हमारे पिता के बच्चों के प्रति महान प्रेम
प्रेम हमारे प्यारे भविष्यवक्ता द्वारा किए गए आत्मिक उद्देश्यों के लिए प्राथमिक गुण और प्रेरणा है ।
मेरे प्यार भाइयों और बहनों, यह इतिहास का अनोखा और निर्णायक समय है । हम उस उद्धारकर्ता के आगमन से पूर्व के युग में रहने के लिये आशीषित हैं । 1829 में इस युग के आरंभ होने के करीब, गिरजे के विधिवत संगठित होने से पहले, प्रिय प्रकटीकरण प्राप्त हुआ था घोषणा करते हुए कि “शानदार कार्य” आरंभ होने वाला है । इस प्रकटीकरण ने स्थापित किया था कि वे जो परमेश्वर की सेवा करना चाहते थे, वे “विश्वास, आशा, उदारता और प्रेम, परमेश्वर की महिमा को ध्यान में रखने” द्वारा ऐसी सेवा के योग्य होते हैं । उदारता, जोकि “मसीह का सच्चा प्रेम” है में उसके सभी बच्चों के प्रति परमेश्वर का अनंत प्रेम शामिल है ।
आज सुबह मेरा उद्देश्य प्रचारक कार्य, मंदिर और परिवार इतिहास कार्य, और घर-केंद्रित, गिरजा-समर्थित पारिवारिक धार्मिक अनुसरण में उस प्रकार के प्रेम की आवश्यक भूमिका पर जोर देना है । उद्धारकर्ता का प्रेम और हमारे साथी पुरूषों और महिलाओंका प्रेम उस सेवकाई और आत्मिक उद्देश्योंके लिये मुख्य गुण और प्रेरणा है, जिसका उत्तरदायित्व हमें हमारे प्रिय भविष्यवक्ता, अध्यक्ष रसल एम. नेलसन, द्वारा 2018 में घोषित बदलावों में सौंपा गया था ।
बिखरे हुए इस्राएल को एकत्रित करने के लिये प्रचारक प्रयास
मुझे मेरे बचपन में ही प्रचारक कार्य और प्रेम के बीच संबंध बताया गया था । । जब 11 वर्ष का था, मुझे अपने दादा से कुलपति आशीष मिल थी जोकि कुलपति भी थे । उस आशीष के हिस्से में बोला गया था, “मैं तुम्हें अपने साथियों के लिये अधिक प्रेम की आशीष देता हूं, क्योंकि तुम्हें सुसमाचार को संसार में ले जाने के लिये नियुक्त किया जाएगा … आत्माओं को मसीह के लिये जीतने के लिये ।”
मैं बचपन में ही समझ गया था कि सुसमाचार को बांटना हमारे स्वर्गीय पिता के सभी बच्चों के प्रति महान प्रेम पर आधारित था ।
जब जनरल पदाधिकारियों ने 15 साल पहले मेरा सुसमाचार सीखाओ में कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपा थी, हमने निष्कर्ष निकाला कि हमारे समय में प्रचारक कार्य के लिए प्रेम के गुण की आवश्यकता थी, जैसा कि हमेशा से रही है । अध्याय 6, उदारता और प्रेम सहित मसीह समान गुणों पर प्रचारकों के मध्य निरंतर से सबसे लोकप्रिय अध्याय रहा है ।
उद्धारकर्ता के दूत के रूप में, अधिकांश प्रचारकों को इस तरह का प्रेम महसूस होता है, और जब वे इस महसूस करते हैं, तो उनके प्रयास आशीषित होते हैं । जब सदस्य इस प्रकार के प्रेम का दिव्यदर्शन प्राप्त करते हैं, जो प्रभु के उद्देश्य में उसकी सहायता के लिए आवश्यक है, तो प्रभु का कार्य पूरा हो जाएगा ।
मुझे इस तरह के प्रेम का एक शानदार उदाहरण में एक छोटी सी भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला था । जब मैं प्रशांत द्वीप क्षेत्र के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहा था, तो मुझे अध्यक्ष आर. वेन शुट का कॉल आया । एक युवा के रूप में उन्होंने समोआ में एक मिशन की सेवा की । बाद में, वह एक मिशन अध्यक्ष के रूप में समोआ लौट आए । जब उन्होंने मुझे फोन किया, तो वे एपिया समोआ मंदिर के अध्यक्ष थे । उनके युवा प्रचारकों में से एक, जब वह मिशन के अध्यक्ष थे, एल्डर ओ. विनसेंट हेलिक थे, जो अब प्रशांत क्षेत्र में क्षेत्र अध्यक्ष हैं । अध्यक्ष शुट को विंस और पूरे हलेक परिवार के लिए बहुत प्रेम और सम्मान था । अधिकांश परिवार गिरजा का सदस्य था, लेकिन विंस के पिता, ओटो हेलिक (जर्मन और सामोन वंश के), परिवार के कुलपति, सदस्य नहीं थे । अध्यक्ष शुट जानते थे कि मैं अमेरिकी समोआ में एक स्टेक सम्मेलन और अन्य सभाओं में भाग ले रहा हूं, और उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं ओटो हेलिक के निवास में उनके साथ रहकर सुसमाचार बांटने पर विचार करूंगा ।
मेरी पत्नी, मैरी और मैं ओटो और उनकी पत्नी डोरोथी के साथ उनके खूबसूरत घर में रहे । नाश्ते में मैंने एक सुसमाचार संदेश बांटा और ओटो को प्रचारकों के साथ मिलने के लिए आमंत्रित किया । मेरा निमंत्रण ठुकराने में वह दयालु, लेकिन दृढ़ था । उन्होंने कहा कि वह प्रसन्न हैं कि उनके परिवार के कई सदस्य अंतिम-दिनों के संत थे । लेकिन उन्होंने बलपूर्वक यह संकेत दिया कि उनकी समोआ माता के पूर्वज समोआ में आरंभिक ईसाई सेवक थे, और उन्हेंने अपने पारंपरिक ईसाई धर्म के प्रति बड़ी निष्ठा महसूस की थी । फिर भी, हम अच्छे मित्र बन गए ।
बाद में, जब अध्यक्ष गॉर्डन बी. हिंकली सुवा फिजी मंदिर को समर्पित करने की तैयारी कर रहे थे, उनके साथ उनके निजी सचिव, भाई डॉन एच, स्टेहली थे, ने मुझे व्यवस्था करने के लिए न्यूजीलैंड बुलाया । अध्यक्ष हिंकली संतों से मिलने के लिए फिजी से अमेरिकी समोआ के लिए उड़ान भरना चाहते थे । पिछली यात्रा में उपयोग किए गए किसी होटल का सुझाव दिया गया था । मैंने पूछा कि क्या मैं अलग व्यवस्था कर सकता हूं । भाई स्टाहली ने कहा, “आप क्षेत्र के अध्यक्ष हैं; यह ठीक रहेगा ।”
मैंने तुरंत अध्यक्ष शुट को फोन किया और उनसे कहा कि शायद हमारे पास अपने मित्र ओटो हेलिक को आशीष देने का दूसरा मौका था । इस बार प्रचारक अध्यक्ष गॉर्डन बी. हिंकली होंगे । मैंने पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि हेलिक्स के लिए अध्यक्ष हिंकली के यात्रा समूह में सभी की मेजबानी करना उचित होगा । अध्यक्ष और सिस्टर हिंकली, उनकी बेटी जेन और एल्डर और सिस्टर जेफरी आर हॉलैंड भी यात्रा समूह का हिस्सा थे । अध्यक्ष शुट ने, परिवार के साथ काम करते हुए, सभी इंतजाम किए ।
जब हम मंदिर के समर्पण के बाद फिजी से आए, तो हमारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया । हमने शाम को हजारों समोआ सदस्यों से बात की और फिर हेलिक परिवार के घर रवाना हुए । जब हम अगली सुबह नाश्ते के लिए एकत्रित हुए, तो अध्यक्ष हिंकली और ओटो हेलिक पहले से ही अच्छे मित्र बन चुके थे । यह मेरे लिए दिलचस्प था कि वे वही बातचीत कर रहे थे जो मैंने ओटो के साथ एक वर्ष से अधिक पहले की थी । जब ओटो ने हमारे गिरजे के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की, लेकिन अपने मौजूदा गिरजे के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की, तो अध्यक्ष हिंकली ने ओटो के कंधे पर हाथ रखा और कहा, ”ओटो, इतना ही काफी नहीं है; आपको गिरजे का सदस्य होना चाहिए । यह प्रभु का गिरजा है ।” आप देख सकते थे कि जो अध्यक्ष हिंकली ने कहा था उसने ओटो के प्रतिरोध करने को कवच को हटा दिया था ।
यह अतिरिक्त प्रचारक शिक्षा का आरंभ था और एक आत्मिक विनम्रता थी जिसने ओटो हेलिक को बपतिस्मा देने की अनुमति दी और एक साल बाद पुष्टि की । उसके एक साल बाद, हेलिक परिवार को मंदिर में एक अनंत परिवार के रूप में मुहरबंद कर दिया गया ।
इस अविश्वसनीय अनुभव के दौरान मेरे हृदय को जो छू गया, वह अध्यक्ष वेन शूट द्वारा अपने पूर्व प्रचारक, एल्डर विंस हेलिक के लिए प्रदर्शित किया गया अत्याधिक प्रेम था, और पूरे हेलिक परिवार को एक अनंत परिवार के रूप में देखने की उनकी इच्छा थी ।
जब इस्राएल को एकत्रित करने की बात आती है, तो हमें इस तरह के प्रेम के साथ अपने हृदयों को एक करना होगा और मात्र जिम्मेदारी की अनुभूतियों या प्रेम की अनुभूतियों के अपराध से हट कर और उद्धारकर्ता के संदेश, सेवकाई और मिशन को संसार के साथ बांटने की दिव्य साझेदारी में कार्य करना होगा ।
सदस्यों के रूप में हम संसार भर में उद्धारकर्ता और हमारे भाइयों और बहनों को सरल निमंत्रण देकर अपना प्रेम दिखा सकते हैं । नई रविवार समय-सारणी सदस्यों को मित्रों और सहयोगियों को सफलतापूर्वक और प्रेम से आमंत्रित करने और देखने और गिरजे के अनुभव को महसूस करने के लिए एक असाधारण अवसर प्रदान करता है । एक आत्मिक प्रभु-भोज सभा, आशा है उतनी पवित्र होगी जितनी कल एल्डर हॉलैंड ने कल बताई है, 50 मिनट होगी और उसके बाद नए नियम और उद्धारकर्ता या प्रासंगिक सम्मेलन वार्ताओं पर केंद्रित सभा भी उद्धारकर्ता और उसके सिद्धांत पर केंद्रित की जाएगी ।
सहायता संस्था की कुछ बहनों ने सोचा है कि क्यों उन्हें पौरोहित्य परिषद के सदस्यों के साथ ”एकत्रित करने” की जिम्मेदारी दी गई है । इसके कारण हैं, और अध्यक्ष नेलसन ने इनमें से कई को पिछली जनरल सम्मेलन में निर्धारित किया था । उसने समाप्त किया, ”आपके बिना हम इस्राएल को एकत्रित नहीं कर सकते हैं ।” हमारे समय में हम आशीषित हैं कि हमारे पूरे-समय के प्रचारकों में से लगभग 30 प्रतिशत बहनें हैं । यह सहायता संस्था की बहनों को सुसमाचार को प्रेम से बांटने के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन प्रदान करता है । हममें से प्रत्येक को पुरुषों, महिलाओं, युवाओं, और बच्चों द्वारा यीशु मसीह के सुसमाचार को बांटने के लिए एक प्रेमपूर्ण, दयालु, आत्मिक प्रतिबद्धता की जरूरत है । यदि हम प्रेम, दया और नम्रता दिखाते हैं, तो कई लोग हमारे निमंत्रण को स्वीकार करेंगे । जो लोग हमारे निमंत्रण को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, वे फिर भी हमारे मित्र बन रहेंगे ।
इस्राएल को एकत्रित करने के मंदिर और पारिवारिक इतिहास प्रयास
प्रेम हमारे मंदिर और परदे के दूसरी तरफ इस्राएल को एकत्रित करने के पारिवारिक इतिहास के प्रयास के केंद्र में भी है । जब हम अपने पूर्वजों द्वारा सामना की गई चुनौतियों और कठिनाइयों के बारे में सीखते हैं, तो उनके लिए हमारा प्रेम और प्रशंसा बढ़ जाती है । हमारे मंदिर और परिवार इतिहास के प्रयासों को रविवार की नई समय-सारणी और कक्षाओं और परिषदों में युवा प्रगति दोनों में महत्वपूर्ण रूप से मजबूत किया है । ये परिवर्तन हमारे पूर्वजों के बारे में सीखने और परदे के दूसरी ओर इस्राएल को एकत्रित करने के लिए पहले और अधिक शक्तिशाली ध्यान प्रदान कराते हैं । मंदिर और परिवार इतिहास दोनों के कार्यों में बहुत वृद्धि हुई है ।
इंटरनेट एक शक्तिशाली साधन है; अब हमारा घर प्राथमिक पारिवारिक इतिहास केंद्र है । हमारे युवा सदस्य पारिवारिक इतिहास खोज में असाधारण रूप से कुशल हैं और अपने पूर्वजों के लिए बपतिस्मा देने के लिए आत्मिक रूप से प्रेरित हैं, जिन्होंने उन्हें प्रेम और प्रशंसा करना सीखाया है । कई 11-वर्षीय युवकों को मृतकों के लिए बपतिस्मा देने की अनुमति देने के परिवर्तन के बाद से, संसार भर के मंदिर अध्यक्षों ने उपस्थिति में हुई अत्याधिक वृद्धि को बताया है । एक मंदिर के अध्यक्ष ने हमें बताया कि “बपतिस्मा देने वाले दर्शकों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है … और 11 साल के अतिरिक्त बच्चे अधिक परिवारों को लाते हैं । … यहां तक कि अपनी [युवा] आयु में, वे उस विधि के प्रति श्रद्धा और उद्देश्य प्रकट करते हैं जिसे वे कर रहे हैं । यह देखना सुंदर है !”
मैं जानता हूं हमारे प्राथमिक और युवा मार्गदर्शक परिवार इतिहास और मंदिर कार्य को एक बड़ा प्रयास बना रहे हैं और बनाना जारी रखेंगे । सहायता संस्था की बहनें और पौरोहित्य भाई-बहन प्रेम से अपने मंदिर और पारिवारिक इतिहास की जिम्मेदारी को व्यक्तिगत रूप से पूरा करने में मदद कर सकते हैं और साथ ही बच्चों और युवाओं को परदे के दूसरी ओर इजराइल को एकत्रित करने के लिए सहायता और प्रेरणा दे रहे हैं । यह विशेष रूप से घर और सब्त के दिन महत्वपूर्ण है । मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि पूर्वजों के लिए प्रेम से विधियां करने से संसार में, जो अत्याधिक बुरा होता जा रहा है, हमारे युवाओं और परिवारों को मजबूती मिलेगी और उनकी रक्षा होगी । मैं व्यक्तिगत रूप से भी गवाही देता हूं कि अध्यक्ष रसेल एम. नेलसन को मंदिरों और मंदिर के कार्य के संबंध में महत्वपूर्ण प्रकटीकरण मिले हैं ।
परमेश्वर के साथ रहने के लिये अनंत परिवारों और व्यक्तियों को तैयार करें
घर-केन्द्रित सुसमाचार के अध्ययन और रहन-सहन और गिरजे द्वारा प्रदान किए गए संसाधनों पर नया जोर प्रेमपूर्वक अनन्त परिवारों और व्यक्तियों को परमेश्वर से मिलने और रहने के लिए तैयार करने का एक बड़ा अवसर है ।
जब किसी पुरुष और महिला को मंदिर में मुहरबंद कर दिया जाता है, तो वे नए और अनंत अनुबंध में विवाह के पवित्र व्यवस्था में प्रवेश करते हैं, पौरोहित्य की व्यवस्था । एकसाथ मिलकर वे अपने परिवार के मामलों का निर्देशन करने के लिए पौरोहित्य आशीष और शक्ति प्राप्त करते हैं । “परिवार: संसार के लिये एक घोषणा“ में बताई महिलाओं और पुरुषों की अद्वितीय भूमिकाएं हैं, लेकिन उनके कार्यों की उपयोगिता और महत्व में बराबर हैं । उनके पास अपने परिवार के लिए प्रकटीकरण प्राप्त करने की एकसमान शक्ति है । जब वे प्रेम और धार्मिकता में एकसाथ काम करते हैं, तो उनके निर्णय स्वर्ग से आशीषित होते हैं ।
जो लोग प्रभु की इच्छा को व्यक्तियों और उनके परिवारों के लिए जानना चाहते हैं, उन्हें धार्मिकता, नम्रता, दया और प्रेम के लिए प्रयास करना चाहिए । विनम्रता और प्रेम उन लोगों की पहचान है जो प्रभु की इच्छा की तलाश करते हैं, खासकर अपने परिवारों के लिए ।
स्वयं को परिपूर्ण करना, स्वयं को अनुबधों की आशीषों के योग्य बनाना, और परमेश्वर से मिलने की तैयारी करना व्यक्तिगत जिम्मेदारियां हैं । हमें आत्मनिर्भर होने की जरूरत है और उत्सुकता से अपने घरों को उन आंधियों, जो हमें घेरे हुई हैं, से बचने का स्थानऔर विश्वास का एक शरणस्थल बनाना है । माता-पिता की जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों को प्रेम से सीखाएं । प्रेम से भरे घर आनंद, खुशी और पृथ्वी पर स्वर्ग के समान हैं ।
मेरी मां का पसंदीदा गीत था “Love at Home“ । जब भी वह पहला वाक्यांश सुनती, “घर में प्रेम होने पर चारों ओर सुंदरता होती है,“ उन्हें स्पष्टरूप से छुआ जाता और आंसुओं से भर जाती । बच्चों के रूप में हम जानते थे कि हम उसी प्रकार के घर में रहते थे; यह उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक था ।
घर में एक प्रेमपूर्ण वातारवरण के अतिरिक्त, अध्यक्ष नेलसन ने मीडिया के उपयोग को सीमित करने पर ध्यान केंद्रित किया है जो हमारे प्राथमिक उद्देश्यों को बाधित करता है । एक बदलाव जो लगभग किसी भी परिवार को लाभान्वित करेगा वह है इंटरनेट, सोशल मीडिया और टेलीविजन को विकर्षण कारण होने या हमें वशीभूत करने के बजाय इसे अपना दास बनाना होगा । सभी की आत्माओं के लिए युद्ध, लेकिन विशेष रूप से बच्चों के लिए, अक्सर घर में होते हैं । माता-पिता के रूप में हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि मीडिया सामग्री हम स्वस्थ, आयु के अनुकूल और उस प्रेम-भरे वातावरण के लिये उपयुक्त हो, जिसे हम बनाने का प्रयास कर रहे हैं ।
हमारे घरों में शिक्षा को स्पष्ट और प्रेरणादायक होने की आवश्यकता है, लेकिन यह आत्मिक, हर्षित और प्रेम से भरी हुई भी हो ।
मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि जब हम उद्धारकर्ता और उसके प्रायश्चित के लिए अपने प्रेम पर ध्यान केंद्रित करते, उसे इस्राएल को परदे के दोनों ओर एकत्रित करने, दूसरों की सेवा करने के अपने प्रयासों का मुख्य केंद्र बनाते हैं, और व्यक्तिगत रूप से परमेश्वर से मिलने की तैयारी करते हैं, तो शैतान का प्रभाव समाप्त हो जाएगा और सुसमाचार का आनंद, खुशी, और शांति हमारे घरों में मसीह समान प्रेम से वृद्धि करेंगे । मैं इन सैद्धांतिक प्रतिज्ञाओं और यीशु मसीह और हमारी ओर से उसके प्रायश्चित बलिदान की दृढ़ गवाही यीशु मसीह के नाम में देता हूं, आमीन ।