2010–2019
मसीह : प्रकाश जो अंधेरे में चमकता है
अप्रैल 2019 महा सम्मेलन


मसीह : प्रकाश जो अंधेरे में चमकता है

अगर आपको लगता है कि आपकी गवाही का आकाशदीप धीमी हो रही हैं और अंधेरा करीब हो रहा है, तो साहस करें। परमेश्वर के साथ किए गए वादों को निभावो |

सहायता संस्था के इमारत में मेरे कार्यालय में साल्ट लेक मंदिर का एक आदर्श दृश्य है। हर रात, घड़ी के काल की तरह नियमित रूप से, मंदिर की बाहरी बत्तियाँ शाम को बदल जाती है। मंदिर मेरी खिड़की के बाहर एक स्थिर, आश्वस्त आकाशदीप है।

Image
शाम के समय सॉल्ट लेक मंदिर

एक फरवरी की रात, सूरज ढलते ही मेरा कार्यालय असाधारण रूप से मंद रहा। जैसे मैंने खिड़की से बाहर देखा, तो मंदिर अँधेरे में था। बत्तियाँ चालू नहीं हुई थी। मुझे अचानक कुछ उधास सा लगा। मैं मंदिर के मीनारों को नहीं देख सकी , जिन्हें मैंने हर शाम सालों से देखती आ रही थी ।

Image
बिना जले सॉल्ट लेक मंदिर मिनारें

अंधेरा देखकर जहां मुझे प्रकाश की उम्मीद थी पर मुझे याद दिलाया कि उन्नति के लिए हमारे पास जो मूल की जरूरतें हैं वह - यीशु मसीह, हैं जो एक है प्रकाश का स्रोत हैं और उनसे जुड़े रहना हमारे लिए जरूरी हैं । वह हमारी शक्ति स्रोत है, विश्व का प्रकाश और जीवन हैं । उसके लिए एक मजबूत संबंध के बिना, हम आध्यात्मिक रूप से मरना शुरू करते हैं। यह जानकर कि, शैतान हम सभी के सामने आने वाले सांसारिक दबावों का फायदा उठाने की कोशिश करता है। वह हमारे प्रकाश को कम करने के लिए काम करता है, जोड़ को लघु परिपथन करता है, बिजली की आपूर्ति में कटौती करता है, हमें अंधेरे में अकेला छोड़ देता है। ये दबाव नश्वरता में अनुभव करना सामान्य हैं, परन्तु शैतान हमें अकेला करता हैंऔर यह बोलता कि हम अकेले हैं जो इस मुश्किलों को अनुभव कर रहे हैं|

हममें से कुछ लोग दु: ख से शक्तिहीन हो चुके हैं।

जब दुर्भाग्य हमें पछाड़ देतें हैं, ,जीवन इतना दुःख देता हैं के हमें साँस नहीं ले पातें, जब हमें चोट लगती हैं जैसे जेरिको के लिए सड़क पर एक आदमी मार खाकर और उसे मरने के लिए छोड़ दिया गया, यीशु साथ आता है और हमारे घावों में तेल डालता है, हमें कोमलता से उठाता है, हमें एक सराय में ले जाता है, हमारी देखभाल करता है।1 हमे में से जो दुख में हैं उन से वह कहते हैं: “औऱ मैं उस बोझ को हल्का करूंगा जो तुम्हारे कांधों पर लादा जाता है, कि गुलामी में होते हुए भी, तुम इन्हें अपनी पीठ पर महसूस नहीं करोगे; और यह मैं इसलिए करूंगा कि तुम इसके पश्चात मेरे लिए गवाह बन कर खड़े हो सको, और.... कि तुम जान सको कि मैं, प्रभु परमेश्वर अपने लोगों से उनके कष्टों के समय भेंट करता हूं |”2मसीह घावों को भरता हैं |

हममें से कुछ लोग तो बहुत ही थके हुए हैं।

एल्डर हॉलैंड ने कहा: “इसका अभिप्राय यह नहीं है कि हम अपनी क्षमता से अधिक तेजी से दोड़ें । ... लेकिन इसके बावजूद, मैं जानता हूं कि आप में से [बहुत] से लोग बहुत तेज और बहुत तेज दौड़ते हैं और ऊर्जा और भावनात्मक आपूर्ति कभी-कभी खाली हो जाती है। ”3 जब उम्मीदें हम पर हावी हो जाती हैं, तो थोडा रुक कर और स्वर्गीय पिता से पूछ सकते हैं कि किसे छोड़ देना चाहिए। हमारे जीवन के अनुभव में कुछ हिस्सा यह सीखने में लगाना चाहिए कि हमें क्या नहीं करना चाहिए | लेकिन फिर भी, कभी-कभी जीवन में बहुत अधिक थकान महसूस कर सकतें है। यीशु ने हमें आश्वासन देता हैं , “हे सब परिश्रम और भोझ से दबे हुए लोगों , मेरे पास आओ , मैं तुमें विश्राम दूंगा |”4

क्राइस्ट हमारे बोझ को हल्का करने के लिए हमारे साथ जुड़ने और खीचने में शामिल होने को तैयार है कि हमरा भर हल्का हो जाए । मसीह ही विश्राम हैं |

हम में से कुछों को लगता है कि हम पारंपरिक सांचे में डल नहीं पायेगे ।

विभिन्न कारणों से, हम स्वीकार या स्वीकार्य महसूस नहीं करते हैं। नया नियम में यीशु ने सभी प्रकार के लोगों तक पहुँचने के लिए किए गए महान प्रयासों को दर्शाता है: कुष्ठरोगी, कर संग्रहकर्ता, बच्चे, गैलीलियन, शरणदाता, प्रचारक, स्त्रियाँ, अन्यजातियों, पापीयों, समरती, विधवाएँ, रोमन शतक, व्यभिचारी, अनुष्ठानकर्ता अशुद्ध | लगभग हर एक कहानी में वह किसी ऐसे व्यक्ति तक पहुँच रहा है जो समाज में पारंपरिक रूप से स्वीकार नहीं किया गया हो ।

ल्यूक 19 जक्कई नाम के जेरिको में मुख्य कर संग्राहक की कहानी कहते हैं। यीशु को चलते हुए देखने के लिए वह एक पेड़ पर चढ़ गया। जक्कई को रोमन सरकार द्वारा नियोजित किया गया था और भ्रष्ट और एक पापी के रूप में देखा गया था। जब यीशु उस जगह पहुंचा , तो ऊपर दृष्टि कर के उस से कहा ; “हे जक्कई झट से उत्तर आ ; क्यूंकि आज मुझे तेरे घर में रहना अवश्य हैं |“5 और जब यीशु ने जक्कई के दिल की भलाई और दूसरों के लिए की गई चीजों को देखा, तो उसने उसकी भेंट स्वीकार करते हुए कहा, “आज इस घर में उद्धार आया हैं , इसलिए कि वह भी इब्राहीम का एक पुत्र हैं | 6

मसीह ने नेफिटेस से नम्रता से कहा, “मैंने आज्ञा दी है कि आप में से कोई भी दूर न जाए।“ 7 पतरस ने उस शक्तिशाली अधर्म को प्रेरितों के लिए 10 में घोषित किया , “परमेश्वर ने मुझसे कहा कि मुझे किसी [व्यक्ति] को आम या अशुद्ध नहीं कहना चाहिए।“8 एक दूसरे से सच्चा प्यार दिखाने ईसाई शिष्यों और अंतिम-दिनों के संतों के लिए एक अटूट आवश्यकता है।9 यीशु ने हमें उसी तरह का निमंत्रण दिया हैं, जो उसने जक्कई को दिया था:“देख, मैं द्वार पर खड़ा हुआ खटखटाता हूँ, यदि कोई मेरा शब्द सुनकर द्वार खोलेगा, तो मैं [उसके] पास भीतर आकर उसके साथ भोजन करूंगा, और वह [मेरे] साथ |“10मसीह हमें अपने पेड पर देखता हैं

हममें से कुछ सवालों के भार से टुकड़े हो रहे हैं।

कई साल पहले मैं अपने प्रश्नों के भार से और उन सवालों से परेशान थी जिनके मुझे कोइ जवाब नहीं मिल रहे थे। एक शनिवार की सबेरे के समय एक छोटा सपना देखा था। सपने में मैं एक छोटा कमरा देखा और मैं समझ गया था कि मुझे इस में खड़ा होना चाहिए। इसके चारों ओर पाँच मेहराब थे, लेकिन खिड़कियां पत्थर से बनी थीं। मैंने सपने में शिकायत की, अंदर नहीं जाना चाहती थी, क्योंकि यह बहुत घुटनभरा था । तब मेरे दिमाग में यह विचार आया कि जेरेड के भाई ने पत्थरों को ध्र्यपूर्वक साफ कांच में पिघला दिया था। कांच पत्थर है जो एक व्यक्त परिवर्तन से गुजरा है। जब प्रभु ने जेरेड के भाई के पत्थरों को छुआ, तो अंधेरे जहाज उनसे रोशनी से चमक गए ।11 अचानक से मैं ने किसी अन्य जगह से ज्यादा उस छोटे कमरे में रहने की इच्छा से भर गया। यह ही जगह थी - एकमात्र स्थान - मेरे लिए वास्तव में “देखें“ सकती थी। वे प्रश्न जो मुझे परेशान कर रहे थे, वे दूर नहीं हुए, लेकिन जागने के बाद मेरे दिमाग में यह तेज प्रश्न था कि: “आप जैरेड के भाई के समान अपने विश्वास को कैसे बढ़ाएंगे, ताकि आपके पत्थर प्रकाश में बदल सकें ?“12

हमारे नश्वर दिमाग साफ़ घडरी में समझते और अर्थ की तलाश के लिए बने हैं। मुझे सभी कारणों का पता नहीं है कि नाश्वार्ता दर पर पर्दा इतना मोटा क्यू है। यह हमारे अनंत विकास का चरण नहीं है जहाँ हमारे पास सभी उत्तर हैं। यह वह चरण है जहां हम अपने आश्वासन (या कभी-कभी हमारी आशा) को विकसित की गई बातों के प्रमाण नहीं देखते हैं । आश्वासन उन तरीकों से आता है, जिनका विश्लेषण करना हमेशा आसान नहीं होता है, लेकिन हमारे अंधेरे में रोशनी होती है। यीशु ने कहा, “मैं प्रकाश और जीवन, और दुनिया का सत्य हूं।“ 13 सत्य की तलाश करने वालों के लिए, यह पहली बार पत्थर से बनी खिड़कियों के मूर्ख क्लॉस्ट्रोफोबिया हो सकता है। लेकिन धैर्य और ईमानदार सवालों के साथ, यीशु पत्थर की हमारी खिड़कियों को कांच और प्रकाश में बदल सकता है मसीह देखने का प्रकाश है।

हम में से कुछ को लगता है कि हम कभी भी उत्तम नहीं हो सकते हैं ।

पुराने नियम की लाल रंग न केवल रंगीन थी, बल्कि बहुत रंगीन था, इसका मतलब था कि इसका लाल रंग ऊन से चिपक जाता था और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि इसे कितनी बार धोया जाए लेकिन रंग नहीं जाता था।14 शैतान इस तर्क को हमारे दिमाग में बीटा देता हैं कि यह सफेद ऊन से सना हुआ लाल रंग कभी भी सफेद हो नहीं सकता। लिकिन यीशु मसीह ने घोषणा के “मेरे विचार तुम्हारे तरीकों से अधिक परे हैं,”15और उनकी कृपा का चमत्कार यह है कि जब हम अपने पापों पर पश्चाताप करते हैं, तो उनका लाल रक्त हमें पवित्रता की ओर लौटाता है। यह तर्कसंगत नहीं है, लेकिन फिर भी यह सच है।

Image
चमकील

iStock.com/iinwibisono से फोटो ।

“तुम्हारी पाप चाहे लाल रंग के हों, तोभी वे हिम के नाई उजले हों जाएगे. और चाहे आर्ग्वानी रंग के हों , तोभी वे उन के सामान शवेत हो जायेगे 16 प्रभु सशक्त रूप से कहते हैं: वह “जिसने पाप से पश्चाताप किया है ...,उसको क्षमा किया जाता है, और मैं, प्रभु, और मैं, उन्हें याद नहीं करता।“17 संक्षेप में: आओ, हमें मिलकर मेल मिलाप करें ।18 आपने गलतियां कीं; या कोई चूक हुई है ।19 मेरे पास आओ और पश्चताप करो |20 मैं उन पापों को और याद नहीं रखता |21 आप फिर से सम्पूर्ण हो सकते हैं।22 मेरे पास तुम्हारे लिए एक काम करने के लिए हैं 23 मसीह ऊन को सफेद बनाता है।

लेकिन व्यावहारिक कदम क्या हैं? जब हम धीमें हो जातें हैं, तो यीशु मसीह की शक्ति से फिर से जुड़ने की मूल चिज क्या है? अध्यक्ष नेल्सन ने इसे बहुत सरलता से कहा: “मूल बातें हैं कि हम पवित्र अनुबंध बनाये और पालन करें । … यह एक जटिल तरीका नहीं है। ”24 मसीह को अपने जीवन का केंद्र बनाएं।25

अगर आपको लगता है कि आपकी गवाही धीमी हो रही हैं और अंधेरा करीब आ रहा है, तो साहस करें। परमेश्वर के साथ किए गए वादों को निभावो | अपने प्रश्न पूछें | धेर्यपूर्वक पत्थर को कांच में पिघला दे । यीशु मसीह की ओर मुड़ें, जो आपको अभी भी प्यार करता है ।

यीशु ने कहा, “मैं वह प्रकाश हूँ जो अंधेरे में चमकता हैं , और अंधकार इसे सम्मिलित नहीं कर सकता | ”26 इसका मतलब यह है कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितनी कोशिश करने पर भी, अंधकार उस प्रकाश को बाहर नहीं डाल सकता है। कभी भी आप भरोसा कर सकते हैं कि उसका प्रकाश आपके लिए होगा।

Image
जगमगाता हुआ साल्ट लेक मंदिर

हम, या हम जिन लोगों से प्यार करते हैं, वे अस्थायी रूप से अंधकार में जा सकते हैं। साल्ट लेक मंदिर के मामले में, सुविधा प्रबंधक, भाई वैल व्हाइट को लगभग तुरंत एक कॉल प्राप्त हुई । लोगों ने ध्यान दिया । मंदिर की रोशनी में क्या खराबी थी? सबसे पहले, कर्मचारी व्यक्तिगत रूप से मंदिर के हर बिजली के पैनल में गया और रोशनी को वापस चालू किया। फिर उन्होंने बिजली की आपूर्ति में बैटरी को बदल दिया और यह परीक्षण किया कि किस कारण विफल हुआ|

खुद से रोशनी वापस पाना कठिन है। हमें दोस्तों के जरूरत हैं | हमें एक दूसरें कि जरूरत हैं | मंदिर सुविधाओं के कर्मचारियों के समान, हम एक-दूसरे की मदद कर सकते हैं, व्यक्तिगत रूप से दिखा सकते हैं, अपनी आत्मिक बैटरी को रिचार्ज कर सकते हैं, जो खराब हो गया है, उसकी मरम्मत करेंगे ।

Image
बड़े-दिन के समय सॉल्ट लेक मंदिर

हमारा व्यक्तिगत प्रकाश वृक्ष पर केवल एक बल्ब के समान हो सकता है । लेकिन हम फिर भी अपने कम प्रकाश को चमकाते हैं बड़े-दिन के मंदिर स्क्वेर, और सभी एक साथ, हम लाखों लोग को प्रभु के घर में आकर्षित करते हैं । सबसे बढ़िया, जैसा कि अध्यक्ष नेल्सन ने प्रोत्साहित किया है, हम अपनी वाचा को रखने के सरल कार्य द्वारा हमारे लिए उद्धारकर्ता की रोशनी और हमारे लिए महत्वपूर्ण लोगों को ला सकते हैं। विभिन्न प्रकार से, प्रभु पारितोषिक रूप से शक्ति और आनंद के साथ विश्वासयोग्य कार्य करते हैं | 27

मैं गवाही देती हूं तुम प्यारे हो। प्रभु जनता हैं तुम किस प्रकार परिश्रम कर रहे हो | आप प्रगति कर रहे हैं। ऐसे बठे चलो | वह आपके सभी छिपे हुए बलिदानों को देखता है और उन्हें आपके अच्छे और आपके द्वारा प्यार करने वालों की भलाई के लिए जमता है। आपका काम व्यर्थ नहीं है। आप अकेले नहीं हो| उनका पूरा नाम, इमैनुएल, का अर्थ है “परमेश्वर हमारे साथ हैं।“28 वह पक्का आपके साथ हैं |

वाचा मार्ग पर कुछ और कदम उठाएँ, भले ही यह बहुत दूर तक दिखने में अंधेरा हो। रोशनी वापस आ जाएगी। मैं यीशु के वचनों में सत्यता की गवाही देता हूं, और वे प्रकाश से भर हुए हैं:“मेरे समीप आ जाओ और मैं तुम्हारे समीप आ जाऊंगा; मुझे यत्न से खोजो और तुम मुझे पाओगे; मांगो और आपको मिल जायेगा; दस्तक, और यह आप के लिए खोल दिया जाएगा।”29 यीशु मसीह के नाम पर, आमीन|

Chaapo