आओ, मेरा अनुसरण करो 2024
23–29 सितंबर: “उठो और मेरे पास आओ।” 3 नफी 8–11


“23–29 सितंबर: ‘उठो और मेरे पास आओ।’ 3 नफी 8–11,” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिएः मॉरमन की पुस्तक 2024 (2023)

“23–29 सितंबर। 3 नफी 8-11,” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए: 2024 (2023)

Image
यीशु नफाइयों को दिखाई देता हुआ

मैं संसार की ज्योति हूं, जेम्स फुलमर द्वारा

23–29 सितंबर: “उठो और मेरे पास आओ”

3 नफी 8–11

“देखो, मैं यीशु मसीह हूं, जिसके विषय में भविष्यवक्ताओं ने गवाही दी थी कि वह संसार में आएगा” (3 नफी 11:10)। इन वचनों के साथ, पुनर्जीवित उद्धारकर्ता ने स्वयं का परिचय दिया था, जो मॉरमन की पुस्तक की 600 से अधिक वर्षों की भविष्यवाणियों को पूरा करते हैं। “उस प्रकटीकरण और उस घोषणा ने,” एल्डर जैफ्री आर. हॉलैंड ने लिखा, “मॉरमन की पुस्तक के संपूर्ण इतिहास में केंद्र बिंदु, सर्वोच्च क्षण को स्थापित किया किया है। यह ऐसा प्रकटीकरण और आदेश था जिसने प्रत्येक नफाई भविष्यवक्ता को सूचित और प्रेरित किया था। … सभी ने उस के बारे में बात की, उसके बारे में गाया, उसका सपना देखा, और उसके आने की प्रार्थना की—और वह वास्तव में आया था। वह दिनों का दिन! परमेश्वर जो हर अंधेरी रात को सुबह की रोशनी में बदल देता है, आ गया है”(Christ and the New Covenant [1997], 250–51)।

“Jesus Christ Appears in the Ancient Americas” (वीडियो), गॉस्पल लाइब्रेरी भी देखें।

घर और गिरजे में सीखने के लिए विचार

3 नफी 8–11

यीशु मसीह संसार का प्रकाश है।

आप देख सकते हैं कि अंधकार और प्रकाश से संबंधित विषयों को पूरे 3 नफी 8-11 में दोहराया जाता है। आत्मिक अंधकार और प्रकाश के बारे में आप इन अध्यायों से क्या सीखते हैं? (देखें, उदाहरण के लिए, 3 नफी 8:19–23; 9:18; 10:9–13)। आपके जीवन में क्या अंधकार लाता है? क्या प्रकाश क्या लाता है? आपको क्यों लगता है कि उद्धारकर्ता ने स्वयं को “संसार का प्रकाश और जीवन” के रूप में पेश किया था? (3 नफी 9:18; 11:11)।

3 नफी 9–11 में बताई घटनाएं मॉरमन की पुस्तक में सबसे पावन हैं। उन्हें धीरे-धीरे पढ़ें और ध्यानपूर्वक मनन करें। आपकी सहायता के लिए यहां कुछ प्रश्न दिए गए हैं। अपने मन में आने वाले विचारों को लिखने पर विचार करें।

  • अगर मैं इन लोगों के बीच होता तो मैं कैसा महसूस करता?

  • इन अध्यायों में उद्धारकर्ता के बारे में मुझे क्या प्रभावित करता है?

  • मैं कैसे जानता हूं कि यीशु मसीह मेरा उद्धारकर्ता है?

  • वह मेरे जीवन में प्रकाश कैसे बना है?

यह भी देखें, शेरोन युबंक, “मसीह : प्रकाश जो अंधेरे में चमकता है,” लियाहोना, मई 2019, 73–76।

विचारों को लिखें। जब आप अपनी आत्मिक प्रेरणाओं को लिखते हैं, तो आपको अधिक प्राप्त होने की संभावना होती है।

3 नफी 9–10

यीशु मसीह क्षमा करने को आतुर है।

एल्डर नील एल. एंडरसन ने कहा था, “मैं गवाही देता हूं कि उद्धारकर्ता हमारे पापों को क्षमा करने में सक्षम और आतुर है” (“Repent … That I May Heal You,” लियाहोना, नवंबर 2009, 40)। क्षमा करने के लिए मसीह की आतुरता के प्रमाण के लिए 3 नफी 9–10 में खोजें। आप 3 नफी 9:13–22; 10:1–6 में क्या पाते हैं जो आपको उसके प्रेम और दया को महसूस करने में मदद करता है? आपने कब महसूस किया है कि वह आपको “एकत्रित” और आपका “पोषण” करता है? (देखें 3 नफी 10:4)।

3 नफी 9:19–22

प्रभु को “टूटा हृदय और पश्चातापी आत्मा” की आवश्यकता है।

उद्धारकर्ता के आने से पहले, जानवरों की बलि यीशु मसीह के बलिदान का प्रतीक थी (देखें मूसा 5:5–8)। 3 नफी 9:20–22 में उद्धारकर्ता ने कौन सी नई आज्ञा दी थी? यह हमें उसकी और उसके बलिदान की ओर कैसे संकेत करती है?

आपके लिए टूटा हृदय और पश्चातापी आत्मा का बलिदान करने का क्या मतलब है? आपको ऐसा क्यों लगता है कि उद्धारकर्ता आपसे यह बलिदान चाहता है?

3 नफी 11:1–8

Image
seminary icon
मैं परमेश्वर की वाणी को सुनना और समझना सीख सकता हूं।

आप कैसे जानेंगे कि कब परमेश्वर आपसे बात कर रहा है? हो सकता है 3 नफी 11:1–8 में लोगों के अनुभव आपको परमेश्वर के वचन सुनने और समझने के कुछ नियमों को समझने में मदद करें। आप परमेश्वर के वचन की विशेषताओं पर ध्यान दे सकते हैं जो लोगों ने सुनी और जो उन्होंने इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए किया था।

इससे उन अन्य धर्मशास्त्रों का भी पता लगाने में सहायता मिल सकती है जो परमेश्वर के वचन या उसकी आत्मा के प्रभाव का वर्णन करते हैं। यहां कुछ उदाहरण दिए गए हैं। शायद, इन्हें पढ़ने के बाद, आप प्रकटीकरण को पहचानने के लिए कुछ बातें लिख सकते हैं: 1 राजा 19:11–12; गलतियों 5:22–23; अलमा 32:27–28, 35; हिलामन 10:2–4; ईथर 4:11–12; सिद्धांत और अनुबंध 9:7–9; 11:11–14

आप आज के भविष्यवक्ताओं, प्रेरितों, और गिरजे के अन्य मार्गदर्शकों को सुनने से भी लाभान्वित हो सकते हैं जिनके पास परमेश्वर के वचन को सुनने और उसका अनुसरण करने का अनुभव है। उनमें से कई “Hear Him!” में अपने अनुभव साझा करते हैं। गॉस्पल लाइब्रेरी में वीडियो संग्रह। एक या अधिक देखने पर विचार करें।

आपने परमेश्वर के वचन को अधिक स्पष्ट रूप से सुनना और पहचानना सीखा है, उसे आप कैसे लागू करेंगे?

रसल एम. नेल्सन भी देखें, “इसकी सुनो,” लियाहोना, मई 2020, 88–92; Children’s Songbook, 76; Gospel Topics, “Personal Revelation,” गॉस्पल लाइब्रेरी।

Image
यीशु नफाइयों को अपने हाथों के घाव दिखाते हुए

एक-एक करके, वॉल्टर राने द्वारा

3 नफी 11:8–17

यीशु मसीह मुझे उसकी व्यक्तिगत गवाही प्राप्त करने के लिये आमंत्रित करता है।

जब यीशु मसीह प्रकट हुए तब बाउंटीफुल के मंदिर में लगभग 2,500 लोग एकत्रित थे (देखें 3 नफी 17:25)। इतनी बड़ी संख्या होने के बावजूद, उद्धारकर्ता ने अपने हाथों और पैरों में कीलों के निशान को महसूस करने के लिए प्रत्येक को “एक-एक करके” आमंत्रित किया था (3 नफी 11:14–15)। जब आप पढ़ते हैं, तो कल्पना कीजिए कि वहां होना कैसा रहा होगा। उद्धारकर्ता आपको किस तरीके से “उठने और उसके पास आने” का आमंत्रण देता है? (3 नफी 11:14)।

अधिक विचारों के लिए, लियाहोना और For the Strength of Youth पत्रिकाओं के इस महीने के अंक देखें।

बच्चों को सिखाने के लिए विचार

3 नफी 8–9

जब मैं अंधकार में होता हूं, तो यीशु मसीह मेरे लिए प्रकाश हो सकता है।

  • अपने बच्चों को 3 नफी 8–9 में बताए अनुभवों से संबंधित होने में मदद करने के लिए, आप एक अंधेरे कमरे में इन अध्यायों के भागों की रिकॉर्डिंग को फिर से सुना सकते हैं या सुन सकते हैं। इस बात पर चर्चा करें कि तीन दिनों तक अंधकार में रहना कैसा रहा होगा। तब आप इस बारे में बात कर सकते हैं कि क्यों यीशु मसीह ने स्वयं को संसार की ज्योति कहा (देखें 3 नफी 9:18)। यीशु ने लोगों को और हमें क्या करने के लिए कहा था ताकि वह हमारा प्रकाश बन सके? (देखें 3 नफी 9:20–22)।

3 नफी 10:4–6

यीशु अपने लोगों की रक्षा वैसे ही करता है जैसे मुर्गी अपने चूजों की करती है।

  • बच्चों को उद्धारकर्ता के चरित्र और मिशन को समझने में मदद करने के लिए मुर्गी को अपने चूजों को एकत्रित करने की कल्पना शक्तिशाली रूप से सिखाने का एक साधन हो सकती है। आप 3 नफी 10:4–6 पढ़ सकते हैं जब आपका परिवार मुर्गी और चूजों की तस्वीर देखता है। मुर्गी को अपने चूजों को इकट्ठा करने की आवश्यकता क्यों होगी? क्यों उद्धारकर्ता हमें अपने निकट एकत्रित करना चाहता है? हम सुरक्षा के लिए उनके पास कैसे आते हैं?

3 नफी 11:1–15

यीशु मसीह मुझे उसके पास आने के लिए आमंत्रित करता है।

  • जब आप 3 नफी 11:1–15 एक साथ पढ़ते हैं तो आप अपने बच्चों को आत्मा को महसूस करने में कैसे मदद करेंगे? शायद आप उनसे कह सकते हैं कि वे बताएं जब इन पदों में कुछ ऐसा मिलता है जो उन्हें परमेश्वर के प्रेम को महसूस करने में मदद करता है। आप इस रूपरेखा में चित्रों के साथ या वीडियो “यीशु मसीह मंदिर में प्रकट होता है” (गॉस्पल लाइब्रेरी) के साथ भी ऐसा कर सकते हैं। अपने बच्चों को बताएं कि जब आप इन घटनाओं को पढ़ते और उन पर मनन करते हैं तो आपको कैसा महसूस होता है। उन्हें अपनी भावनाओं को भी साझा करने दें।

3 नफी 11:1–8

परमेश्वर मुझसे कोमल, धीमी वाणी में बात करता है।

  • शायद आप इनमें से कुछ पदों को कोमल, “धीमी वाणी” में पढ़ सकते हैं (3 नफी 11:3)। या आप “This Is My Beloved Son” (Children’s Songbook, 76) जैसे गाने को धीरे चला सकते हैं ताकि इसे सुनना मुश्किल हो। स्वर्ग की वाणी को समझने के लिए लोगों को क्या करना पड़ा? (पद 5–7 देखें)। उनके अनुभव से हम क्या सीखते हैं?

3 नफी 11:21–26

यीशु मसीह चाहता है कि मैं बपतिस्मा प्राप्त करूं।

  • जब आप 3 नफी 11:21–26 पढ़ते हैं, तो आप अपने बच्चों को हर बार बपतिस्मा शब्द सुनने पर खड़े होने के लिए कह सकते हैं। बपतिस्मा के बारे में यीशु ने क्या सिखाया था? यदि आपके बच्चों ने पहले बपतिस्मा होते देखा है, तो उन्हें यह बताने के लिए कहें कि उन्होंने क्या देखा था। यीशु क्यों चाहता है कि हम बपतिस्मा लें?

अधिक विचारों के लिए, फ्रैन्ड पत्रिका का इस महीने का अंक देखें।

Image
यीशु नफाइयों को दिखाई देता हुआ

एक चरवाहा, हॉवर्ड लिओन द्वारा

Chaapo