, अपनी शिक्षा को यीशु मसीह और उसके सुसमाचार की पुनः स्थापना पर केंद्रित करें। जब आप प्रचारक पाठों में सिद्धांत का अध्ययन करते हैं, तो आप देखेंगे कि हमारा एक ही संदेश है: यीशु मसीह, हमारा उद्धारकर्ता और मुक्तिदाता हैं। आज के भविष्यवक्ता के माध्यम से, स्वर्गीय पिता ने हमारे उद्धार के लिए अपनी योजना के बारे में ज्ञान की पुनः स्थापना की है। यह योजना यीशु मसीह पर केन्द्रित है। अपने प्रायश्चित बलिदान के माध्यम से, उद्धारकर्ता हम सभी को पाप और मृत्यु से बचाने और स्वर्गीय पिता के पास लौटने में मदद करता है।

जिन लोगों को आप सिखाते हैं उन्हें निम्नलिखित समझने में मदद करें:

  • परमेश्वर हमारा स्वर्ग में वास्तविक पिता है। वह हमें संपूर्णरूप से प्रेम करता है। पृथ्वी पर प्रत्येक व्यक्ति परमेश्वर की संतान और उसके परिवार का सदस्य है।

  • स्वर्गीय पिता ने हमें अमरता और अनन्त जीवन प्राप्त करने के लिए एक योजना प्रदान की, जो उसकी सबसे बडी आशीष है (देखें मूसा 1:39)। हम सीखने, बढ़ने और उसकी आशीषों की परिपूर्णता की तैयारी करने के लिए पृथ्वी पर आए हैं।

  • अपनी योजना के हिस्से के रूप में, स्वर्गीय पिता ने इस जीवन के दौरान हमारा मार्गदर्शन करने और हमें उसके पास लौटने में मदद करने के लिए आज्ञाएं दी हैं (देखें उदाहरण के लिए, निर्गमन 20:3–17)।

  • इस जीवन में, हम सभी पाप करते हैं, और हम सभी मरते हैं। स्वर्गीय पिता के हमारे प्रति प्रेम के कारण, हमें पाप और मृत्यु से मुक्ति दिलाने के लिए उसने अपने पुत्र, यीशु मसीह को भेजा था।

  • यीशु के प्रायश्चित बलिदान के कारण, जब हम पश्चाताप करते हैं और बपतिस्मा लेते हैं और पुष्टिकरण प्राप्त करते हैं तो हम अपने पापों से शुद्ध हो सकते हैं। इससे हमें शांति मिलती है और हमारे लिए परमेश्वर की उपस्थिति में लौटना और आनंद की भरपूरी प्राप्त करना संभव हो जाता है।

  • यीशु के पुनरुत्थान के कारण, हम सभी मरने के बाद भी फिर से जी उठेंगे। इसका मतलब यह है कि प्रत्येक व्यक्ति की आत्मा और शरीर फिर से एक हो जाएंगे और हमेशा के लिए जीवित रहेंगे।

  • संपूर्ण बाइबिल इतिहास में, प्रभु ने अपना सुसमाचार प्रकट किया और भविष्यवक्ताओं के माध्यम से अपने गिरजे को संगठित किया था। बार-बार, अधिकांश लोगों ने इसे अस्वीकार किया। सुसमाचार से दूर होने और इसे पुन: स्थापित करने की आवश्यकता का तरीका पुराने नियम के समय में शुरू हुआ था।

  • उद्धारकर्ता की मृत्यु और पुनरुत्थान के बाद, उसके प्रेरितों ने कुछ समय के लिए गिरजे का मार्गदर्शन किया था। अंततः, वे मर गए, पौरोहित्य का अधिकार खो गया, और एक बार फिर से सब उद्धारकर्ता की शिक्षाओं से दूर हो गए। लोगों ने सिद्धांत और विधियां बदल दी गई।

  • यीशु मसीह के सुसमाचार को स्वर्गीय पिता द्वारा भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ के माध्यम से पुन: स्थापित किया गया था। स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह 1820 के वसंत में जोसफ को दिखाई दिए। जोसफ स्मिथ को बाद में पौरोहित्य अधिकार प्राप्त हुआ और उन्हें पृथ्वी पर यीशु मसीह के गिरजे को फिर से संगठित करने का निर्देश दिया गया।

सिखाएं कि यीशु मसीह का गिरजा यह कोई अन्य धर्म नहीं है। न ही यह कोई अमेरिकी गिरजा है। बल्कि, यह यीशु मसीह के “सुसमाचार की संपूर्णता” की पुनः स्थापना है (सिद्धांत और अनुबंध 1:23)। इसे फिर कभी पृथ्वी से वापस नहीं लिया जाएगा।

मॉरमन की पुस्तक: यीशु मसीह का अन्य नियम यीशु मसीह और दुनिया के उद्धारकर्ता के रूप में उसके दिव्य मिशन की गवाही देता है। यह प्रभावशाली साक्ष्य भी है कि यीशु मसीह ने भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ के माध्यम से अपने सुसमाचार और गिरजे को पुन: स्थापित किया था। लोगों को मॉरमन की पुस्तक पढ़ने और उसके संदेश के बारे में प्रार्थना करने के लिए आमंत्रित करें और उनकी मदद करें।

मोरोनी 10:3–5 दिए में उल्लेखनीय वादे पर भरोसा करें। लोगों को परमेश्वर से विश्वास और वास्तविक इरादे से पूछने के लिए प्रोत्साहित करें कि क्या मॉरमन की पुस्तक परमेश्वर का वचन है। वास्तविक इरादे से प्रार्थना करने का अर्थ है पवित्र आत्मा की गवाही से आने वाले उत्तर पर कार्य करने के लिए तैयार रहना। यह गवाही एक व्यक्ति के विश्वास की नींव बन जाती है कि मसीह ने अपने गिरजे को पुन: स्थापित किया है। जिन्हें आप सिखाते हैं उन्हें आत्मिक पुष्टि पाने में मदद करें।

पवित्र शास्त्र अध्ययन

आपको प्रचारक कार्य में मॉरमन की पुस्तक का उपयोग कैसे करना चाहिए?

व्यक्तिगत अध्ययन

कल्पना कीजिए कि आप सोशल मीडिया पर या किसी स्थानीय समाचार केंद्र के लिए पुन: स्थापित संदेश के बारे में एक अनुच्छेद लिखने जा रहे हैं। अपनी अध्ययन दैनिकी में, एक शीर्षक लिखें जो मुख्य संदेश का वर्णन करता हो। फिर इस संदेश के बारे में अपने विचारों और भावनाओं को लिखें। इसमें चर्चा करें कि इसे बेहतर ढंग से समझने से आपके जीने का तरीका और अपने आस-पास की दुनिया को देखने का तरीका कैसे बदल गया है।

गिरजे की स्थापना और निर्माण करें

जब यीशु मसीह ने अपने गिरजे को पुन: स्थापित किया, तो उन्होंने भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ और अन्य लोगों को इसे “स्थापित करने” और “इसे बनाने” का निर्देश दिया (सिद्धांत और अनुबंध 31:7; 39:13)। गिरजे की स्थापना और निर्माण तब होता है जब गवाही देने वाले लोग बपतिस्मा लेते हैं और पुष्टिकरण प्राप्त करते हैं, अपने अनुबंध निभाते हैं, मंदिर जाने के लिए तैयार होते हैं, और अपने वार्ड या शाखा को मजबूत करने में मदद करते हैं।

पुरूष प्रार्थना करते हुए

एक प्रचारक के रूप में, आप उद्धारकर्ता के गिरजे की स्थापना और निर्माण में मदद करते हैं। ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप ऐसा कर सकते हैं। आप सदस्यों की मदद कर सकते हैं जब वे प्रेम के साथ सिद्धांतों के माध्यम से सुसमाचार साझा करते हैं (देखें सामान्य विवरण पुस्तिका, 23.1)। आप लोगों को बपतिस्मा प्राप्त करने और उनके विश्वास में वृद्धि करने में मदद कर सकते हैं। आप नए सदस्यों को उनके नए जीवन में समायोजित होने में और आत्मिक रूप से विकास को जारी रखने में मदद कर सकते हैं। आप लौटने वाले सदस्यों को यीशु मसीह में उनके विश्वास को मजबूत करने में भी मदद कर सकते हैं।

नए और वापस लौटे सदस्यों में गवाही और विश्वास बढ़ता है जब वे सुसमाचार को अपने जीवन में काम करते हुए अनुभव करते हैं। इसे सहायता में लाने के लिए, यह महत्वपूर्ण है कि वे:

  • ऐसे दोस्त बनाएं जो गिरजे के सदस्य हों।

  • उन्हें गिरजे में जिम्मेदारी दी जाएं।

  • वे परमेश्वर के वचन से पोषित किए जाएं।

(देखें गॉर्डन बी. हिंकली, “Converts and Young Men,” Ensign, May 1997, 47)

प्रचारकों, स्थानीय मार्गदर्शकों और अन्य गिरजे के सदस्यों को नए और वापस लौटे सदस्यों को पोषण और मजबूत करने के अवसर को सहर्ष स्वीकार करना चाहिए। यह सेवा “उन्हें सही मार्ग पर चलने,” में मदद करती है (मोरोनी 6:4)।

अच्छा करने के लिए आगे बढ़ें

अपने नश्वर सेवकाई के दौरान, उद्धारकर्ता ने दूसरों की सेवा की थी। वह “वह भलाई करता रहा” और “सुसमाचार का प्रचार करता रहा” (प्रेरितों 10:38; मत्ती 4:23)। जब आप उसके उदाहरण का अनुसरण करेंगे, तो आपको ऐसे लोग मिलेंगे जिनकी आप सेवा कर सकते हैं और जो आपका स्वागत करेंगे।

सेवा के माध्यम से, आप परमेश्वर से प्रेम करने और अपने पड़ोसी से प्रेम करने की दो महान आज्ञाओं को पूरा करते हैं (देखें मत्ती 22:36–40; 25:40; मुसायाह 2:17)। सेवा के माध्यम से, आप और अन्य लोग शक्तिशाली, प्रेरक तरीकों से एक साथ आ सकते हैं।

प्रचारक के रूप में, आप प्रत्येक सप्ताह नियोजित सेवा देते हैं (देखें प्रचारक आदर्श, 2.7 और 7.2, जानकारी और दिशानिर्देशों के लिए)। आपके मिशन अध्यक्ष के निर्देशन में, आपको JustServe (जहां यह स्वीकृत है) और गिरजे के मानवीय और आपदा प्रतिक्रिया प्रयासों के माध्यम से समुदाय में सेवा करने के अवसर मिल सकते हैं।

प्रत्येक दिन, प्रार्थना करें और अच्छा करने के लिए अनियोजित अवसरों की तलाश करें। दयालुता के छोटे-छोटे कार्यों के अवसरों को पहचानने के लिए आत्मा की सुनें जो आप कर सकते हैं।

अध्यक्ष गोर्डन बी. हिंकली

“क्या आप खुश होना चाहते हैं? अपने आप को भूल जाओ और इस महान उद्देश्य में खो जाओ। लोगों की मदद करने के लिए अपने प्रयास करें। … ऊचे खड़े हो, कमजोर लोगों को उठाएं, जो उदास हैं उनकी । यीशु मसीह के सुसमाचार को जियो” (गॉर्डन बी. हिंकली, गिरजे के अध्यक्षों की शिक्षाए: गॉर्डन बी. हिंकली [2016],209)।

पवित्र शास्त्र अध्ययन

उद्धारकर्ता के जीवन में सेवा की क्या भूमिका थी?

अम्मोन और हारून के मिशन में सेवा की क्या भूमिका थी?

प्रभु आपसे क्या करने को कहता हैं?

सफल प्रचारक

प्रचारक के रूप में आपकी सफलता मुख्य रूप से परिवर्तित लोगों को खोजने, सिखाने, बपतिस्मा देने और पुष्टि करने और उन्हें मसीह के विश्वासी शिष्य और उसके गिरजे के सदस्य बनने में मदद करने की आपकी इच्छा और प्रतिबद्धता से निर्धारित होती है (देखें अलमा 41:3)।

आपकी सफलता इस बात से निर्धारित नहीं होती कि आप कितने लोगों को पढ़ाते हैं या बपतिस्मा दिलाने में मदद करते हैं। न ही इसका निर्धारण मार्गदर्शक पदों पर बैठने से होता है।

आपकी सफलता इस बात पर निर्भर नहीं करती कि दूसरे आपके प्रति, आपके आमंत्रणों पर, या दयालुता के आपके ईमानदार कृत्यों पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। लोगों के पास यह चुनने का अधिकार है कि सुसमाचार संदेश को स्वीकार करना है या नहीं। आपकी जिम्मेदारी स्पष्ट और सशक्त ढंग से पढ़ाना है ताकि वे एक सूचित विकल्प चुन सकें जो उन्हें आशीष देगा

मत्ती 25:14–28में उद्धारकर्ता के प्रतिभाओं के दृष्टांत के बारे में सोचें। स्वामी, अर्थात प्रभु, ने अपने दोनों विश्वासी सेवकों की प्रशंसा की थी, भले ही उनके उपहार भिन्न थे (देखें मत्ती 25:21, 23)। उसने उन दोनों को एक समान पुरस्कार दिया, और उन्हें “अपने स्वामी के आनन्द में सहभागी” होने के लिए आमंत्रित किया क्योंकि उन्हें जो दिया गया था, उन्होंने उसका उपयोग किया था।

परमेश्वर ने आपको उसकी सेवा में उपयोग करने के लिए प्रतिभाएं और उपहार दिए हैं। आपकी प्रतिभाएं और उपहार दूसरों से भिन्न हैं। पहचानें कि ये सभी महत्वपूर्ण हैं, जिनमें वे भी शामिल हैं जो कम दिखाई देते हैं। जब आप अपनी प्रतिभा और उपहार उसे समर्पित करते हैं, तो वह उन्हें बढ़ाएगा और जब आप उनका उपयोग करेंगे तो वह उससे चमत्कार करेगा।

अन्य प्रचारकों से अपनी तुलना करने और अपने प्रयासों के बाहरी परिणामों को उनके प्रयासों से मापने से बचें। तुलना करने से आमतौर पर निराशा या घमंड जैसे नकारात्मक परिणाम सामने आते हैं। तुलना करना भी अक्सर भ्रामक होता है. प्रभु जो चाहता हैं वह आपका अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास है—कि आप “ अपने संपूर्ण हृदय, सामर्थ्य, मन, और शक्ति से उसकी सेवा करो” (सिद्धांत और अनुबंध 4:2 इस पर जोर दिया गया है)।

यदि अब भी लोग सुसमाचार को स्वीकार नहीं करते हैं तो आप दुखी हो सकते हैं। कभी-कभी आप हतोत्साहित महसूस कर सकते हैं। यहां तक कि पवित्र शास्त्रों में भी महान प्रचारकों और भविष्यवक्ताओं को कभी-कभी निराशा महसूस हुई है (देखें 2 नफी 4:17–19; अलमा 26:27)। ऐसे समय में, प्रभु की ओर मुड़कर, उस पर अपना भरोसा रखकर, शक्ति के लिए प्रार्थना करके, और उसने आपके लिए जो अच्छे काम किए हैं उन्हें याद करके नफी के उदाहरण का अनुसरण करें (देखें 2 नफी 4:16–35)।

दो प्रचारक प्रार्थना करते हुए

जब आप कठिन समय में प्रभु की ओर मुड़ते हैं, तो उसने वादा किया है, “मैं तुझे दृढ़ करूंगा और तेरी सहायता करूंगा मैं तुझे सम्भाले रहूंगा” (यशायाह 41:10)। मसीह में विश्वास रखकर, आप अपने प्रयासों के बारे में शांति और आश्वासन पा सकते हैं। विश्वास आपको आगे बढ़ने और धार्मिक इच्छाओं को जारी रखने में मदद करेगा।

मसीह के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और अपने प्रचारक उद्देश्य पर ध्यान केंद्रित रखें-बाहरी परिणामों पर नहीं। ये परिणाम अक्सर तुरंत स्पष्ट नहीं होते हैं। साथ ही, आपके सामने आने वाली चुनौतियों की परवाह किए बिना अपनी उम्मीदें ऊंची रखें। उच्च आशाएं आपके प्रभाव, आपकी इच्छा और आत्मा का अनुसरण करने की आपकी क्षमता को बढ़ाएंगी।

कुछ तरीके जिनसे आप प्रभु के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और एक सफल प्रचारक बनने के अपने प्रयास का मूल्यांकन कर सकते हैं, नीचे दिए गए हैं।

  • विश्वास के साथ यीशु मसीह का शिष्य बनने का प्रयास करें, उसके बारे में सीखें और धीरे-धीरे सुधार करें (देखें यूहन्ना 8:31; 2 नफी 28:30)।

  • मसीह समान गुणों की इच्छा करें (देखें 2 पतरस 1:2–9; सिद्धांत और अनुबंध 4:5–6)।

  • लोगों से सच्चाई से प्यार करें और हर दिन आत्माओं को मसीह के पास लाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें (देखें 1 कुरिन्थियों 13; मोरोनी 7:45–48)।

  • लोगों को प्रतिबद्धताएं बनाने और निभाने के लिए आमंत्रित करें और मदद करें जिससे उद्धारकर्ता में उनका विश्वास बढ़े।

  • पवित्र शास्त्रों का अध्ययन करें, और धन्यवाद व्यक्त करने और दिव्य सहायता मांगने के लिए सच्चाई से प्रार्थना करें (देखें यूहन्ना 5:39; 2 नफी 32:3; इनोस 1:4; अलमा 37:37; सिद्धांत और अनुबंध 26:1)।

  • परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करें और प्रचारक आदर्शो का पालन करें (देखें सिद्धांत और अनुबंध 35:24)।

  • आत्मिक बने रहो की आत्मा तुम्हें मार्गदर्शन दे सके कि कहां जाना है, क्या करना है, और क्या कहना है (देखें सिद्धांत और अनुबंध 31:24; 42:14)।

  • प्रार्थनापूर्वक लक्ष्य निर्धारित करें, योजनाएं बनाए और उन्हें पूरा करने के लिए कार्य करें (देखें लूका 14:28; सिद्धांत और अनुबंध 88:119)।

  • जिस वार्ड या शाखा में आपको नियुक्त किया गया है, उसका निर्माण और उसको मजबूत करें (देखें सिद्धांत और अनुबंध 18:5)।

  • अच्छा करते रहिए और हर अवसर पर लोगों की सेवा कीजिए, चाहे वे आपका संदेश स्वीकार करें या नहीं (देखें प्रेरितों के काम 10:38)।

जब आपने अपना सर्वश्रेष्ठ काम किया हो, तब भी आपको निराशा हो सकती है, लेकिन आप स्वयं से निराश नहीं होंगे। जब आप महसूस करते हैं कि आत्मा आपके माध्यम से काम कर रही है तो आप यह सुनिचित कर सकते हैं कि प्रभु आपसे प्रसन्न हैं।

पवित्र शास्त्र अध्ययन

प्रभु के सेवक काम के बारे में कैसा महसूस करते हैं? प्रभु के सेवक उन लोगों को कैसे प्रभावित करते हैं जिनकी वे सेवा करते हैं? आप काम के बारे में कैसा महसूस करते हैं?

व्यक्तिगत अध्ययन

  • पढ़ें हिलामन 10:1–5 और 3 नफी 7:17–18। प्रभु को इन प्रचारकों और उनकी सेवा के बारे में कैसा महसूस हुआ?

  • अबिनादी और अम्मोन के प्रचारक प्रयासों के बारे में सोचें (देखें मुसायाह 11:18; अलमा 17:20; 23–24)। दोनों प्रचारकों को प्रभु ने क्यों स्वीकार किया, भले ही उनके प्रयासों के तात्कालिक परिणाम अलग-अलग थे?

  • आप जो सीखते हैं उसे अपनी अध्ययन दैनिकी में दर्ज करें।


अध्ययन एवं अनुसरण करने के लिए विचार

व्यक्तिगत अध्ययन

  • इस पर विचार करें कि चेतावनी की आवाज उठाने का क्या मतलब है (देखें याकूब3:12; सिद्धांत और अनुबंध 1:4; 38:41; 63:57–58; 88:81; 112:5; ईजेकील 3:17–21; 33:1–12)। अपने शब्दों में लिखें कि इसका क्या अर्थ है और आप इसे कैसे कर सकते हैं।

  • अपने जीवन की उन घटनाओं पर विचार करें जिन्होंने जोसफ स्मिथ और पुन: स्थापना के बारे में आपकी गवाही को मजबूत किया है। अपने विचार लिखें।

साथी अध्ययन और साथी आदान-प्रदान

  • निम्नलिखित महान प्रचारको में से एक का चयन करें, और सूचीबद्ध पवित्र शास्त्रों को पढ़ें। जब आप पढ़ते हैं, तो चर्चा करें कि इस प्रचारक ने कैसे (1) अपनी नियुक्ति को समझा और उसके प्रति प्रतिबद्ध रहा, (2) काम के प्रति अपने दृष्टिकोण और इच्छा को प्रदर्शित किया, और (3) दूसरों को सुसमाचार स्वीकार करने में मदद की।

  • सुसमाचार की पुन: स्थापना के बारे में दो भजन चुनें। स्तुति गीत पढ़ें या गाएं। शब्दों के अर्थ पर चर्चा करें।

प्रांतीय परिषद, मंडल सम्मेलन, एवं मिशन मार्गदर्शक परिषद

  • हाल ही में परिवर्तित हुए दो या तीन लोगों को अपने परिवर्तन का अनुभव साझा करने के लिए आमंत्रित करें। उन्हें प्रचारकों के बारे में कैसा महसूस हुआ? प्रचारकों ने जो सिखाया उसके बारे में उन्हें कैसा लगा? किस बात ने उन्हें प्रतिबद्धताएं निभाने में मदद की? किस चीज ने उनके परिवर्तन को सबसे अधिक प्रभावित किया?

  • सभा से कई दिन पहले, अध्याय की शुरुआत में “इस पर विचार करें” से चयनित प्रश्नों पर विचार करने के लिए कई प्रचारकों को नियुक्त करें। प्रत्येक प्रचारक को निर्धारित प्रश्न पर दो से तीन मिनट की बातचीत तैयार करने के लिए कहें। जिला परिषद या जोन सम्मेलन के दौरान, प्रचारकों को अपनी बात करने के लिए आमंत्रित करें बातचीत के बाद, चर्चा करें कि क्या सीखा गया और इसका उपयोग प्रचारक कार्यों में कैसे किया जा सकता है।

  • प्रचारकों को चार समूहों में बाटें। प्रत्येक समूह से अधिक से अधिक सच्चाई, अनुबंधों और विधियों की सूची बनाने के लिए कहें जिन्हें भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ के माध्यम से पुन: स्थापित और प्रकट किया गया था। प्रत्येक समूह से अपनी अपनी सूचिया साझा करने को कहें। प्रचारकों को यह साझा करने के लिए आमंत्रित करें कि पुन: स्थापना के माध्यम से सामने आए किसी भी सच्चाई ने उनके जीवन को कैसे प्रभावित किया है।

  • चर्चा करें कि एक सफल प्रचारक होने का क्या मतलब है। प्रचारकों को विशिष्ट उदाहरण देने के लिए आमंत्रित करें।

मिशन मार्गदर्शक एवं मिशन सलाहकार

  • साक्षात्कार के दौरान या प्रचारकों के साथ बातचीत के दौरान, समय-समय पर उनसे साझा करने के लिए कहें:

    • यीशु मसीह के प्रति उनकी गवाही।

    • पुन: स्थापित सुसमाचार और जोसफ स्मिथ के मिशन की उनकी गवाही।

    • मॉरमन की पुस्तक की उनकी गवाही।

    • एक प्रचारक के रूप में उनके उद्देश्य के बारे में उनके विचार।

  • प्रचारकों को अपनी अध्ययन दैनिकी में यह लिखने के लिए आमंत्रित करें कि उन्हें कैसा लगता है और उनके मिशन के कुछ उद्देश्य क्या हैं। साक्षात्कार के दौरान या बातचीत के दौरान उनसे कहें कि उन्होंने जो लिखा है उसे साझा करें।

  • नये सदस्यों को बधाई पत्र भेजें.