आओ, मेरा अनुसरण करो
जनवरी 6–12. 1 नफी 1–7: “मैं जाऊंगा और करूंगा”


“जनवरी 6–12. 1 नफी 1–7: ‘मैं जाऊंगा और करूंगा,’” आओ, मेरा अनुसरण करो— व्यक्तियों और परिवारों के लिए: मॉरमन की पुस्तक 2020 (2020)

“जनवरी 6–12. 1 नफी 1–7,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: 2020

Image
निर्जन प्रदेश में यात्रा करता हुआ लेही का परिवार

लाल सागर के पास यात्रा करता लेही, गैरी स्मिथ द्वारा

जनवरी 6–12

1 नफी 1–7

“मैं जाऊंगा और करूंगा”

नफी ने “परमेश्वर की बातों” का अभिलेख लिखा था (1 नफी 6:3)। नफी के अभिलेख का अध्ययन करते समय, वहां नजर आने वाली परमेश्वर की बातों पर ध्यान लगाएं, खासतौर पर पवित्र आत्मा से प्रेरित विचारों पर।

अपने विचार लिखें

मॉरमन की पुस्तक वास्तविक कठिनाइयों से जूझ रहे एक वास्तविक परिवार के वृत्तांत के साथ शुरू होता है। यह घटना 600 ईसा पूर्व में हुई थी, लेकिन इस वृत्तांत में कुछ ऐसी बातें हैं, जो आज के परिवारों को जानी-पहचानी लग सकती हैं । यह परिवार उस दौर में रह रहा था, जब दुनिया में दुष्टता बढ़ती जा रहा थी, लेकिन प्रभु ने उनसे वादा किया कि अगर वे उसका अनुसरण करेंगे, तो वह उन्हें सुरक्षा की ओर ले जाएगा । मार्ग में उनका सामना अच्छे और बुरे क्षणों से हुआ; उन्होंने आशीषों और चमत्कारों का अनुभव किया और उनके बीच विवाद और असहमति की स्थिति में भी रही । किसी धर्मशास्त्र में शायद ही सुसमाचार पर अमल करने की कोशिश कर रहे किसी परिवार का इतना विस्तृत वर्णन देखने को मिलता है: एक पिता, जो अपने परिवार के मन में आस्था की ज्योति जलाने की कोशिश कर रहा है, उसके बेटे, जो असमंजस की स्थिति में हैं कि उन्हें अपने पिता की बात पर विश्वास करना चाहिए या नहीं और एक मां, जो अपने बच्चों की सुरक्षा को ले कर चिंतित है और ईर्ष्या व असहमति से जूझते भाई—जो कभी-कभी एक दूसरे को क्षमा भी कर देते हैं। कुल मिलाकर, विश्वास के उदाहरणों का पालन करने में वास्तविक शक्ति है जिसका इस परिवार ने - अपनी कमियों के बावजूद प्रदर्शन किया था।

Image
personal study icon

धर्मशास्त्र के व्यक्तिगत अध्ययन के लिए विचार

1 नफी 1–6

धर्मशास्त्र मूल्यवान होते हैं।

मॉरमन की पुस्तक के पहले छः अध्यायों में पवित्र ग्रंथों, पवित्र अभिलेखों और प्रभु की पवित्र वाणी के कई संदर्भ मौजूद हैं। 1 नफी 1–6 को पढ़ते समय, आपको इसके बारे में क्या जानकारी मिलती है कि परमेश्वर की वाणी “मूल्यवान” क्यों है? (1 नफी 5:21)। ये वाक्य आपको धर्मशास्त्र के बारे में क्या सीख देते हैं? आप ऐसा क्या पाते हैं जो आपको अधिक प्रतिबद्धता से धर्मशास्त्रों की खोज करने के लिए प्रेरित करती है?

See also “Scriptures Legacy” (video, ChurchofJesusChrist.org).

1 नफी 1:7–15

मॉरमन की पुस्तक यीशु मसीह की गवाही देती है।

इसके शीर्षक पृष्ठ में वर्णित उद्देश्य के अनुरूप ही—यह प्रभु यीशु के मसीह होने का विश्वास दिलाती है—मॉरमन की पुस्तक उद्धारकर्ता के बारे में लेही के विलक्षण दिव्यदर्शन के साथ आरंभ होती है। लेही के विलक्षण दिव्यदर्शन से आपको यीशु मसीह के बारे में क्या जानकारी मिलती है? उद्धारकर्ता आपके जीवन में कौन-से “महान और आश्चर्यजनक” कार्य करता है? (1 नफी 1:14)।

1 नफी 2

अगर मैं पूरी निष्ठा से मैं प्रभु की तलाश और उस पर विश्वास करूं, तो वह मेरे हृदय को विनम्र कर सकता है।

यद्यपि, लमान, लेमुएल और नफी ये सभी एक ही परिवार में पले-बढ़े और उनके अनुभव भी मिलते-जुलते हैं, फिर ही जब इस अध्याय में उनके पिता को दिव्य मार्ग पर चलने का आदेश मिला, तो इन तीनों की प्रतिक्रिया में काफी अंतर नजर आता है । 1 नफी 2 को पढ़ते समय, क्या आप इसका कारण बता सकते हैं कि नफी का हृदय क्यों विनम्र हुआ, जबकि उसके भाइयों के हृदय विनम्र नहीं हुए। आप प्रभु से मिले निर्देशन के विषय में अपनी स्वयं की प्रतिक्रियाओं के बारे में भी विचार कर सकते हैं, चाहे पवित्र आत्मा से मिले हों या उसके भविष्यवक्ता से । आपको कब ऐसी अनुभूति हुई है कि प्रभु ने आपके हृदय को इसलिए विनम्र बनाया, ताकि आप उसके दिखाए हुए मार्ग और दिए गए परामर्श को और भी अधिक स्वेच्छा से अंगीकार कर सकें?

1 नफी 3–4

परमेश्वर उसकी इच्छा पूरी करने के लिए मेरे लिए मार्ग तैयार करेगा ।

जब प्रभु ने लेही और उसके परिवार को लबान से पीतल की पट्टियां लाने का आदेश दिया, तब उसने अपना आदेश पूरा करने के लिए उन्हें विशिष्ट निर्देश नहीं दिए। यही बात अक्सर परमेश्वर की ओर से हमें प्राप्त होने वाले अन्य आज्ञाओं या व्यक्तिगत प्रकटीकरणों पर भी लागू होती है, जिसके कारण हमें ऐसा महसूस हो सकता है कि उसने हमें “एक कठिन कार्य सौंपा है“ (1 नफी 3:5)। 1 नफी 3:7, 15–16 में पाई गई की आज्ञा के बारे में नफी की प्रतिक्रिया से आपको क्या प्रेरणा मिलती है? क्या ऐसा कुछ है जो आपको “जाने और करने” के लिये प्रभावित करता है?

1 नफी 1–7 को पढ़ते समय, परमेश्वर द्वारा लेही और उसके परिवार के लिए तैयार किए गए मार्गों की खोज करें। परमेश्वर ने आपके लिए ऐसा मार्ग कैसे तैयार किया है?

यह भी देखें नीतिवचन 3:5–6; 1 नफी 17:3; “Obedience,” Gospel Topics, topics.ChurchofJesusChrist.org; Book of Mormon Videos collection on ChurchofJesusChrist.org or the Gospel Library app ।

1 नफी 4:1–3; 5:1–8; 7:6–21

परमेश्वर के कार्यों को याद रखने से मुझे उसकी आज्ञाओं का पालन करने का विश्वास मिल सकता है ।

जब लमान और लमूएल बड़बड़ाना महसूस करते थे, तो आमतौर पर उन्हें प्रोत्साहित करने और समझाने के लिए नफी और लेही उनके निकट होते थे । जब आप बड़बड़ाना महसूस करते हैं, तो नफी और लेही के शब्दों को पढ़ने से मूल्यवान सलाह और दृष्टिकोण मिल सकता है । नफी और लेही ने परमेश्वर के प्रति विश्वास बनाने में अपने परिवार के सदस्यों की मदद करने का प्रयास कैसे किया? (देखें 1 नफी 4:1–3; 5:1–8; 7:6–21)। आपको उनके उदाहरणों से ऐसा कौन-सा सबक मिला, जिससे अगली बार आपके मन में बड़बड़ाने या विद्रोह की तीव्र इच्छा जागने पर आपको मदद मिल सकती है?

Image
family study icon

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या के लिये विचार

जब आप अपने परिवार के साथ धर्मशास्त्र का अध्ययन करते हैं, तो पवित्र आत्मा उन सिद्धांतों को समझने में आपकी मदद कर सकती है, जिन पर जोर देने और चर्चा करने से आपके परिवार की जरूरतें पूरी हो सकती हैं। यहां कुछ विचार दिए गए हैं।

1 नफी 1–7

1 नफी 1–7 का पूरी तरह अध्ययन करते समय, आप अपने परिवार के सदस्यों को लेही और सारा के परिवार के बीच होने वाले आपसी व्यवहार पर गौर करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं। इन संबंधों से हम क्या सीख सकते हैं, जिससे हमारे परिवार को मदद मिल सकती है?

Image
स्वर्ण पट्टियों का अध्ययन करता हुआ नफी और उसका परिवार

नफी और उसके परिवार ने भविष्यवक्ताओं के शब्दों को महत्व दिया।

1 नफी 2:20

1 नफी 2:20 में दिए हुए सिद्धांत को, पूरी मॉरमन की पुस्तक में कई बार दोहराया गया है। इस साल जब आप अपने पूरे परिवार के साथ मॉरमन की पुस्तक का अध्ययन करेंगे, तो आपके परिवार के सदस्य उस सिद्धांत को अपने जीवन में कैसे लागू कर सकते हैं? शायद आप सभी इस पद में प्रभु द्वारा की गई प्रतिज्ञा को दर्शाने वाला एक पोस्टर बनाकर उसे अपने घर में लगा सकते हैं। यह समय-समय पर चर्चा करने के लिए एक चेतावनी के रूप में काम कर सकता है कि आपका परिवार समृद्ध होता है जब-जब आप उसकी आज्ञाओं का पालन करते हैं । पोस्टर में इन अनुभवों शामिल करने पर विचार करें।

1 नफी 2:11–13; 3:5–7

शायद आपका परिवार भी प्रभु के आदेशों पर लमान और लेमुएल की प्रतिक्रिया और नफी की प्रतिक्रिया के बीच के फर्क को समझकर लाभान्वित हो सकता है। बड़बड़ाने के बारे में 1 नफी 2:11–13; 3:5–7 से हमें क्या सीख सकते हैं? जब हम विश्वास पर अडिग रहते हैं, तो हमें क्या आशीषें मिलती हैं?

1 नफी 3:19–20; 5:10–226

इन पदों से आपके परिवार को अपने जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं और अनुभवों का अभिलेख तैयार करने की प्रेरणा मिल सकती है। शायद आप भी नफी और लेही द्वारा अपने परिवार के अनुभवों के बारे में तैयार किए गए अभिलेखों की तरह ही अपनी एक पारिवारिक दैनिकी शुरू कर सकते हैं। आप अपने पारिवारिक अभिलेख में कौन-कौन सी बातें शामिल कर सकते हैं?

1 नफी 7:19–21

इन पदों में हमें नफी के उदाहरण का कौन-सा पहलू प्रभावित करता है? जब हम एक दूसरे को “सचमुच में क्षमा” कर देते हैं, तो हमारा परिवार कैसे आशीषित होता है ?

बच्चों को सीखाने हेतु अधिक विचारों के लिये , आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें

अपने शिक्षण को बेहतर बनाना

धर्मशास्त्रों का लगातार अध्ययन करें। घर में शिक्षण का सार्थक माहौल बनाने की कुंजी यह है कि आप अपने परिवार के लिए लगातार सीखने के मौके तैयार करते जाएं। अध्यक्ष थॉमस एस. मॉनसन ने सीखाया था, “क्रैश पाठ्यक्रम लगभग इतने प्रभावी नहीं होते हैं, जितना कि दिन-प्रतिदिन धर्मशास्त्रों का अध्ययन और हमारे जीवन में उनका उपयोग करना” (“Be Your Best Self,” Ensign or Liahona, May 2009, 68) ।

Image
नशे में धुत्त लबान के बगल में खड़ा नफी

मैंने पवित्र आत्मा की वाणी का पालन किया, वॉल्टर रेन द्वारा

Chaapo