आओ, मेरा अनुसरण करो 2024
14–20 अक्टूबर: “तुम अनुबंधित बच्चे हो।” 3 नफी 20–26


“14–20 अक्टूबर: ‘तुम अनुबंधित बच्चे हो।’ 3 नफी 20–26,” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिएः मॉरमन की पुस्तक 2024 (2023)

“14–20 अक्टूबर। 3 नफी 20–26,” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए: 2024 (2023)

Image
नफाइयों को दिखाई देता हुआ मसीह

एंड्रयू बोसले द्वारा, नफाइयों को दिखाई देता हुआ मसीह का चित्रण

14–20 अक्टूबर: “तुम अनुबंधित बच्चे हो”

3 नफी 20–26

जब आप लोगों को इस्राएल का घराना, जैसे शब्दों का उपयोग करते हुए सुनते हैं, तो क्या आपको लगता है कि वे आपके बारे में बात कर रहे हैं? नफाई और लमनाई, इस्राएल के ही वंशज थे “इस्राएल के वृक्ष की शाखा,” और फिर भी उन्हें “अपने शरीर से अलग होने का अनुभव हुआ” (अलमा 26:36; यह भी देखें 1 नफी 15:12)। लेकिन उद्धारकर्ता चाहता था कि वे जानें कि वे उसके लिए खोए नहीं हैं। “तुम इस्राएल का घराना हो” उसने कहा, “और तुम उस अनुबंध में हो” (3 नफी 20:25)। आज वह आपसे कुछ ऐसा ही कह सकता है, क्योंकि ऐसा कोई भी व्यक्ति, जिसे बपतिस्मा दिया गया है और उसके साथ अनुबंध करता है, वह भी “अनुबंध में इस्राएल का घराना है।” अन्य शब्दों में जब यीशु इस्राएल के घराने की बात करता है, तो वह आपके बारे में बात कर रहा है। “पृथ्वी की सारी जातियां आशीषित” करने का निर्देश आपके लिए है (3 नफी 20:27)। “फिर से जाग, और अपना बल धारण कर;” का आमंत्रण आपके लिए है (3 नफी 20:36)। और उसकी बहुमूल्य प्रतिज्ञा, “मेरी उदारता तुझसे अलग नहीं होगी, न ही शांति का मेरा अनुबंध हटेगा” आपके लिए है (3 नफी 22:10)।

घर और गिरजे में सीखने के लिए विचार

3 नफी 20–22

अंतिम दिनों में, परमेश्वर आश्चर्यजनक कार्य करेगा।

3 नफी 20–22 में, उद्धारकर्ता ने अपने अनुबंधित लोगों के भविष्य के बारे में भविष्यवाणी की थी (विशेष रूप से देखें 3 नफी 20:30–32, 39–41; 21:9–11, 22–29)। जब आप इन पदों और भविष्यवाणियों को पढ़ें, तो अध्यक्ष रसल एम. नेल्सन ने जो कहा है, उसे याद रखें: “हम प्रभु के अनुबंधित लोगों में से हैं। यह हमारा विशेषाधिकार है कि हम इन प्रतिज्ञाओं को पूरा करने में व्यक्तिगत रूप से भाग लें। जीने के लिए कितना उत्साहजनक समय है!” (“The Gathering of Scattered Israel,” लियाहोना, नवं. 2006, 79)। कौन सी भविष्यवाणियां आपके लिए खास तौर पर उत्साहजनक हैं? आप उन्हें पूरा करने में मदद के लिए क्या कर सकते हैं?

प्रेरक शब्दों और वाक्यों को खोजें। आपको धर्मशास्त्रों में कुछ ऐसे वचन और वाक्य मिल सकते हैं, जो आपको ऐसे प्रभावित कर सकते हैं मानो उन्हें विशेष रूप से आपके लिए ही लिखा गया हो। अपने धर्मशास्त्रों में उन्हें चिह्नित करने या उन्हें किसी अध्ययन दैनिकी में लिखने पर विचार करें।

3 नफी 2224

परमेश्वर उन लोगों के प्रति दयालु है, जो उसके पास लौटते हैं।

3 नफी 22 और 24 में, उद्धारकर्ता ने यशायाह और मलाकी के उन वचनों को उद्धृत किया, जो पूरी तरह स्पष्ट तस्वीर और तुलना बताती है—आग में कोयला, शुद्ध की गई चांदी, विवाह, स्वर्ग की खिड़की (विशेष रूप से यह देखें 3 नफी 22:7–8, 10–17; 24:10–12, 17–18)। ये तुलनाएं आपको अपने लोगों के साथ परमेश्वर के संबंध के बारे में और आपके साथ उसके संबंध के विषय में क्या सिखाती हैं? इन अध्यायों में की गई प्रतिज्ञाएं आपके या आपके परिवारजनों के जीवन में कैसे साकार हुई हैं?

यह भी देखें “The Refiner’s Fire” (वीडियो), गॉस्पल लाइब्रेरी।

3 नफी 23:6–13

आत्मिक अनुभवों को लिखने से मेरा परिवार आशीषित हो सकता है।

3 नफी 23:6–13 में नफी के साथ उद्धारकर्ता की बातचीत के बारे में कौन सी बात आपको प्रभावित करती है? यदि उद्धारकर्ता आपके द्वारा लिखी गई बातों की जांच करता है, तो वह आपसे कौन से प्रश्न पूछ सकता है? आपको किन महत्वपूर्ण घटनाओं या आत्मिक अनुभवों का अभिलेख बनाना चाहिए? ऐसा करना क्यों महत्वपूर्ण है? (देखें 3 नफी 26:2)।

3 नफी 23; 26:1–12

उद्धारकर्ता चाहता है कि मैं धर्मशास्त्रों की खोज करूं।

जब आप 3 नफी 20:10–12; 23; 26:1–12, को पढ़ें, तो मनन करें कि उद्धारकर्ता को धर्मशास्त्रों के बारे में क्या महसूस होता है। धर्मशास्त्रों में खोज करने और उन्हें केवल पढ़ने में क्या अंतर है? (देखें 3 नफी 23:1)।

3 नफी 24:7–12

Image
आध्यात्मिक विद्यालय आइकन
दसमांश देने से स्वर्ग की खिड़कियां खुलती हैं।

परमेश्वर के लोगों को हमेशा से दसमांश देने की आज्ञा दी गई है (देखें उत्पत्ति 14:17–20; मलाकी 3:8–11)। जब आप 3 नफी 24:7–12 का अध्ययन करें, तो इस बारे में सोचें कि परमेश्वर ने अपने लोगों को दसमांश अदा करने के लिए क्यों कहा। ये प्रश्न आपके अध्ययन का मार्गदर्शन कर सकते हैं:

  • दसमांश की व्यवस्था क्या है? (देखें सिद्धांत और अनुबंध 119। इस प्रकटीकरण में “आय” का अर्थ कमाई है। जिन सदस्यों को कमाई होती है, उन्हें दसमांश देना चाहिए।) दसमांश, अन्य प्रकार के दान से किस तरह से अलग है?

  • दसमांश का उपयोग किसलिए किया जाता है? आपको Gospel Topics में इसकी आंशिक सूची मिल सकती है, “Tithing” (गॉस्पल लाइब्रेरी)। आप किन तरीकों से आशीषित हैं, क्योंकि गिरजे के सदस्य दसमांश देते हैं?

  • जो लोग दसमांश की व्यवस्था को अपनाते हैं, उन्हें कौन से आशीष प्राप्त होते हैं? (देखें 3 नफी 24:7–12)। आपको इसका कुछ वर्णन एल्डर डेविड ए. बेडनार के संदेश में मिल सकता है “The Windows of Heaven” (लियाहोना, नवं. 2013, 17–20)। विशेष रूप से उन आशीषों की खोज करें, जो आवश्यक रूप से आर्थिक नहीं हैं। आपने अपने जीवन में इन आशीषों को कैसे देखते हैं?

आप वीडियो “Jesus Teaches about the Widow’s Mite” (गॉस्पल लाइब्रेरी) देखना चाह सकते हैं, या मरकुस 12:41-44 पढ़ सकते हैं। यह कहानी आपको क्या सिखाती है?

3 नफी 25:5–6

प्रभु ने एल्लियाह को मेरे हृदय को मेरे पूर्वजों की ओर मोड़ने के लिए भेजा था।

हमारे समय में, मंदिर और पारिवारिक इतिहास कार्य के माध्यम से हमारे हृदय “[हमारे] पूर्वजों की ओर मुड़े” हैं। यह आपके साथ यह कैसे हुआ है? जब आप 3 नफी 25:5–6 और सिद्धांत और अनुबंध 110:13–16 पढ़ें, तो मनन करें कि यह परमेश्वर की योजना का इतना महत्वपूर्ण भाग क्यों है।

यह भी देखें “Families Can Be Together Forever,” Children’s Songbook, 188।

अधिक विचारों के लिए, लियाहोना और For the Strength of Youth पत्रिकाओं के इस महीने के अंक देखें।

बच्चों को सिखाने के लिए विचार

3 नफी 23:1, 5

मैं परिश्रम से धर्मशास्त्रों में खोज कर सकता हूं।

  • 3 नफी 23 में उद्धारकर्ता के निर्देश यह दिखाते हैं कि धर्मशास्त्र उसके लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। इसका पता लगाने में अपने बच्चों की मदद करने के लिए, आप ऊंची आवाज में 3 नफी 23:1, 5 पढ़ सकते हैं और उनसे वह वचन सुनने के लिए कह सकते हैं, जो तीन बार दोहराया गया है। खोज करना, मात्र पढ़ने से किस तरह भिन्न है?

  • हो सकता है कि आप और आपके बच्चे धर्मशास्त्र के किसी पसंदीदा पद को लिखकर छिपाएं । इसके बाद आप बारी-बारी से एक दूसरे के छिपे हुए धर्मशास्त्रों को ढूंढ सकते हैं, उन्हें साथ मिलकर पढ़ सकते हैं और इस बारे में बातचीत कर सकते हैं कि ये पद क्यों अर्थपूर्ण हैं।

3 नफी 24:8–12

दसमांश देने से स्वर्ग की खिड़कियां खुलती हैं।

  • यह वाक्य पूरा करने के लिए 3 नफी 24:8–12 में खोज करने में अपने बच्चों की सहायता करें: अगर मैं दसमांश देता हूं तो प्रभु … । आप ऐसा अनुभव भी साझा कर सकते हैं, जिसमें आप इसलिए आशीषित हुए थे, क्योंकि आपने दसमांश दिया था। अगर इससे सहायता मिलती है, तो कुछ धनराशियों को लिखने में और बच्चों की सहायता करने पर विचार करें कि प्रत्येक धनराशि के लिए कितना दसमांश (10 प्रतिशत) देना चाहिए।

  • इस सप्ताह का गतिविधि पृष्ठ आपके बच्चों को उन कुछ तरीकों के बारे में बात करने में मदद कर सकता है जिनमें प्रभु अपने गिरजे के सदस्यों को आशीष देने के लिए दशमांश का उपयोग करता है। हो सकता है कि वे चित्र बना सकें (या गिरजे की पत्रिकाओं में चित्र खोज सकें) कि दशमांश देना उन्हें कैसे आशीषित करता है।

3 नफी 25:5–6

स्वर्गीय पिता चाहता है कि मैं अपने पूर्वजों के बारे में सीखूं।

  • आप अपने बच्चों को उनके पूर्वजों के बारे में खोजने और जानने के लिए कैसे प्रेरित करेंगे? आप अपने बच्चों के बड़े हो जाने पर उन्हें उनके पूर्वजों के लिए विधि करने के लिए कैसे प्रोत्साहित कर सकते हैं? कोई ऐसी घटना खोजने के लिए जो अंतिम दिनों में होने वाली थी, उन्हें 3 नफी 25:5–6 में खोजने में उनकी सहायता करने पर विचार करें। जब आप इन पदों को पढ़ते हैं तो छोटे बच्चे जब भी “हृदय” शब्द सुनते हैं तो वे अपने हृदय पर हाथ रख सकते हैं। आप यह भी पढ़ सकते हैं कि यह भविष्यवाणी सिद्धांत और अनुबंध 110:13–16 में कैसे पूरी हुई थी (Gospel Art Book, no. 95 भी देखें)। अपने बच्चों को इस बारे में बताएं कि आपका हृदय आपके पूर्वजों की ओर कैसे मुड़ा है। उदाहरण के लिए, आप कोई भी अनुभव साझा कर सकते हैं जो आपने अपने पूर्वजों के बारे में सीखा है और उनके लिए मंदिर विधियां कर रहे हैं।

  • अपने बच्चों के माता-पिता और दादा-दादी आदि के नाम के साथ पारिवारिक वृक्ष बनाने में उनकी सहायता करें। आप अपने किसी पूर्वज के बारे में क्या कहानियां साझा कर सकते हैं? यदि संभव हो, तो चित्र दिखाएं। आप साथ मिलकर “Families Can Be Together Forever” (Children’s Songbook, 188) भी गा सकते हैं और अपने बच्चों से इस बारे में बात कर सकते हैं कि स्वर्गीय पिता की योजना में परिवार क्यों महत्वपूर्ण हैं।

अधिक विचारों के लिए, फ्रैन्ड पत्रिका का इस महीने का अंक देखें।

Image
नफी के साथ नफाइयों के अभिलेख पढ़ता हुआ यीशु

अभिलेख प्रकट करें, गैरी एल. काप्प द्वारा।

Chaapo