अच्छा चरवाहा, परमेश्वर का मेमना
यीशु मसीह हमें उसकी वाणी और उसके नाम से पुकारता है । वह हमें ढूंढता है और इकट्ठा करता है। वह सीखाता है प्रेम में सेवा कैसे करें ।
प्यारे भाइयों और बहनों, क्या आप को कभी सोने में मुश्किल होता है और आपने कल्पनिक भेड़ियों की गिनती करने की कोशिश की है? जब रोएंदार भेड़ें बाड़े के ऊपर से छलांग मारती हैं, आप गिनते हैं: एक, दो, तीन, … दो सौ पैंतालिस, दो सौ छियालिस … छह सौ सत्तावन, छह सौ अठ्ठावन, …
मेरे लिए भेड़ियों का गिनती करना काम नहीं करता। मैं परेशान बनता हूं कि मैं एक को गायब या न खो दूं और यह मुझे जगाता रहता है।
चरवाहे लड़के के साथ जो राजा बना, हम घोषणा करते हैं:
“यहोवा मेरा चरवाहा है, मुझे कुछ घटी न होगी।
“वह मुझे हरी हरी चराइयों में बैठाता है; वह मुझे सुखदाई जल के झरने के पास ले चलता है;
“वह मेरे जी में जी ले आता है।“
इस ईस्टर के अवसर पर, हम अच्छे चरवाहे को मनाते हैं, जो परमेश्वर का मेमना भी है। उनके सारे दिव्य नामों में से और कोई इतना हमदर्द और उनके बारे में नहीं बताता। हम बहुत सीखते हैं हमारे उद्धारकर्ता के अच्छे चरवाहे के खुद के संदर्भों से और भविष्वाणियों के गवाहों कि वह परमेश्वर के मेमने हैं। ये भूमिकाएँ और प्रतीक शक्तिशाली पूरक हैं - अच्छे चरवाहे की तुलना में और कौन बेहतर है प्रत्येक कीमती भेड़ के बच्चे को देख भाल करने में, और परमेश्वर के मेमने से हमारे लिए और कोई बेहतर नहीं हमारे अच्छे चरवाहे बनने के लिए।
“क्योंकि परमेश्वर ने दुनिया से इतना प्यार किया है, कि उसने अपना एकमात्र पुत्र दिया,“ और परमेश्वर के एकमात्र पुत्र ने अपने पिता की आज्ञाकारिता में अपना जीवन त्याग दी ।“ यीशु ने गवाही दी, “मैं अच्छा चरवाहा हूं: अच्छा चरवाहा भेड़ के लिए अपना जीवन देता है।“ यीशु के पास अपना जीवन और उसे फिर से लेने की शक्ति है। उनके पिता के साथ संयुक्त, हमारे उद्धारकर्ता ने हमें विशेष रूप से आशीर्वाद दिया, दोनों हमारे अच्छ चरवाहे और परमेश्वर के मेमने के रूप में।
जब हमारा अच्छा चरवाहा, यीशु मसीह अपनी वाणी और नाम में हमें बुलाता है । वह हमें ढूंढता है और इकट्ठा करता है। वह सीखाता है प्रेम में सेवा कैसे करें । आओ हम इन तीन विषयों पर विचार करें, हमें उसकी आवाज और उसके नाम से पुकारते हुए ।
पहला, हमारे अच्छे चरवाहे, “अपने मेमने को नाम से बुलाता है। वे उसकी आवाज जानते हैं। ” और “अपने स्वयं के नाम में उसने तुम्हें पुकारा, जो मसीह का नाम है।“ जैसा कि हम यीशु मसीह का पालन करने के लिए वास्तविक इरादे के साथ चाहते हैं, प्रेरणा परमेश्वर का प्यार करने, और उनकी सेवा करने के लिए अच्छा करने के लिए आती है। जैसा कि हम अध्ययन करते हैं, विचार करते हैं, और प्रार्थना करते हैं; जैसा कि हम नियमित रूप से मंदिर की पवित्र अनुबन्धनों को नवीनीकृत करते हैं; और जैसा कि हम सभी को उनके सुसमाचार और अध्यादेशों में आने के लिए आमंत्रित करते हैं, हम उनकी आवाज़ सुन रहे हैं।
हमारे समय में, अध्यक्ष रसल एम. नेलसन सलाह देते हैं कि इस पुनस्थापित गिरजे को यीशु मसीह के दिए गए नाम से पुकारें - अंतिम-दिनों के संतों का यीशु मसीह का गिरजा । इसलिए, जो भी तुम करोगे, मेरे नाम में करोगे; इसलिए गिरजे का नाम तुम मेरे नाम पर रखोगे; और मेरे नाम में पिता को पुकारोगे जिससे कि वह मेरे कारण गिरजे को आशीषित करेगा। संसार-भर में, अपने हृदयों और घरों में, हम पिता से यीशु मसीह के नाम में प्रार्थना करते हैं । हम अपने घर-केंद्रित, गिरजा-समर्थित आराधना, सुसमाचार अध्ययन और हितकारी पारिवारिक गतिविधियों के ऐसी उदार आशीषों के आभारी हैं ।
दूसरा, हमारा अच्छा चरवाहा हमें ढूंढकर उसकी एक तह में इकट्ठा करता है। वह पूछता है, “आप में से कौन सा आदमी, सौ भेड़ें हैं, अगर वह उनमें से एक को खो देता है, तो वह नब्बे और नौ को जंगल में नहीं छोड़ता है, और उसके बाद चला जाता है जो खो जाता है, जब तक वह उसे नहीं मिल जाता। ? “
हमारा उद्धारकर्ता एक, अक्सर एक ही समय में, निन्यानवे तक पहुंचता है । जब हम सेवा करते हैं, हम उन नब्बे और नौ को स्वीकार करते हैं जो स्थिर और अचल हैं, यहां तक कि जब हम भटके हुए व्यक्ति के पीछे रहते हैं। हमारे परमेश्वर पृथ्वी के चारों तलों से, हमको बचाता है सभी स्थानों से हमारा उद्धार करते हैं। वह हमें पवित्र अनुभन्दनों और उसके प्रायश्चित के द्वारा इकट्ठा करता है।
हमारे उद्धारकर्ता ने अपने नए नियम के शिष्यों से कहा, “मेरे पास अन्य भेड़ें हैं, जो इस तह के नहीं हैं।“ अमेरिका में, पुनर्जीवित प्रभु ने लेही की अनुभंदित बच्चों को गवाही दी, “ये मेरी भेड़ हैं।“ और यीशु ने कहा कि अन्य भेड़ें उसकी आवाज सुनेंगी। मॉरमन की पुस्तक एक और गवाही है जो आशीष देती है कि यीशु मसीह की आवाज़ का साक्षी है!
यीशु मसीह ने गिरजे को आमंत्रित किया है कि वह उन सभी को स्वीकार करें जो उनकी आवाज सुनते हैं और उनकी आज्ञाओं को रखते हैं । मसीह के सिद्धांत में पानी और आग और पवित्र आत्मा द्वारा बपतिस्मा शामिल है। और अब, यदि परमेश्वर के मेमने को, पवित्र होते हुए सभी धार्मिकता को पूरा करने के लिए जल द्वारा बपतिस्मा लेने की जरूरत हो सकती है, ओह फिर, हम जोकि अपवित्र हैं, बपतिस्मा लेने की कितनी जरूरत होगी, हां, वह भी जल द्वारा!
आज, हमारे उद्धारकर्ता की इच्छा है कि हम क्या करें और जो हम बन रहे हैं, वे दूसरों को आने के लिए आमंत्रित करेंगे, उनका अनुसरण करेंगे। आओ, परमेश्वर के पवित्र मंदिर में, प्रेम, चंगाई, संपर्क, और उसमें अनुबंध को प्राप्त करें । मंदिर में उद्धार की पवित्र विधियां परिवार के सभी सदस्यों को आशीष दे सकती हैं । हम इस प्रकार परदे के दोनों ओर इस्राएल को एकत्रित कर सकते हैं ।
तीसरा, “इस्राएल का चरवाहा“ जब हमारा प्रभु पूछता क्या हम उससे प्रेम करते हैं, जैसा उसने साइमन पतरस से पूछा था, हमारे प्रभु याचना करता है: “मेरी भेड़ों चराओ । … मेरी भेड़ों चराओ । … मेरी भेड़ें को खिलाओ ।“ प्रभु वादा करते हैं कि जब उनके चरवाहे उनके भेड़-बकरियों और भेड़ों को खाना खिलाते हैं, तो उनके गुना में “न तो ज्यादा डर रहेगा, न ही उनका भक्षण होगा, न ही उनकी कमी होगी।“
हमारे अच्छे चरवाहा हमको चेतावनी देता है कि इस्राएल के चरवाहे को सोना नहीं चाहिए और भेड़िये न तो तितर बितर हो या भटके न ही अपने लाभ के लिए अपना रास्ता खुद देखें। परमेश्वर के चरवाहों को मजबूत करना है, चंगा करना है, जो टूट गया है उसे बांधें, फिर से वही लाएं जो दूर चला गया था, जो खोये हैं उन्हें ढूंढें।
प्रभु ने उन भत्तों की भी चेतावनी दी है, जो “भेड़ों की देखभाल नहीं करते हैं,“ और “झूठे भविष्यद्वक्ता, जो भेड़ के कपड़ों में तुम्हारे पास आते हैं, लेकिन अंदर ही अंदर भेड़ियों को मार रहे हैं।“
जब हमारा इरादा और विश्वास के साथ व्यक्तिगत नैतिक एजेंसी का अभ्यास होता है, तो हमारे अच्छे चरवाहाआनंदित होता है। उनके झुण्ड में शामिल लोग उद्धारकर्ता के प्रायश्चित के बलिदान के लिए आभारी हैं । हम उसका अनुसरण करने के लिए अनुभंद करते हैं, निष्क्रिय रूप से, नेत्रहीन या “भेड़चाल“ नहीं करते हैं, बल्कि हम अपने सभी दिलों और दिमागों के साथ भगवान और हमारे पड़ोसी से प्यार करने की इच्छा रखते हैं, एक दूसरे के बोझ को सहते हैं और एक दूसरे की खुशियों में आनन्दित होते हैं। जैसा कि मसीह ने ख़ुशी से पिता की इच्छा के लिए अपनी इच्छा को समर्पित किया है, इसलिए हम श्रद्धा से उनका नाम लेते हैं। हम ख़ुशी से परमेश्वर के सभी बच्चों को इकट्ठा करने और उनके सेवा करने के काम में शामिल होना चाहते हैं।
भाइयों और बहनों, यीशु मसीह हमारा परिपूर्ण चरवाह है । क्योंकि उसने अपना जीवन हमारे ले लिए बलिदान कर दिया और अब महिमापूर्ण, पुनर्जीवित यीशु मसीह परमेश्वर का परिपूर्ण मेमना भी है ।
परमेश्वर का बलिदान मेमना शुरू से ही निषिद्ध था। देवदूत ने आदम को बताया कि उनका बलिदान “केवल पिता की एकमात्र संतान के बलिदान का एक प्रतीक है,“ जो हमें “हमेशा के लिए पुत्र के नाम पर पश्चाताप और ईश्वर का आह्वान“ करने के लिए आमंत्रित करता है।
पिता अब्राहम, जिन्होंने पृथ्वी के सभी देशों के लिए वाचा का आशीर्वाद स्थापित किया, ने अनुभव किया कि अपने एकलौते पुत्र की बलिदान करना कैसा है।
“और इसहाक ने अपने पिता इब्राहीम से कहा, मेरे पिता: और उसने कहा मैं यहाँ हूँ मेरे बेटे। और उसने कहा, आग और लकड़ी को देखो: लेकिन मेमना कहां है …?
“और इब्राहीम ने कहा, मेरे बेटे , परमेश्वर खुद को एक मेमना प्रदान करेगा।“
प्रेरितों और भविष्यद्वक्ताओं ने भविष्यवाणी देखा और परमेश्वर के मेम्ने के अग्रगामी मिशन में आनन्दित हुए। “पुरानी दुनिया में यूहन्ना ने और नई दुनिया में नफी ने “परमेश्वर के मेमने,“ की गवाही दी,“ “हां, यहां तक कि अनन्त पिता का पुत्र[,] … संसार का मुक्तिदाता ।“
अबिनादी ने यीशु मसीह के प्रायश्चित बलिदान की गवाही दी: “हम सब, भेड़ों के समान, भटक गए हैं; हम सब अपने अपने मार्ग पर चल लगे; और प्रभु ने हम सबों के अपराधों का बोझ अपने ऊपर ले लिया।“ अलमा ने परमेश्वर के पुत्र के महान और अंतिम बलिदान के बारे में कहा है कि “एक चीज़ जो कि उन सभी की तुलना में अधिक महत्व रखता है।“ अलमा प्रोत्साहित करता है, “परमेश्वर के मेमने पर विश्वास रखो,“ “आओ और भयभीत न हो ।“
एक प्रिय मित्र ने साझा किया कि कैसे उसने यीशु मसीह के प्रायश्चित की बहुमूल्य गवाही प्राप्त की। वह विश्वास करती थी कि पाप हमेशा बड़ा दंड लाता है, जो हमारे द्वारा ही वहन किया जाता है। उसने परमेश्वर से दिव्य क्षमा की संभावना को समझने का अनुरोध किया। उसने यह जानने के लिए प्रार्थना की कि यीशु मसीह उन्हें कैसे क्षमा कर सकता है जो पश्चाताप करते हैं, कैसे दया न्याय को संतुष्ट कर सकती है ।
एक दिन उसकी प्रार्थना को आध्यात्मिक रूप से बदलने वाले अनुभव में उत्तर दिया गया। एक हताश युवक किराने की दुकान से चोरी के भोजन के दो बैग लेकर बाहर भागते हुए आया । वह एक भीड़भाड़ वाली सड़क को भागा, दुकान वाला उसका पीछा कर रहा था, और जब उसने उसे पकड़ा तो उसे चिलाने और लड़ने लगा। उस भयभीत युवक जो चोर था उसके प्रति आलोचना के बजाय, मेरी मित्र अनपेक्षित ढंग से उसके लिए करुणा से भर गई । अपनी सुरक्षा के लिए डर या चिंता के बिना, वह सीधे दो झगड़ालू पुरुषों के पास चली गई। उसने कहा, “मैं भोजन के लिए पैसे दूंगी। कृपया उसे जाने दो । कृपया मुझे भोजन के लिए पैसा देने दो।”
पवित्र आत्मा से प्रेरित होकर और एक ऐसे प्यार से भर गया जिसे उसने पहले कभी महसूस नहीं किया था, मेरे दोस्त ने कहा, “मैं जो करना चाहता था, वह सब उस युवक की मदद करना और उसे बचाना था।“ मेरी सहेली ने कहा कि वह यीशु मसीह और उसके प्रायश्चित को समझने लगी थी - कैसे और क्यों शुद्ध और परिपूर्ण प्रेम के साथ यीशु मसीह स्वेच्छा से उसका उद्धारकर्ता और उद्धारक होगा, और वह उसे क्यों चाहती थी।
कोई आश्चर्य नहीं कि हम गाते हैं:
परमेश्वर के मेमने के रूप में, हमारे उद्धारकर्ता को पता है कि जब हम अकेले, कम, अनिश्चित, या डरते हैं। दृष्टि में, नेफी ने परमेश्वर के मेम्ने की शक्ति को देखा, “मेमने के गिरजे के संतों पर, और प्रभु की अनुभंडित लोगों पर।“ हालांकि “संपूर्ण पृथ्वी पर बिखरे हुए … वे महान महिमा में धार्मिकता और परमेश्वर की शक्ति से लैस थे ।“
आशा और आराम के इस वादे में हमारा दिन भी शामिल है।
क्या आप अपने परिवार, स्कूल, कार्यस्थल या समुदाय में गिरजे के एकमात्र सदस्य हैं? क्या आपकी शाखा कभी-कभी छोटा या अलग महसूस करती है? क्या आप अपरिचित भाषा या रीति-रिवाजों वाले नए स्थान पर गए हैं ? शायद आपके जीवन की परिस्थितियाँ बदल गई हैं, और जिन चीज़ों के बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं था, वे अब आपका सामना करती हैं। हमारा उद्धारकर्ता हमें आश्वासन देता है, हमारी परिस्थितियां कुछ भी हें, हम कोई भी हों, यशायाह के शब्दों में: “वह भेड़ों के बच्चों को अंकवार में लिए रहेगा और दुध पिलानेवालियों को धीरे-धीरे ले चलेगा ।”
भाइयों और बहनों, हमारा अच्छा चरवाहा हमें उसकी आवाज में और उसके नाम में पुकारता है । वह अपने लोगों को ढूंढता है, इकट्ठा करता है और उनके पास आता है। अपने जीवित भविष्यवक्ता और हम में से प्रत्येक के माध्यम से, वह शांति, उद्देश्य, उपचार, और खुशी को अपनी बहाल सुसमाचार की पूर्णता और उसकी अनुभंडित मार्ग पर खोजने के लिए आमंत्रित करता है। उदाहरण के द्वारा, वह इस्राएल के चरवाहों को अपने प्रेम मे सेवा करने के लिए सिखाता है।
यीशु के दिव्य मिशन को प्रेरितों और भविष्यवाक्ताओं द्वारा पहले से बताया और आनन्दित किया गया था । उसका प्रायश्चित, अनंत और अनन्त, खुशी की योजना और निर्माण के उद्देश्य के लिए केंद्रीय है। वह हमें आश्वासन देता है कि वह हमें अपने हृदय के निकट रखता है ।
प्रिय भाइयों और बहनों, हम “परमेश्वर और मेमने के विनम्र अनुयायी“ बनने की इच्छा करें शायद किसी दिन हमारे नाम मेमने की किताब में लिखा हो, मेम्ने के गीत को गाने के लिए, को मेम्ने के भोजन को आमंत्रित किया जाए।
चरवाहे और मेम्ने के रूप में, वह कहता है: फिर से “सच्चे ज्ञान को आओ … [अपने] मुक्तिदाता के, … [अपने] महान और सच्चे चरवाहे ।“ वह वादा करता है कि ”उसकी कृपा से [हम] मसीह में परिपूर्ण हो सकते हैं।”
इस ईस्टर समय पर, हम उसकी प्रशंसा करते हैं:
”परमेश्वर और मेमने के लिए होस्ना!”
मैं उसकी, हमारे परिपूर्ण चरवाहे, परमेश्वर के परिपूर्ण मेमने की गवाही देता हूं । वह हमें हमारे नाम से पुकारता है, उसके नाम में … अर्थात यीशु मसीह के पावन और पवित्र नाम में … आमीन ।