समापन टिप्पणियां
मैं चाहता हूं कि हम अपने जीवन को परमेश्वर और परदे के दोनों ओर उसके बच्चों की सेवा करने के लिए समर्पित और पुनासमर्पित करें ।
मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, जब हम इस ऐतिहासिक सम्मेलन के समापन में आते हैं, हम उसकी प्रेरणा और सुरक्षा के लिए प्रभु का धन्यवाद करते हैं । संदेशों ने हमें निर्देश दिए हैं और हमें ऊपर उठाया है ।
ये विषय वक्ताओं को नहीं सौंपे गए थे । प्रत्येक ने अपने संदेश तैयार करने में व्यक्तिगत प्रकटीकरण के लिए प्रार्थना की थी । मेरे लिये, हैरानी की बात है कि ये विषय आपस में एक दूसरे के साथ पूरी तरह समा गए थे । जब आप इनका अध्ययन करते हैं, तो यह जानने की प्रसास करें कि प्रभु अपने सेवकों के माध्यम से आपकोक्या सीखाना चाहता है ।
संगीत महिमापूर्ण रहा है । हम बहुत से संगीतकारों के प्रति बहुत आभारी हैं, जिन्होंने प्रत्येक सत्र में प्रभु की आत्मा को लाने के लिए अपनी प्रतिभा का उत्तम उपयोग किया । और उसने हर सत्र में प्रार्थनाओं और सभाओं को आशीषित किया । सचमुच, सम्मेलन फिर से हम सभी के लिए एक आत्मिक संगति रहा है ।
हम आशा और प्रार्थना करते हैं कि प्रत्येक सदस्य का घर विश्वास का एक सच्चा शरणस्थल बन जाएगा, जहां प्रभु की आत्मा निवास कर सकती है । हमारे चारों ओर विवाद के बावजूद, वह घर एक स्वर्गीय स्थान बन सकता है, जहां अध्ययन, प्रार्थना और विश्वास का प्रेम में विलय किया जा सकता है । हम वास्तव में प्रभु के चेले बन सकते हैं, यदि उसमें दृढ़ रहें और उसके लिए बोलें जहां भी हम हों ।
हम वास्तव में प्रभु के चेले बन सकते हैं, यदि उसमें दृढ़ रहें और उसके लिए बोलें जहां भी हम हों । वह चाहता है कि उसके बच्चे उसके पास लौटने का चुनावकरें, पवित्र मंदिरों में बनाए गए अनुबंधों के लिए तैयार हों, योग्य हों, वृतिदान प्राप्त करें, मुहरबंद हों, और विश्वासी रहें ।
आज हमारे पास 162 समर्पित मंदिर हैं । प्राचीनत्तम मंदिर हमारे प्रेमी पथ-प्रदर्शकों के विश्वास और दिव्यदृष्टि की यादगार के रूप में खड़े हैं । उनके द्वारा बनाया प्रत्येक मंदिर उनके महान व्यक्तिगत बलिदान और प्रयास का परिणाम था । प्रत्येक आरंभिक उपलब्धि के ताज में एक शानदार गहने के रूप में खड़ा है ।
उनकी देखभाल करना हमारी पवित्र जिम्मेदारी है । इसलिए, ये पथ-प्रदर्शक मंदिर जल्द ही नवीकरण की अवधि से गुजरेंगे, और कुछ का, विशाल नवीनीकरण किया जाएगा । जहां भी संभव होगा, प्रत्येक मंदिर की अद्वितीय ऐतिहासिकता और प्राचीन काल से चली आ रही पीढ़ियों की प्रेरणादायक सुंदरता और अद्वितीय शिल्प कला को बचाने का प्रयास किया जाएगा ।
सेंट जॉर्ज यूटाह मंदिर की विस्तृत जानकारी पहले ही जारी की जा चुकी है । साल्ट लेक मंदिर, टेम्पल स्क्वायर, और गिरजा कार्यालय भवन के निकट के प्लाजा की मरम्मत की योजना शुक्रवार 19 अप्रैल 2019 को घोषित की जाएगी ।
मंटि और लोगन यूटाह मंदिरों की भी आने वाले वर्षों में मरम्मत की जाएगी । जब उनकी योजनाएं तैयार की जाएंगी, तो उनकी भी घोषणा कर दी जाएगी ।
इस कार्य के लिए आवश्यक होगा कि प्रत्येक मंदिर को कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाए । गिरजे के सदस्य आस-पास के अन्य मंदिरों में मंदिर आराधना और सेवा का उपयोग करना जारी रख सकते हैं । जब प्रत्येक परियोजना पूरी हो जाएगी, तो प्रत्येक ऐतिहासिक मंदिर को पुनासमर्पित किया जाएगा ।
भाइयों और बहनों, हम मंदिर को गिरजे में सबसे पवित्र भवन मानते हैं । जब हम किसी नए मंदिर के निर्माण की योजना की घोषणा करते हैं, तो यह हमारे पवित्र इतिहास का हिस्सा बन जाता है । अब, कृपया ध्यान से और श्रद्धा से सुनें । यदि मैं किसी ऐसे स्थान पर मंदिर बनाने की घोषणा करता हूं जो आपके लिए महत्वपूर्ण है, तो मैं आपको सुझाव देना चाहता हूं कि आप बस अपने हृदय में कृतज्ञता की एक मौन प्रार्थना के साथ अपना सिर झुकाएं । हम नहीं चाहते कि कोई भी शोर-शराबा इस सम्मेलन की पवित्र प्रकृति और प्रभु के पवित्र मंदिरों को कलंकित करे ।
आज हमें अधिक मंदिरों के निर्माण की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है, जो निम्नलिखित स्थानों पर बनाए जाएंगे:
पागो पागो, अमेरिकी समोआ; ओकिनावा सिटी, ओकिनावा; नियाफू, टोंगा; बहुतेल घाटी, यूटाह; मोसिस लेक, वाशिंगटन; सैन पेड्रो सुला, होंडुरास; एंटोफगास्टा, चिली; बुडापेस्ट, हंगरी ।
मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, धन्यवाद ।
जब हम अपने पुराने और नए मंदिरों की बात करते हैं, तो मैं चाहता हूं कि हम में से प्रत्येक अपने कार्यों से यह प्रकट करे कि हम प्रभु यीशु मसीह के सच्चे शिष्य हैं । मैं चाहता हूं कि हम अपने जीवन का अपने विश्वास और उसमें भरोसे के द्वारा पुननिर्माण करें । मैं चाहता हूं कि हम प्रतिदिन अपने पश्चाताप द्वारा उसकी प्रायश्चित की शक्ति प्राप्त करें । और मैं चाहता हूं कि हम अपने जीवन को परमेश्वर और परदे के दोनों ओर उसके बच्चों की सेवा करने के लिए समर्पित और पुनासमर्पित करें ।
मैं अपना प्रेम और आशीष को आपको दिए जाता हूं, आपको विश्वास दिलाता हूं कि प्रभु के गिरजे में प्रकटीकरण मिलना जारी हैं । और ये तब तक जारी रहेंगे जब तक “परमेश्वर के उद्देश्य पूरे नहीं जाते, और महान यहोवा कहेगा कि काम पूरा हो गया है ।”
मैं आपको आशीष देता हूं और अपनी गवाही देता हूं कि परमेश्वर जीवित है ! यीशु ही मसीह है ! यह उसका गिरजा है । हम उसके लोग हैं । यीशु मसीह के पवित्र नाम में, आमीन ।