“अध्याय 6: मसीह-समान गुणों की तलाश करना,” मेरे सुसमाचार का प्रचार करो: यीशु मसीह के सुसमाचार को साझा करने के लिए मार्गदर्शिका (2023)
“अध्याय 6,” मेरे सुसमाचार का प्रचार करो
अध्याय 6
मसीह-समान गुणों की तलाश करना
परिचय
अपने नश्वर सेवकाई की शुरुआत में, यीशु गलील सागर के किनारे पर चला और दो मछुआरों, पतरस और अन्द्रियास को नियुक्त किया था। “मेरे पीछे चले आओ,” उसने कहा, “तो मैं तुम को मनुष्यों के पकड़नेवाले बनाऊगा”(मत्ती 4:19; देखें लूका 1:17)।
प्रभु ने आपको अपने कार्य के लिए भी नियुक्त किया है, और वह आपको उसका अनुसरण करने के लिए भी आमंत्रित करता है। “तुम्हें किस प्रकार का व्यक्ति होना चाहिए”? उसने पूछा। “मैं तुमसे सच कहता हूं कि वैसे जैसा कि मैं हूं” (3 नफी 27:27)।
मेरे सुसमाचार का प्रचार करो के कुछ अध्याय इस बात पर ध्यान केंद्रित करते हैं कि प्रचारक के रूप में आपको क्या करने की आवश्यकता है, जैसे कि कैसे अध्ययन करना है, कैसे सिखाना है और लक्ष्य कैसे निर्धारित करना है। आप जो करते हैं उतना ही महत्वपूर्ण यह भी है कि आप कौन हैं और आप क्या बन रहे हैं। यही इस अध्याय का केंद्र है।
पवित्र शास्त्र उन मसीह समान गुणों का वर्णन करते हैं जिन्हें प्रचारक के रूप में आपको जीवन भर तलाश करना चाहिए। मसीह समान गुण उद्धारकर्ता के स्वभाव और चरित्र का गुण या लक्षण है। यह अध्याय उनमें से कुछ गुणों का वर्णन करता है। इनका और इनसे जुड़े पवित्र शास्त्रों का अध्ययन करें। जब आप अन्य पवित्र शास्त्रों का अध्ययन करते हैं तो मसीह-समान गुणों की तलाश करें।
“यीशु को खोजो”
भविष्यवक्ता मोरोनी ने आह्वान किया, “और अब, मैं तुमसे सिफारिश करता हूं कि तुम इस यीशु को खोजो जिसके विषय में भविष्यवक्ताओं और प्रेरितों ने लिखा है,”(ईथर 12:41)। यीशु को खोजने का एक महत्वपूर्ण तरीका है की उसके बारे में जाने और उसके समान बनने के लिए मेहनती प्रयास करें। आपका मिशन इस पर ध्यान केंद्रित करने का आदर्श समय है।
जब आप मसीह के समान बनने का प्रयास करेंगे, तो आप प्रचारक के रूप में अपने उद्देश्य को बेहतर ढंग से पूरा करेंगे। आप आनंद, शांति और आत्मिक विकास का अनुभव करेंगे क्योंकि उसके गुण आपके चरित्र का हिस्सा बन जाएंगे। आप जीवन भर उसका अनुसरण करने के लिए नींव भी स्थापित करेंगे
परमेश्वर की ओर से उपहार
मसीह समान गुण परमेश्वर के उपहार हैं। सभी अच्छी चीजों की तरह, ये उपहार “पिता परमेश्वर, और प्रभु यीशु मसीह, और उस पवित्र आत्मा का भी अनुग्रह तुम पर सदा हो सके” (ईथर 12:41)।
यदि आप उसके गुणों को विकसित करना चाहते हैं तो मसीह पर ध्यान केंद्रित करें (देखें सिद्धांत और अनुबंध 6:36)। ये गुण किसी जांच-सूची के विषय नहीं हैं। वे ऐसी तकनीकें नहीं हैं जिन्हें आप आत्म-सुधार कार्यक्रम में विकसित करते हैं। इन्हें केवल व्यक्तिगत दृढ़ संकल्प के माध्यम से प्राप्त नहीं किए जाता है। बल्कि, जब आप यीशु मसीह के समर्पित शिष्य बनने का प्रयास करते हैं तो आप उन्हें प्राप्त कर सकते हैं।
परमेश्वर से प्रार्थना करें कि वह आपको ये गुण प्रदान करें। विनम्रतापूर्वक अपनी कमजोरी और अपने जीवन में उसकी शक्ति की आवश्यकता को स्वीकार करें। जब आप ऐसा करते हैं, तो वह “दुर्बलताओं को [आपके] लिए मजबूत कर देगा” (ईथर 12:27)।
क्रमिक प्रक्रिया
उद्धारकर्ता की तरह बनना क्रमिक, आजीवन प्रक्रिया है। परमेश्वर को प्रसन्न करने की इच्छा से एक समय में एक निर्णय में सुधार करें।
अपने साथ सहनशीलता से काम लें। परमेश्वर जानता है कि परिवर्तन और विकास में समय लगता है। वह आपकी सच्ची इच्छाओं से प्रसन्न हैं और आपके हर प्रयास के लिए आपको आशीषें देगा।
जब आप मसीह के समान बनने का प्रयास करेंगे, तो आपकी इच्छाएं, विचार और कार्य बदल जायेंगे। यीशु मसीह के प्रायश्चित और पवित्र आत्मा की शक्ति के माध्यम से, आपका स्वभाव परिष्कृत हो जाएगा (देखें मुसायाह 3:19)।
पवित्र आत्मा हमारी क्षमताओं का विस्तार करती है। वह “सदाचार, दयालुता, अच्छाई, कोमलता, नम्रता और दान को प्रेरित करता है। … संक्षेप में, यह जानो, हड्डी में मजबूती, हृदय में खुशी, आंखों में रोशनी, कानों में संगीत और संपूर्ण अस्तित्व में जीवन है” (पार्ली पी. प्रैट, Key to the Science of Theology [1855], 98–99)।
यीशु मसीह में विश्वास
विश्वास को उद्धार की ओर ले जाने के लिए, आपको इसे यीशु मसीह में केन्द्रित करना होगा (देखें प्रेरितों के काम 4:10–12; मुसायाह 3:17; मोरोनी 7:24–26)। जब आपको मसीह में विश्वास होता है, तो आप परमेश्वर के एकमात्र पुत्र पर भरोसा करते हैं। आपको विश्वास है कि जब आप पश्चाताप करेंगे, उसके प्रायश्चित बलिदान के माध्यम से आपके पापों को क्षमा कर दिया जाएगा और पवित्र आत्मा द्वारा पवित्र किया जाएगा (देखें 3 3 नफी i 27:16, 20)।
विश्वास का अर्थ पूर्ण ज्ञान होना नहीं है। बल्कि, यह आत्मा की ओर से उन बातों का आश्वासन है जिन्हें आप देख नहीं सकते लेकिन वे वास्तव में होती हैं। (देखें अलमा 32:21।)
आप अपना विश्वास कार्य के माध्यम से व्यक्त करते हैं। इन कार्यों में उद्धारकर्ता की शिक्षाओं और उदाहरण का पालन करना शामिल है। उनमें दूसरों की सेवा करना और उन्हें मसीह का अनुसरण करने में मदद करना भी शामिल है। आप परिश्रम, पश्चाताप और प्रेम के माध्यम से भी अपना विश्वास व्यक्त करते हैं।
विश्वास शक्ति का सिद्धांत है। जब आप यीशु मसीह पर विश्वास करते हैं, तो आपको आपकी परिस्थिति के अनुकूल उसकी शक्ति की आशीष मिलेंगी। आप प्रभु की इच्छा के अनुसार चमत्कारों का अनुभव करने में सक्षम होंगे। (देखें याकूब 4:4–7; मोरोनी 7:33; 10:7।)
जब आप उससे और उसकी शिक्षाओं से बेहतर परिचित होंगे, तो यीशु मसीह में आपका विश्वास बढ़ेगा। जब आप पवित्र शास्त्रों में खोज करेंगे, सच्चाई से प्रार्थना करेंगे और आज्ञाओं का पालन करेंगे तो यह बढ़ता जाएगा। संदेह और पाप विश्वास को कमजोर करते हैं।
“विश्वास केवल भावना नहीं है; यह निर्णय है. प्रार्थना, अध्ययन, आज्ञाकारिता और अनुबंधों के साथ, हम अपना विश्वास बनाते और मजबूत करते हैं। उद्धारकर्ता और उसके अंतिम दिनों के कार्य के प्रति हमारा दृढ़ विश्वास वह शक्तिशाली लेंस बन जाता है जिसके माध्यम से हम न्याय करते हैं। और, जब हम खुद को जीवन की भट्ठी में पाते हैं… तब हमारे पास सही रास्ता अपनाने की ताकत होती है” (नील एल. एंडरसन, “It’s True, Isn’t It? Then What Else Matters?” लिआहोना, मई 2007, 74)।
आशा
आशा रखना कोई इच्छा वाली सोच नहीं है। इसके बजाय, यह एक स्थायी विश्वास है, जो मसीह में आपके विश्वास पर आधारित है, कि परमेश्वर आपसे किए गए अपने वादों को पूरा करेगा (देखें मोरोनी 7:42)। यह मसीह के द्वारा “आने वाली अच्छी अच्छी वस्तुओं” की आशा है (इब्रानियों 9:11)।
आपकी आशा का अंतिम स्रोत यीशु मसीह है। भविष्यवक्ता मॉरमन ने पूछा, “और ऐसा क्या है जिसकी तुम आशा करोगे? फिर उसने उत्तर दिया, “और क्या है जिसकी तुम आशा करोगे? देखो मैं तुमसे कहता हूं कि मसीह के प्रायश्चित और उसके पुनरुत्थान के सामर्थ्य द्वारा, अनंत जीवन के प्रति जिलाए जाने की तुम आशा करोगे, और ऐसा प्रतिज्ञा के अनुसार उसमें तुम्हारे विश्वास के कारण होगा” (मोरोनी7:41; देखें पद 40–43)।
जब आप मसीह में अपनी आशा केन्द्रित करते हैं, तो आपको यह आश्वासन मिलता है कि सभी बातें आपकी भलाई के लिए मिलकर काम करेंगी (देखें सिद्धांत और अनुबंध 90:24)। जब आप परीक्षाओं का सामना करते हैं तो यह आश्वासन आपको विश्वास के साथ बने रहने में मदद करता है। यह आपको परीक्षणों से आगे बढ़ने और आत्मिक लचीलापन और ताकत विकसित करने में भी मदद कर सकता है। मसीह में आशा आपकी आत्मा के लिए मजबूत ताकत प्रदान करती है (देखें ईथर 12:4)।
आशा आपको विश्वास दिलाती है कि परमेश्वर आपके मेहनती, धार्मिक प्रयासों को बढ़ाएगा (देखें सिद्धांत और अनुबंध 123:17)।
आशा बढ़ाने का एक तरीका पश्चाताप है। यीशु मसीह के प्रायश्चित बलिदान के माध्यम से शुद्ध और क्षमा किया जाना आशा को उत्पन्न और पुनर्जीवित करता है (देखें अलमा 22:16)।
नफी ने उपदेश दिया, “मसीह में दृढ़ता से विश्वास करते हुए, आशा की परिपूर्ण चमक, और परमेश्वर और सभी मनुष्य से प्रेम करते हुए, हमेशा आगे बढ़ते चलो” (2 नफी 31:20)। जब आप सुसमाचार को जीते हैं, तब आपकी “आशा से भरपूर” होने की क्षमता बढ़ेगी (रोमियों 15:13)।
“संकट के समय में, हम इस आशा को मजबूती से पकड़ सकते हैं कि चीजें ‘हमारे] भले के लिए मिलकर काम करेंगी’ क्योंकि हम परमेश्वर के भविष्यवक्ताओं की सलाह का पालन करते हैं। परमेश्वर, उसकी अच्छाई और उसकी शक्ति से इस प्रकार की आशा हमें कठिन चुनौतियों के दौरान साहस से भर देती है और उन लोगों को ताकत देती है जो भय, संदेह और निराशा की दीवारों से खतरा महसूस करते हैं (डाइटर एफ. उक्डोर्फ, “The Infinite Power of Hope,” लिआहोना, नवंबर 2008, 23)।
उदारता और प्रेम
एक बार एक आदमी ने यीशु से पूछा, “व्यवस्था में कौन सी आज्ञा बड़ी है?” यीशु ने उत्तर दिया: “तू परमेश्वर अपने प्रभु से अपने सारे मन और अपने सारे प्राण और अपनी सारी बुद्धि के साथ प्रेम रख। “बड़ी और मुख्य आज्ञा तो यही है । “और उसी के समान यह दूसरी भी है, कि तू अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम रख” (मत्ती 22:36–39)।
उदारता “मसीह का पवित्र प्रेम है” (मोरोनी 7:47)। इसमें अपने सभी बच्चों के लिए परमेश्वर का अनंत प्रेम शामिल है।
भविष्यवक्ता मॉरमन ने सिखाया, “हृदय की पूरी ऊर्जा से पिता से प्रार्थना करो, जिससे कि तुम उसके उस प्रेम से परिपूर्ण हो सको,” (मोरोनी 7:48)। जब आप अपने हृदय में उदारता भरने के लिए प्रार्थना करते हैं, तब आप परमेश्वर के प्रेम का स्वाद चखेंगे। लोगों के प्रति आपका प्यार बढ़ेगा और आप उनकी अनंत ख़ुशी के प्रति सच्ची चिंता महसूस करेंगे। आप उन्हें उसके समान बनने की क्षमता वाले परमेश्वर के बच्चों के रूप में देखेंगे, और आप उनके लिए प्रयास करेंगे।
जब आप उदारता के उपहार के लिए प्रार्थना करते हैं, तब आप क्रोध या ईर्ष्या जैसी नकारात्मक भावनाओं पर कम ध्यान देंगे। आपकी दूसरों को आंकने या आलोचना करने की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी। आपमें उन्हें और उनकी बातों को समझने की कोशिश करने की अधिक इच्छा होगी। आप अधिक धैर्यवान बनेंगे और लोगों की मदद करने का प्रयास करेंगे जब वे संघर्ष कर रहे हों या निराश हों। (देखें मॉरोनी 7:45।)
प्रेम, विश्वास की तरह, कार्य करने की ओर ले जाता है। जब आप दूसरों की सेवा करते हैं और अपना योगदान देते हैं तो आप इसे मजबूत करते हैं।
प्रेम परिवर्तनकारी है। स्वर्गीय पिता “जिसे उसने उन सभी लोगों को प्रदान किया है जो उसके पुत्र, यीशु मसीह के सच्चे अनुयाई हैं; … ताकि जब वह आएगा तब हम उसके समान होंगे, … ताकि हम वैसे ही पवित्र हो सकें जैसा कि वह है” (मोरोनी 7:48)।
सदगूण
विश्वास के अनुच्छेद (1:13) में कहा गया है, ‘’हम… भलाई करने में विश्वास करते हैं (1:13)। सदाचार उच्च नैतिक मानकों पर आधारित विचार और व्यवहार का एक स्वरूप है। यह परमेश्वर और दूसरों के प्रति निष्ठा है। सद्गुण का पवित्र अनिवार्य हिस्सा आत्मिक और शारीरिक रूप से स्वच्छ और शुद्ध होने का प्रयास करना है।
गुण आपके विचारों और इच्छाओं से उत्पन्न होते हैं। “और नैतिकता तुम्हारे विचारों को निरंतर सजाएं” प्रभु ने कहा था (सिद्धांत और अनुबंध 121:45)। नैतिकता, उत्थानकारी विचारों पर ध्यान दें। अयोग्य विचारों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय उनकों अपने मन से निकाल दें।
आपका मन थिएटर के मंच की तरह है। यदि आप बेकार के विचारों को अपने मन के मंच पर टिकने देते हैं, तो आपके पाप करने की अधिक संभावना होती है। यदि आप सक्रिय रूप से अपने मन को अच्छी बातों से भरते हैं, तो आप जो अच्छा है उसे अपनाने और जो बुरा है उससे दूर रहने की अधिक संभावना रखतें है। इस बारे में बुद्धिमान बनें कि आप किस बात को प्रवेश करने देते हैं और अपने मन के मंच पर टिके भी रहते हैं।
जब आप सामर्थ से जीने का प्रयास करते हैं, फिर तुम्हारा भरोसा परमेश्वर की उपस्थिति में मजबूत होगा; ” और…पवित्र आत्मा तुम्हारी स्थाई साथी होगी” (सिद्धांत और अनुबंध 121:45–46)।
सत्यनिष्ठा
सत्यनिष्ठा परमेश्वर से प्रेम करने की पहली महान आज्ञा से प्रवाहित होती है (देखें मत्ती 22:37)। क्योंकि आप परमेश्वर से प्रेम करते हैं, आप हर समय उसके प्रति सच्चे रहते हैं। हिलामन के बेटों की तरह, आप “उसके सामने सीधे मार्ग से चलें” (अलमा 53:21)।
जब आपमें सच्चाई होती है, तो आप सही और गलत समझते हैं जो पूर्ण सच है—परमेश्वर का सच। आप परमेश्वर के सच के अनुसार चयन करने के लिए अपनी मर्जी का उपयोग करते हैं, और जब आप ऐसा नहीं कर पाते तो आप तुरंत पश्चाताप करते हैं। आप क्या सोचना चुनते हैं—और जब आप सोचते हो कि कोई नहीं देख रहा है तो आप क्या करते हैं—यह आपकी ईमानदारी को साबित करने का एक अवसर होगा।
सत्यनिष्ठा का मतलब है कि आप अपने मानकों या व्यवहार को कम नहीं करते हैं ताकि आप दूसरों को प्रभावित कर सकें या उन्हें स्वीकार कर सकें। आप वही करते हैं जो सही है, तब भी जब दूसरे लोग परमेश्वर के प्रति सच्चे होने की आपकी इच्छा का उपहास करते हैं (देखें 1 नफी 8:24–28)। आप सभी परिस्थितियों में सम्मान के साथ रहते हैं, जिसमें यह भी है कि आप ऑनलाइन अपना प्रतिनिधित्व कैसे करते हैं।
जब आपमें सत्यनिष्ठा होती है, तो आप परमेश्वर के साथ अपने अनुबंधों के साथ-साथ दूसरों के प्रति अपनी धार्मिक प्रतिबद्धताओं का भी पालन करते हैं।
सच्चाई परमेश्वर के प्रति, और मार्गदर्शकों, अन्य लोगों के साथ साथ अपने प्रति सत्यनिष्ठा का प्रतिक है। आप झूठ नहीं बोलते, चोरी नहीं करते, धोखा नहीं देते, या भरमाते नहीं है। जब आप कुछ गलत करते हैं, तो उसे उचित ठहराने या ठीक बनाने की कोशिश करने के बजाय आप जिम्मेदारी स्वीकार करते हैं और पश्चाताप करते हैं।
जब आप सच्चाई के साथ रहेंगे, तो आपको आंतरिक शांति और आत्म-सम्मान मिलेगा। प्रभु और अन्य लोग आप पर भरोसा करेंगे।
ज्ञान
प्रभु ने सलाह दी, “सीखने का प्रयास करो, अध्ययन के द्वारा और विश्वास के द्वारा भी” (सिद्धांत और अनुबंध 88:118)। अपने मिशन के दौरान और अपने पूरे जीवन में, ज्ञान, विशेषकर आत्मिक ज्ञान की तलाश करें।
हर दिन पवित्र शास्त्रों का अध्ययन करें, साथ ही जीवित भविष्यवक्ताओं के शब्दों का भी अध्ययन करें। अध्ययन और प्रार्थना के माध्यम से, चुनिंदा प्रश्नों, चुनौतियों और अवसरों के लिए सहायता लें। पवित्र शास्त्रों के उन अंशों की तलाश करें जिनका उपयोग आप सिखाने में और सुसमाचार के बारे में प्रश्नों के उत्तर देने में कर सकते हैं।
जब आप लगन और प्रार्थनापूर्वक अध्ययन करते हैं, तो पवित्र आत्मा आपके मन को ज्ञान से भर देगी। वह आपको सिखाने और समझने में मदद करेगी। वह आपको अपने जीवन में पवित्र शास्त्रों और अंतिम-दिनों के भविष्यवक्ताओं की शिक्षाओं को लागू करने में मदद करेगी। नफी की तरह, आप कह सकते हैं:
“क्योंकि पवित्र शास्त्रों में मेरी आत्मा आनंद विभोर होती है और मेरा हृदय उनके मनन में मग्न है। … देखो, मेरी आत्मा प्रभु की बातों में आनंदित है; और जिन बातों को मैंने देखा और सुना, उन पर मेरा हृदय लगातार मनन कर रहा है (2 नफी 4:15–16) ।
धीरज
जब आप देरी, विरोध या पीड़ा का सामना करते हैं तो धैर्य आपको परमेश्वर पर भरोसा करने की क्षमता देता है। अपने विश्वास के माध्यम से, आप परमेश्वर के वादे को पूरा होने तक भरोसा करते हैं।
जब आप धैर्यवान होते हैं, तो आप जीवन को अनंत दृष्टिकोण से देखते हैं। आप तत्काल आशीषें या परिणाम की अपेक्षा नहीं करते हैं। आपकी नेक इच्छाएं आम तौर पर “ नियम पर नियम, आज्ञा पर आज्ञा, थोड़ा यहां, थोड़ा वहां” पूरी होंगी (2 नफी 28:30)। कुछ नेक इच्छाएं इस जीवन के बाद तक भी पूरी नहीं हो सकतीं।
धैर्य आलस्य या निष्क्रिय होकर त्याग करना नहीं है। जब आप परमेश्वर की सेवा करते हैं तो इन “कार्यों को आनंद से करो जो हमारी शक्ति के अंतर्गत हैं;” (सिद्धांत और अनुबंध 123:17)। आप बीज बोते हैं, सींचते हैं और उसका पोषण करते हैं, और परमेश्वर “धीरे-धीरे” वृद्धि देता है (अलमा 32:42; देखें 1 कुरिन्थियों 3:6–8)। आप परमेश्वर के साथ साझेदारी में काम करते हैं, इस विश्वास के साथ कि जब आप अपना काम पूरा कर लेंगे, तो वह अपने निर्धारित समय के अनुसार अपना काम पूरा करेगा।
धैर्य का अर्थ यह भी है कि जब किसी चीज को बदला नहीं जा सकता, तो आप उसे साहस, अनुग्रह और विश्वास के साथ स्वीकार करते हैं।
अपने साथी और जिनकी आप सेवा करते हैं, सहित दूसरों के साथ धैर्य विकसित करें। खुद पर भी धैर्य रखें। यह महसूस करते हुए कि आप कदम-दर-कदम आगे बढ़ेंगे, अपने आप को अंदर से उत्तम बनाने का प्रयास करें।
अन्य मसीह-समान गुणों की तरह, धैर्य में बढ़ना एक आजीवन प्रक्रिया है। धैर्य रखने से आपकी आत्मा और आपके आस-पास के लोगों पर चंगाई वाला प्रभाव डाल सकती है।
“धैर्य का अर्थ है लगातार प्रतीक्षा करना और सहन करना। इसका मतलब है किसी बात पर बने रहना और वह सब करना जो हम कर सकते हैं—काम करना, उम्मीद करना और विश्वास का अभ्यास करना; धैर्य के साथ कठिनाई सहन करना, तब भी जब हमारे हृदय की इच्छाएं विलंबित हों। धैर्य केवल सहन करना ही नहीं है; बल्कि इसको अच्छी तरह से पूरा करना भी है!” (डिटर एफ. उक्डॉर्फ, “Continue in Patience,” लिआहोना, मई 2010, 57)।
विनम्रता
विनम्रता प्रभु की इच्छा के प्रति समर्पित होने की इच्छा है। जो हासिल किया गया है उसके लिए उसे सम्मान देने की इच्छा है। यह सिखाने योग्य है (देखें सिद्धांत और अनुबंध 136:32)। विनम्रता में परमेश्वर की आशीष के प्रति कृतज्ञता और उसकी सहायता के लिए आपकी निरंतर आवश्यकता को स्वीकार करना भी शामिल है। वह उन लोगों की मदद करता है जो विनम्र हैं।
विनम्रता आत्मिक शक्ति का प्रतीक है, कमजोरी का नहीं। विनम्रता आत्मिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण उत्प्रेरक है (देखें ईथर 12:27)।
जब आप विनम्रतापूर्वक प्रभु पर भरोसा करते हैं, तो आपको यह आश्वासन मिल सकता है कि उसकी आज्ञाएं आपके भले के लिए हैं। आपको विश्वास है कि यदि आप उस पर भरोसा करते हैं तो आप वह सब कुछ कर सकते हैं जो वह आपसे चाहता है। आप उसके सेवकों पर भरोसा करने और उनकी सलाह का पालन करने के लिए भी तैयार हो जाते हैं। विनम्रता आपको आज्ञाकारी बनने, कड़ी मेहनत करने और सेवा करने में मदद करेगी।
विनम्रता की विपरीत घमंड है। घमंडी होने का मतलब है परमेश्वर से ज्यादा खुद पर भरोसा रखना। इसका अर्थ यह भी है कि संसार की बातों को परमेश्वर की बातों से ऊपर रखना। घमंड प्रतिस्पर्धी है; जो लोग घमंडी होते हैं वे अधिक पाने की चाहत रखते हैं और मानते हैं कि वे दूसरों से बेहतर हैं। घमंड एक बड़ी बाधा है।
परिश्रम
लगातार परिश्रम, कठिन प्रयास है। प्रचारक कार्य में, परिश्रम प्रभु के प्रति आपके प्रेम की अभिव्यक्ति है। जब आप मेहनती होते हैं, तो आपको प्रभु के कार्य में आनंद और संतुष्टि मिलती है (देखें अलमा 26:35)।
परिश्रम में आपको क्या करना है यह मार्गदर्शकों द्वारा बताने की प्रतीक्षा करने के बजाय आप अपनी मर्जी से कई अच्छे काम कर सकते है (देखें सिद्धांत और अनुबंध 58: 27– 29)।
जब कठिन हो या आप थके हुए हों तब भी आप अपना अच्छा करना जारी रखें। फिर भी संतुलन और आराम की आवश्यकता को पहचानें और “अपनी शक्ति से अधिक तेज गति से दौड़ने की आवश्यकता नहीं है” (मुसायाह 4:27)।
अपने हृदय और रुचियों को प्रभु और उसके कार्य पर केन्द्रित करें। उन बातों से बचें जो आपको आपकी प्राथमिकताओं से भटकाती हैं। अपना समय और प्रयास उन गतिविधियों पर केंद्रित करें जो आपके क्षेत्र में सबसे प्रभावी हों और जिन लोगों को आप सिखा रहे हैं उनके लिए सबसे अधिक सहायक भी हों।
“यह प्रभु का गिरजा है । हमारी कमजोरियों को जानते हुए भी उसने हमें नियुक्त किया और हम पर भरोसा किया। वह जानता था कि हमें किन परीक्षाओं का सामना करना पड़ेगा। विश्वास के साथ सेवा और उसके प्रायश्चित के माध्यम से, हम वह हासिल कर सकते हैं जो वह चाहता है और हम वह बन सकते हैं जो हमें होना चाहिए ताकि हम उन लोगों को आशीषें दे सकें जिनकी हम उसके लिए सेवा करते हैं। जब हम लंबे समय तक और परिश्रम से उसकी सेवा करते हैं, तब हम बदल जायेंगे। हम और अधिक उसके समान बन सकते हैं” (हेनरी बी. आयरिंग, “Act in All Diligence,” लियाहोना, मई 2010, 62-63)।
आज्ञापालन
एक प्रचारक के रूप में आपकी सेवा उन अनुबंधों का विस्तार है जो आपने बपतिस्मा और मंदिर में परमेश्वर के साथ बनाए थे। जब आपने बपतिस्मा और वृत्तिदान की विधियां प्राप्त की थी, तो आपने अनुबंध बनाया था कि आप उसकी आज्ञाओं का पालन करेंगे।
राजा बिन्यामीन ने सिखाया था: “मैं इस बात का इच्छुक हूं कि तुम उन आशीष प्राप्त और आनंदित लोगों की स्थिति को ध्यान में रखो जो परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करते हैं। क्योंकि देखो, उनको सभी बातों में आशीष प्राप्त है चाहे वह शारीरिक हो या आत्मिक; और यदि वे अंत तक सच्चे रहे, तब उनको स्वर्ग मे लिया जाएगा, ताकि वे अनंत सुख की स्थिति में परमेश्वर के साथ रहेंगे” (मुसायाह 2:41)।
आज्ञाओं का पालन करना स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह के प्रति प्रेम की अभिव्यक्ति है (देखें यूहन्ना 14:15)। यीशु ने कहा, “यदि तुम मेरी आज्ञाओं को मानोगे, तो मेरे प्रेम में बने रहोगे; जैसा कि मैंने अपने पिता की आज्ञाओं को माना है, और उसके प्रेम में बना रहता हूं (यूहन्ना 15:10)।
इन दिशानिर्देशों यीशु मसीह के शिष्यों के प्रचारक आदर्श का पालन करें। अपने मिशन के अध्यक्ष और उनकी पत्नी की सलाह का भी पालन करें क्योंकि वे आपको धार्मिकता की सलाह देते हैं।
“आज्ञाकारिता हमारा चुनाव है। उद्धारकर्ता ने यह स्पष्ट किया। जैसा कि लुका 14:28के जोसफ स्मिथ अनुवाद में कहा गया है, यीशु ने निर्देश दिया,‘ हृदयों में स्थापित कर लो, कि तुम उन कार्यों को करोगे जो मैं तुम्हें सीखाऊंगा, और आज्ञा दूंगा।’ यह इतना आसान है। … जब हम ऐसा करेंगे, तो हमारी आत्मिक स्थिरता बहुत बढ़ जाएगी। हम परमेश्वर द्वारा दिए संसाधनों को बर्बाद करने और अपने जीवन में अनुत्पादक और विनाशकारी मोड़ लेने से बचेंगे” (डेल जी. रेनलंड, “Constructing Spiritual Stability” [Brigham Young University devotional, सितंबर 16, 2014], 2, speeches.byu.edu)।
अधिक मसीह समान बनने का तरीका
निम्नलिखित तरीके आपको इस अध्याय में वर्णित गुणों और पवित्र शास्त्रों में बताए अन्य गुणों को विकसित करने और प्राप्त करने में मदद कर सकते है:
-
उस गुण को पहचानें जिसे आप खोजना चाहते हैं।
-
विशेष गुणों का विवरण लिखें।
-
पवित्र शास्त्र के उन अंशों की सूची बनाएं और उनका अध्ययन करें जो विशेष गुणों में प्रगति के लिए उदाहरण दिखाते हैं या जो इसके बारे में सिखाते हैं।
-
अपनी भावनाओं और विचारों को लिखें।
-
लक्ष्य निर्धारित करें और विशेष गुणों में प्रगति के लिए योजनाएं बनाएं।
-
परमेश्वर से प्रार्थना करें कि वह आपको विकसित करने और गुण प्राप्त करने में मदद करे।
-
समय-समय पर अपनी प्रगति का मूल्यांकन करें।
“प्रभु उन्हें आशीषें देता हैं जो सुधार करना चाहते हैं, जो आज्ञाओं की आवश्यकता को स्वीकार करते हैं और उनका पालन करने का प्रयास करते हैं, जो मसीह के समान गुणों को संजोते हैं और उन्हें प्राप्त करने के लिए अपनी पूरी क्षमता से प्रयास करते हैं। यदि आप उस प्रयास में चूक जाते हैं, जो हर कोई अक्सर ऐसा करता है; तब भी उद्धारकर्ता आपको चलते रहने में मदद करने के लिए मौजूद है। … जल्द ही आपको वह सफलता मिलेगी जो आप चाहते हैं” (जैफ्री आर. हॉलैंड, “Tomorrow the Lord Will Do Wonders among You,” लियाहोना, मई 2016, 126)।
अध्ययन एवं अनुसरण करने के लिए विचार
व्यक्तिगत अध्ययन
-
इस अध्याय के अंत में “गुणों की गतिविधि” को समय-समय पर पूरा करें।
-
इस अध्याय में से गुणों को पहचानें। अपने आप से पूछें:
-
मैं इस गुण के बारे में और अधिक कैसे जान सकता हूं?
-
इस गुण की खोज से मुझे यीशु मसीह के सुसमाचार का एक बेहतर सेवक बनने में कैसे मदद मिलेगी?
-
-
पवित्र शास्त्रों में पुरुषों और महिलाओं के जीवन में मसीह समान गुणों के उदाहरण खोजें। अपनी अध्ययन दैनिकी में अपने अनुभव लिखें।
-
पवित्र शास्त्रों में पुरुषों और महिलाओं के जीवन में मसीह समान गुणों के उदाहरण खोजें। जब आप किसी गुण की तलाश करते हैं, तो शक्ति पाने के लिए स्तुति-गीत या गाने के शब्दों को याद करें। प्रेरणा के लिए और आत्मा के प्रभाव को आमंत्रित करने के लिए शब्दों को अपने आप दोहराएं या गाएं।
साथी अध्ययन और साथी साथी अदला बदली
-
गॉस्पेल लाइब्रेरी या अन्य स्वीकृत साधनों में यीशु मसीह समान गुणों के संदर्भ का अध्ययन करें। आप जो सीखते हैं उसे कैसे लागू करें इस पर चर्चा करें। आप इस बात पर भी चर्चा कर सकते हैं कि आपने यीशु मसीह समान बनने के अपने व्यक्तिगत प्रयासों से क्या सीखा है।
प्रांतीय परिषद, मंडल सम्मेलन, एवं मिशन मार्गदर्शक परिषद
-
परिषद या सम्मेलन से कई दिन पहले, प्रत्येक प्रचारक को मसीह समान गुण पर पांच मिनट की बातचीत तैयार करने के लिए कहें। बैठक में कुछ प्रचारकों को अपनी बातें साझा करने के लिए समय दें।
-
प्रचारकों को चार समूहों में विभाजित करें और उन्हें निम्नलिखित कार्य दें:
समूह 1: पढ़ें 1 नफी 17:7–16 और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें:
-
नेफी ने अपने विश्वास का प्रयोग कैसे किया?
-
नेफी ने ऐसा क्या किया जो मसीह के जैसा था?
-
प्रभु ने नफी से क्या वादे किये?
-
यह किस प्रकार से प्रचारक कार्य में लागू होता है?
समूह 2: पढ़ें मरकुस 5:24-34 और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें:
-
इस महिला ने यीशु मसीह में विश्वास कैसे दिखाया?
-
वह ठीक क्यों हुई?
-
हम अपने प्रचारक प्रयासों में उसके उदाहरण का अनुसरण कैसे कर सकते हैं?
समूह 3: पढ़ें 1 याकूब 7:1–15 और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें:
-
शेरेम के हमले का विरोध करने के लिए याकूब का विश्वास इतना मजबूत क्यों था?
-
जब याकूब ने शेरेम से बात की तो उसने कैसे विश्वास दिखाया?
-
याकूब के कार्य मसीह समान कैसे थे?
समूह 4: पढ़ें जोसफ स्मिथ—इतिहास 1:8-18 और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें:
-
जोसफ स्मिथ ने किस प्रकार यीशु मसीह में अपने विश्वास को दिखाया?
-
उसके विश्वास की परीक्षा कैसे हुई?
-
उसने ऐसा क्या किया जो मसीह समान था?
-
हम जोसफ स्मिथ के उदाहरण का अनुसरण कैसे कर सकते हैं?
समूह समाप्त होने के बाद, प्रचारकों को एक साथ लाए और उनसे जो चर्चा हुई उसे साझा करने के लिए कहें।
-
मिशन मार्गदर्शक एवं मिशन सलाहकार
-
प्रचारकों से नए नियम के चार सुसमाचारों में से एक 3 नफी 11:28 को पढ़ने के लिए कहें। उन्हें यह रेखांकित करने को कहें कि उद्धारकर्ता ने क्या किया और वे भी यह कर सकते हैं।
-
प्रचारकों को परिश्रम के बारे में सिखाने के लिए लक्ष्य निर्धारण और योजना का उपयोग करें। बताएं कि लोगों पर ध्यान केंद्रित करने में परिश्रम करना प्रेम की अभिव्यक्ति कैसे है।
-
साक्षात्कार के दौरान या बातचीत के दौरान, प्रचारकों से यीशु मसीह समान गुणों के बारे में बात करने के लिए कहें जिन्हें वे करना चाहते हैं।
गुण गतिविधि
इस गतिविधि का उद्देश्य आपको आत्मिक विकास के अवसरों की पहचान करने में मदद करना है। नीचे प्रत्येक विषय पढ़ें। निर्णय करें कि वह विवरण आपके बारे में कितना सच है, और उचित प्रतिक्रिया चुनें। अपनी अध्ययन दैनिकी में अपने जवाब को लिखें।
कोई भी प्रत्येक विवरण पर “हमेशा” प्रतिक्रिया नहीं दे सकता। आत्मिक विकास एक आजीवन प्रक्रिया है। यही कारण है कि यह रोमांचक और लाभप्रद होता है—क्योंकि इसमें बढ़ने और विकास की आशीषों का अनुभव करने के अनगिनत अवसर हैं।
आप जहां हैं वहीं से शुरुआत करने में सहज रहें। विकास के लिए आवश्यक आत्मिक कार्य करने के लिए स्वयं को प्रतिबद्ध करें। परमेश्वर की मदद मांगो। जब आपको असफलता मिले, तो विश्वास रखो कि वह तुम्हारी सहायता करेगा। प्रार्थना करते समय, अपने मिशन के दौरान विभिन्न समयों पर किन गुणों पर ध्यान केंद्रित करना है, इसके बारे में मार्गदर्शन प्राप्त करें।
प्रतिक्रिया कुंजी
-
1 = कभी नहीं
-
2 = कभी-कभी
-
3=अक्सर
-
4 = लगभग हमेशा
-
5 = हमेशा
विश्वास
-
मैं मसीह में विश्वास करता हूं और उन्हें अपने उद्धारकर्ता के रूप में स्वीकार करता हूं। (2 नफी 25:29)
-
मुझे विश्वास है कि परमेश्वर मुझसे प्यार करता हैं। (1 नफी 11:17)
-
मुझे उद्धारकर्ता पर इतना भरोसा है कि मैं उसकी इच्छा को स्वीकार कर सकता हूं और जो वह कहता है वही कर भी सकता हूं। (1 नफी 3:7)
-
मेरा विश्वास है कि यीशु मसीह के प्रायश्चित और पवित्र आत्मा की शक्ति के माध्यम से, मुझे मेरे पापों से क्षमा किया जा सकता है और पश्चाताप करने पर मुझे पवित्र भी किया जा सकता है। (इनोस 1:2-8)
-
मुझे विश्वास है कि परमेश्वर मेरी प्रार्थनाएं सुनता है और उनका उत्तर देता है। (मुसायाह 27:14)
-
मैं दिन के दौरान उद्धारकर्ता के बारे में सोचता हूं और याद करता हूं कि उसने मेरे लिए क्या किया है। (सिद्धांत और अनुबंध 20:77, 79)
-
मुझे विश्वास है कि परमेश्वर मेरे जीवन और दूसरों के जीवन में अच्छी चीजें लाएगा क्योंकि हम स्वयं को उसको और उसके पुत्र के प्रति समर्पित करते हैं। (ईथर 12:12)
-
मैं पवित्र आत्मा की शक्ति से जानता हूं कि मॉरमन की पुस्तक सच्ची है। (मोरोनी 10:3–5)
-
मसीह जो मुझसे कराना चाहता है में उसे विश्वास के साथ पूरा कर सकता हूं। (मोरोनी 7:33)
आशा
-
मेरी सबसे बड़ी इच्छाओं में से एक सिलेस्टियल राज्य में अनन्त जीवन प्राप्त करना है। (मोरोनी 7:41)
-
मुझे विश्वास है कि मेरा मिशन सुखद और सफल होगा। (सिद्धांत और अनुबंध 31:3-5)
-
मैं भविष्य के बारे में शांतिपूर्ण और आशावादी महसूस करता हूं। (सिद्धांत और अनुबंध 59:23)
-
मुझे विश्वास है कि किसी दिन मैं परमेश्वर के साथ रहूंगा और उसके समान बन जाऊंगा। (ईथर 12:4)
उदारता और प्रेम
-
मैं दूसरों के अनंत कल्याण और खुशी की सच्ची इच्छा महसूस करता हूं। (मुसायाह 28:3)
-
जब मैं प्रार्थना करता हूं, तो मैं उदारता मांगता हूं —मसीह का शुद्ध प्रेम। (मोरोनी 7:47-48)
-
मैं दूसरों की भावनाओं को समझने और उनका नजरिया जानने की कोशिश करता हूं। (यहूदा 1:22)
-
मैं उन लोगों को क्षमा कर देता हूं जिन्होंने मुझे ठेस पहूंंचाई है या मेरे साथ अन्याय किया है। (इफिसियों 4:32)
-
मैं प्यार से उन लोगों की मदद करने के लिए आगे बढ़ता हूं जो अकेले हैं, संघर्ष कर रहे हैं या निराश हैं। (मुसायाह 18:9)
-
जब उचित हो, मैं शब्दों और कार्यों के माध्यम से दूसरों की सेवा करके उनके प्रति अपना प्यार और देखभाल व्यक्त करता हूं। (लूका 7:12-15)
-
मैं दूसरों की सेवा करने के अवसरों की तलाश में रहता हूं। (मुसायाह 2:17)
-
मैं दूसरों के बारे में सकारात्मक बातें कहता हूं। (सिद्धांत और अनुबंध 42:27)
-
मैं दूसरों के प्रति दयालु और धैर्यवान हूं, तब भी जब उनके साथ मिलना-जुलना कठिन होता है। (मोरोनी 7:45)
-
मुझे दूसरों की उपलब्धियों में खुशी मिलती है। (अलमा 17:2-4)
सदगूण
-
मैं दिल का साफ और पवित्र हूं। (भजन संहिता 24:3-4)
-
मैं अच्छा करने की इच्छा रखता हूं। (मुसायाह 5:2)
-
मैं नेक, उत्थानकारी विचारों पर ध्यान केंद्रित करता हूं और बुरे विचारों को अपने मन से निकाल देता हूं। (सिद्धांत और अनुबंध 121:45)
-
मैं अपने पापों पर पश्चाताप करता हूं और अपनी कमजोरियों पर काबू पाने का प्रयास करता हूं। (सिद्धांत और अनुबंध 49:26–28; ईथर 12:27)
-
पवित्र आत्मा का उपहार इतना वांछनीय क्यों है? (सिद्धांत और अनुबंध 11:12-13)
सत्यनिष्ठा
-
मैं हर समय परमेश्वर के प्रति सच्चा हूं। (मुसायाह 18:9)
-
मैं अपने आदर्श या व्यवहार को कम नहीं करता ताकि मैं दूसरों को प्रभावित कर सकूं या वे मुझे स्वीकार करें। (1 नफी 8:24 -28)
-
मैं परमेश्वर, स्वयं, अपने मार्गदर्शकों और अन्य लोगों के प्रति ईमानदार रहता हूं। (सिद्धांत और अनुबंध 51:9)
-
मैं भरोसेमंद हूं। (अलमा 53:20)
ज्ञान
-
मैं सुसमाचार सिद्धांत और नियमों की अपनी समझ में आत्मविश्वास महसूस करता हूं। (अलमा 17:2-3)
-
मैं प्रतिदिन पवित्र शास्त्रों का अध्ययन करता हूं। (2 तीमुथियुस 3:16–17)
-
मैं सच्चाई को समझना चाहता हूं और अपने सवालों के जवाब ढूंढना चाहता हूं। (सिद्धांत और अनुबंध 6:7)
-
मैं आत्मा के माध्यम से ज्ञान और मार्गदर्शन चाहता हूं। (1 नफी 4:6)
-
मैं सुसमाचार के सिद्धांत और नियमों को संजोता हूं। (2 नफी 4:15)
धीरज
-
मैं धैर्यपूर्वक प्रभु की आशीषों और वादों के पूरा होने की प्रतीक्षा करता हूं। (2 नफी 10:17)
-
मैं परेशान या निराश हुए बिना चीजों का इंतजार करने में सक्षम हूं। (रोमियों 8:25)
-
मैं प्रचारक होने की चुनौतियों के प्रति धैर्यवान हूं। (अलमा 17:11)।
-
मैं दूसरों के प्रति धैर्यवान हूं। (रोमियों 15:1)
-
मैं अपने प्रति धैर्यवान हूं और अपनी कमजोरियों पर काबू पाने के लिए परमेश्वर पर भरोसा करता हूं। (ईथर 12:27)
-
मैं धैर्य और विश्वास के साथ विपरीत परिस्थितियों का सामना करता हूं। (अलमा 34:40-41)
विनम्रता
-
मैं दिल से नम्र और दीन हूं। (मत्ती 11:29)
-
मैं मदद के लिए परमेश्वर पर भरोसा करता हूं। (अलमा 26:12)
-
मैं परमेश्वर से मिले आशीषों के लिए आभारी हूं। (अलमा 7:23)
-
मेरी प्रार्थनाए सच्ची और ईमानदार हैं। (इनोस 1:4)
-
मैं अपने मार्गदर्शकों या शिक्षकों के निर्देशन की सराहना करता हूं। (2 नफी 9:28 -29)
-
मैं परमेश्वर की इच्छा के प्रति समर्पित रहने का प्रयास करता हूं। (मुसायाह 24:15)
परिश्रम
-
मैं प्रभावी ढंग से काम करता हूं, तब भी जब मैं निगरानी में नहीं होता। (सिद्धांत और अनुबंध 58:26-27)
-
मैं अपने प्रयासों को सबसे महत्वपूर्ण बातों पर केंद्रित करता हूं। (मत्ती 23:23)
-
मैं दिन में कम से कम दो बार व्यक्तिगत प्रार्थना करता हूं। (अलमा 34:17-27)
-
मैं अपने विचारों को एक प्रचारक के रूप में अपनी नियुक्ति पर केंद्रित करता हूं। (सिद्धांत और अनुबंध 4:2, 5)
-
मैं लक्ष्य निर्धारित करता हूं और नियमित रूप से योजना बनाता हूं। (सिद्धांत और अनुबंध 88:119)
-
मैं काम पूरा होने तक कड़ी मेहनत करता हूं। (सिद्धांत और अनुबंध 10:4)
-
मुझे अपने काम में खुशी और संतुष्टि मिलती है। (अलमा 36:24-25)
आज्ञापालन
-
जब मैं प्रार्थना करता हूं, तो मैं प्रलोभन का विरोध करने और जो सही है उसे करने की शक्ति मांगता हूं। (3 नफी 18:15)
-
मैं मंदिर संस्तुति के योग्य हूं। (सिद्धांत और अनुबंध 97:8)
-
मैं स्वेच्छा से मिशन के नियमों का पालन करता हूं और अपने मार्गदर्शकों की सलाह का भी पालन करता हूं। (इब्रानियों 13:17)
-
मैं सुसमाचार की व्यवस्थाओं और नियमों के अनुसार जीने का प्रयास करता हूं। (सिद्धांत और अनुबंध 41:5)