आओ, मेरा अनुसरण करो
भविष्यसूचक प्रतिज्ञाएं


“भविष्यसूचक प्रतिज्ञाएं,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: मॉरमन की पुस्तक 2020 (2020)

“भविष्यसूचक प्रतिज्ञाएं,” आओ, मेरा अनुसरण करो— व्यक्तियों और परिवारों के लिए: 2020

भविष्यसूचक प्रतिज्ञाएं

मॉरमन की पुस्तक का अध्ययन आपको बदल देगा । यह आपके परिवार को बदल देगा । अंतिम-दिनों के भविष्यवक्ताओं ने अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह के गिरजा की पुनास्थापना से ही मॉरमन की पुस्तक की शक्ति के बारे में प्रतिज्ञाएं की हैं । नीचे दिए गए कथनों पर विचार करें और नियमित रूप से उनकी समीक्षा करें । आप इनमें से कौन-से आशीष प्राप्त करना चाहते हैं ? मॉरमन की पुस्तक को पढ़ते समय, दूसरों के साथ मिलकर यह लिखने और शेयर करने पर विचार करें कि ये प्रतिज्ञाएं आपके जीवन में किस तरह पूरी हुई हैं ।

भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ: “मैंने भाइयों से कहा था कि मॉरमन की पुस्तक पृथ्वी पर किसी भी अन्य पुस्तक से अधिक सही थी और यही हमारे धर्म का आधार है और दूसरी किसी भी पुस्तक के बजाय मनुष्य इसके आदेशों पर चलकर परमेश्वर के और निकट पहुँच सकता है” (Teachings of Presidents of the Church: Joseph Smith [2007], 64) ।

एज्रा टेफ्ट बेनसन: “ऐसा नहीं कि मॉरमन की पुस्तक ही हमें सच्चाई की सिखाती है, यद्यपि वह ऐसा करती है । ऐसा नहीं है कि मॉरमन की पुस्तक मसीह की गवाही देती है, यद्यपि वह ऐसा भी करती है । लेकिन इसके अलावा और भी कुछ है । यदि आप भी इस पुस्तक का गंभीरता से अध्ययन शुरू करेंगे, तो इसमें मौजूद शक्ति आपके जीवन में प्रवाहित होने लगेगी । आपको अपने अंदर प्रलोभन का प्रतिरोध करने की अधिक शक्ति महसूस होगी । आपको अपने अंदर धोखे से बचने की शक्ति महसूस होगी। आपको अपने अंदर तंग और संकरे रास्ते पर डटे रहने की शक्ति महसूस होगी । धर्मशास्त्रों को ‘जीवन की बातें’ कहा जाता है (सि&अ 84:85) और मॉरमन की पुस्तक में बताई सच्चाइयां इसका जीता-जागता उदाहरण है । जब आपके मन में उन शब्दों की भूख और प्यास पैदा होगी, तो आपको जीवन और भी अधिक परिपूर्ण लगने लगेगा” (Teachings of Presidents of the Church: Ezra Taft Benson [2014], 141)।

अध्यक्ष गॉर्डन बी हिंकली: “भाइयों और बहनों, मैं बिना किसी शंका के आपसे यह वादा करता हूं कि यदि आप प्रार्थनापूर्वक मॉरमन की पुस्तक को पढ़ेंगे, तो भले ही आपने इसे पहले कई बार पढ़ा हो, फिर भी यह हर बार पढ़ने पर आपके भीतर प्रभु की पवित्र आत्मा का और प्रवेश करवाएगी । इसे पढ़ने से आपके मन में प्रभु की आज्ञाओं का पालन करने की अधिक मजबूती पैदा होगी और आपके मन में परमेश्वर के पुत्र की सच्चाई की जीती-जागती गवाही और गहरे जड़ें पैदा होंगी” (Teachings of Presidents of the Church: Gordon B. Hinckley [2016], 233

अध्यक्ष रसल एम नेल्सन: “मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, मैं आपसे वादा करता हूं कि जब आप प्रतिदिन, मॉरमन की पुस्तक का प्रार्थनापूर्वक अध्ययन करते हैं, तो आप—प्रतिदिन बेहतर निर्णय लेंगे। मैं आपसे वादा करता हूं कि जब आप अपने किए हुए अध्ययन पर विचार करते हैं, तो स्वर्ग की खिड़कियां आपके लिए खुल जाएंगी और आपको स्वयं के प्रश्नों के उत्तर और स्वयं के जीवन के लिये निर्देशन प्राप्त होगा । मैं आपसे वादा करता हूं कि यदि आप प्रतिदिन स्वयं को मॉरमन की पुस्तक में डुबो दें, तो आप पर दैनिक बुराइयों का कोई असर नहीं होगा, यहां तक कि अश्लील सामग्री के भंयकर परिणाम और मन को पस्त करन देने वाली बुरी आदतें भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकेंगी” (“The Book of Mormon: What Would Your Life Be Like without It?Ensign or Liahona, Nov. 2017, 62–63).

Chaapo