आओ, मेरा अनुसरण करो
30 दिसंबर –5 जनवरी । मॉरमन की पुस्तक के आरंभिक पृष्ठ: “यीशु मसीह की अन्य गवाही”


30 दिसंबर -5 जनवरी । मॉरमन की पुस्तक के आरंभिक पृष्ठ: ‘यीशु मसीह की अन्य गवाही,’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: मॉरमन की पुस्तक 2020 (2020)

30 दिसंबर -5 जनवरी । मॉरमन की पुस्तक के आरंभिक पृष्ठ,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: मॉरमन की पुस्तक 2020

Image
Mormon writes on the gold plates

30 दिसंबर -5 जनवरी।

मॉरमन की पुस्तक के आरंभिक पृष्ठ

“यीशु मसीह की अन्य गवाही”

यदि आप 1 नफी -से पहले के पृष्ठों से आरंभ करते हैं तो मॉरमन की पुस्तक का आपका अध्ययन समृद्ध हो सकता है । आप क्या पाते हैं जो आपकी गवाही को मजबूत करता है ?

अपने विचार लिखें

इससे पहले कि आप 1 नफी अध्याय 1 से आरंभ करें, यह स्पष्ट है कि मॉरमन की पुस्तक कोई साधारण पुस्तक नहीं है । इसके आरंभिक पृष्ठ—किसी भी अन्य पुस्तक से भिन्न इसकी पृष्ठभूमि की कहानी का वर्णन करते हैं—जिसमें स्वर्गदूतों की यात्राएं शामिल हैं, एक पहाड़ी में सदियों से दफन एक प्राचीन अभिलेख—और एक अनपढ़ किसान परमेश्वर की शक्ति से अभिलेखों—का अनुवाद करता है। मॉरमन की पुस्तक केवल प्राचीन अमेरिकी सभ्यताओं का इतिहास नहीं है । इसमें “अनंत सुसमाचार की परिपूर्णता शामिल है।” (मॉरमन की पुस्तक का परिचय), और परमेश्वर ने स्वयं इसके आने का निर्देश दिया—यह कैसे लिखा जाए, इसे कैसे संरक्षित किया जाए, और इसे हमारे दिन में कैसे उपलब्ध कराया जाए । इस साल, जब आप मॉरमन की पुस्तक पढ़ते हैं, इसके बारे में प्रार्थना करते हैं, और इसकी शिक्षाओं का पालन करते हैं, आप इसकी शक्ति को अपने जीवन में आमंत्रित करेंगे, और आप यह कहने के लिए महसूस कर सकते हैं, जैसा कि तीन गवाहों ने अपनी गवाही में किया था गवाही, “यह [मेरी] दृष्टि में अद्भुत है ।”

Image
personal study icon

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के विचार

मॉरमन की पुस्तक का शीर्षक पृष्ठ

मॉरमन की पुस्तक यीशु मसीह में मेरे विश्वास को मजबूत कर सकती है ।

मॉरमन की पुस्तक का शीर्षक पृष्ठ किसी भी शीर्षक से बढ़कर है । अन्य बातों के अलावा, यह इस पवित्र अभिलेख के कई उद्देश्यों को सूचीबद्ध करता है । इन उद्देश्यों की तलाश करें, और फिर जब आप इस वर्ष मॉरमन की पुस्तक का अध्ययन करते हैं, तो उन अध्यायों पर ध्यान दें जिन्हें आप महसूस करते हैं कि इन उद्देश्यों को पूरा करते हैं । उदाहरण के लिए, कौन-से अध्याय आपको यह समझाने में मदद करते हैं कि “यीशु ही मसीह, अनंत परमेश्वर है”?

मॉरमन की पुस्तक का परिचय

मॉरमन की पुस्तक “उद्धार की योजना की रूपरेखा बताती है ।”

उद्धार की योजना स्वर्गीय पिता की योजना है अपने बच्चों की उत्कर्ष होने में मदद करने के लिये है, जैसा वह स्वयं है, और उस आनंद का अनुभव करें जैसा वह करता है। (देखें 2 नफी 2:25–26) । यीशु मसीह का प्रायश्चित इस योजना को संभव बनाता है, और प्रत्येक सिद्धांत, विधि, अनुबंध और आज्ञा जो परमेश्वर ने दी है इस योजना को पूरा करने में मदद करने के लिए है ।

यदि आप उद्धार की योजना को समझना चाहते हैं, तो मॉरमन की पुस्तक से बेहतर कोई पुस्तक नहीं है । यह परमेश्वर की योजना को—भिन्न नामों का उपयोग करते हुए—20 से अधिक बार संदर्भ करती है । इस वर्ष आपके अध्ययन के दौरान, जब परमेश्वर की योजना का उल्लेख किया जाता है और जो मॉरमन की पुस्तक इसके बारे में बताती, तो ध्यान दें ।

इसे आरंभ करने के लिए यहां एक गतिविधि दी गई है । निम्नलिखित अध्याय पढ़ें, और परमेश्वर की योजना के विभिन्न नामों को लिखें: 2 नफी 9:13; 11:5; और अलमा 12:32–34; 24:14; 41:2; 42:15–16 । इनमें से प्रत्येक नाम आपको पिता की योजना के बारे में क्या बताता है ?

तीन गवाहों की गवाही”; “आठ गवाहों की गवाही

मैं मॉरमन की पुस्तक का गवाह बन सकता हूं ।

पवित्र आत्मा आपको गवाही दे सकती है कि मॉरमन की पुस्तक सच्ची है, भले ही आपने तीनों गवाहों और आठ गवाहों के समान स्वर्ण पट्टियों को नहीं देखा हो। उनकी गवाहियां आपको कैसे मजबूत करती हैं ? जो आप मॉरमन की पुस्तक के बारे में जानते हैं “आप [आपका नाम] उसकी गवाही संसार को कैसे दे सकते हैं” ? (“आठ गवाहों की गवाही) ।

भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ की गवाही

मॉरमन की पुस्तक का आना एक चमत्कार था।

यदि कोई आपसे पूछे कि मॉरमन की पुस्तक कहां से आई है, तो आप क्या कहेंगे? मॉरमन की पुस्तक के आने में आप प्रभु के हाथ का वर्णन कैसे करेंगे ? जोसफ स्मिथ ने मॉरमन की पुस्तक के आने का वर्णन कैसे किया?

भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ की गवाही

मॉरमन की पुस्तक का अनुवाद कैसे किया गया था ?

मॉरमन की पुस्तक का अनुवाद “परमेश्वर के उपहार और शक्ति द्वारा किया गया था ।” हम चमत्कारी अनुवाद प्रक्रिया के बारे में कई विवरण नहीं जानते हैं, लेकिन हम अवश्य जानते हैं कि जोसफ स्मिथ एक दूरदर्शी थे, दो औजारों के द्वारा जिसे परमेश्वर ने तैयार किया था: दो पारदर्शी उरीम और थुम्मिम नामक पत्थर और एक अन्य पत्थर जिसे दूरदर्शी पत्थर कहा जाता है । जोसफ ने इन पत्थरों में पट्टियों पर अक्षरों का अंग्रेजी रूपांतरण देखा, और वह अनुवाद को जोर से पढ़ता, जबकि लेखक ने इसे लिखा था । जोसफ के प्रत्येक लेखकों ने गवाही दी कि इस पवित्र कार्य के अनुवाद में परमेश्वर की शक्ति प्रकट हुई थी ।

देखें “Book of Mormon Translation,” Gospel Topics, topics.ChurchofJesusChrist.org

Image
family study icon

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या शाम के लिए विचार

जब आप अपने परिवार के साथ धर्मशास्त्र पढ़ते हैं, तो आत्मा आपको यह जानने में मदद कर सकती है कि आपके परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए किन सिद्धांतों पर जोर देना और चर्चा करना है । यहां कुछ विचार हैं ।

मॉरमन की पुस्तक का शीर्षक पृष्ठ

शायद आपका परिवार मॉरमन की पुस्तक से उन पदों की सूची बनाने से आरंभ कर सकता है जिसने आपके विश्वास का निर्माण किया है “कि यीशु ही मसीह है” और इसे पूरे वर्ष में जोड़ते जाएं । मॉरमन की पुस्तक पढ़ने के लिए परिवार की योजना बनाने के लिए यह एक अच्छा समय हो सकता है: कि आप कब और कहां पढ़ने के लिए एकत्रित होंगे ? प्रत्येक परिवार के सदस्य कैसे भाग लेंगे ? अतिरिक्त सहायता के लिए, इस साधन के आरंभ में “अपने पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन में सुधार के लिए विचार” देखें ।

मॉरमन की पुस्तक का परिचय

मुख्य शिला मेहराब के बीचों-बीच एक विशेष आकार का पत्थर होता है अन्य पत्थरों को संभाले रहता है । अपने परिवार को यह समझने में मदद करने के लिए कि मॉरमन की पुस्तक “हमारे धर्म का मुख्य शिला” कैसे है, आप मेहराब का निर्माण या चित्र बना सकते हैं। यदि मुख्य शिला को हटा दिया जाए तो क्या होगा? अगर हमारे पास मॉरमन की पुस्तक नहीं होती तो क्या होता ? मॉरमन की पुस्तक यीशु मसीह में मेरे विश्वास को कैसे मजबूत कर सकती है ?

Image
पत्थर का मेहराब जिसमें मुख्य शिला इसे संभाले हुए है

मॉरमन की पुस्तक “हमारे धर्म की मुख्य शिला है ।”

तीन गवाहों की गवाही”; “आठ गवाहों की गवाही

आपके परिवार के सदस्य मॉरमन की पुस्तक के बारे में अपनी स्वयं की गवाही लिख सकते हैं, उन पर अपना नाम लिख सकते हैं, और दूसरों के साथ अपनी गवाहियों को साझा करने के तरीकों के बारे में सोच सकते हैं ।

भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ की गवाही

जोसेफ स्मिथ के लेख में, हम क्या सबूत पाते हैं कि परमेश्वर मॉरमन की पुस्तक को लाने में शामिल थे ?

बच्चों को पढ़ाने के अधिक विचारों के लिए, देखें इस सप्ताह की रूपरेखा आओ, मेरे पीछे आओ—प्राथमिक के लिए ।

व्यक्तिगत अध्ययन बेहतर बनाना

एक भविष्यसूचक प्रतिज्ञा । अध्यक्ष एम. नेलसन ने कहा, “मैं वादा करता हूं कि जब उस पर आप मनन करते हैं जिसे आप [मॉरमन की पुस्तक] में पढ़ते हैं, तो स्वर्ग की खिड़कियां खुल जाएंगी, और आपको अपने स्वयं के प्रश्नों के उत्तर और स्वयं के जीवन के लिये दिशा प्राप्त होगी ।” (“The Book of Mormon: What Would Your Life Be Like without It?Ensign or Liahona, Nov. 2017, 62–63) ।

Image
जोसफ को मोरोनी से स्वर्ण पट्टियां लेते हुए

मोरनी स्वर्ण पट्टियां देता है, गैरी एल. काप्प द्वारा

Chaapo