2010–2019
आपके पौरोहित्य की खेलपुस्तक
अप्रैल 2019 महा सम्मेलन


आपके पौरोहित्य की खेलपुस्तक

अपनी स्वयं की खेलपुस्तक बनाएं कि आप स्वयं को मसीह के शिष्य के रूप में कैसे प्रमाणित करेंगे ।

पिछले दिसंबर में, प्रथम अध्यक्षता ने एक बयान जारी किया था जिसमें कहा गया था कि 11 वर्ष के लड़के “जनवरी के आरंभ से ... हारूनी पौरोहित्य परिषदों में भाग लेना शुरू कर देंगे ... जिस वर्ष वे 12 के होते हैं ।“1

परिणास्वरूप इस वर्ष के पहले भाग के दौरान, 11 साल के बच्चे काफी हैरान हुए थे, जिन्होंने यह सोचा था कि वे अपने अगले जन्मदिन तक प्राथमिक रहेंगे, लेकिन अब वे रविवार को गिरजे के सबसे नए नियुक्त डीकन के रूप में प्रभु-भोज बांट रहे थे ।

मुझे आश्चर्य होता है कि इस परिवर्तन से कौन अधिक हैरान था - डीकन या उनके माता-पिता । इनमें से लगभग 80,000-नए डीकन इस महान सम्मेलन केंद्र में आज रात हमारे साथ हैं या तकनीकी आशीष के माध्यम से भाग ले रहे हैं । पौरोहित्य के महान भाई-चारे में आपका स्वागत है !

यह परिवर्तन इस सभा को एक ऐतिहासिक बनाता है – संभव है इस महा सम्मेलन के सामान्य पौरोहित्य सत्र में हारूनी पौरोहित्य धारकों का यह अबतक का सबसे बड़ा समूह है । इस विशेष अवसर में, मैं विशेष रूप से हारूनी पौरोहित्य के युवकों का संबोधन करता हूं ।

खेलों से सीखा गया पाठ

छात्र के रूप में, आप में से बहुत से विद्यालय में या निजी पाठ्यक्रमों, दलों और विद्यालय के बाहर के समूहों में खेलों सहित, अतिरिक्त गतिविधियों के द्वारा अपनी प्रतिभा, रुचि और शौक विकसित कर रहे हैं ।

अपने पूरे जीवन-भर खेल का आनंद लेने के बाद, मैंने हमेशा उन लोगों की प्रशंसा की है जो अपनी खेलकूद की योग्यतओं का उस बिंदु तक विकास करते हैं जहां वे उच्च स्तर पर प्रदर्शन करते हैं । किसी का वास्तव में किसी भी कार्य में अच्छा होने से, प्राकृतिक प्रतिभा को आघात नहीं पहुंचाता है, लेकिन इसके लिये बहुत प्रयास करना पड़ता है । ऐसे खिलाड़ी अक्सर प्रशिक्षकों की कठोर आलोचनाओं को सुनते हैं और स्वेच्छा से उस कार्य को छोड़ देते हैं जिसे वे भविष्य में करने के लिये अब चाहते हैं ।

हम गिरजे के सदस्यों और पौरोहित्य धारकों को जानते हैं जिन्होंने पेशेवर खिलाड़ी के उच्चतम स्तर पर सफलता प्राप्त की है । बहुत से शानदार उदाहरण हैं, लेकिन मैं समय की कमी के कारण केवल कुछ बताता हूं । आप इनमें से कुछ को पहचान सकते हैं: बेसबॉल में- जेरेमी गुथरी और ब्राइस हार्पर; बास्केटबॉल में - जबरी पार्कर और जिमर फ्रेडेट; सॉकर में - रिकार्डो रोजास; और रग्बी लीग में - विलियम हॉपोएट; और फुटबॉल में- तैसम हिल और, डैनियल सोरेंसन । हर एक ने अपने खेल में महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।

जबकि वे अपने खेल में बेहद सफल हैं, फिर भी ये खिलाड़ी सबसे पहले यह स्वीकार करते हैं कि वे परिपूर्ण खिलाड़ी या परिपूर्ण मनुष्य नहीं हैं । वे अपने खेल में सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए --- और सुसमाचार जीने के लिए कड़ा परिश्रम करते हैं । वे उठते हैं यदि वे ठोकर खाते हैं, और अंत तक कायम रहने का प्रयास करते हैं ।

खेलपुस्तक का अध्ययन करें

टीम के खेल में, खेल की कुछ परिस्थितियों के लिए क्रीड़ा का विकास किया जाता है और एक खेलपुस्तक में संकलित किया जाता है । खिलाड़ी प्रत्येक खेल में अपनी विशिष्ट जिम्मेदारी को सीखते हैं । सफल खिलाड़ी खेलपुस्तक का इतनी अच्छी तरह से अध्ययन करते हैं कि जब कोई खेल खेला जाता है, तो उन्हें अच्छी तरह से, लगभग सहज रूप से पाता होता है कि कहां जाना है और क्या करना है ।

Image
प्रशिक्षक खेलपुस्तक के साथ

Dave Kaup/REUTERS/stock.adobe.com द्वारा ली गई फोटो

Image
खेलपुस्तक

इसी प्रकार, हम पौरोहित्य धारकों के पास भी एक टीम (परिषद) और खेलपुस्तक (पवित्र धर्मशास्त्र और वर्तमान भविष्यवक्ताओं के वचन ) है ।

क्या आप अपनी टीम के साथियों को मजबूत करते हैं ?

आपने अपनी खेलपुस्तक का कितना अच्छा अध्ययन किया है ?

क्या आप अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से समझते हैं ?

Image
पौरोहित्य परिषद

विरोध का सामना करना

इस समानता को और आगे ले जाने के लिए, महान प्रशिक्षक अपनी टीम की शक्ति और कमजोरियों के साथ-साथ विरोध के बारे में भी जानते हैं । वे एक खेल योजना बनाते हैं जो उन्हें जीत का सबसे अच्छा अवसर देगी । आपके बारे में क्या ?

आप जानते हैं कि आप किन प्रलोभनों से सबसे अधिक असुरक्षित हैं, और आप अनुमान लगा सकते हैं कि शैतान आपको भटकाने और निराश करने का प्रयास कैसे करेगा । क्या आपने कोई व्यक्तिगत खेल योजना और खेलपुस्तक बनाई है ताकि आप जान सकें जब विरोध का सामना हो तो कैसे जवाब देना ?

जब आप विभिन्न नैतिक प्रलोभनों का सामना करते हैं - चाहे दूसरों की संगति में हो या जब आप अकेले स्क्रीन देख रहे हों - तो आप अपनी खेल योजना जानते हैं । यदि कोई मित्र आपको शराब पीने या ड्रग्स लेने का प्रयास करने को कहता है, तो आप खेल जानते हैं । आपने अभ्यास किया है और पहले से जानते हैं कि क्या करना है ।

खेल योजना, खेलपुस्तक, और अपनी भूमिका को निभाने की कटिबद्धता के साथ, आप पाएंगे कि प्रलोभन का आपके ऊपर नियंत्रण कम है । आपने पहले ही निश्चिय कर लेंगे कि आप कैसे प्रतिक्रिया करेंगे और आप क्या करेंगे । हर बार जब आप प्रलोभन का सामना करते हैं तो आपको निर्णय लेने की आवश्यकता नहीं होगी ।

बारह में से एक ने हाल ही में एक कहानी बांटा थो जो इसी सिद्धांत को दर्शाती है । हाई स्कूल में याजक के रूप में, वह अपने मित्रों के साथ घूम रहा था । कुछ खाने के बाद, जब वे गाड़ी में थे तो उनमें से एक ने किसी निश्चित फिल्म देखने का सुझाव दिया । लेकिन समस्या थी, वह जानता था कि यह फिल्म उसे नहीं देखनी चाहिए । हालांकि उसने तुरंत परिस्थिति के बारे में दबाव और चिंता महसूस की, इसके लिए उसने योजना बनाई । यह उसकी पौरोहित्य खेलपुस्तक में से थी ।

गहरी सांस लेते हुए और अपने साहस को बटोरते हुए, उसने घोषणा की, “मुझे उस फिल्म में कोई दिलचस्पी नहीं है । मुझे बस मेरे घर पर छोड़ दो,“ जोकि उन्होंने किया । यह एक सरल क्रीड़ा थी जिसमें विजय मिली ! वर्षों बाद, उस रात उसके साथ के मित्रों में से एक ने बताया कि कैसे यह उदाहरण उसके लिए अपने स्वयं के जीवन में ऐसी परिस्थितियों का साहसपूर्वक सामना करने के लिए एक बड़ी शक्ति साबित हुआ ।

खेलपुस्तक के पृष्ठों से

मैंने कुछ भाइयों से उन क्रीड़ाओं का सुझाव देने के लिए कहा, जिन्हें आप अपनी खेलपुस्तक में शामिल कर सकते हैं । उनके कुछ प्रेरित सुझाव इस प्रकार हैं:

  • प्रतिदिन अधिक से अधिक प्रकाश और यीशु मसीह की गवाही के लिए प्रार्थना करें ।

  • अपने माता-पिता, धर्माध्यक्ष और अपने युवक और परिषद मार्गदर्शकों की शिक्षाओं को ध्यान से सुनें ।

  • अश्लील साहित्य और अनैतिक सोशल मीडिया सामग्री से बचें ।

  • परमेश्वर से बनाए वादों को याद रखें, और उनका पालन करने के लिए कार्य करें ।

  • महान भविष्यवक्ताओं की धर्मशास्त्र कहानियों का अध्ययन करें, और उनके अच्छे गुणों का अनुसरण करें ।

  • सेवा के माध्यम से स्वर्गीय पिता के बच्चों को आशीष दें ।

  • जो आप बनना चाहते हैं, वैसा बनने में सहायता करने के लिए अच्छे मित्रों की खोजें ।

  • FamilySearch ऐप में विशेषज्ञ बनें, और अपने स्वयं के परिवार इतिहास पर शोध करें ।

  • पीछे हटने के स्थानों की योजना बनाएं जहां आप बुरे प्रभावों से बच सकते हैं ।

  • अपने पौरोहित्य परिषद के अन्य सदस्यों को मजबूत करने में मदद और प्रेम करें ।

मैंने उन खिलाड़ियों से बात भी की थी जिनकी तस्वीरें हमने देखीं हैं । मुझे यह दिलचस्प लगा कि वे इससे स्वयं की पहचान नहीं करते हैं कि पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर वे करते हैं, बल्कि प्रेमी स्वर्गीय पिता के पुत्र और पौरोहित्य धारक के रूप में, वे करते हैं

अब उनके विचारों को सुनें:

  • जिमर फ्रेडेट, डीकन के रूप में अपनी टाई बांधना सीखते हुए, कहता है: “मैंने अत्याधिकरूप से सुसमाचार की सच्चाई के अपने ज्ञान और विश्वास के सहारे रहना सीखा है । इसने ... एक योग्य पौरोहित्य धारक और सबसे अधिक—एक साकारात्मक उदाहरण होने के लिये मेरा मार्गदर्शन किया है ।”

    Image
    जिमर फ्रेडेट डीकन के रूप में
  • पति के रूप में ब्रायस हार्पर लिखते हैं: “मुझे लगता है कि प्रसिद्धि, धन-दौलत और एमवीपी पुरस्कार मुझे खुश करेंगे । कुछ कमी थी । इसलिये, मैंने तैयारी की और मंदिर में [प्रवेश] किया । अब मैं अपने स्वर्गीय पिता के पास लौटने के लिए एक मार्ग पर हूं और मेरा पास एक अनंत परिवार है - जो संसार का महानत्तम आनंद है !”

    Image
    ब्रायस हार्पर अपनी पत्नी के साथ
  • डैनियल सोरेनसेन, प्रचारक के रूप में कहता है, “एक अच्छी खेलपुस्तक ऐसी योजना है जो दल के प्रत्येक सदस्य की प्रतिभा और शक्ति का उपयोग करती है । ... जब मैं यीशु मसीह के सुसमाचार की शिक्षाओं का अध्ययन और उपयोग करता हूं, तो मैं जान सकता हूं पौरोहित्य में सेवा करने के लिये मैं शक्तियों का उपयोग कैसे करूं ।”

    Image
    डैनियल सोरेनसेन प्रचारक के रूप में
  • जेरेमी गुथरी, अभी एक मिशन अध्यक्ष के रूप में सेवा कर रहे हैं, बांटा: “12 वर्षीय डीकन के रूप में ...” [मैंने महसूस किया] आत्मा ने मुझे गवाही दी [कि] ‘यह जीवन ... परमेश्वर से मिलने के लिए तैयार होने का समय ।’2 खेल योजना परमेश्वर में विश्वास पर कार्य करना [और] उद्धारकर्ता के द्वारा पश्चाताप है । ... खेलपुस्तक पवित्र धर्मशास्त्रों में और जीवित भविष्यवक्ताओं के द्वारा प्राप्त होती है ।”

    Image
    जेरेमी गुथरी मिशन अध्यक्ष के रूप में
  • जबरी पार्कर, एल्डर के पद पर अपनी नियुक्त पर कहता है: “मैं कल्पना नहीं कर सकता था कि मैं किस प्रकार का व्यक्ति होता यदि मैंने बपतिस्मा लेने का निर्णय न लिया होता । ... मैं बहुत आभारी हूं कि प्रतिदिन मेरा मार्गदर्शन करने के लिये मेरे जीवन में परमेश्वर है ।”

    Image
    जबरी पार्कर पौरोहित्य नियुक्ति पर
  • रिकार्डो रोजास, वर्तमान में शाखा अध्यक्ष के रूप सेवा कर रह हैं, ने कहा था: “[परमेश्वर के] पौरोहित्य के द्वारा [हम] उसके कार्य में सहायता कर सकते हैं । हमें सच्चाई के बचाव में ‘मजबूत और अच्छा साहस होने के लिये’3नियुक्त किया गया है ।” इसने पिच पर और पौरोहित्य धारक के रूप में सफल होने में उसकी मदद की है ।

    Image
    रिकार्डो रोजास शाखा अध्यक्ष के रूप में
  • तैसम हिल, प्रचारक के रूप में, महसूस करता है कि यीशु मसीह के सुसमाचार ने उसके जीवन में खेलपुस्तक के रुप में कार्य किया है । वह बांटता, “[परमेश्वर की] योजना में विश्वास करने और अपनी भूमिका को निभाने के लिये सर्वोत्तम करने से मुझे जीवन में अत्याधिक शांति और प्रसन्नता की अनुभूति मिली है, जानते हुए कि परमेश्वर मेरे प्रयासों से प्रसन्न है ।”

    Image
    तैसम हिल प्रचारक के रूप में
  • विलियम हॉपोएट, चार पीढ़ियों के अपने पोते को आशीष दिये जाने पर कहते हैं कि सुसमाचार उन्हें “विरोधी की रणनीतियों की पहचान करने और उग्र तीरों का सामना करने में मदद और दूसरों की बेहतर सेवा करने के आत्मिक प्रभाव प्रदान करता है ।“

    Image
    विलियम हॉपोएट बच्चे की आशीष पर

आप बारे क्या है ? क्या आप परमेश्वर के पुत्र के रूप में अपनी उच्च और पवित्र पहचान को उसके पवित्र पौरोहित्य के वाहक के रूप में पहचानते हैं ? इस अनंत पहचान को ध्यान में रखते हुए, अपनी खेल योजना और पौरोहित्य खेलपुस्तक बनाएं जो प्रलोभन और प्रतिकूल अवसर के समय आपका मार्गदर्शन करेगी । आक्रामक और रक्षात्मक दोनों रणनीतियों पर विचार करें ।

आक्रामक रणनीतियों से गवाहियों को मजबूत करने में मदद मिलती है और सीधे और संकरे मार्ग पर रहने का संकल्प बढ़ता है । उदाहरणों में, नियमित प्रार्थना, धर्मशास्त्र अध्ययन, गिरजे और मंदिर जाना, दसमांश देना, और For the Strength of Youth पुस्तिका में पाई सलाह का पालन करना शामिल है ।

रक्षात्मक रणनीतियों में आगे की योजना बनाना शामिल है कि आप कैसे प्रलोभन का सामना करेंगे । जब अपने व्यक्तिगत आदर्शों से समझौता करने का प्रलोभन दिया जाता है, तो आप पहले से जानते हैं कि आप क्या करेंगे

उसके लिए आपको एक खेलपुस्तक चाहिए ।

क्या आज प्रार्थना करने का मन नहीं हो रहा ? आपने जो खेल-योजना पहले से बनाई है उसका उपयोग करने का समय है ।

क्या आप महसूस करते हैं आपकी गवाही कम हो रही है ? उसके लिए आपके पास एक खेल है । आपको पता है कि क्या करना है ।

ईश्वर की नजरों में प्रसिद्ध-व्यक्ति

आप परमेश्वर के पवित्र पौरोहित्य के वाहक हैं । लोहे की छड़ को मजबूती से थामे रहने की आपकी प्रतिबद्धता आपको उस अनंत व्यक्ति में बदल देगी जिसे बनने के लिए आप रचे गए थे ।

परमेश्वर आपको जानता और प्रेम करता है । वह आपको आशीष देगा और आपके कदमों का मार्गदर्शन करेगा ।

आप सोच रहे होंगे कि आप कोई विशेष नहीं हैं, कि आप प्रसिद्ध-व्यक्ति नहीं हैं । परन्तु यह सत्य नहीं है । क्या आप नहीं जानते कि परमेश्वर ने घोषणा की है, “संसार के निर्बल लोग आगे बढ़ेंगे और बलवानों और ताकतवरों को नष्ट करेंगे” ?4

तो, क्या आप कमजोर, महत्वहीन, महसूस करते हैं ? बधाई हो, आपने अभी-अभी पंक्ति में शामिल हुए हो !

क्या आप निरर्थक, तुच्छ, महसूस करते हैं ? आप बस वही हो सकते हैं जिसकी परमेश्वर को जरूरत है ।

Image
दाऊद और गोलियत

भयानक प्रतिद्वंद्वी, गोलियत, के विरूद्ध युद्ध के मैदान में कदम रखने के लिये दाऊद से बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है ? खेल योजना और खेलपुस्तक के साथ, प्रभु पर भरोसा करते हुए, दाऊद ने न केवल स्वयं को बल्कि इस्राएल की सेना को बचाया था ! 5 यह जान लें कि जब प्रभु की ओर रहने के लिए आप साहस को बटोरते हैं तो वह आपके साथ होगा । “यदि परमेश्वर हमारी ओर है, तो हमारा विरोधी कौन सकता है ?“6

वह दरवाजे खोल सकता है और हमें उन शक्तियों और क्षमताओं को खोजने में मदद कर सकता है जिन्हें हम कभी नहीं जानते थे कि हमारे पास हैं ।7

अपने भरोसेमंद प्रशिक्षकों, जैसे आपके माता-पिता, धर्माध्यक्ष, और युवकों के मार्गदर्शकों को सुनें । खेलपुस्तक सीखें । धर्मशास्त्र पढ़ें । वर्तमान भविष्यवक्ताओं के वचनों का अध्ययन करें । स्वयं की खेलपुस्तक बनाएं कि अपने आपको मसीह के शिष्य के रूप में कैसे प्रमाणित करेंगे ।

पहले से जानें कि अपनी आत्मा को मज़बूत करने और शैतान के फंदे से बचने के लिए किन क्रीडाओं का उपयोग करेंगे ।

ऐसा करो और परमेश्वर अवश्य आपका उपयोग करेगा ।

अब, कुछ ऐसे हैं जो स्वयं को सुसमाचार से अलग कर लेते हैं और भटक जाते हैं । अन्य स्टैंड में बैठते हैं और दूर से खेल देखते हैं । अन्य बेंच पर रहना चुनते हैं, भले ही प्रशिक्षक ने उन्हें अंदर भेजने का प्रयास किया हो । . {मैं आपको उन्हें साथी टीम सदस्यों के रूप में बचाने, सहारा देने, और प्रेम करने का निमंत्रण देता हूं !

अन्य खेल में शामिल होना चाहते हैं -- और खेलते हैं । यह अधिक मायन नहीं रखता है कि वे कितने प्रतिभाशाली हैं बल्कि वे स्वयं को मैदान पर उतारने के लिए कितने तैयार हैं । वे अपने नंबर के पूकारे जाने का इंतजार नहीं करते, क्योंकि वे धर्मशास्त्रों को जानते हैं, जो कहते हैं, “यदि तुम परमेश्वर की सेवा करने की इच्छा रखते हो तो तुम्हें कार्य के लिये बुलाया जाता है ।“8

आप स्वयं को लाइनअप में शामिल कर सकते हैं ।

आप इसे करते हैं जब आप अपनी पौरोहित्य खेलपुस्तक का अध्ययन और पालन करते हैं ।

मार्ग में आप ठोकर खाएंगे और गिरेंगे – शायद कई, कई बार । आप परिपूर्ण नहीं हैं; गिरना उस योग्यता की प्रक्रिया का हिस्सा है जो आपको अपने चरित्र को निखारने और बेहतर और अधिक दयालु तरीके से सेवा करने की अनुमति देती है । आप इसे करते हैं जब आप अपनी पौरोहित्य खेलपुस्तक का अध्ययन और पालन करते हैं ।

महान खिलाड़ी अपने खेल के छोटे से पहलू में उत्तम करने के लिये सैकड़ों घंटे अभ्यास करते हैं । पौरोहित्य धारक के रूप में, आपको उसी सोच की जरूरत है । यदि आप असफल होते हैं, तो पश्चाताप करें और इससे सीखें । अभ्यास करें ताकि अगली बार आप बेहतर करेंगे । अंततः, यह आपके ऊपर है । क्या आप खेलपुस्तक सीखेंगे ?

मैं आपसे आग्रह करता हूं: प्रभु में भरोसा रखें । परमेश्वर का संपूर्ण कवच धारण करो 9और खेल में शामिल हो जाओ ।

ऐसे बहुत से लोग नहीं हैं जो उच्चतम स्तर पर पेशेवर खेल खेलते हों, लेकिन जब शिष्यत्व की बात आती है, तो बहुत से हैं जो मसीह का अनुसरण करना चुनते हैं ।

असल में, यही इस जीवन में आपका लक्ष्य है - प्रभु के तरीकों को जानने के लिए, शिष्यत्व के मार्ग में प्रवेश करें, और परमेश्वर की योजना के अनुसार जीने का प्रयास करें । परमेश्वर आपको संभालेगा और आशीष देगा जब आप उसकी ओर मुड़ते हैं । आप इसे कर सकते हैं क्योंकि उसकी दृष्टि में आप प्रसिद्ध-व्यक्ति हैं ।

मैं प्रार्थना करता हूं कि आप उस पवित्र पौरोहित्य के योग्य जीवन जीने की प्रतिबद्धता बनाएंगे जिसे आप धारण करते हैं और प्रतिदिन अपनी पवित्र भूमिका को निभाने का प्रयास करेंगे । मैं आपको ऐसा करने की क्षमता और इच्छा की आशीष देता हूं । मैं उस पौरोहित्य की शक्ति की जिसे आप धारण करते हैं, जीवित भविष्यवक्ताओं की, और यीशु मसीह की और हमारे उद्धारकर्ता और मुक्तिदाता के रूप में उसकी भूमिका की अपनी गवाही जोड़ता हूं । यीशु मसीह के नाम में, आमीन ।

Chaapo