मिशन नियुक्तियां
अध्याय 3: पाठ 3—यीशु मसीह का सुसमाचार


“अध्याय 3: पाठ 3—यीशु मसीह के सुसमाचार का अध्ययन करें एवं सिखाएं,” मेरा सुसमाचार प्रचार करें: यीशु मसीह के सुसमाचार को साझा करने के लिए मार्गदर्शिका (2023)

“अध्याय 3: पाठ 3,” मेरे सुसमाचार का प्रचार करो

अध्याय 3: पाठ 3

यीशु मसीह का सुसमाचार

Image
द्वितीय आगमन, हैरी एंडरसन द्वारा

लोग जानना चाहते हों

  • यीशु मसीह कौन हैं? वह मेरी और मेरे परिवार की कैसे मदद कर सकता है?

  • यीशु मसीह पर विश्वास का क्या अर्थ है? उस पर विश्वास रखने से मेरा जीवन कैसे आशीषित हो सकता है?

  • पश्चाताप करने का क्या मतलब है?

  • गलत चुनाव करने के बाद मैं परमेश्वर की शांति और क्षमा कैसे महसूस कर सकता हूं?

  • बपतिस्मा का उद्देश्य क्या है?

  • पवित्र आत्मा का उपहार क्या है?

  • अंत तक सहने का क्या मतलब है?

यीशु मसीह का सुसमाचार यह है कि हम मसीह के पास कैसे आते हैं। यह इतना सरल है कि एक बच्चा भी इसे समझ सकता है। यह पाठ यीशु मसीह के सुसमाचार और सिद्धांत पर केंद्रित है, जिसमें यीशु मसीह में विश्वास, पश्चाताप, बपतिस्मा, पवित्र आत्मा का उपहार और अंत तक धैर्य धरना हैं। यह इस बात पर भी ध्यान केंद्रित करता है कि सुसमाचार परमेश्वर के सभी बच्चों को कैसे आशीषें देता है।

यह शब्द सुसमाचार मतलब “खुशखबरी।” यीशु मसीह का सुसमाचार अच्छी खबर है क्योंकि यह सिद्धांत प्रदान करता है - अनंत सच्चाई—हमें उसके पास आने और बचाए जाने की आवश्यकता है (देखें 1 नफी 15:14)। सुसमाचार हमें सिखाता है कि अच्छा, सार्थक जीवन कैसे जिया जाए। सुसमाचार का शुभ समाचार हमें पापों से क्षमा पाने, पवित्र होने और परमेश्वर की उपस्थिति में लौटने का मार्ग प्रदान करता है।

सिखाने के लिए सुझाव

यह भाग आपको सिखाने की तैयारी में मदद करने के लिए उदारहण प्रदान करता है। इसमें आपके द्वारा उपयोग किए जा सकने वाले प्रश्नों और आमंत्रणों के उदाहरण भी शामिल हैं।

जब आप सिखाने की तैयारी करते हैं, तब प्रार्थनापूर्वक प्रत्येक व्यक्ति की स्थिति और आत्मिक आवश्यकताओं पर विचार करें। तय करें कि क्या सिखाना सबसे अधिक उपयोगी होगा। ऐसे शब्दों को परिभाषित करने के लिए तैयार रहें जिन्हें लोग शायद न समझ सकें। आपके पास कितना समय होगा उसके अनुसार योजना बनाएं, ध्यान रहे की पाठों को संक्षिप्त में रखें।

सिखाते समय उपयोग करने के लिए पवित्र शास्त्रों का चयन करें। पाठ के “सैद्धांतिक आधार” खंड में कई उपयोगी पवित्र शास्त्रों शामिल हैं।

सिखाते समय ध्यान करें कि कौन से प्रश्न पूछे जाने चाहिए। ऐसे आमंत्रणों की योजना बनाएं जो प्रत्येक व्यक्ति को कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करें।

परमेश्वर की प्रतिज्ञा की गई आशीषों पर जोर दें, और जो आप सिखाते हैं उसकी अपनी गवाही साझा करें।

Image
परिवार को सिखाते हुए प्रचारक

आप 15-25 मिनट में लोगों को क्या सिखा सकते हैं

सिखाने के लिए निम्नलिखित में से एक या अधिक सिद्धांतों का चयन करें। प्रत्येक सिद्धांत के लिए सैद्धांतिक आधार इस रूपरेखा के बाद प्रदान किया गया है।

यीशु मसीह का दिव्य मिशन

  • परमेश्वर ने हमें पाप और मृत्यु से मुक्ति दिलाने के लिए अपने प्रिय पुत्र, यीशु मसीह को पृथ्वी पर भेजा।

  • यीशु के प्रायश्चित बलिदान के कारण, हम पश्चाताप करके अपने पापों से शुद्ध और पवित्र हो सकते हैं।

  • यीशु को क्रूस पर चढ़ाए जाने के बाद, वह पुनर्जीवित हो गया। उसके पुनरुत्थान के कारण, हम सभी मरने के बाद पुनर्जीवित हो जायेंगे। इसका मतलब यह है कि प्रत्येक व्यक्ति की आत्मा और शरीर फिर से एकजुट हो जाएंगे, और हम में से प्रत्येक एक पूर्ण, पुनरुत्थान शरीर में हमेशा के लिए रहेगा।

यीशु मसीह में विश्वास

  • विश्वास यीशु मसीह के सुसमाचार का पहला सिद्धांत है।

  • यीशु मसीह में विश्वास में यह भरोसा शामिल है कि वह परमेश्वर का पुत्र है और हमारे उद्धारकर्ता और मुक्तिदाता के रूप में उस पर भरोसा करना शामिल है।

  • यीशु मसीह में विश्वास कार्य और शक्ति का सिद्धांत है।

  • हम प्रार्थना, पवित्र शास्त्रों का अध्ययन और आज्ञाओं का पालन करके अपना विश्वास मजबूत करते हैं।

पश्चाताप

  • यीशु मसीह में विश्वास हमें पश्चाताप की ओर ले जाता है। पश्चाताप परमेश्वर की ओर मुड़ने और पाप से दूर होने की प्रक्रिया है। जब हम पश्चाताप करते हैं, हमारे कार्य, इच्छाएं और विचार परमेश्वर की इच्छा के अनुरूप हो जाते हैं।

  • जब हम विश्वास से पश्चाताप करते हैं, तो परमेश्वर हमें माफ कर देता है। क्षमा संभव है क्योंकि यीशु मसीह ने हमारे पापों का प्रायश्चित किया।

  • जब हम पश्चाताप करते हैं, तब हमें शांति महसूस होती है क्योंकि हमारा अपराध और दुःख ठीक हो जाता है।

  • बदलाव एक जीवन-भर की प्रक्रिया है। जब भी हम पश्चाताप करते हैं तो परमेश्वर हमारा स्वागत करता हैं। वह हमें कभी नहीं छोड़ेगा।

बपतिस्मा: परमेश्वर के साथ हमारा पहला अनुंबध

  • बपतिस्मा, जिससे हम सबसे पहले परमेश्वर के साथ अनुबंधित रिश्ते में प्रवेश करते हैं।

  • बपतिस्मा के दो भाग हैं: पानी से बपतिस्मा और आत्मा से बपतिस्मा। जब हमारा बपतिस्मा हो जाता है और पुष्टिकर्ण हो जाती है, तो हम अपने पापों से मुक्त हो जाते हैं, जिससे हमें जीवन में एक नई शुरुआत मिलती है।

  • यीशु के उदाहरण का अनुसरण करते हुए, हम डुबकी द्वारा बपतिस्मा लेते हैं।

  • बच्चों को आठ साल की उम्र तक बपतिस्मा नहीं दिया जाता। जो बच्चे उस उम्र से पहले मर जाते हैं उन्हें यीशु मसीह के प्रायश्चित के माध्यम से मुक्ति मिल जाता है।

  • हम यीशु के बलिदान की याद में और परमेश्वर के साथ अपने अनुबधों को नवीनीकृत करने के लिए प्रत्येक सप्ताह प्रभु भोज में भाग लेते हैं।

पवित्र आत्मा का उपहार

  • पवित्र आत्मा परमेश्वरत्व का तीसरा सदस्य है।

  • हमारे बपतिस्मा लेने के बाद, हम पुष्टिकरण विधि में पवित्र आत्मा का उपहार प्राप्त करते हैं।

  • जब हम पवित्र आत्मा का उपहार प्राप्त करते हैं, यदि हम विश्वासी हैं तो हम जीवन भर उसका साथ पा सकते हैं।

  • पवित्र आत्मा हमें पवित्र करती है, हमारा मार्गदर्शन करती है, हमें सांत्वना देती है, और हमें सच्चाई जानने में मदद करती है।

अंत तक धीरज धरना

  • सहन करने में प्रत्येक दिन मसीह में विश्वास बनाए रखना शामिल है। हम परमेश्वर के साथ अपने अनुबंधों का पालन करना जारी रखते हैं, पश्चाताप करते हैं, पवित्र आत्मा का साथ चाहते हैं और प्रभु भोज में भाग लेते हैं।

  • जब हम विश्वास से यीशु मसीह का अनुसरण करना चाहते हैं, परमेश्वर वादा करता हैं कि हमें अनन्त जीवन मिलेगा।

यीशु मसीह का सुसमाचार परमेश्वर के सभी बच्चों को आशीषें देता है

  • सुसमाचार को जीना हमारी खुशियों को और गहरा करता है, हमारे कार्यों को प्रेरित करता है और हमारे रिश्तों को समृद्ध करता है।

  • जजब हम यीशु मसीह की शिक्षाओं के अनुसार जीवन जीते हैं, तो व्यक्ति और परिवार दोनों के रूप में हमारे खुश रहने की संभावना सबसे अधिक होती है।

  • यीशु मसीह के सुसमाचार के माध्यम से, परिवारों को इस जीवन में आशीषें मिलती है और वे अनंत जीवन तक एकसाथ हो सकते हैं और परमेश्वर की उपस्थिति में रह सकते हैं।

प्रश्न जो आप लोगों से पूछ सकते हैं

निम्नलिखित प्रश्न इस बात के उदाहरण हैं कि आप लोगों से क्या पूछ सकते हैं। ये प्रश्न आपको सार्थक बातचीत करने और किसी व्यक्ति की आवश्यकताओं और परिप्रेक्ष्य को समझने में मदद कर सकते हैं।

  • आप यीशु के बारे में क्या जानते हैं?

  • यीशु मसीह में विश्वास रखना आपके लिए इसका क्या मतलब है?

  • आप अपने जीवन में क्या बदलाव लाना चाहते हैं?

  • पश्चाताप के बारे में आपकी समझ क्या है?

  • बपतिस्मा के बारे में आपकी समझ क्या है? बपतिस्मे की तैयारी के लिए आप अभी क्या कर सकते हैं?

  • परमेश्वर की उपस्थिति में लौटने की आपकी यात्रा में पवित्र आत्मा आपकी कैसे मदद कर सकती है?

  • आप या आपका परिवार किस चुनौती का सामना कर रहा है? क्या हम कुछ ऐसे तरीके साझा कर सकते हैं जिनसे यीशु मसीह का सुसमाचार मदद कर सकता है?

आमंत्रण जो आप दे सकते हैं

  • क्या आप प्रार्थना में परमेश्वर से यह जानने की कोशिश करेंगे कि हमने जो सिखाया है वह सच है? (इस पाठ 1 के अंतिम भाग में “शिक्षा अंतर्दृष्टि: प्रार्थना” देखें।)

  • हमने जो सिखाया है उसके बारे में और अधिक जानने के लिए क्या आप इस रविवार गिरजे में जाएंगे?

  • क्या आप मॉरमन की पुस्तक पढ़ेंगे और यह जानने के लिए प्रार्थना करेंगे कि यह परमेश्वर का वचन है? (आप विशेष अध्याय या पद सुझा सकते हैं।)

  • क्या आप यीशु के उदाहरण का अनुसरण करेंगे और बपतिस्मा लेंगे? (देखें “(बपतिस्मा लेने और पुष्टि करने का आमंत्रण,” जो इस पाठ 1 से तुरंत पहले आता है।)

  • क्या हम अपनी अगली भेंट के लिए कोई समय निर्धारित कर सकते हैं?

सैद्धांतिक आधार

यह खंड आपके ज्ञान और सुसमाचार की गवाही को मजबूत करने और आपको पढ़ने में मदद करने के लिए सिद्धांत और पवित्र शास्त्र प्रदान करता है।

Image
इन बारह को यीशु ने भेजा था, वाल्टर राणे द्वारा

यीशु मसीह का दिव्य मिशन

स्वर्गीय पिता ने अपने प्रिय पुत्र, यीशु मसीह को पृथ्वी पर भेजा, ताकि हम सभी के लिए इस दुनिया में आनंद और आने वाली दुनिया में अनन्त जीवन का अनुभव करना संभव हो सके। “और यह सुसमाचार, खुशी का संदेश… कि [यीशु मसीह] जगत में आए… और संसार के पापों को उठा जाने, और संसार को पवित्र करने, और सारी अधार्मिकता से इसे शुद्ध करने के लिए; कि उसके द्वारा सब बचाए जा सकें”(सिद्धांत और अनुबंध 76:40–42).

इस नश्वर जीवन में, हम सभी पाप करते हैं, और हम सभी मर जाते हैं। पाप और मृत्यु हमें परमेश्वर के साथ अनन्त जीवन पाने से रोकेंगे जब तक कि हमारे पास कोई मुक्तिदाता न हो (देखें 2 नफी 9) संसार की रचना से पहले, उसने यीशु मसीह को हमारा मुक्तिदाता चुना। प्रेम की सर्वोच्च अभिव्यक्ति में, यीशु पृथ्वी पर आया और इस दिव्य मिशन को पूरा किया। उसने हमारे लिए हमारे पापों से छुटकारा पाना संभव बनाया, और उसने यह सुनिश्चित किया कि मरने के बाद हम सभी जी उठेंगे।

यीशु ने एक सिद्ध, पापरहित जीवन जीया। अपने नश्वर जीवन सेवकाई के अंत में, उसने गतसमनी में अपनी पीड़ा के द्वारा और जब उन्हें क्रूस पर चढ़ाया गया, हमारे पापों को अपने ऊपर ले लिया (देखें 1 नफी 11:33). यीशु की पीड़ा इतनी बड़ी थी कि इसने उसे कष्ट पहुंचाया “और प्रत्येक रोम छिद्र से लहू बह निकलने, और कष्ट सहने के लिए मजबूर किया ” (सिद्धांत और अनुबंध 19:18)। क्रूस पर चढ़ने के बाद, यीशु पुनर्जीवित हो गया और मृत्यु पर विजय प्राप्त की। ये सब मिलकर यीशु मसीह का प्रायश्चित बनती हैं।

हमारे पाप हमें आत्मिक रूप से अशुद्ध बनाते हैं, और “परमेश्वर के साथ कोई भी अशुद्ध वस्तु निवास नहीं कर सकती” (1 नफी 10:21)। इसके अलावा, न्याय का कानून हमारे पापों के लिए परिणाम की मांग करता है।

यीशु का प्रायश्चित बलिदान हमें पश्चाताप के द्वारा पाप से शुद्ध होने और पवित्र होने का मार्ग प्रदान करता है। यह न्याय की मागों को पूरा करने का मार्ग भी प्रदान करता है (देखें अलमा 42:15, 23–24)। उद्धारकर्ता ने कहा, क्योंकि देखो, मैं, … इन बातों सबके लिए सहा है, ताकि उन्हें न सहना पड़े यदि वे पश्चाताप करते हैं लेकिन यदि वे पश्चाताप नहीं करते उन्हें अवश्य ही सहना होगा जैसा मैंने सहा था (सिद्धांत और अनुबंध 19:16–17) यदि यीशु मसीह नहीं होता, तो पाप स्वर्गीय पिता के साथ भविष्य के अस्तित्व की सभी आशाओं को समाप्त कर देता।

हमारे लिए स्वयं को बलिदान के रूप में प्रस्तुत करके, यीशु ने हमारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी को समाप्त नहीं किया है। हमें उस पर विश्वास करने, पश्चाताप करने और आज्ञाओं का पालन करने का प्रयास करने की आवश्यकता है। जब हम पश्चाताप करते हैं, तब यीशु हमारी ओर से अपने पिता की दया के अधिकार की मांग करेंगा (देखें मोरोनी 7:27–28)। उद्धारकर्ता की मध्यस्थता के कारण, स्वर्गीय पिता ने हमें माफ कर दिया, हमें हमारे पापों के बोझ और अपराध से छुटकारा दिलाया (देखें मुसायाह 15:7–9). हम आत्मिक रूप से शुद्ध हो गए हैं और अंततः परमेश्वर की उपस्थिति में हमारा स्वागत किया जा सकता है।

यीशु का दिव्य मिशन हमें मृत्यु से बचाना भी था। क्योंकि वह पुनर्जीवित हुआ था, हम सभी मरने के बाद पुनर्जीवित होंगे। इसका मतलब यह है कि प्रत्येक व्यक्ति की आत्मा और शरीर फिर से एकजुट हो जाएंगे, और हम में से प्रत्येक एक पूर्ण, पुनरुत्थान शरीर में हमेशा के लिए रहेगा। यदि यीशु मसीह नहीं होता, तो मृत्यु स्वर्गीय पिता के साथ भविष्य के अस्तित्व की सभी आशाओं को समाप्त कर देता।

पवित्र शास्त्र अध्ययन

परमेश्वर ने अपने पुत्र को भेजा

यीशु मसीह के माध्यम से मुक्ति

इस नियम के बारे में अधिक जानें

यीशु मसीह में विश्वास

सुसमाचार का पहला सिद्धांत हैं प्रभु यीशु मसीह में विश्वास होना। विश्वास सभी सुसमाचार सिद्धांतों की नींव है।

यीशु मसीह में विश्वास करना यह मान लेना है कि वह परमेश्वर का एकमात्र पुत्र है। इसमें हमारे उद्धारकर्ता और मुक्तिदाता के रूप में उस पर भरोसा करना शामिल है—कि वह परमेश्वर की उपस्थिति में लौटने का हमारा एकमात्र रास्ता है (देखें प्रेरितों के काम 4:10–12; मुसायाह 3:17; 4:6–8)। हमें “उस में अटल विश्वास के सहारे, पूर्ण रूप से उसके गुणों पर निर्भर होते हुए” आमंत्रित किया जाता है जो बचाने में शक्तिशाली है (2 नफी 31:19)।

यीशु मसीह में विश्वास यह है कि उसने अपने प्रायश्चित बलिदान के द्वारा हमारे पापों के लिए कष्ट उठाया। उसके बलिदान के कारण, हम पश्चाताप करके शुद्ध और मुक्ति पा सकते हैं। यह शुद्धता हमें इस जीवन में शांति और आशा खोजने में मदद करती है। यह हमें मरने के बाद आनंद प्राप्त करने में भी मदद देता है।

यीशु मसीह में विश्वास यह है कि उसके माध्यम से, हम सभी मरने के बाद पुनर्जीवित होंगे। यह विश्वास हमें परेशानी के समय सहारा और शांति दे सकता है। मृत्यु का दुख पुनरुत्थान के वादे से दूर किया जा सकता है।

यीशु मसीह में विश्वास यह मानना और भरोसा करना है कि उसने हमारे कष्टों और दुर्बलताओं को अपने ऊपर ले लिया (देखें यशायाह 53:3–5)। वह जानता है कि जीवन की चुनौतियों में हमारी दयापूर्वक सहायता कैसे करनी है (देखें अलमा 7:11–12; सिद्धांत और अनुबंध 122:8)। जब हम विश्वास करते हैं, तो वह हमें कठिनाइयों में आगे बढ़ने में मदद करता है।

हमारे विश्वास के माध्यम से, यीशु हमें शारीरिक और आत्मिक रूप से ठीक कर सकता हैं। वह हमेशा हमारी मदद करने के लिए तैयार रहता हैं क्योंकि हम उसके आमंत्रण को याद करते हैं कि “प्रत्येक विचार में मेरी ओर देखो; संदेह मत करो, भयभीत मत हो।” (सिद्धांत और अनुबंध 6:36)।

यह कार्य और शक्ति का सिद्धांत है।

यीशु मसीह में विश्वास कार्य करने की ओर ले जाता है हम आज्ञाओं का पालन करके और हर दिन अच्छा काम करके अपना विश्वास व्यक्त करते हैं। हम अपने पापों पर पश्चाताप करते हैं। हम उसके प्रति वफादार हैं। हम उसके समान बनने का प्रयास करते हैं।

जब हम विश्वास करते हैं, तब हम अपने दैनिक जीवन में यीशु की शक्ति का अनुभव कर सकते हैं। वह हमारे सर्वोत्तम प्रयासों को बढ़ाएगा। वह हमें बढ़ने में और प्रलोभन का विरोध करने में मदद करेगा।

हमारे विश्वास को मजबूत करना

भविष्यवक्ता अलमा ने सिखाया कि विश्वास का निर्माण सरल “विश्वास करने की इच्छा” से शुरू हो सकता है (अलमा 32:27)। फिर, यीशु मसीह में हमारे विश्वास को बढ़ाने के लिए, हमें उसके वचनों को सीखकर, उसकी शिक्षाओं पर चल कर और उसकी आज्ञाओं का पालन करके इसे विकसित करने की आवश्यकता है। अलमा ने सिखाया कि जब हम धैर्यपूर्वक, लगन से अपने हृदयों में परमेश्वर के वचन का पालन-पोषण करते हैं, तो “यह जड़ पकड़ लेगा (और एक पेड़ की तरह बन जाएगा) जो अनंत जीवन के लिए फलता-फूलता रहेगा”—इस प्रकार हमारा विश्वास मजबूत होता है (अलमा 32:41; देखें पद 26–43)।

पवित्र शास्त्र अध्ययन

विश्वास, शक्ति और उद्धार

विश्वास का सिद्धांत

विश्वास के उदाहरण

कार्य और आज्ञाकारिता

पश्चाताप पर विश्वास

इस नियम के बारे में अधिक जानें

पश्चाताप

पश्चाताप क्या है?

पश्चाताप सुसमाचार का दूसरा सिद्धांत है। यीशु मसीह में विश्वास और उसके प्रति हमारा प्रेम हमें पश्चाताप की ओर ले जाता है (देखें हिलामन 14:13)। पश्चाताप परमेश्वर की ओर मुड़ने और पाप से दूर होने की प्रक्रिया है। जब हम पश्चाताप करते हैं, हमारे कार्य, इच्छाएं और विचार परमेश्वर की इच्छा के अनुरूप हो जाते हैं। पापों की क्षमा यीशु मसीह और उनके प्रायश्चित बलिदान के माध्यम से संभव हुई है।

पश्चाताप किसी व्यवहार को बदलने या कमजोरी पर काबू पाने के लिए इच्छाशक्ति का प्रयोग करने से कहीं अधिक है। पश्चाताप का अर्थ ईमानदारी से मसीह की ओर मुड़ना है, जो हमें हमारे दिलों में “महान परिवर्तन” का अनुभव करने की शक्ति देता है (अलमा 5:12–14)। जब हम हृदय के इस परिवर्तन का अनुभव करते हैं, तब हम आत्मिक रूप से पुनर्जन्म लेते हैं (देखें मुसायाह 27:24–26)।

पश्चाताप के माध्यम से, हम परमेश्वर, स्वयं और दुनिया के बारे में एक नया दृष्टिकोण विकसित करते हैं। हम बच्चों के रूप में हमारे परमेश्वर के प्रेम को और हमारे प्रति हमारे उद्धारकर्ता के प्रेम को नए सिरे से महसूस करते हैं। पश्चाताप करने का अवसर सबसे महान आशीषों में से एक है जो परमेश्वर ने हमें अपने पुत्र के माध्यम से दिया है।

पश्चाताप की प्रक्रिया

जब हम पश्चाताप करते हैं, तो हम अपने पापों को पहचानते हैं और वास्तविक पश्चाताप महसूस करते हैं। हम परमेश्वर के सामने अपने पापों को स्वीकार करते हैं और उनसे क्षमा मांगते हैं। हम अधिकृत गिरजे के मार्गदर्शकों के सामने अपने गंभीर पापों को स्वीकार करते हैं, जो पश्चाताप करने पर हमारा समर्थन करते है। हम क्षतिपूर्ति करने के लिए जो कर सकते हैं वह करते हैं, जिसका अर्थ है कि हमारे कार्यों के कारण होने वाली समस्याओं को ठीक करने का प्रयास करना। सच्चा पश्चाताप समय-समय पर किए गए धार्मिक कार्यों द्वारा सर्वोत्तम रूप से प्रदर्शित होता है।

पश्चाताप हमारे जीवन भर की एक दैनिक प्रक्रिया है। “हम सभी पाप करते हैं और परमेश्वर की महिमा से रहित हो जाते हैं” (रोमियों 3:23)। हमें लगातार पश्चाताप करना चाहिए, यह याद रखते हुए कि “मैं मसीह में सब कुछ कर सकता हूं जो मुझे सामर्थ देता है” (फिलिप्पियों4:13)। प्रभु ने हमें यह आश्वासन दिया है “जितनी बार मेरे लोग पश्चाताप करेंगे मैं उतनी बार उन्हें मेरे विरूद्ध उनके अपराधों के लिए क्षमा करूंगा (मुसायाह 26:30)।

पश्चाताप की आशीषें

पश्चाताप एक सकारात्मक नियम है जो आनंद और शांति लाता है। यह हमें “जो कि [हमारी] आत्माओं के उद्धार के प्रति मुक्तिदाता का सामर्थ्य लाता है” (हिलामन 5:11)।

जब हम पश्चाताप करते हैं, तो हमारा अपराधबोध और दुख समय के साथ ठीक हो जाते हैं। हम आत्मा के प्रभाव को अधिक मात्रा में महसूस करते हैं। परमेश्वर का अनुसरण करने की हमारी इच्छा प्रबल हो जाती है।

Image
अध्यक्ष रसल एम. नेलसन

“अत्यधिक लोग पश्चाताप को दंड समझते हैं—जिस से बचना चाहिए।… लेकिन दंडित किए जाने की यह अनुभूति शैतान द्वारा दी गई है । वह हमें यीशु मसीह की ओर देखने से रोकने की कोशिश करता है, जो खुली बांहों के साथ खड़ा है, आशा करता है और हमें ठीक करने, माफ करने, शुद्ध करने, मजबूत करने, शुद्ध करने और पवित्र करने की इच्छा रखता है” (रसेल एम. नेल्सन, Russell M. Nelson, ““हम बेहतर कर सकते हैं और बेहतर बन सकते हैं,” लियाहोना, मई 2019, 67)।

पवित्र शास्त्र अध्ययन

पश्चाताप

मुक्ति और क्षमा

पश्चाताप करने वालों के लिए दया

इस नियम के बारे में अधिक जानें

Image
युवती बपतिस्मा ले रही है

बपतिस्मा: परमेश्वर के साथ हमारा पहला अनुंबध

यीशु मसीह में विश्वास और पश्चाताप हमें बपतिस्मा की विधि के लिए तैयार करते हैं। बपतिस्मा यीशु मसीह के सुसमाचार की पहली विधि है। जब हम आशा के इस आनंददायक विधि को प्राप्त करते हैं, तब हम परमेश्वर के साथ अपना पहला अनुबंध बनाते हैं।

विधि पौरोहित्य के अधिकार द्वारा किया जाने वाला पवित्र कार्य है। कुछ विधियां, जैसे बपतिस्मा, हमारे उद्धार के लिए आवश्यक हैं।

विधियों के माध्यम से, हम परमेश्वर के साथ अनुबंध बनाते हैं। ये अनुबंध हमारे और परमेश्वर के बीच पवित्र वादे हैं। जब हम उसके साथ अपने वादे निभाते हैं तब वह हमें आशीषें देने का वादा करता है। हमें परमेश्वर के साथ अपने वादे निभाने के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता रखनी चाहिए।

परमेश्वर ने हमें उसके पास आने और अनन्त जीवन पाने में मदद करने के लिए विधि और अनुबंध प्रदान किए हैं। जब हम पौरोहित्य विधि प्राप्त करते हैं और संबंधित अनुबंधों का पालन करते हैं, तब हम अपने जीवन में “परमेश्वर की शक्ति” का अनुभव कर सकते हैं (सिद्धांत और अनुबंध 84:20)।

बपतिस्मा अनुबंध

उद्धारकर्ता ने सिखाया कि स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने के लिए बपतिस्मा आवश्यक है (देखें यूहन्ना 3:5)। हमारे लिए यीशु मसीह के गिरजे का सदस्य बनना भी आवश्यक है। हमारे उद्धारकर्ता ने बपतिस्मा लेकर उदाहरण स्थापित किया था (देखें मत्ती 3:13–17)।

जब हम बपतिस्मा लेते हैं और अपनी अनुबंध का पालन करते हैं, तब परमेश्वर हमारे पापों को माफ करने का वादा करता हैं (देखें प्रेरितों के काम 22:16; 3 नफी 12:1–2)। यह महान आशीष यीशु मसीह के प्रायश्चित बलिदान के माध्यम से संभव हुई है, जिसने “हम से प्रेम किया, और हमें अपने लहू से हमारे पापों को धोया” (प्रकाशितवाक्य 1:5)। परमेश्वर हमें पवित्र आत्मा का साथ होने की आशीष देने का भी वादा करता हैं ताकि हम पवित्र रह सकें, मार्गदर्शन पा सकें और शांति पा सकें।

बपतिस्मा अनुबंध के द्वारा, हम गवाही देते हैं कि हम यीशु मसीह का नाम अपने ऊपर लेने के लिए तैयार हैं। हम उसे हमेशा याद रखने और उसकी आज्ञाओं का पालन करने का भी वादा करते हैं। हम दूसरों से प्यार करने और उनकी सेवा करने, “और उनके दुख से दुखी होने … और उन्हें दिलासा देने … , और सभी मौकों पर और सभी बातों में, और हर जगह परमेश्वर के गवाह के रूप में खड़े रहने” की प्रतिज्ञा करते हैं (मुसायाह 18:9; पद 8–10, 13)। हम अपने जीवन के अंत तक यीशु मसीह की सेवा करने का दृढ़ संकल्प व्यक्त करते हैं (देखें सिद्धांत और अनुबंध 20:37; मुसायाह 2:17)।

बपतिस्मा से जुड़ी हमारे अनुबंध की प्रतिबद्धताए बड़ी ज़िम्मेदारी हैं। वे प्रेरणादायक और आनंददायक भी हैं। वे हमारे और स्वर्गीय पिता के बीच विशेष संबंध बनाते हैं जिसके माध्यम से वह निरंतर अपना प्रेम बढ़ाते हैं।

डुबकी द्वारा बपतिस्मा

यीशु ने सिखाया कि हमें अपने पापों की क्षमा के लिए डुबकी द्वारा बपतिस्मा लेने की आवश्यकता है (देखें सिद्धांत और अनुबंध 20: 72– 74)। डुबकी द्वारा बपतिस्मा यीशु मसीह की मृत्यु, दफन और पुनरुत्थान का प्रतीक है (देखें सिद्धांत और अनुबंध 6: 3– 6)।

डुबकी द्वारा बपतिस्मा का हमारे लिए व्यक्तिगत रूप से भी शक्तिशाली प्रतीकवाद है। यह हमारे पुराने जीवन की मृत्यु, उस जीवन को दफनाने और आत्मिक पुनर्जन्म में हमें आगे बड़ने में हमारा प्रतिनिधित्व करता है। जब हम बपतिस्मा लेते हैं, तब हम फिर से जन्म लेने और मसीह के आत्मिक पुत्र और पुत्रिया बनने की प्रक्रिया शुरू करते हैं (देखें मुसायाह5:7–8; रोमियों 8:14–17)है।

बच्चे

बच्चों को तब तक बपतिस्मा नहीं दिया जाता जब तक कि वे जवाबदेही की आयु तक नहीं पहुंच जाते, जो आठ साल की है (देखें सिद्धांत और अनुबंध 68:27)। जो बच्चे उस आयु से पहले मर जाते हैं उन्हें यीशु मसीह के प्रायश्चित के माध्यम से मुक्ति मिल जाता है (देखें मोरोनी 8:4–24; सिद्धांत और अनुबंध 137:10)। बच्चों को बपतिस्मा देने से पहले, उन्हें सुसमाचार सिखाया जाना चाहिए ताकि वे परमेश्वर के साथ अनुबंध करने के लिए अपने जीवन में इस महत्वपूर्ण कदम के लिए तैयार रहें।

प्रभु भोज

हमारा स्वर्गीय पिता चाहता है कि हम उसके साथ किए गए अनुबंधों के प्रति विश्वासी रहें। हमारी मदद करने के लिए, उसने हमें प्रभु भोज में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने के लिए आदेश दिया है। प्रभु भोज एक पौरोहित्य विधि है जिसे यीशु ने अपने प्रायश्चित से ठीक पहले अपने प्रेरितों को करने के लिए बताया था।

प्रत्येक सप्ताह प्रभु भोज सभा का मुख्य उद्देश्य प्रभु भोज को ग्रहण करना है। रोटी और पानी को आशीषित किया जाता है और मण्डली को दिया जाता है। रोटी हमारे लिए उद्धारकर्ता के अपने शरीर के बलिदान का प्रतिनिधित्व करती है। पानी उसके खून का प्रतिनिधित्व करता है, जो उसने हमारे लिए बहाया।

हम उद्धारकर्ता के बलिदान की याद में और परमेश्वर के साथ अपने अनुबंधों को नवीनीकृत करने के लिए इन प्रतीकों का हिस्सा बनते हैं। हमें नए सिरे से यह वादा मिलता है कि आत्मा हमारे साथ रहेंगी।

पवित्र शास्त्र अध्ययन

मसीह का उदाहरण

बपतिस्मा अनुबंध

बपतिस्मा के लिए योग्यता

बपतिस्मा की आशीषें

अधिकार के लिए आवश्यकता

यीशु ने प्रभु भोज की स्थापना की थी

प्रभु-भोज प्रार्थनाएं

प्रभु-भोज में भाग लेते हुए

इस नियम के बारे में अधिक जानें

Image
मसीह ने स्त्री पर हाथ रखता है

पवित्र आत्मा का उपहार

पवित्र आत्मा का उपहार प्राप्त करना

बपतिस्मा के दो भाग हैं। यीशु ने सिखाया कि हमें परमेश्वर के राज्य में प्रवेश करने के लिए “जल और आत्मा से जन्म लेना” आवश्यक है (यूहन्ना 3:5; जोर दिया गया)। जोसफ स्मिथ ने सिखाया, “जल से बपतिस्मा होता है लेकिन यह केवल आधा बपतिस्मा है और अपने अन्य आधे भाग—यानी[2007], पवित्र आत्मा के बपतिस्मा के बिना यह बेकार है” (गिरजे के अध्यक्षों की शिक्षाए: जोसफ स्मिथ [2007], 95)।

पूर्ण होने के लिए पानी से बपतिस्मा के बाद आत्मा का बपतिस्मा होना चाहिए। जब हम दोनों बपतिस्मा प्राप्त करते हैं, तो हम अपने पापों से शुद्ध हो जाते हैं और आत्मिक रूप से पुनर्जन्म लेते हैं। फिर हम मसीह के शिष्यों के रूप में एक नया आत्मिक जीवन शुरू करते हैं।

हम पुष्टिकर्ण विधि के माध्यम से आत्मा का बपतिस्मा प्राप्त करते हैं। यह विधि एक या अधिक पौरोहित्य धारकों द्वारा किया जाता है जो हमारे सिर पर अपना हाथ रखते हैं। पहले वे हमारी गिरजे के सदस्य के रूप में पुष्टि करते हैं, और फिर वे हमें पवित्र आत्मा का उपहार प्रदान करते हैं। यह वही विधि है जिसका उल्लेख नए नियम और मॉरमन की पुस्तक में किया गया है (देखें प्रेरितों के काम 8:14–17; 3 नफी 18:36–37)।

पवित्र आत्मा परमेश्वरत्व का तीसरा सदस्य है। वह स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह के साथ काम करता है। जब हम पवित्र आत्मा का उपहार प्राप्त करते हैं, यदि हम विश्वासी हैं तो हम जीवन भर उसका साथ पा सकते हैं।

पवित्र आत्मा हमें कैसे आशीष देती है

पवित्र आत्मा का उपहार स्वर्गीय पिता के सबसे महान उपहारों में से एक है। पवित्र आत्मा हमें शुद्ध और पवित्र करती है, हमें अधिक पवित्र, अधिक संपूर्ण, परमेश्वर के समान बनाती है (देखें 3 नफी 27:20)। जब हम परमेश्वर के उपदेशों का पालन करना चाहते हैं तो वह हमें बदलने और आत्मिक रूप से बढ़ने में मदद करती है।

पवित्र आत्मा हमें सच्चाई सीखने और पहचानने में मदद करती है(देखें मोरोनी 10:5). वह हमारे हृदयों और मनों में भी सच्चाई की पुष्टि करती है। इसके अतिरिक्त, पवित्र आत्मा हमें सच्चाई सिखाने में मदद करती है (देखें सिद्धांत और अनुबंध 42:14)। जब हम पवित्र आत्मा की शक्ति से सच्चाई सीखते और सिखाते हैं, तो वह इसे हमारे हृदयों तक ले जाती है (देखें 2 नफी 33:1)।

जब हम विनम्रतापूर्वक पवित्र आत्मा से दिशा चाहते हैं, तब वह हमारा मार्गदर्शन करेगी (देखें 2 नफी 32:5)। इसमें हमें यह बताना शामिल है कि हम दूसरों की सेवा कैसे कर सकते हैं।

पवित्र आत्मा हमें कमजोर न होने में मदद करने के लिए आत्मिक शक्ति प्रदान करती है। वह हमें प्रलोभन से बचने में मदद करती है। वह हमें आत्मिक और शारीरिक खतरे से आगाह कर सकती है।

पवित्र आत्मा जीवन की चुनौतियों से निपटने में हमारी सहायता करेगी। परीक्षा या दुख के समय में वह हमें शांति देगी, और हमें आशा से भर देगी (देखें मोरोनी 8:26)। पवित्र आत्मा के माध्यम से, हम अपने प्रति परमेश्वर के प्रेम को महसूस कर सकते हैं।

पवित्र शास्त्र अध्ययन

पवित्र आत्मा की प्रकृति

पवित्र आत्मा से आशीषें और उसका प्रभाव

पवित्र आत्मा के उपहार का महत्व

इस नियम के बारे में अधिक जानें

Image
बच्चों के साथ यीशु

अंत तक धीरज धरना

जब हम बपतिस्मा और पुष्टीकरण लेते हैं, तो हम परमेश्वर के साथ अनुबंध बनाते हैं। अन्य बातों के अलावा, हम उसकी आज्ञाओं का पालन करने और अपने शेष जीवन के लिए उसकी सेवा करने का वादा करते हैं (देखें मुसायाह 18:8–10, 13; सिद्धांत और अनुबंध 20:37)।

बपतिस्मा और पुष्टिकरण के माध्यम से सुसमाचार पथ में प्रवेश करने के बाद, हम उस पर बने रहने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। जब हम थोड़ा सा भी रास्ते से भटक जाते हैं, तो हम मसीह पर विश्वास के साथ पश्चाताप करते हैं। पश्चाताप की आशीषें हमें सुसमाचार के मार्ग पर लौटने और परमेश्वर के साथ हमारे अनुबंधों के आशीषों को बनाए रखने में मदद करती है। जब हम विशवास से पश्चाताप करते हैं, तब परमेश्वर हमेशा माफ करने और हमें वापस अपनाने के लिए तैयार रहता हैं।

अंत तक सहन करने का अर्थ है अपने जीवन के अंत तक—अच्छे समय और कठिन समय, समृद्धि और प्रतिकूलता के माध्यम से परमेश्वर के प्रति विश्वासी रहना। हम विनम्रता के साथ मसीह को हमें आकार देने और हमें उसके समान बनने की इच्छा दिखाते हैं। हमारे जीवन में चाहे कुछ भी आए, हम विश्वास, भरोसे और आशा के साथ मसीह की ओर देखते हैं।

अंत तक धीरज धरने का मतलब केवल मरने तक डटे रहना नहीं है। इसके बजाय, इसका अर्थ हमारे जीवन, विचारों और कार्यों को यीशु मसीह पर केंद्रित करना है। इसमें प्रत्येक दिन मसीह में विश्वास बनाए रखना शामिल है। हम पश्चाताप करना भी जारी रखते हैं, परमेश्वर के साथ अपने अनुबंधों को निभाते हैं, और पवित्र आत्मा का साथ चाहते हैं।

अंत तक सहन करना में शामिल है “इसलिए, तुम्हें मसीह में दृढ़ता से विश्वास करते हुए, आशा की परिपूर्ण चमक, और परमेश्वर व सभी मनुष्यों के प्रति प्रेम रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए। हमारे स्वर्गीय पिता ने वादा किया है कि जब हम अंत तक सहन करेंगे, हमें “अनन्त जीवन मिलेगा”(2 नफी 31:20)।

पवित्र शास्त्र अध्ययन

अंत तक धीरज धरना

अंत तक धीरज धरने वालों के लिए आशीषें

इस नियम के बारे में अधिक जानें

Image
परिवार मुस्कुराते हुए

यीशु मसीह का सुसमाचार परमेश्वर के सभी बच्चों को आशीषें देता है

यीशु मसीह का सुसमाचार परमेश्वर की सभी संतानों के लिए है। पवित्र शास्त्र सिखाते हैं कि हमारी पृष्ठभूमि या स्थिति की परवाह किए बिना “परमेश्वर के लिए सभी एक समान हैं”। “उन सब को उसके पास आने और उसकी भलाई में भाग लेने का आमंत्रण देता है; किसी को भी अपने पास आने के लिए मना नहीं करता है” (2 नफी 26:33)

सुसमाचार हमें हमारे नश्वर जीवन भर और अनंत जीवन तक आशीषें देता है। जब हम यीशु मसीह की शिक्षाओं के अनुसार जीवन जीते हैं, तो हमारे खुश रहने की संभावना सबसे अधिक होती है—व्यक्तिगत और परिवार दोनों के रूप में (देखें(see मुसायाह 2:41; “परिवार: दुनिया के लिए उद्घोषणा,”ChurchofJesusChrist.org)। सुसमाचार को जीना हमारी खुशियों को और गहरा करता है, हमारे कार्यों को प्रेरित करता है और हमारे रिश्तों को समृद्ध करता है।

यीशु मसीह के सुसमाचार को जीना हमें ऐसे विकल्प चुनने से भी बचा सकता है जो हमें शारीरिक या आत्मिक रूप से नुकसान पहुंचाएंगे। यह हमें परीक्षण और दुख के समय में शक्ति और आराम पाने में मदद करता है। यह आनंदमय अनंत जीवन का मार्ग प्रदान करता है।

पुन: स्थापित सुसमाचार का एक महान संदेश यह है कि हम सभी परमेश्वर के परिवार का हिस्सा हैं। हम उसके आत्मिक बेटे और बेटियां हैं। पृथ्वी पर हमारी पारिवारिक स्थिति चाहे जो भी हो, हममें से प्रत्येक परमेश्वर के परिवार का सदस्य है।

हमारे संदेश का एक और बड़ा हिस्सा यह है कि परिवार अनंत जीवन तक एकजुट रह सकते हैं। परिवार परमेश्वर द्वारा नियुक्त किया गया है. स्वर्गीय पिता की खुशी की योजना पारिवारिक रिश्तों को कब्र से परे बनाए रखने में सक्षम बनाती है। पवित्र मंदिर के विधियों और अनुबंध परिवारों को हमेशा के लिए एक साथ रहना संभव बनाते हैं।

सुसमाचार के प्रकाश के माध्यम से, परिवार गलतफहमियों, विवादों और चुनौतियों का समाधान कर सकते हैं। कलह से टूटे परिवारों को पश्चाताप, क्षमा और यीशु मसीह के प्रायश्चित की शक्ति में विश्वास के माध्यम से ठीक किया जा सकता है।

यीशु मसीह का सुसमाचार हमें मजबूत पारिवारिक रिश्ते विकसित करने में मदद करता है। सुसमाचार सिखाने और सीखने के लिए घर उपयुक्त स्थान है।. सुसमाचार नियमों पर स्थापित एक घर शरण और सुरक्षा का स्थान होगा। यह एक ऐसा स्थान होगा जहां प्रभु की आत्मा निवास कर सकेगी।

पवित्र शास्त्र अध्ययन

इस नियम के बारे में अधिक जानें

लघु से मध्यम पाठ की रूपरेखा

निम्नलिखित रूपरेखा इस बात का एक नमूना है कि यदि आपके पास थोड़ा सा समय हो तो आप किसी को क्या सिखा सकते हैं। इस रूपरेखा का उपयोग करते समय, सिखाने के लिए एक या अधिक नियमों का चयन करें। प्रत्येक नियम के लिए सैद्धांतिक आधार पाठ में आगे दिया गया है।

जब आप सिखाते हैं, तब प्रश्न पूछें और सुनें। आमंत्रण दें जिससे लोगों को यह सीखने में मदद मिलेगी कि परमेश्वर के करीब कैसे बढ़ें। एक महत्वपूर्ण आमंत्रण उस व्यक्ति के लिए आपसे दोबारा मिलने का है। पाठ की अवधि आपके द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों और आपके द्वारा सुने जाने पर निर्भर करेगी।

Image
प्रचारक युवतियों को सिखा रहे हैं

आप 3-10 मिनट में लोगों को क्या सिखा सकते हैं

  • परमेश्वर ने हमें पाप और मृत्यु से मुक्ति दिलाने के लिए अपने प्रिय पुत्र, यीशु मसीह को पृथ्वी पर भेजा।

  • यीशु मसीह में विश्वास कार्य और शक्ति का सिद्धांत है। विश्वास हमें अपने जीवन में उद्धारकर्ता की सशक्त शक्ति का अनुभव करने में मदद करता है।

  • यीशु मसीह में विश्वास हमें पश्चाताप की ओर ले जाता है। पश्चाताप परमेश्वर की ओर मुड़ने और पाप से दूर होने की प्रक्रिया है। जब हम पश्चाताप करते हैं, हमारे कार्य, इच्छाएं और विचार परमेश्वर की इच्छा के अनुरूप हो जाते हैं।

  • जब हम विश्वास से पश्चाताप करते हैं, तो परमेश्वर हमें माफ करता है। क्षमा संभव है क्योंकि यीशु मसीह ने हमारे पापों का प्रायश्चित किया।

  • बपतिस्मा के दो भाग हैं: पानी से बपतिस्मा और आत्मा से बपतिस्मा। जब हमारा बपतिस्मा हो जाता है और पुष्टिकर्ण हो जाती है, तो हम अपने पापों से मुक्त हो जाते हैं, जिससे हमें जीवन में एक नई शुरुआत मिलती है।

  • हमारे पानी के द्वारा बपतिस्मा लेने के बाद, हम पुष्टिकरण विधि में पवित्र आत्मा का उपहार प्राप्त करते हैं।

  • जब हम अपने जीवन के अंत तक विश्वास से सुसमाचार के मार्ग का पालन करते हैं, तब परमेश्वर वादा करता हैं कि हमें अनन्त जीवन मिलेगा।