आओ, मेरा अनुसरण करो 2024
4–10 मार्च: “हम मसीह में आनंदित होते हैं।” 2 नफी 20–25


“4–10 मार्च: ‘हम मसीह में आनंदित होते हैं।’ 2 नफी 20-25,” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए: मॉरमन की पुस्तक 2024 (2024)

“4–10 मार्च। 2 नफी 20–25,” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिएः 2024 (2024)

Image
परिवार अध्ययन करते हुए

4–10 मार्च: “हम मसीह में आनंदित होते हैं”

2 नफी 20–25

यशायाह के लेखों में कड़ी चेतावनियां शामिल हैं, लेकिन वे आशा और आनंद भी प्रदान करती हैं। यही एक कारण है कि नफी ने उन्हें अपने अभिलेख में शामिल किया: “मैं यशायाह के कुछ वचनों को लिखता हूं,” उसने कहा, “ताकि जो कोई … इन वचनों को देखेगा, उनका दिल खुश होकर सभी मनुष्यों के लिए आनंद मनाएंगे” (2 नफी 11:8)। एक प्रकार से, यशायाह के लेखों को पढ़ने का आमंत्रण आनन्द का आमंत्रण है। जिस तरह नफी इस्राएल के एकत्र होने, मसीहा के आगमन और धर्मियों से प्रतिज्ञा की गई शांति के बारे में यशायाह की भविष्यवाणियों में आनंदित था, आप भी आनंदित हो सकते हैं। आप उस भविष्यवाणी के समय में जीने के लिए आनन्दित हो सकते हैं जब प्रभु “अन्यजातियों के लिए झंडा खड़ा करके इस्राएल के सब निकाले हुओं और सब बिखरे हुओं को … इकट्ठा करेगा” (2 नफी 21:12)। जब आप धार्मिकता के प्यासे होते हैं, तो आप “आनंदपूर्वक उद्धार के सोतों से जल भरोगे” (2 नफी 22:3)। अन्य शब्दों में, आप “मसीह में आनन्दित” होते हैं (2 नफी 25:26)।

घर और गिरजे में सीखने के लिए विचार

2 नफी 21–22

मुझे यीशु मसीह में शांति मिल सकती है।

लेही के बच्चों के बीच विवाद एक समस्या थी। यह समस्या आने वाली पीढ़ियों में बहुत बढ़ गई, जिससे बंटवारे हुए, गुलामी, दुख और विनाश बढ़ा। और विवाद आज भी एक समस्या बनी हुई है।

इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए, 2 नफी 21–22 की भविष्यवाणियों के बारे में सोचें। विचार करें कि उद्धारकर्ता इन भविष्यवाणियों को कैसे पूरा कर रहा है। यह भविष्यवाणी कि भेड़िया “मेमने के संग रहा करेगा,” का आपके लिए क्या मतलब है? (2 नफी 21:6)। शांतिदूत बनने के लिए आप क्या कर सकते हैं, इस पर विचार करें।

डेल जी. रेनलैंड, “मसीह की शांति शत्रुता को समाप्त करती है,” लियाहोना, नवं. 2021, 83–85।

2 नफी 21:9–12

प्रभु अपने लोगों को एकत्रित कर रहा है।

नफी और उसका परिवार इस्राएल के बिखरने का गवाह था (2 नफी 25:10 देखें)। अब आप इस्राएल के एकत्र होने में भाग ले सकते हैं (2 नफी 21:12 देखें)। जब आप 2 नफी 21:9–12 पढ़ते हैं, तो सोचें कि इन पदों में जिन भविष्यवाणियों का वर्णन है, उन्हें पूरा करने में आप कैसे मदद कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए, जब आप उस “झंडे” (पताका या बैनर) के बारे में पढ़ते हैं, जो परमेश्वर के लोगों को एकत्र करने के लिए लगाया जाएगा, तो सोचें कि आपने परमेश्वर को अपने लोगों को शारीरिक और आत्मिक रूप से एकत्र करते हुए कैसे देखा है। कौन-सी बात लोगों को प्रभु और उसके गिरजे की ओर आकर्षित करती है?

परमेश्वर के लोगों को इकट्ठा करने में मदद करने के लिए आप क्या करने की प्रेरणा महसूस करते हैं?

2 नफी 23–24

बाबुल की संसारिकता का पतन हो जाएगा।

बाबुल का राज्य अतीत के इस्राएल के लिए एक शक्तिशाली राजनीतिक और सैन्य खतरा था। लेकिन नफी के लोगों के लिए—और आज हमारे लिए—बड़ा खतरा जो बाबुल को दर्शाता है: संसारिकता और पाप है । विचार करें कि 2 नफी 23–24 में चेतावनियों ने उन लोगों को कैसे प्रभावित किया होगा जो बाबुल के धन और शक्ति से डरते थे या उसकी प्रशंसा करते थे या उस पर भरोसा करते थे (उदाहरण के लिए 23:6–9, 11, 19–22; 24:10–19 देखें)। ऐसी ही कुछ बातें क्या हैं, जिनसे हम आज डर सकते हैं या प्रशंसा या भरोसा कर सकते हैं? आपको क्या लगता है कि इन अध्यायों में आपके लिए उद्धारकर्ता का संदेश क्या हो सकता है? सोचें कि आप कैसे दिखा सकते हैं कि आप “[प्रभु के] प्रताप से आनंदित होते हैं” (2 नफी 23:3)।

2 नफी 25:19–29

Image
अध्यात्मिक विद्यालय का आइकन
“हम मसीह की बात करते हैं … हम मसीह में आनंदित होते हैं।”

नफी खुलकर अपने विश्वास—खासकर यीशु मसीह की अपनी गवाही के बारे में बताता था। 2 नफी 25 के अपने पूरे अध्ययन के दौरान, नफी की “[अपने] बच्चों को … मसीह में विश्वास करने के लिए और परमेश्वर के अनुकूल होने के लिए” उसकी इच्छाओं के बारे में सोचें (पद 23)। नफी क्या चाहता था कि लोग उद्धारकर्ता के बारे में जानें ? (पद 12–13, 16 देखें)। नफी ने कैसे लोगों को प्रभु पर विश्वास करने के लिए प्रेरित किया था? (पद 19–29 देखें)। इस अध्याय में उन वाक्यों पर ध्यान दें, जो आपको यीशु मसीह में विश्वास करने और उसका अनुसरण करने के लिए प्रेरित करते हैं।

हम में से कुछ लोग उतना खुलकर बात नहीं कर सकते हैं, जितना खुलकर नफी मसीह के बारे में बात करता था। लेकिन शायद आपको 2 नफी 25:23–26 में नफी की शिक्षाओं के बारे में ऐसा कुछ मिल सके, जो आपको प्रभु के बारे में दूसरों से खुलकर बात करने के लिए प्रेरित करे। उदाहरण के लिए, नफी की घोषणा “हम मसीह में आनंदित होते हैं” आपको यह सोचने के लिए प्रोत्साहित कर सकती है कि उद्धारकर्ता आपके लिए आनंद कैसे लाता है—आप उस आनंद को दूसरों के साथ कैसे बांट सकते हैं।

अपने संदेश “हम मसीह के बारे में बात करते हैं” में, (लियाहोना, नवंबर 2020, 88–91), एल्डर नील एल. एंडरसन सुझाव देते हैं कि हम विभिन्न हालातों में मसीह के बारे में अधिक खुलकर कैसे बात कर सकते हैं। उनके कौन-से सुझाव आपको दूसरों से अलग दिखा सकते है? आपके पास दूसरों से मसीह के बारे में बात करने के लिए कौन-से अवसर हैं?

कौन-सी बात आपको यीशु मसीह के बारे में दूसरों से बात करने के लिए प्रेरित करती है? अगर आपको कुछ विचारों की जरूरत है, तो आप “जीवित मसीह: प्रेरितों की गवाही” (गॉस्पल लाइब्रेरी) खोज सकते हैं। “I Believe in Christ” जैसा स्तुतिगीत (स्तुतिगीत, सं. 134) आपको अधिक विचार दे सकता है।

अधिक विचारों के लिए, लियाहोना और युवाओं की शक्ति के लिए पत्रिकाओं के इस महीने के अंक देखें।

बच्चों को सिखाने के लिए विचार

2 नफी 21:1–5

यीशु मसीह धार्मिकता में न्याय करेगा।

  • अपने बच्चों को इन पदों की कल्पना करने में मदद करने के लिए, देखें कि क्या आपको कोई कटा हुआ वृक्ष या वृक्ष से उगती हुई शाखा मिल सकती है (या दिखाने के लिए नीचे दे गए चित्र का उपयोग करें)। अगर 2 नफी 21:1 में “शाखा” यीशु मसीह को दर्शाती है, तो पद 2–5 हमें यीशु मसीह के बारे में क्या सिखाते हैं?

Image
पेड़ के ठूंठ से उगता हुआ छोटा पौधा

2 नफी 21:6–9

यीशु मसीह शांति और आनंद लाता है।

  • जब हर कोई उद्धारकर्ता का अनुसरण करता है, तो क्या हो सकता है, इसके बारे में 2 नफी 21:6–9 क्या सिखाता है? (4 नफी 1:15–18 भी देखें)। हम अपने घर को इसके समान कैसे बना सकते हैं? आपके बच्चों को पद 6–7 में दिखाए जानवरों के चित्र देखने में आनंद आ सकता है—जो जानवर आमतौर आपस में शत्रु होते हैं, लेकिन यीशु के दोबारा आने पर वे एक-दूसरे को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे (इस सप्ताह का गतिविधि पृष्ठ देखें)। आपके बच्चे यीशु के साथ शांति से रहने वाले स्वयं के और इन जानवरों के चित्र भी बना सकते हैं।

2 नफी 21:11–1222

प्रभु अपने लोगों को एकत्रित कर रहा है।

  • यशायाह ने कहा था कि प्रभु लोगों को उसके लिए एकत्रित होने में मदद करने के लिए “राष्ट्रों के लिए झंडा” लगायेगा (2 नफी 21:11–12 देखें)। आपके बच्चों को यह समझने में मदद करें कि झंडा एक ध्वज की तरह होता है। शायद उन्हें अपना स्वयं का ध्वज बनाने में मजा आए। वे उन चित्रों या वचनों को भी शामिल कर सकते हैं, जो यीशु मसीह के पास और उसके गिरजे में उनके आने का कारण दर्शाते हों। उन्हें उनके ध्वजों के बारे में बात करने दें, और यह सोचने में उनकी मदद करें कि वे दूसरों की यीशु मसीह के प्रति “एकत्र होने” में कैसे मदद कर सकते हैं।

  • एकसाथ मिलकर 2 नफी 22:4–5 पढ़ने के बाद, आप अपने बच्चों से “प्रभु” के किए गए कुछ “बड़े कामों” के बारे में बात कर सकते हैं। प्रभु के “[हमारे] बीच के कुछ काम” क्या हैं, जिनकी हम घोषणा कर सकते हैं? अपने बच्चों की इस प्रश्न के बारे में सोचने में मदद करने के लिए, आप साथ मिलकर उद्धारकर्ता के बारे में गीत गा सकते हैं, जैसे कि “I Believe in Christ” (स्तुतिगीत, नं. 134)। आप बारी-बारी से इस तरह से वाक्य को पूरा कर सकते हैं: “मैं मसीह में विश्वास करता हूं; वह है।” हम दूसरे लोगों को यह जानने में कैसे मदद कर सकते हैं कि उद्धारकर्ता ने हमारे लिए क्या किया है?

2 नफी 25:26

“हम मसीह में आनंदित होते हैं।”

  • आप अपने बच्चों की “मसीह में आनंदित रहने” में कैसे मदद कर सकते हैं? आप यीशु मसीह की दूसरों को आनंद देने की कोई कहानी सुना सकते हैं, या आप “Jesus Heals a Man Born Blind” या “Suffer the Little Children to Come unto Me” (गॉस्पल लाइब्रेरी) जैसे कोई वीडियो दिखा सकते हैं। आपके बच्चे कहानी या वीडियो में आनंद के पलों को बता सकते हैं। फिर, जब आप साथ मिलकर 2 नफी 25:26 पढ़ते हैं, तो वे इस बारे में बात कर सकते हैं कि उन्हें “मसीह में आनंद” क्यों आता है।

मसीह की गवाही। ऐसा न सोचें कि आपका परिवार यह जानता है कि आप उद्धारकर्ता के बारे में कैसा महसूस करते हैं। उन्हें बताएं, और उद्धारकर्ता के बारे में आपकी भावनाओं को उनके साथ बातचीत करने के तरीके को प्रभावित करने दें।

अधिक विचारों के लिए, फ्रैन्ड पत्रिका का इस महीने का अंक देखें।

Image
परिवार को सिखाते हुए प्रचारक

मैं वहां जाऊंगा, जहां आप मुझे ले जाना चाहते हैं, रेमन एली गार्सिया रिवास द्वारा

Chaapo