आओ, मेरा अनुसरण करो 2024
2–8 सितंबर: “प्रभु को याद करो।” हिलामन 7–12


“2–8 सितंबर: ‘प्रभु को याद करो।’ हिलामन 7-12,” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिएः मॉरमन की पुस्तक 2024 (2023)

“2–8 सितंबर। हिलामन 7-12,” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए: 2024 (2023)

Image
नफी बगीचे की मिनार में प्रार्थना करते हुए

बगीचे की मीनार में नफी का चित्र, जैरी थॉमसन द्वारा

2–8 सितंबर: “प्रभु को याद करो।”

हिलामन 7–12

नफी के पिता, हिलामन ने अपने बेटों को “याद रखने, याद रखने” के लिए दबाव डाला था। वह चाहता था कि वे अपने पूर्वजों को याद करें, भविष्यवक्ताओं के वचनों को याद करें, और सबसे अधिक “हमारे मुक्तिदाता को, जो मसीह है” उसे याद करें (हिलामन 5:5–14 देखें)। यह स्पष्ट है कि नफी को याद था, क्योंकि यह वही संदेश था जिसकी उसने वर्षों बाद “बिना थके हुए” लोगों से घोषणा की थी (हिलामन 10:4)। उसने पूछा “आप अपने परमेश्वर को कैसे भूल सकते हो?” (हिलामन 7:20)। नफी के सभी प्रयास—प्रचार करना, प्रार्थना करना, चमत्कार करना, और अकाल के लिए परमेश्वर से याचना करना—लोगों को परमेश्वर की ओर मुड़ने और उसे याद करने में सहायता करने की कोशिश थी। कई मायनों में, परमेश्वर को न जानने से भी बड़ी समस्या उसे भूल जाना है। और जब हमारे मन “संसार की निरर्थक चीजों” और पाप से घिरे रहते हैं, तो उसे भूलना आसान हो जाता है (हिलामन 7:21; हिलामन 12:2 भी देखें)। लेकिन, जैसे नफी की सेवकाई दिखाती है, कि “प्रभु अपने परमेश्वर की ओर … मुड़ना” और याद करने के लिए कभी भी देर नहीं होती है (हिलामन 7:17)।

घर और गिरजे में सीखने के लिए विचार

हिलामन 7–11

Image
seminary icon
भविष्यवक्ता लोगों के सामने परमेश्वर की इच्छा प्रकट करते हैं।

भविष्यवक्ता क्या करते हैं, इसके बारे में जानने के लिए हिलामन 7–11 विशेष रूप से एक सही स्थान है। जब आप इन अध्यायों को पढ़ते हैं, तो प्रभु के साथ नफी के कार्यों, विचारों और बातचीत पर ध्यान दें। कैसे नफी की सेवकाई आपको भविष्यवक्ताओं की भूमिका को समझने में मदद करती है? यहां कुछ उदाहरण दिए गए हैं। आप और क्या प्राप्त करते हैं?

आपने जो पढ़ा, उसके आधार पर आप इसका वर्णन कैसे करेंगे कि भविष्यवक्ता क्या है और वह क्या करता है? एक संक्षिप्त परिभाषा लिखने पर विचार करें। Guide to the Scriptures(गॉस्पल लाइब्रेरी) में “Prophet” या “Follow the Living Prophet” (Teachings of Presidents of the Church: Ezra Taft Benson [2014], 147–55) को पढ़ने के बाद देखें कि आप अपनी परिभाषा में क्या जोड़ना चाहते हैं।

क्या आपने देखा कि हिलामन 7:11–29 में नफी कितना निडर था? आपको क्यों लगता है कि भविष्यवक्ताओं को कभी-कभी नफी की तरह निडरता से बोलना चाहिए? एल्डर नील एल. एंडरसन के संदेश “परमेश्वर का भविष्यवक्ता” (लियाहोना, मई 2018, 26) में “आश्चर्यचकित मत होना” शीर्षक खंड में जवाबों को खोजने पर विचार करें।

इन सच्चाइयों को मन में रखकर, मनन करें कि प्रभु ने अपने भविष्यवक्ताओं की सेवकाई के माध्यम से आपको कितना आशीषित किया है। उसने हाल ही में अपने जीवित भविष्यवक्ता के माध्यम से आपको क्या सिखाया है? आप प्रभु के निर्देश को सुनने और अनुसरण करने के लिए क्या कर रहे हैं?

Gospel Topics “Prophets,” गॉस्पल लाइब्रेरी भी देखें।

हिलामन 9; 10:1, 12–15

चिन्हों और चमत्कारों से अधिक मुझे यीशु मसीह पर विश्वास होना चाहिए।

यदि चिन्ह या चमत्कार किसी व्यक्ति के हृदय का परिवर्तन करने के लिये पर्याप्त होते, तो हिलामन 9 में नफी द्वारा दिए गए अभूतपूर्व चिन्हों द्वारा सभी नफाइयों का परिवर्तन हो गया होता। लेकिन ऐसा नहीं हुआ था। हिलामन 9–10 में चमत्कार पर लोगों की प्रतिक्रिया के विभिन्न तरीकों पर ध्यान दें। उदाहरण के लिए, आप हिलामन 9:1–20 में पांच पुरुषों और मुख्य न्यायाधीशों की प्रतिक्रियाओं की तुलना कर सकते हैं (हिलामन 9:39–41; 10:12–15 भी देखें)। यीशु मसीह में अपने विश्वास को बनाने के तरीके के बारे में इन अनुभवों से आप क्या सीखते हैं?

3 नफी 1:22; 2:1–2 भी देखें।

हिलामन 10:1–12

प्रभु उन लोगों को शक्ति देता है, जो उसकी इच्छा जानने और उसकी आज्ञाओं का पालन करने का प्रयास करते हैं।

जब आप हिलामन 10:1–12 पढ़ते हैं, तो ध्यान दें कि प्रभु का विश्वास पाने के लिए नफी ने क्या किया था। उसने यह कैसे दिखाया था कि वह स्वयं की इच्छा के बजाय प्रभु की इच्छा जानना चाहता था? नफी का अनुभव आपको क्या करने के लिए प्रेरित करता है?

हिलामन 10:2–4

परमेश्वर के वचन का मनन करने से प्रकटीकरण मिलता है।

जब आप हताश, बैचेन या असमंजस में होते हैं, तो आप हिलामन 10:2–4 में नफी के उदाहरण की महत्वपूर्ण शिक्षा से क्या सीख सकते हैं। उसने क्या किया था जब वह “बहुत अधिक दुखी” था? (पद 3)।

अध्यक्ष हेनरी बी. आयरिंग ने बताया है, “जब हम मनन करते हैं, तो हम आत्मा द्वारा प्रकटीकरण आमंत्रित करते हैं” (“Serve with the Spirit,” लियाहोना, नवं. 2010, 60)। आप कैसे मनन करने की आदत बना सकते हैं?

हिलामन 12

प्रभु चाहता है मैं उसे याद रखूं।

आप महत्वपूर्ण जानकारी कैसे याद रखते हैं—जैसे परिवार के किसी सदस्य का जन्मदिन या परीक्षा का दिन? यह उस प्रयास से कितना मिलता-जुलता है, जो “प्रभु को याद रखने” के लिए जरूरी है? (हिलामन 12:5)। यह कैसे अलग है?

हिलामन 12 ऐसी कई बातें बताता है, जिसके कारण लोग प्रभु को भूल जाते हैं। शायद आप उनकी सूची बना सकते हैं और इस बात पर मनन कर सकते हैं कि क्या वे आपका ध्यान उससे भटका सकते हैं। किस बात से आपको यीशु मसीह को याद रखने में मदद मिलती है? आपने जो सीखा है, उसके आधार पर आप क्या करने के लिए प्रेरित होते हैं?

सिद्धांत और अनुबंध 20:77, 79; “Reverently and Meekly Now,” स्तुतिगीत, सं. 185 भी देखें।

वस्तुनिष्ठ पाठों का उपयोग करें। उद्धारकर्ता अक्सर सुसमाचार नियमों को रोजमर्रा की उन वस्तुओं से जोड़ता था, जिन्हें लोग जानते थे। हिलामन 12:1–6 , के बारे में सीखते या पढ़ते समय, आप “मानव संतान … अस्थिर होते हैं” की तुलना उस से कर सकते हैं, जब हम एक पैर पर संतुलन बनाए रखने की कोशिश करते हैं। हम आत्मिक रूप से कैसे स्थिर रह सकते हैं?

अधिक विचारों के लिए, लियाहोना और For the Strength of Youth पत्रिकाओं के इस महीने के अंक देखें।

बच्चों को सिखाने के लिए विचार

हिलामन 7:20–21

प्रभु चाहता है मैं उसे याद रखूं।

  • प्रभु को याद रखने के बारे में बातचीत शुरू करने के लिए आप अपने बच्चों को उस समय के बारे में बता सकते हैं जब आप कुछ भूल गए थे। उन्हें भी अपने इसी तरह के अनुभव साझा करने दें। फिर आप मिलकर हिलामन 7:20–21 पढ़ सकते हैं और अपने बच्चों से पूछ सकते हैं कि वे परमेश्वर को भूल जाने के बारे में क्या सोचते हैं। हो सकता है कि आपके बच्चे ऐसी वस्तुओं के चित्र बनाएं, जिसके कारण हम प्रभु को भूल जाते हैं और यीशु की तस्वीर को ढकने में उन चित्रों का इस्तेमाल करें। तब वे उन बातों के बारे में सोच सकते हैं, जो वे प्रभु को याद रखने के लिए कर सकते हैं। जैसे-जैसे वे अपने विचार साझा करते जाते हैं, वे एक-एक करके चित्रों को तब तक हटाते जाएंगे, जब तक उद्धारकर्ता की तस्वीर नहीं दिखाई दे जाती है।

हिलामन 8:13–23

भविष्यवक्ता यीशु मसीह की गवाही देते हैं।

  • जिन भविष्यवक्ताओं ने यीशु मसीह के बारे में बताया था, हिलामन 8:13–23 में उनके नाम खोजने में अपने बच्चों की मदद करें। हो सकता है कि हर बार जब उन्हें कोई नाम मिलता है, तो वे यीशु की तस्वीर आपस में आगे बढ़ाते हैं। हमारे जीवित भविष्यवक्ता, उद्धारकर्ता के बारे में क्या सिखाते हैं?

  • आप मिलकर भविष्यवक्ताओं के बारे में एक गीत भी गा सकते हैं, जैसे कि “Follow the Prophet” (Children’s Songbook, 110–11)। हो सकता है कि आप और आपके बच्चे गीत से एक मुख्य वाक्य चुनें और वाक्य से एक शब्द को कई कागज के पदचिन्हों पर लिखें। फिर आप फर्श पर पदचिन्हों को रख सकते हैं जो उद्धारकर्ता की तस्वीर की ओर जाता है, और आपके बच्चे तस्वीर की ओर जाते हुए पदचिन्हों पर चल सकते हैं। भविष्यवक्ता का अनुसरण करने से हम यीशु मसीह की ओर कैसे बढ़ते हैं?

हिलामन 10:1–4

परमेश्वर के वचनों का मनन करने से प्रकटीकरण मिलता है।

  • अपने बच्चों को यह समझने में मदद करने के लिए कि मनन करने का क्या अर्थ है, आप मिलकर Guide to the Scriptures (गॉस्पल लाइब्रेरी) में Ponder पढ़ सकते हैं। ऐसे कुछ अन्य शब्द क्या हैं, जो मनन करें के समान हैं? शायद आप हिलामन 10:1–3 को एकसाथ पढ़ना चाहें और शब्द मनन करें को उन शब्दों से बदलें। अपने बच्चों से उनके धर्मशास्त्र अध्ययन में मनन करने को शामिल करने के तरीके के बारे में बात करें।

हिलामन 10:11–12

मैं स्वर्गीय पिता की आज्ञा का पालन करूंगा।

  • नफी ने स्वर्गीय पिता की आज्ञा का पालन तब भी किया, जब उसके लिए ऐसा करना कठिन था। इसके किसी उदाहरण के लिए, आप और आपके बच्चे हिलामन 10:2, 11–12 पढ़ सकते हैं। हो सकता है कि आपके बच्चे वह अभिनय करना चाहें जो नफी ने किया था—कमरे के एक ओर जाएं (मानो वे घर जा रहे हैं), रूकें, घूमें और कमरे के दूसरी ओर जाएं (मानो वे लोगों को सिखाने के लिए लौट रहे हों)। ऐसी कुछ कौन-सी बातें हैं, जो स्वर्गीय पिता हमसे करवाना चाहता है?

अधिक विचारों के लिए, फ्रैन्ड पत्रिका का इस महीने का अंक देखें।

Image
सीएण्टम की हत्यारे के रूप में पहचान होती है

भविष्यवाणी के उपहारों के माध्यम से, नफी ने मुख्य न्यायाधीश की हत्या को सुलझाया था।

© युवा पाठकों के लिए मॉरमन की पुस्तक, सीएण्टम—हत्या करने वाले का पता चल गया है, लेखक ब्रियाना शॉक्रॉफ्ट द्वारा; कॉपी नहीं की जा सकती है

Chaapo