आओ, मेरा अनुसरण करो
छोटे बच्चों को पढ़ाना


“छोटे बच्चों को पढ़ाना,“ आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: मॉरमन की पुस्तक 2020 (2020)

“छोटे बच्चों को पढ़ाना,“ आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: 2020

छोटे बच्चों को पढ़ाना

यदि आपके परिवार में छोटे बच्चे हैं, तो यहां कुछ गतिविधियां हैं जो उन्हें सीखने में मदद कर सकती हैं:

  • गाओ। Hymns and songs from Children’s Songbook} सशक्त रूप से सिद्धांत सिखाते हैं । आपके द्वारा सिखाए जा रहे सुसमाचार सिद्धांतों से संबंधित गीतों को खोजने के लिए Children’s Songbook के पीछे विषय सूची का उपयोग करें । अपने बच्चों को गीतों के संदेश उनके जीवन से संबंधित करने में मदद करें । उदाहरण के लिए, आप गीत में शब्दों या वाक्यांशों के बारे में प्रश्न पूछ सकते हैं । गायन के अलावा, आपके बच्चे ऐसे कार्य कर सकते हैं जो गाने के साथ साथ चलते हैं या गाने को पृष्ठभूमि संगीत के रूप में सुनते हैं, जबकि वे अन्य गतिविधियां कर रहे हैं ।

  • किसी कहानी को सुनना या उसका अभिनय करना । छोटे बच्चों को - धर्मशास्त्रों से, आपके जीवन से, गिरजे के इतिहास से, या गिरजे की पत्रिकाओं से कहानियां पसंद हैं । उन्हें कहानी सुनाने में शामिल करने के तरीकों की खोज करें । वे चित्रों या वस्तुओं को पकड़ सकते हैं, जो वे सुन रहे हैं उसके चित्र बना सकते हैं, कहानी पर अभिनय कर सकते हैं, या कहानी सुनाने में मदद भी कर सकते हैं । अपने बच्चों को आपके द्वारा साझा की जाने वाली कहानियों में सुसमाचार की सच्चाइयों को पहचानने में मदद करें ।

  • धर्मशास्त्र पढ़ें । हो सकता है छोटे बच्चे बहुत अधिक पढ़ने में सक्षम न हों, लेकिन आप उन्हें फिर भी धर्मशास्त्रों से सीखने में शामिल कर सकते हैं । आपको केवल एक पद, मुख्य वाक्यांश या शब्द पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता हो सकती है । वे छोटे वाक्यांशों को याद करने में सक्षम हो सकते हैं यदि वे उन्हें कई बार दोहरते हैं । जब वे परमेश्वर का वचन सुनते हैं, वो आत्मा को महसूस करेंगे ।

  • चित्र या वीडियो देखें । जब आप अपने बच्चों को एक सुसमाचार सिद्धांत या धर्मशास्त्र की कहानी से संबंधित चित्र या वीडियो दिखाते हैं, तो उनसे ऐसे प्रश्न पूछें जिससे उन्हें देखने में मदद मिले । उदाहरण के लिए, आप पूछ सकते हैं, “इस चित्र या वीडियो में क्या हो रहा है? इससे आप कैसा महसूस करते हैं?“ The Gospel Library app, medialibrary.ChurchofJesusChrist.org, and children.ChurchofJesusChrist.org चित्र और वीडियो खोजने के लिये अच्छे स्थान हैं ।

  • चित्र बनाएं । बच्चे जो कहानी या सिद्धांत सीख रहे हैं उससे संबंधित कोई चित्र बना, या रंग भर सकते हैं ।

  • वस्तुनिष्ठ पाठों में भाग लें । एक साधारण वस्तुनिष्ठ पाठ आपके बच्चों को सुसमाचार सिद्धांत को समझने में मदद कर सकता है जो समझाना मुश्किल है । वस्तुनिष्ठ पाठ का उपयोग करते समय, अपने बच्चों को भाग लेने के तरीके खोजें । वे केवल एक प्रदर्शन देखने की तुलना में एक संवादात्मक अनुभव से अधिक सीखेंगे ।

  • भूमिका-अदा करना । जब बच्चे ऐसी परिस्थिति में भूमिका-अदा करने की गतिविधि करते हैं जिसका वे वास्तविक जीवन में सामना करेंगे, तो वे यह समझने में सक्षम होते हैं कि सुसमाचार सिद्धांत उनके जीवन पर कैसे लागू होता है ।

  • गतिविधियों को दोहराएं । छोटे बच्चों को उन्हें समझने के लिए कई बार अवधारणाओं को दोहराना पड़ सकता है । कहानियों या गतिविधियों को दोहराने से डरना नहीं चाहिए । उदाहरण के लिए, आप कई बार अलग-अलग तरीकों से एक धर्मशास्त्र कहानी साझा कर सकते हैं — धर्मशास्त्रों से पढ़ना, अपने शब्दों में समीक्षा करना, वीडियो दिखाना, अपने बच्चों को कहानी बताने में मदद करना, उन्हें कहानी लिखने के लिए आमंत्रित करना, और इत्यादि ।

    Image
    परिवार अध्ययन करते हुए

Chaapo