“पुनःस्थापना की वाणियां: मॉरमन की पुस्तक की गवाहियां,” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए: सिद्धांत और अनुबंध 2025 (2025)
“मॉरमन की पुस्तक की गवाहियां,” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए: 2025
पुनःस्थापना की वाणियां
मॉरमन की पुस्तक की गवाहियां
स्वर्गदूत मोरोनी ने न्यूयार्क के फैयट में विटमर के घर के पास जंगल में जोसफ स्मिथ, ओलिवर काउड्री, डेविड विटमर और मार्टिन हैरिस को सोने की पट्टियां दिखाई थी। जोसफ के माता-पिता उस समय विटमर परिवार से मिलने आए थे। लूसी मैक स्मिथ, जोसफ की मां ने, गवाहों पर हुए इस चमत्कारी अनुभव के प्रभाव का वर्णन किया था:
“यह तीन और चार बजे के बीच का समय था। श्रीमती. विटमर और श्री. स्मिथ और मैं एक शयनकक्ष में बैठे थे। मैं बिस्तर के पास बैठी थी। जब जोसफ अंदर आया, तो वह मेरे पास लेट गया। ‘पिता! मां! उसने कहा। ‘आप नहीं जानते मैं कितना खुश हूं। प्रभु ने पट्टियों को मेरे अलावा तीन और लोगों को दिखाया है, जिन्होंने स्वर्गदूत को भी देखा है और उन्हें मैंने जो कहा है उसकी सच्चाई की गवाही देनी होगी। क्योंकि वे स्वयं जानते हैं कि मैं लोगों को धोखा नहीं दे रहा हूं। और मुझे लगता है मानो मैं एक भंयकर बोझ से मुक्त हो गया हूं, जिसे सहन करना मेरे लिए बहुत कठिन था। लेकिन अब उन्हें इसका एक हिस्सा बनना होगा, और मेरी आत्मा आनंदित है कि मैं अब दुनिया में बिलकुल अकेला नहीं हूं।’ फिर मार्टिन हैरिस अंदर आया। वह अत्यधिक आनंद से भरा हुआ दिखाई दे रहा था। फिर उसने जो देखा और सुना था उसकी गवाही दी, ऐसा ही अन्य लोगों, ओलिवर और डेविड ने भी किया। उनकी गवाही संक्षेप में वही थी जो मॉरमन की पुस्तक में लिखी है। …
“मार्टिन हैरिस विशेष रूप से वचनों में अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में पूरी तरह से असमर्थ लग रहा था। उसने कहा, ‘अब मैंने स्वर्गदूत को देख लिया है, जिसने उन सभी सच्चाइयों को प्रमाणित किया है जो मैंने अभिलेख के विषय में सुनी हैं, और मेरी आंखों ने उसे देख लिया है। मैंने पट्टियों को भी देखा और उन्हें अपने हाथों से छुआ है और पूरी दुनिया को यह गवाही दे सकता हूं। लेकिन मैंने अपनी स्वयं की गवाही प्राप्त की है जिसे शब्द व्यक्त नहीं कर सकते हैं, जिसका वर्णन कोई जीभ नहीं कर सकती है, और मैं अपनी आत्मा की ईमानदारी से परमेश्वर की प्रशंसा करता हूं कि उसने मुझ पर कृपा की है, अर्थात मैं मनुष्यों की संतान की ओर से उसके कार्य और योजनाओं की महानता का गवाह बना हूं।’ ओलिवर और डेविड भी परमेश्वर की भलाई और दया की महान प्रशंसा में उसके साथ शामिल हो गए थे। हम अगले दिन घर [पलमाइरा, न्यूयार्क] लौटे थे सुखद, छोटी संगति का आनंद लेते हुए।”
लूसी मैक स्मिथ भी मौजूद थी जब आठ गवाह अपने अनुभव से लौटे थे:
“इन गवाहों के घर लौटने के बाद, स्वर्गदूत फिर से जोसफ को दिखाई दिया था; जिस समय जोसफ ने पट्टियों को उसके हाथों में सौंपा था। उस शाम हमने एक सभा आयोजित की थी, जिसमें सभी गवाहों ने ऊपर बताए गए तथ्यों की गवाही दी थी; और हमारे परिवार के सभी लोगों ने, यहां तक कि डॉन कारलॉस [स्मिथ] ने भी, जो मात्र 14 साल का था, अंतिम दिनों के प्रबंध की सच्चाई की गवाही दी थी—कि इसका पूर्णरूप से आगमन हो चुका था।”
जोसफ स्मिथ और आठ गवाहों की तराशी गई मूर्ति
तीन गवाहों और आठ गवाहों के अलावा, डेविड विटमर की मां मैरी विटमर को भी सोने की पट्टियों का गवाही होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। स्वर्गदूत मोरोनी ने उन्हें उन बलिदानों की स्वीकृति के रूप में दिखाया जो उसने तब किए थे जब जोसफ, एम्मा और ओलिवर उसके घर में रह रहे थे। मोरोनी ने उससे कहा, “आप अपने कामों में बहुत वफादार और मेहनती रहे हैं।” “इसलिए, यह उचित है कि तुम्हें एक गवाही मिले जिससे तुम्हारा विश्वास मजबूत हो सके।”