आओ, मेरा अनुसरण करो
अतिरिक्त स्रोत


“अतिरिक्त स्रोत,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः मॉरमन की पुस्तक 2020 (2020)

“अतिरिक्त स्रोत,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः 2020

Image
परिवार में खेला जाने वाला खेल

अतिरिक्त स्रोत

ये सभी स्रोत सुसमाचार लाइब्रेरी ऐप और ChurchofJesusChrist.org पर पाए जा सकते हैं ।

Hymns and Children’s Songbook

पवित्र संगीत आत्मा को आमंत्रित करता है और एक यादगार तरीके से सिद्धांत सिखाता है। Hymns और Children’s Songbook के छपे हुए संस्करणों के अतिरिक्त, आपको music.ChurchofJesusChrist.org पर और Sacred Music app में बहुत से स्तुति गीत और बच्चों के गीत के ओडियो और विडियो मिल सकते हैं ।

गिरजे की पत्रिकाएं

Friend, New Era, Ensign, और Liahona magazines provide stories and पत्रिकाएं कथाएं और गतिविधियां उपलब्ध कराती हैं जिनका उपयोग आप उन सिद्धांतों को सीखाने के लिये कर सकते हैं जिन्हें आप आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए से सीखा रहे हैं ।

Book of Mormon Stories

Book of Mormon Stories बच्चों को मॉरमन की पुस्तक में पाए गए सिद्धांतों और कहानियों को सीखने में मदद कर सकती हैं । आप इस कथाओं के विडियो Gospel Library app में और medialibrary.ChurchofJesusChrist.org पर भी प्राप्त कर सकते हैं ।

Seminary and Institute Manuals

धर्मविद्यालय और संस्थान निर्देशिकाएं धर्मशास्त्रों में पाए जाने वाले सिद्धांतों और घटनाओं की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और सिद्धांत संबंधी टिप्पणी उपलब्ध कराते हैं ।

Media Library

मॉरमन की कहानियों की पुस्तक बच्चों को मॉरमन की पुस्तक में पाए गए सिद्धांतों और कहानियों को सीखने में मदद कर सकते हैं। मॉरमन की पुस्तक वीडियो संग्रह, जोकि मॉरमन की पुस्तक में घटनाओं को दर्शाते हैं, गिरजे के मीडिया के संसाधनों के संग्रह को खोजने के लिए medialibrary.ChurchofJesusChrist.org पर जाएं । मीडिया लाइब्रेरी एक मोबाइल ऐप के रूप में भी उपलब्ध है ।

सुसमाचार का विषय

topics.ChurchofJesusChrist.org पर आप सुसमाचार विषय के विभिन्न स्रोतों के बारे में बुनियादी जानकारी पा सकते हैं, साथ ही साथ सहायक स्रोतों के लिंक, जैसे कि संबंधित महा सम्मेलन के संबोधन, लेख, धर्मशास्त्र और वीडियो। आप Gospel Topics Essays भी पा सकते हैं, जो सुसमाचार प्रश्नों का गहराई से जवाब देते हैं।

True to the Faith

यदि आपको बुनियादी सुसमाचार सिद्धांतों को समझने में अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता है, तो True to the Faith में खोजने पर विचार करें । इस स्रोतों में सरल शब्दों में बताए गए सुसमाचार विषयों की एक वर्णमाला सूची है।

Chaapo