इब्राहीम की पुस्तक से प्रतिकृति स. 3 व्याख्या चि. 1 इब्राहीम फिरौन के सिंहासन पर बैठा हुआ, राजा की शिष्टता के द्वारा, उसके सिर पर ताज के साथ, पौरोहित्य को प्रदर्शित करते हुए, स्वर्ग की उच्च अध्यक्षता के प्रतीकात्मक के तौर पर; उसके हाथ में न्याय और फैसले के राजदंड के साथ । चि. 2 राजा फिरौन, जिसका नाम उसके सिर के ऊपर लिपियों में दिया गया है । चि. 3 इब्राहीम को मिस्र में प्रदर्शित करता है जैसा प्रतिकृति स. 1 के चित्र 10 में भी दिया गया है । चि. 4 फिरौन का राजकुमार, मिस्र का राजा, जैसा हाथ के ऊपर लिखा है । चि. 5 शूलेम, राजा के मुख्य सेवकों में से एक, जैसा उसके हाथ के ऊपर लिपियों द्वारा प्रदर्शित होता है । चि. 6 ओलिमला, राजकुमार की गुलाम संपत्ति । इब्राहीम राजा के दरबार में खगोलशास्त्र के नियमों पर तर्क देते हुए ।