आओ, मेरा अनुसरण करो
जनवरी 13–19. 1 नफी 8–10: “आओ और इस फल के गुणों का उपभोग करो”


“जनवरी 13–19 । 1 नफी 8–10: ‘आओ और इस फल के गुणों का उपभोग करो,’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: मॉरमन की पुस्तक 2020 (2020)

“जनवरी 13–19 । 1 नफी 8–10,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: 2020

Image
लेही का जीवन के वृक्ष का सपना

लेही का सपना, स्टीवन लॉयड नील द्वारा

जनवरी 13–19

1 नफी 8–10

“आओ और इस फल के गुणों का उपभोग करो”

1 नफी 8–10 का अध्ययन करते समय, विचार करें कि लेही के दिव्यदर्शन के कौन-से संदेश आप पर लागू होते हैं । अपने धर्मशास्त्रों, नोटबुक या इस साधन के जरिए प्राप्त होने वाले आत्मिक विचारों को लिखें ।

अपने विचार लिखें

लेही का सपना—लोहे की छड़, अंधकारमय कोहरा, विशाल भवन, और ”सबसे मीठे” फल वाला वृक्ष—अपने आप में उद्धारकर्ता के प्रेम का आशीष पाने और सबकुछ छोड़कर उसकी शरण में जाने का प्रेरक आमंत्रण है । हालांकि, लेही के मामले में यह दिव्यदर्शन उसके परिवार के बारे में भी था: “क्योंकि मैंने जो कुछ भी देखा, उसके कारण मैं प्रभु में आनंदित हूं नफी और साम के कारण भी । … लेकिन देखो, लमान और लेमुएल, तुम्हारे कारण मैं बहुत भयभीत हूं” (1 नफी 8:3–4)। अपने दिव्यदर्शन का वर्णन समाप्त करने के बाद, लेही ने लमान और लेमुएल से “उसके शब्दों को ध्यान से सुनने का आग्रह किया, ताकि प्रभु उनके प्रति भी दयावान हो जाए” (1 नफी 8:37)। भले ही आपने लेही के दिव्यदर्शन को पहले कई बार पढ़ा हो, लेकिन इस बार उस पर वैसे ही विचार करें, जैसे लेही ने किया था—उसके बारे में सोचें, जिसे आप प्रेम करते हैं । जब आप ऐसा करते हैं तो, लोहे की छड़ की सुरक्षा, विशाल भवन के खतरे और उस फल की मिठास के नए-नए अर्थ नजर आएंगे । और तब आप उन दयालु माता-पिता की सभी भावना को अधिक गहराई से महसूस कर सकेंगे, जिन्हें यह उत्कृष्ट दिव्यदर्शन प्राप्त हुआ था ।

Image
personal study icon

धर्मशास्त्र के व्यक्तिगत अध्ययन के लिए विचार

1 नफी 8

परमेश्वर के वचन मुझे उद्धारकर्ता की ओर ले जाते हैं और उसके प्रेम को महसूस करने में मेरी मदद करते हैं।

लेही का दिव्यदर्शन आपको इसके बारे में विचार करने का आमंत्रण देता है कि उद्धारकर्ता को जानने और उसके प्रेम को महसूस करने की अपनी व्यक्तिगत यात्रा में—आप कहां हैं—और कहां जा रहे हैं । अध्यक्ष बॉयड के. पैकर ने हमें सिखाया: “हो सकता है आपको लगे कि लेही के स्वप्न या दिव्यदर्शन का आपके लिए कोई विशेष मतलब नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं है । इसका आपके लिये विशेष मतलब है; हम सब के लिये इसका विशेष मतलब है (देखें 1 नफी 19:23) । लेही का सपना या दिव्यदर्शन में जिस लोहे की छड़ का उल्लेख है, उसमें … अंतिम-दिनों के हर संत के लिए जीवन की परीक्षा को समझने की हर सामग्री मौजूद है” (“Lehi’s Dream and You,” New Era, Jan. 2015, 2)।

1 नफी 8 का अध्ययन करने का एक तरीका यह हो सकता है कि आप यहां दिखाए चार्ट की तरह ही एक चार्ट बनाएं और उसे भरें । प्रतीकों का अर्थ समझने के लिए, यहां उस दिव्यदर्शन पर विचार करने से मदद मिल सकती है, जो नफी को तब हुआ था, जब उसने अपने पिता के दिव्यदर्शन को समझने के लिए प्रार्थना की थी—विशेषरूप से इन्हें देखें 1 नफी 11:4–25, 32–36; 12:16–18; और 15:21–33, 36। लेही के दिव्यदर्शन का अध्ययन करते समय, इस पर विचार करें कि प्रभु आपको क्या सीखाना चाहता है ।

लेही के दिव्यदर्शन से प्रतीक

अर्थ

इन प्रश्नों पर विचार करें

लेही के दिव्यदर्शन से प्रतीक

वृक्ष और उसका फल (1 नफी 8:10–12)

अर्थ

इन प्रश्नों पर विचार करें

मैं परमेश्वर के प्रेम का आनंद लेने के लिए दूसरों को आमंत्रित करने के लिए क्या कर रहा हूं?

लेही के दिव्यदर्शन से प्रतीक

नदी (1 नफी 8:13)

अर्थ

इन प्रश्नों पर विचार करें

लेही के दिव्यदर्शन से प्रतीक

लोहे की छड़ (1 नफी 8:19–20, 30)

अर्थ

इन प्रश्नों पर विचार करें

लेही के दिव्यदर्शन से प्रतीक

अंधकारमय कोहरा (1 नफी 8:23)

अर्थ

इन प्रश्नों पर विचार करें

लेही के दिव्यदर्शन से प्रतीक

बड़ा और विशाल भवन (1 नफी 8:26–27, 33)

अर्थ

इन प्रश्नों पर विचार करें

लेही के दिव्यदर्शन से प्रतीक

अर्थ

इन प्रश्नों पर विचार करें

David A. Bednar, “Lehi’s Dream: Holding Fast to the Rod,” Ensign or Liahona, Oct. 2011, 33–37 भी देखें ।

Image
जीवन के वृक्ष का फल खाता हुआ लेही

जीवन के वृक्ष का फल खाता हुआ लेही । जीवन का वृक्ष, मार्कस एलन विंसेंट द्वारा

1 नफी 9

नफी ने पट्टियों के दो समूह क्यों बनाए?

परमेश्वर द्वारा नफी से दो अभिलेख तैयार करवाने का “बुद्धिमत्तापूर्ण प्रयोजन” कई शताब्दियों बाद स्पष्ट हुआ । जोसफ स्मिथ ने मॉरमन की पुस्तक के पहले 116 पृष्ठों का अनुवाद करने के बाद, उसने पृष्ठों को मार्टिन हैरिस को दिया था, जिसने उन्हें खो दिया (देखें सि&अ 10:1–23)। लेकिन नफी की पट्टियों के दूसरे समूह में उसी दौर की घटनाओं का ब्यौरा था और प्रभु ने जोसफ स्मिथ को गुम हो चुके पृष्ठों का दोबारा अनुवाद करने के बजाय इन पट्टियों का अनुवाद करने का आदेश दिया (देखें सि&अ 10:38–45)।

1 नफी 9 में उल्लिखित पट्टियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, देखें “मॉरमन की पुस्तक की संक्षिप्त व्याख्या”; 1 नफी 19:1–5; 2 नफी 5:29–32; और मॉरमन के वचन 1:3–9

1 नफी 10:2–16

प्राचीन भविष्यवक्ता यीशु मसीह के मिशन के बारे में जानते थे और उन्होंने उसकी गवाही दी थी ।

लेही के दिव्यदर्शन के वृत्तांत ने निश्चय ही उसके परिवार पर प्रभाव छोड़ा, लेकिन उसे अभी भी उन्हें उद्धारकर्ता के मिशन से संबंधित अनंत सच्चाइयों के बारे में सिखाना था । 1 नफी 10:2–16 को पढ़ते हुए, इस पर विचार करें कि प्रभु लेही के परिवार—और हम सभी से—उन सच्चाइयों को जानने की अपेक्षा क्यों करता है । इस पर विचार करें कि आप अपने प्रियजनों को उद्धारकर्ता के मार्ग पर चलने का आमंत्रण देने के लिए क्या कह सकते हैं । लेही के दिव्यदर्शन और उसकी सीखों का अध्ययन करने के बाद, आपको भी नफी की तरह “पवित्र आत्मा की शक्ति से” क्या सीखने की प्रेरणा मिली? (1 नफी 10:17)।

1 नफी 10:17–19

अगर मैं पूरी निष्ठा से सत्य की तलाश करूं, तो परमेश्वर उसे मेरे समक्ष उजागर करेगा ।

अगर आपको सुसमाचार से संबंधित किसी ऐसे सिद्धांत के बारे में पूछा जाए, जो आपको समझ में नहीं आता, तो आप क्या जवाब देंगे? लेही के दिव्यदर्शन के संबंध में नफी द्वारा दी गई प्रतिक्रिया (देखें 1 नफी 10:17–19; 11:1) और लमान व लेमुएल द्वारा दी गई प्रतिक्रिया (देखें 1 नफी 15:1–10) के बीच के अंतर पर गौर करें। उन्होंने इस तरह की प्रतिक्रिया क्यों जताई और उनकी प्रतिक्रियाओं के क्या परिणाम हुए?

उस समय के बारे में लिखने पर विचार करें जब आप जानना चाहते थे कि सुसमाचार शिक्षा सच्ची थी । आपके द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया नफी द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया की तुलना में कैसी थी?

यह भी देखें 1 नफी 2:11–19; सिद्धांत और अनुबंध 8:1–3

Image
family study icon

परिवार के साथ धर्मशास्त्र के अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या के संबंध में विचार

जब आप अपने परिवार के साथ धर्मशास्त्र का पाठ करते हैं, तो पवित्र आत्मा उन सिद्धांतों को समझने में आपकी मदद कर सकती है, जिन पर जोर देने और चर्चा करने से आपके परिवार की जरूरतें पूरी हो सकती हैं । यहां कुछ विचार दिए गए हैं।

1 नफी 8

हो सकता है आपके परिवार के सदस्यों को लेही के दिव्यदर्शन का अभिनय करने या उसके चित्र बनाने और उन चित्रों के द्वारा उसके बारे में बताना अच्छा लगे। या आप उन्हें कलाकार द्वारा बनाए गए लेही के दिव्यदर्शन का वह चित्र दिखा सकते हैं, जिसमें यह सबक शामिल है और फिर परिवार के सदस्यों को उसमें से विवरण खोजने और इन बातों के अर्थ का वर्णन करने वाले धर्मशास्त्रों की तलाश करने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं । स्तुतिगीत ““The Iron Rod” (Hymns, no.274) इस अध्याय के बिल्कुल अनुरूप है । आप चाहें तो लेही के दिव्यदर्शन का चित्रण करने वाला वीडियो भी देख सकते हैं ( ChurchofJesusChrist.org या सुसमाचार लाइब्रेरी ऐप पर मॉरमन की पुस्तक से संबंधित वीडियो संग्रह देखें)।

1 नफी 8:10–16

हम किसे प्रभु यीशु के करीब आने और उनके प्रेम की मिठास का अनुभव करने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं? हम “उन्हें [इशारा] करने” के लिए क्या कर सकते हैं?

1 नफी 9:5–6

ऐसा कब हुआ है कि हमने किसी आदेश में निहित कारणों को समझे बिना उसका अनुसरण किया है? हमें कैसे आशीषित हुए थे ?

1 नफी 10:20–22

शारीरिक रूप से अस्वच्छ होने आत्मिक रूप से अस्वच्छ होने के बीच क्या समानता है? स्वयं को आत्मिक रूप से स्वच्छ रखने के लिए हम क्या कर सकते हैं?

बच्चों को सीखाने हेतु अधिक विचारों के लिए, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें ।

अपने शिक्षण को बेहतर बनाना

धर्मशास्त्र हमारे जीवनों पर कैसे लागू होते हैं? धर्मशास्त्र के किसी पद को पढ़ने के बाद, परिवार के सदस्यों को यह बताने के लिए आमंत्रित करें कि वह पद उन पर कैसे लागू होता है। उदाहरण के लिए, जब आपके परिवार के सदस्य 1 नफी 8:33 पढ़ेंगे, तो हो सकता है वे इस विषय पर बात करें कि हमें “तिरस्कार की उंगली उठाने” वाले लोगों की परवाह क्यों नहीं करनी चाहिए ।

Image
लेही का दिव्यदर्शन

जीवन का वृक्ष, एवन ओकसन द्वारा

Chaapo