यीशु मसीह का सच्चा, शुद्ध और सरल सुसमाचार
परमेश्वर से प्रेम करना और अपने पड़ोसियों से प्रेम करना, सेवा का ; घर-केंद्रित, गिरजा-समर्थित शिक्षा; सब्त-दिन आध्यात्मिक आराधना ;और मोक्ष के काम का सैद्धांतिक बुनियाद है ।
मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, मेरे लिए यह विश्वास करना मुश्किल है कि 71 साल पहले, 1948 में, मैं इंग्लैंड में एक प्रचारक था और 44 साल पहले मेरी पत्नी, बारबरा और मैं अपने परिवार को कनाडा ले गए थे जब मैं कनाडा में टोरंटो मिशन का अध्यक्ष था । अप्रैल 1976 में वहाँ सेवा करते हुए, मुझे सत्तर के पहले परिषद में बुलाया गया, और 1985 में अप्रत्याशित रूप से, मुझे बारह प्रेरितों के परिषद में बुलाया गया। मेरी पिछली कॉलिंग के विपरीत, जिसमें भविष्य के रिलीज़ शामिल थे, मेरी कॉलिंग से बारह के परिषद तक मेरा रिलीज़ हाेना अभी सबसे अच्छा विकल्प नहीं है; हालाँकि, मैं उस दिन की प्रार्थना करता हूँ कि वह दिन तब ही आए जब मैं वाे सब कुछ समाप्त कर लूं जिसे प्रभु ने मुझे करने के लिए बुलाया है।
एक जनरल अथॉरिटी के रूप में मेरे पिछले 43 वर्षों की सेवा और स्वर्गीय पिता के बच्चों की सेवा करने का विशेषाधिकार जाे मुझे मिला था, उसके बारे में सोचकर, मुझे पूरी तरह से पता चला है कि वह चाहते हैं कि उनके सभी बच्चें इस जीवन में शांति, आनंद और खुशी पाएं।
भविष्यवक्ता लेही ने सिखाया था कि “पुरुष [और स्त्री ] हैं, ताकि वे आनंदित हों।” इस जीवन में कई कारण हैं जिसकी वजह से शांति,आनंद और खुशी हम से बच निकलते हैं गरीबी, युद्ध, प्राकृतिक आपदाओं और रोजगार, स्वास्थ्य, और पारिवारिक रिश्तों में अप्रत्याशित असफलताओं सहित।
भले ही हम उन बाहरी शक्तियों को नियंत्रित नहीं कर सकते हैं जो हमारे जीवन को पृथ्वी पर प्रभावित करती हैं, क्योंकि हम प्रभु यीशु मसीह के विश्वसनीय शिष्य बनने का प्रयास करते हैं, हम सांसारिक परेशानियों के बावजूद शांति, आनंद और खुशी पा सकते हैं जो हमारे चारों ओर हैं।
मेरे एक बच्चे ने एक बार कहा था, “पिताजी, मुझे आश्चर्य है कि क्या मैं कभी इसे बना पाऊंगा।” “तो मैंने जवाब दिया,” सब में स्वर्गीय पिता हमसे याचना करते हैं कि हम प्रतिदिन सबसे अच्छा करें I भाइयों और बहनों, सबसे अच्छा प्रतिदिन बाद भी करें , और इससे पहले कि आप इसे जानते हैं, आपको पता चल जाएगा कि आपके स्वर्गीय पिता आपको जानते है और वह आपसे प्रेम करते है। और जब आप जानते हैं कि - वास्तव में जानते हैं - आपके जीवन का वास्तविक उद्देश्य और अर्थ होगा, और आप खुशी और शांति से भर जाएंगे।
दुनिया की ज्योति के जैसे, उद्धारकर्ता ने कहा, “जो कोई भी मुझ पर विश्वास करता है उसे अंधकार में नहीं रखा जायेगा ।”
“यीशु मसीह वह नाम है जो पिता का दिया हुआ है, और कोई दूसरा नाम नहीं दिया गया है जिससे [हम] को बचाया जा सके;
“इसके अलावा, सभी पुरुषों [और महिलाओं] को अपने ऊपर वे नाम लेने चाहिए जो पिता के दिए गए हैं।”
धर्मशास्त्र हमें सिखाते हैं कि शैतान लोगों को अंधकार में ले जाने की इच्छा रखता है। उसका हर प्रयास यीशु मसीह के सुसमाचार के प्रकाश और सत्य को बंद करना है। जैसा कि लेही ने अपने बच्चों को सिखाया, शैतान “चाहने वाला है कि सभी लोग अपने आप की तरह दुखी हो सकते हैं।” यदि स्वर्गीय पिता का “कार्य और … महिमा” [पुरुषों और महिलाओं] “के अमरत्व और अनन्त जीवन को लाना है,” तो लूसिफ़ेर का “कार्य” परमेश्वर के बच्चों के लिए दुख और अंतहीन संकट लाना है । पाप और अपराध हमारे जीवन में मसीह के प्रकाश को मंद करते हैं। इसलिए हमारी खोज मसीह के प्रकाश में आधारित है, जो शांति, आनंद और खुशी लाती है।
पिछले डेढ़ साल में, यहोवा ने अपने भाविष्यवक्ताओ और प्रेरितों को कई अद्भुत समायोजन लागू करने के लिए प्रेरित किया है। परन्तु , मुझे चिंता है कि इन समायोजन के आध्यात्मिक उद्देश्य खुद को बदलने के उत्साह में खो सकते हैं।
जोसेफ एफ. स्मिथ ने कहा था: “यीशु मसीह के सच्चे, शुद्ध, सरल सुसमाचार को पुन: स्थापित कर दिया गया है। हम इसे पृथ्वी पर बनाए रखने के लिए जिम्मेदार हैं। ” उन्होंने कहा कि सच्चा, पवित्र और सरल सुसमाचार “मसीह के उद्धार सिद्धांत” है।
विश्वास के अनुच्छेद में, भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ ने सीखाया था कि मसीह के प्रायश्चित द्वारा, सारी मानव जाति, सुसमाचार की व्यवस्था के प्रति आज्ञाकारिता और विधियों के द्वारा बचाई जा सकती है।
सुसमाचार के प्रमुख नियम, प्रभु यीशु मसीह में विश्वास, पश्चाताप, बपतिस्मा, पवित्र आत्मा का उपहार, और अंत तक धैर्य धरना हैं । उनके भाई हाईरम ने सीखाया था: “उन्हें बार-बार सीखाएं: तो आप पाएंगे कि कुछ दिनों के बाद नए विचारों और उनके बारे में अतिरिक्त ज्ञान आप को प्रकट किया जायेगा । आप उन पर विस्तार कर सकते हैं … उन्हें स्पष्ट रूप से समझने के लिए। फिर आप उन्हें [आप] पढ़ाने वालों द्वारा अधिक स्पष्ट रूप से समझ पाएंगे।”
हमारे लिए गिरजाघर के आध्यात्मिक उद्देश्यों को देखने का सबसे अच्छा तरीका मसीह की सच्चे, पवित्र और सरल शिक्षाओं को जीना है और उद्धारकर्ता की दो महान आज्ञाओं को लागू करना है: “तुम अपने परमेश्वर यहोवा से पूरे मन से प्रेम करते हो। … तुम अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम करो।”
ये दो महान आज्ञाओं का पालन करना अधिक शांति और आनंद का अनुभव करने का एक तरीका प्रदान करता है। जब हम प्रभु से प्रेम करते हैं और सेवा करते हैं और अपने पड़ोसियों से भी प्रेम करते और उनकी सेवा करते हैं, तब हम स्वाभाविक रूप से अधिक आनंद महसूस करेंगे जिसे हम किसी और अच्छे तरीके से नहीं कर सकते हैं I
परमेश्वर से प्रेम और पड़ोसियों से प्रेम; घर-केंद्रित, गिरजा-समर्थित शिक्षा; सब्त-दिन आत्मिक उपासना; और सहायता संस्थाओं और एल्डर परिषदों में समर्थित परदे के दोनों ओर उद्धार का कार्य, सेवकाई का सैद्धांतिक आधार है । ये सब बातें परमेश्वर से प्रेम और हमारे पड़ोसियों से प्रेम की दिव्य आज्ञाओं पर आधारित हैं । क्या इससे अधिक बुनियादी, अधिक मौलिक और अधिक सरल कुछ भी हो सकता है?
सच्चा, पवित्र और सरल सुसमाचार योजना जीने से हमें विधवाओं, विधुरों, अनाथों, एकाकी, बीमार, और गरीबों की यात्रा करने के लिए अधिक समय मिल सकेगा। हम प्रभु और अपने पड़ोसियों की सेवा करते हुए अपने जीवन में शांति, आनंद और खुशी पाएंगे।
सब्त दिन समायोजन जो घर-केंद्रित, चर्च-समर्थित सीखने और सुसमाचार का अध्ययन करने पर जोर देते हैं, हमारे घरों की दीवारों के भीतर हमारी आत्मा और परमेश्वर के प्रति हमारी श्रधा को नवीनीकृत करने का एक अवसर है। संभवतः अधिक सरल, बुनियादी और गहरा क्या हो सकता है? भाइयों और बहनों, क्या आप देख सकते हैं कि हमारे परिवारों में सुसमाचार सीखना और सिखाना हमारे जीवन में आनंद और खुशी पाने का एक महत्वपूर्ण तरीका है?
सब्त की बात करते हुए, उद्धारकर्ता ने कहा, “वास्तव में यह एक दिन है जिसे आप अपने मजदूरों से आराम करने के लिए नियुक्त करते हैं, और अपने शिष्यों को सबसे अधिक भुगतान करने के लिए।” उन्होंने कहा, “वह आनन्द पूर्ण हो सकता है … [के माध्यम से] आनन्दित और प्रार्थना के साथ … तु [करना चाहिए] इन कामों को हर्षित मन और अनुग्रह के साथ करना … [और] प्रसन्न मन और हंसमुख स्वर के साथ।”
कृपया इस प्रकाशन में कुछ प्रमुख शब्दों पर ध्यान दें: आनंद ,आनन्दित,धन्यवाद,हंसमुख मन ,आनंद मन ,और एक हंसमुख अनुग्रह। यह मुझे लगता है जैसे सब्त के दिन का पालन-पोषण हमारे चेहरे पर मुस्कान लाता हैं ।
जैसा कि हम उच्च और समग्र रूप से सेवक हैं, कृपया विचार करें कि यह कितना आवश्यक है कि हम हर किसी को बधाई दें जो हमारे गिरजाघर की बैठकों, विशेष रूप से नए सदस्यों और आगंतुकों के लिए आते है। हम सभी को स्तुति के गीतों का आनंद लेना चाहिए और खुले मन और दिमाग के साथ पवित्र प्रार्थना के शब्दों को ध्यान से सुनना चाहिए।
हमारी उपवास और गवाही बैठकों में विश्वास की गवाही बिशप के एक सदस्य के नेतृत्व में होती है, जो खुशी की योजना और मसीह के सच्चे, पवित्र और सरल सुसमाचार पर केंद्रित एक संक्षिप्त गवाही साझा करता है। अन्य सभी को उस उदाहरण का अनुसरण करना चाहिए। हमें यह याद रखने की ज़रूरत है कि कहानियों को बताने या यात्रा के रोमांच को साझा करने के लिए अन्य उपयुक्त स्थान हैं। जैसा कि हम अपनी गवाही को सरल रखते हैं और मसीह के सुसमाचार पर ध्यान केंद्रित करते हैं, वह आध्यात्मिक नवीकरण प्रदान करेगा क्योंकि हम एक दूसरे के साथ अपनी प्रशंसा साझा करते हैं।
परमेश्वर को प्रेम करने और अपने पड़ोसियों से प्यार करने के केंद्रित लेंस के माध्यम से प्रभावी मंत्रणा सबसे अच्छी तरह से देखी जाती है। बस कहा गया है, हम सेवक हैं क्योंकि हम अपने स्वर्गीय पिता और उनके बच्चों से प्रेम करते हैं। मुझे विश्वास है कि यदि हम अपनी सेवा काे सरल बनाए रखेंगे तो हमारी सेवा के प्रयास अधिक सफल होंगे। सबसे ज्यादा आनंद जीवन की साधारण चीजों से होती है, इसलिए हमें यह सोचकर सावधान रहने की जरूरत नहीं है कि परमेश्वर के बच्चों के मनो में विश्वास और मजबूत प्रशंसा का निर्माण करने के लिए हमें जो भी समायोजन प्राप्त करने हैं, उन्हें और अधिक जोड़ने की जरूरत है।
अतिरिक्त बैठकों, अपेक्षाओं या आवश्यकताओं के साथ चीजों को उलझाए ना। इसे सरल रखें। यह उस सरलता में है कि आप जिस शांति, आनंद और खुशी की बात कर रहे हैं, वह आपको मिल जाएगी।
वर्षो तक गिरजे के नेतृत्व के उद्देश्य, जैसा कि हैंडबुक 2, में बताया गया है, स्पष्ट और सरल परिणाम हैं।
“मार्गदर्शक हर सदस्य को सभी आवश्यक पौरोहित्य विधियां प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, संबद्ध वाचाएं रखते हैं, और उच्चाटन और अनन्त जीवन के लिए अर्हता प्राप्त करते हैं। …
“वयस्क: प्रत्येक वयस्क को मंदिर की विधियां प्राप्त करने के योग्य होने के लिए प्रोत्साहित करें। सभी वयस्कों को अपने पूर्वजों की पहचान करना और उनके लिए मंदिरों के अध्यादेशों का प्रदर्शन करना सिखाएं।
“युवा: मंदिर के अध्यादेशों को प्राप्त करने के लिए, और एक पूर्णकालिक मिशन की सेवा करने के योग्य होने के लिए, मल्कीसिदक पौरिहित्य प्राप्त करने के लिए प्रत्येक युवक को तैयार करने में मदद करें। प्रत्येक युवा महिला को पवित्र वाचाएँ बनाने और रखने के योग्य होने के लिए तैयार करने में मदद करें और मंदिर के अध्यादेश प्राप्त करें। सार्थक गतिविधियों में भागीदारी के माध्यम से युवाओं को मजबूत बनाना।
“सभी सदस्य: पौरोहित्य और सहायक अध्यक्षों , वार्ड परिषदों, वार्ड और पूर्णकालिक प्रचारकों की मदद करें, और सदस्य व्यक्तियों को बचाने, परिवारों और गिरजाघर इकाइयों को मजबूत करने, पौरिहित्य गतिविधि को बढ़ाने और रूपांतरण, प्रतिधारण के माध्यम से इस्राएल को इकट्ठा करने के लिए संतुलित प्रयास में सहयोग करते है । सदस्यों को अपने और अपने परिवार के लिए और प्रभु के मार्ग में गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता करना सिखाएं।”
गिरजा में मेरी सेवा ने मुझे कई उल्लेखनीय और विशेष आध्यात्मिक अनुभवों के साथ आशीर्वाद दिया है। मैं एक गवाह हूं कि प्रभु अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए अपने गिरजाघर को निर्देशित करते है। मुझे अपनी क्षमता से कहीं अधिक दिव्य मार्गदर्शन मिला है। मेरे लिए सुसमाचार जीने का आनंद यीशु मसीह के सच्चे, पवित्र और सरल सिद्धांत और सुसमाचार पर केंद्रित रहा है।
मैंने स्पेंसर डब्ल्यू. किमबॉल से रसेल एम. नेल्सन तक छह भाविष्यवक्ताओ और गिरजाघर के अध्यक्षों की कुंजियों और निर्देशों के अधीन काम किया है। मैं गवाही देता हूं कि उनमें से प्रत्येक परमेश्वर के चुने हुए भविष्वक्ता हैं। उन्होंने हमें गिरजाघर और परमेश्वर के राज्य के बारे में आवश्यक सिद्धांत सिखाए हैं। अध्यक्ष नेल्सन एक लुभावनी गति से प्रभु के कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं। मैं कहता हूँ कि “लुभावनी” क्योंकि वह भाई ही इकलौता है जो मुझसे उम्र में बड़ा है, और मुझे उसके साथ रहने में मुश्किल होती है! मैं इस बात का गवाह हूं कि पौरिहित्य की कुंजिया और परमेश्वर के भविष्यवक्ता का आवरण उन पर हैं। अध्यक्ष नेल्सन यीशु मसीह के सच्चे, पवित्र और सरल सुसमाचार को सिखाते हैं। यीशु ही मसीह है, और यह उसका गिरजाघर है-जिसकी मैं गवाही यीशु मसीह के नाम में देता हूं, आमीन ।