आओ, मेरा अनुसरण करो
2–8 मार्च । 2 नफी 31–33: “यही वह मार्ग है”


“2–8 मार्च । 2 नफी 31–33: ‘यही वह मार्ग है,’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: मॉरमन की पुस्तक 2020 (2020)

“2–8 मार्च । 2 नफी 31–33” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः 2020

Image
यीशु अपने चेलों को सिखाते हुए

मसीह अपने चेलों को सिखाते हुए जस्टिन कुंज द्वारा

2–8 मार्च

2 नफी 31–33

“यही वह मार्ग है”

यह रूपरेखा उन सिद्धांतों का सुझाव देती है जो आपको सार्थक लग सकते हैं 2 नफी 31–33 । लेकिन आप अपने अध्ययन में जो सबसे महत्वपूर्ण बातें सीखेंगे, वह आत्मा की प्रेरणाओं से आएगी। इस मार्गदर्शन की तलाश करें, और आने वाली प्रेरणाओं को लिखें।

अपने विचार लिखें

नफी के लिखे गए अंतिम शब्दों में, हमें यह घोषणा मिलती है: “प्रभु ने मुझे आज्ञा दी, और मुझे मानना ​​चाहिए” (2 नफी 33:15) । ऐसा लगता है कि यह नफी के जीवन का एक उचित सारांश है। उसने प्रभु की इच्छा को खोजा और साहसपूर्वक उसका पालन करने का प्रयास किया - चाहे उसका मतलब था कि लाबान से पीतल की पट्टियां प्राप्त करने के लिए अपने जीवन को जोखिम में डालना, नाव का निर्माण और समुद्र को पार करना, या ईमानदारी से मसीह के सिद्धांत को स्पष्टता और शक्ति के साथ सिखाना । नफी “तंग और संकरे मार्ग जोकि अनंत जीवन को ले जाता है” में चलते हुए “मसीह में दृढ़ता से आगे बढ़ने” की आवश्यकता पर प्रभावशालीरूप से बोल सकता था । (2 नफी 31:20, 18), क्योंकि यही वह मार्ग है जिसका उसने अनुसरण किया था । वह अनुभव से जानता था कि यह मार्ग, यद्यपि कभी-कभी चुनौतिपूर्ण, आनंददायक भी है, और कि इस के अलावा स्वर्ग के नीचे दूसरा कोई मार्ग या नाम नहीं है जिसके द्वारा मनुष्य को परमेश्वर के राज्य में बचाया जा सकता है (2 नफी 31:21) ।

Image
personal study icon

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

2 नफी 31–32

यीशु मसीह और उसका सिद्धांत शाश्वत जीवन का एकमात्र तरीका है।

यदि आपको कुछ ही शब्दों में अनन्त जीवन का मार्ग संक्षेप में बताना हो, तो आप क्या कहेंगे? नफी ने अपनी विशिष्ट सादगी और सरलता के साथ, इस तरह किया: मसीह में विश्वास, पश्चाताप, बपतिस्मा, पवित्र आत्मा का उपहार प्राप्त करना, और अंत तक धीरज रखना। आपके द्वारा नफी की शिक्षाओं का अध्ययन करने के बाद 2 नफी 31–32, विचार करें कि आप उन्हें अपने शब्दों में किसी को कैसे समझाएंगे। सोचिए कि इन शिक्षाओं ने आपको कैसे आशीषित किया है। आप नफी की शिक्षाओं पर विचार कर सकते हैं 2 नफी31:18–20 और सुसमाचार के मार्ग पर “आगे बढ़ते रहने” के लिए अपने स्वयं के प्रयासों का मूल्यांकन करें।

3 नफी 11:32–39; 27:13–22; D. Todd Christofferson, “The Doctrine of Christ,” Ensign or Liahona, May 2012, 86–90; Brian K. Ashton, “The Doctrine of Christ,” Ensign or Liahona, Nov. 2016, 106–9 भी देखें ।

Image
एक परिवार मिलकर प्रार्थना कर रहा है

यीशु मसीह की शिक्षाओं का पालन करने से हमें अनंत जीवन मिलता है।

2 नफी 31:4–13

यीशु मसीह ने बपतिस्मा लेते समय आज्ञाकारिता का सही उदाहरण दिया।

चाहे आपका बपतिस्मा कल या 80 साल पहले हुआ था, यह एक निर्णायक क्षण था - आपने यीशु मसीह का पालन करने के लिए एक आजीवन वाचा में प्रवेश किया। अपने बपतिस्मा के बारे में सोचें जब आप में उद्धारकर्ता के बपतिस्मा के बारे में पढ़ते हैं 2 नेफी 31:4–13। उद्धारकर्ता को बपतिस्मा क्यों दिया गया था? जिन कारणों से उसने बपतिस्मा लिया था वे कारण कैसे आपके बपतिस्मा लेने के समान हैं ? आज्ञाकारिता के उद्धारकर्ता के उदाहरण को जारी रखने के लिए आप आज क्या कर रहे हैं?

प्रभु-भोज की विधि आपके लिए यीशु मसीह का अनुसरण करने का पुन: प्रयास करने का एक साप्ताहिक अवसर है। अगली बार जब आप प्रभु-भोज में भाग लेते हैं, तो 2 नफी 31:13 पढ़ने पर विचार करें और “संपूर्ण हृदय से पुत्र का अनुकरण करने” के अपने संकल्प, और “मसीह का नाम अपने ऊपर धारण करने की” अपनी इच्छा पर मनन करें ।

2 नफी 31:17–2032

पवित्र आत्मा मुझे दिखाएगी कि मुझे क्या करना चाहिए।

यदि बपतिस्मा और पुष्टिकरण वह “द्वार है जिसके द्वारा हम तंग और संकरे मार्ग में प्रवेश करते हैं” (2 नफी 31:17), तो एक बार इस मार्ग में आने के बाद हम क्या करते हैं? नफी के लोगों को इसी बात पर आश्चर्य हुआ था (देखें 2 नफी 32:1) । नफी ने 2 नफी 31:19–20 और अध्याय 32 में क्या जवाब दिए थे ? आप स्वयं के लिए क्या उत्तर पाते हैं?

डेविड ए. बेडनार, “Receive the Holy Ghost,” Ensign or Liahona, Nov. 2010, 94–97; “Holy Ghost,” Gospel Topics, topics.ChurchofJesusChrist.org भी देखें ।

2 नफी 33

मॉरमन की पुस्तक यीशु मसीह में मेरे विश्वास को मजबूत कर सकती है।

2 नफी 33 में, जब नफी ने अपने लेखों का समापन किया, तो उसने उन कारणों को समझाया था कि वह क्यों लिख रहा था । इस अध्याय में आपको क्या कारण मिलते हैं? अभी तक आपने 1 नफी और 2 नफी में जो पढ़ा और जो टिप्पणियां आपने लिखी हैं, उन पर चिंतन करें । कैसे कहानियों और शिक्षाओं ने आपके लिए नफी के उद्देश्यों को पूरा किया है? उदाहरण के लिए, उसने आपको “[मसीह] में विश्वास करने, और अंत तक दृढ़ रहने” के लिए कैसे प्रेरित किया है? (पद 4 । इन अनुभवों को लिखने या परिवार के किसी सदस्य या मित्र के साथ साझा करने पर विचार करें।

Image
family study icon

परिवार धर्मशास्त्र अध्ययन और परिवार घर संघ्या के लिए विचार

जब आप अपने परिवार के साथ धर्मशास्त्र पढ़ते हैं, तो आत्मा आपको यह जानने में मदद कर सकती है कि आपके परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए किन सिद्धांतों पर जोर देना और चर्चा करना है। यहां कुछ विचार हैं।

2 नफी 31:5-13

क्या परिवार का कोई सदस्य बपतिस्मा लेने की तैयारी कर रहा है, या हाल ही में किसी ने बपतिस्मा लिया है? शायद वे साझा कर सकते हैं कि उन्होंने बपतिस्मा लेने का फैसला क्यों किया। नफी की शिक्षाओं के अनुसार, हमारे बपतिस्मा लेने के कुछ कारण क्या हैं? जब हम बपतिस्मा लेते हैं, तो हमें क्या आशीषें मिलती हैं?

2 नफी 31:17-21

आप अपने परिवार को “तंग और संकरे मार्ग” के बारे में नफी के दृष्टांत को समझने में कैसे मदद कर सकते हैं? (2 नफी 31:18) । उदाहरण के लिये, आप मिलकर उस मार्ग का चित्र बना सकते हैं जिसकी व्याख्या नफी ने में की थी, इस पर उन बातों को लिखते हुए जो हमें इस मार्ग में प्रवेश करने और आगे बढ़ने के लिये करनी चाहिए । कैसे उद्धारकर्ता हमें मार्ग में आगे बढ़ने में मदद करता है?

2 नफी 31:20

यदि आप अपने परिवार को बेहतर ढंग से समझने में मदद करना चाहते हैं कि हम कैसे अंत तक दृढ़ बने रहते हैं तो Preach My Gospel का पृष्ठ 6 में एक उपयोगी परिभाषा है; ऐसा ही एल्डर डेल जी. रेनलंड का संदेश “Latter-day Saints Keep on Trying” (Ensign or Liahona, May 2015, 56–58) भी करता है ।

2 नफी 32:8-9

परिवार के सदस्यों को यह समझने में मदद करने के लिए कि हम “हमेशा प्रार्थना” कर सकते हैं, आप उन परिस्थितियों की एक सूची बना सकते हैं जिनमें हम प्रार्थना कर सकते हैं (या उनका प्रदर्शन करने के लिए चित्र बना सकते हैं)। फिर आपका परिवार एक गीत गा सकता है जो प्रार्थना के बारे में सिखाता है, जैसे कि “Did You Think to Pray?” (Hymns, no.140), गीत के कुछ शब्दों को उनकी सूचियों के शब्दों के साथ बदलते हुए । जब हम हमेशा प्रार्थना करते हैं तो प्रभु हमें कैसे आशीष देता है?

2 नफी 33:1-2

लोगों को “पवित्र आत्मा के विरूद्ध अपने हृदयों को कठोर” करने के लिए क्या प्रेरित कर सकता है? हम यह कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं कि पवित्र आत्मा के लिये “हमारे भीतर स्थान है”?

बच्चों को सीखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो — प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें ।

हमारा अध्ययन बेहतर बनाना

उद्धारकर्ता का अनुकरण करें। यह अध्ययन करना सहायक है कि उद्धारकर्ता ने कैसे सिखाया — तरीके जो उसने उपयोग किए और बातें जो उसने कही । लेकिन दूसरों को सीखाने और ऊपर उठाने की यीशु की शक्ति अंतत: इससे आई थी कि वह कौन था और उसने कैसा जीवन जीया था । जितने परिश्रम से आप यीशु मसीह की तरह जीने का प्रयास करते हैं और उसकी प्रायश्चित शक्ति पर भरोसा करते हैं, उतना ही स्वाभाविक रूप से आप उसके तरीके से सिखाएंगे।

Image
यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला यीशु को बपतिस्मा देता है

सभी धार्मिकता को पूरा करने के लिए लिज लेमन स्विंडल द्वारा

Chaapo