आओ, मेरा अनुसरण करो
24 फरवरी-1 मार्च । 2 नफी 26-30: “अद्भुत काम और एक आश्चर्य”


24 फरवरी-1 मार्च । 2 नफी 26-30: “अद्भुत काम और एक आश्चर्य” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तिगत और परिवारों के लिएः मॉरमन की पुस्तक 2020 (2020)

24 फरवरी-1 मार्च । 2 नफी 26-30,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तिगत और परिवारों के लिएः मॉरमन की पुस्तक 2020

Image
यीशु एक स्त्री की सहायता कर रहा है

वह हाथ थामे तुम्हारा नेतृत्व करेगा, सैंड्रा रास्ट द्वारा

24 फरवरी-1.मार्च

2 नफी 26:-30

“अद्भुत काम और एक आश्चर्य”

प्रभु ने कहा, “मैं सभी को आज्ञा देता हूं … कि वे उन शब्दों को लिखें जो मैं उनसे कहता हूं” (2 नफी 29:11) । जैसा कि आप उनके वचन का अध्ययन करते हैं, आत्मा के माध्यम से प्रभु आपसे बात करेंगे। आपको जो भी मिले उसे लिखें।

अपने विचार लिखें

नफी ने लिखा, “मैं आखिरी दिनों के बारे में आपसे भविष्यवाणी करता हूं” (2 नफी 26:14) । दूसरे शब्दों में, वह हमारे दिन के बारे में लिख रहा था । और जो कुछ उसने देखा उसके बारे में चिंतित होने का कारण है: परमेश्वर की शक्ति और चमत्कारों से इनकार करने वाले लोग, ईर्ष्यापूर्ण और संघर्ष, शैतान को मजबूत डोरियों से बांधने वाले लोग। लेकिन इन अंतिम-दिनों के अतिरिक्त “अंधेरे के काम” (2 नफी 26:10, 22) शैतान के नेतृत्व में, नफी ने स्वयं प्रभु के नेतृत्व में अद्भुत कार्य और आश्चर्य” की भी बात की (2 नफी 27:26) । और उस काम के केंद्र में एक पुस्तक होगी - एक पुस्तक जो धूल से बोलती है, जो शैतान के झूठ को उजागर करती है, और जो एक मानक की तरह धर्मी को इकट्ठा करती है । यह पुस्तक मॉरमन की पुस्तक है, अद्भुत कार्य बाद के दिनों में प्रभु के गिरजे का काम है, और आश्चर्य यह है कि वह भाग लेने के लिए, हमारी कमजोरियों के बावजूद, हम सभी को आमंत्रित करता है।

Image
personal study icon

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

देखें 2 नफी 26:20-33

यीशु मसीह सभी को अपने पास आने के लिए आमंत्रित करते हैं।

भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ ने सिखाया था कि स्वर्गीय पिता “अपनी दया और आशीषों में उससे अधिक असीम है, जितना कि हम विश्वास या प्राप्त करने के लिए तैयार हैं” (The Joseph Smith Papers,History, 1838–1856, volume D-1,” p. 4 [addenda], josephsmithpapers.org). पढ़िए नफी ने 2 नफी 26: 20–22 क्या देखा था और उसने उद्धारकर्ता के बारे में क्या सिखाया था आयत 23–33, और इसकी तुलना जोसफ स्मिथ के कथन से करें। आप प्रभु की असीम दया के बारे में क्या सीखते हैं? परमेश्वर के बच्चों से व्यवहार करने हेतु मसीह समान बनने के लिये यीशु मसीह के गिरजे के सदस्य के रूप में आप क्या कर सकते हैं ?

3 नफी 18:30-32 भी देखें ।

2 नफी 26:-27

इन अध्यायों में उल्लिखित पुस्तक क्या है?

2 नफी 26–27, में नफी की भविष्यवाणी जो यशायाह द्वारा पहले से की गई भविष्यवाणी का वर्णन करती है (देखें यशायाह 29) मॉरमन की पुस्तक के प्रकट किए जाने को दर्शाती है । यह भविष्यवाणी निम्नलिखित का वर्णन करती है:

  • लेही की संतान (उनके वंशज) के शब्द “जाने-पहचाने” लगेंगे … “मानो ये धरती से आ रहे हों” … “वे पुस्तक में लिखेंगे और मुहरबंद करेंगे” (2 नफी 26: 14–17; यह भी देखें यशायाह 29: 4) ।

  • पुस्तक का एक हिस्सा एक विद्वान व्यक्ति को दिया जा रहा है जो कहता है, “मैं इसे नहीं पढ़ सकता” (2 नफी 27: 15–20; जोसफ स्मिथ- इतिहास 1: 64–65; यह भी देखें यशायाह 29:11) ।

यशायाह के अलावा, बाइबिल के अन्य भविष्यवक्ता मॉरमन की पुस्तक के लिए संकेत करते हैं, हालांकि वे नाम से इसका उल्लेख नहीं करते हैं। उदाहरण के लिए, यहेजकेल 37:15–20 एक “जोसफ की लकड़ी” की बात करता है, जो कि उन नफाइयों के अभिलेख का उल्लेख करता है, जो जोसफ के वंशज थे । यह अभिलेख बाइबल की “यहूदा की लकड़ी” के साथ एक हो जाएगा।

अन्य उदाहरणों में पाया जा सकता है “मॉरमन की पुस्तक” (Guide to the Scriptures, scriptures.ChurchofJesusChrist.org) ।

2 नफी 28

शैतान धोखा देना चाहता है।

शैतान के कई झूठ और चालबाजियों को अंतिम दिनों के नफी के विवरण में उजागर किया गया है 2 नफी 28 । देखें कि क्या आप उन्हें पा सकते हैं (उदाहरण के लिए, देखें पद 6, 8, 21–23, 29) । आपको शैतान के झूठ के बारे में जानने की आवश्यकता क्यों है ? जब शैतान आपको धोखा देने की कोशिश करेगा तो आप क्या करेंगे ?

2 नफी 28:27-31,; 29

परमेश्वर अपने बच्चों का मार्गदर्शन करने के लिए प्रकटीकरण देता रहता है।

अंतिम-दिनों के संत के रूप में हम परमेश्वर के शब्द की एक बहुतायत के साथ आशीषित हैं, इसलिए नफी की चेतावनी हम पर लागू हो सकती है: हमें कभी भी यह महसूस नहीं करना चाहिए कि “हमारे पास पर्याप्त है!” जब आप इन चेतावनियों को पढ़ते हैं में 2 नफी 28 और29, इस तरह के प्रश्नों पर विचार करें:

  • प्रभु कैसे चाहता है कि मैं उसके बारे में महसूस करूं और उसके वचन का जवाब दूं ?

  • परमेश्वर से अधिक सच्चाई प्राप्त करने के बारे में लोग कभी-कभी “क्रोधित” क्यों होते हैं ? (2 नफी 28:28) । क्या मुझे कभी ऐसा महसूस होता है? यदि हां, तो मैं सत्य के प्रति अधिक ग्रहणशील कैसे हो सकता हूं?

  • परमेश्वर के वचन को प्राप्त करने का क्या मतलब है? मैं उसे कैसे दिखा सकता हूं कि मैं उसका शब्द अधिक प्राप्त करना चाहता हूं?

यह भी देखें अलमा 12:10–11; 3 नफी 26: 6-10

2 नफी 29:-30

परमेश्वर ने हमारे दिन के लिए मॉरमन की पुस्तक तैयार की।

नफी को प्रकटीकरण से पता था, मॉरमन की पुस्तक पूरी तरह से लिखने से भी पहले, कि यह एक दिन “मनुष्य के संतान के लिए महान होने का” होगा (2 नफी 28:2) । आपके लिए मॉरमन की पुस्तक महान क्यों है ? इस प्रश्न के बारे में सोचें जब आप 2 नफी 29–30 पढ़ते हैं । “अद्भुत“ कार्यों में से कुछ क्या हैं जो परमश्वर दुनिया में और आपके जीवन में मॉरमन की पुस्तक के माध्यम से पूरा कर रहे हैं?

Image
family study icon

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या के लिए विचार

जब आप अपने परिवार के साथ धर्मशास्त्र पढ़ते हैं, तो आत्मा आपको यह जानने में मदद कर सकती है कि आपके परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए किन सिद्धांतों पर जोर देना और चर्चा करना है। यहां कुछ विचार हैं।

2 नफी 26:12-13

नफी ने सिखाया कि यीशु मसीह पवित्र आत्मा के माध्यम से खुद को प्रकट करते हैं। परिवार के सदस्य एक-दूसरे के साथ क्या अनुभव कर सकते हैं जब पवित्र आत्मा द्वारा उद्धारकर्ता की उनकी गवाही को मजबूत किया गया?

2 नफी 26:22; 28:19–22

हो सकता है आपका परिवार वस्तुनिष्ठ पाठ का आनंद ले सकता जो 2 नफी 26:22 शैतान के बारे में दर्शाता है । जब आप 2 नफी 28:19–22में शैतान की चलाकियों के बारे में पढ़ते हैं, आप “रस्सी” को दिखाने के लिये किसी के कलाई पर धागे लपेट सकते हैं । कैसे शैतान के प्रलोभन रस्सी की तरह है? यह एक मजबूत रस्सी कैसे बन सकता है? हम शैतान के झूठ का पता कैसे लगा सकते हैं?

Image
रस्सी का गोला

नफी ने शैतान के प्रलोभनों की तुलना “रस्सी“ से की थी ।”

2 नफी 27:20-21

जब वह कहता है, “मैं अपना काम करने में सक्षम हूं” तो प्रभु का क्या मतलब हो सकता है? यह सच्चाई हमारे गिरजे में सेवा करने के तरीके को कैसे प्रभावित करती है ?

2 नफी 28:30-31

क्या आपका परिवार कुछ ऐसा सोच सकता है, जैसे परमेश्वर से प्रकटीकरण, अच्छी तरह प्राप्त होता है जब एक समय में यह थोड़ा मिलता है? परमेश्वर हमें सच्चाई को एक बार में देने के बजाय “नियम पर नियम, आज्ञा पर आज्ञा, थोड़ा यहां, थोड़ा वहां” करके क्यों देता है ?

2 नफी 29:7-9

मॉरमन की पुस्तक के साथ प्रभु को साबित करने या दिखाने का इरादा क्या है ?

बच्चों को सीखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें ।

व्यक्तिगत अध्ययन में सुधार

अंतर्दृष्टि साझा करें । दूसरों के साथ चर्चा करना कि आप क्या सीखते हैं, अपनी समझ को मजबूत कर सकते हैं। पढ़ने के बाद 2 नफी 29: 6–14, आप एक दोस्त को समझाने के लिए प्रेरणा महसूस कर सकते हैं कि हमें मॉरमन की पुस्तक की आवश्यकता क्यों है।

Image
स्वर्ण पट्टियों पर नफी लिखते हुए

नफी के लेखों ने “एक अद्भुत कार्य और एक आश्चर्य” की भविष्यवाणी की थी जो अंतिम दिनों में हुई थी (2 नफी 27:26

Chaapo